भुवी ने कराई भारत की वापसी, PAK को तीसरा झटका, आखिरी 4 ओवर बाकी

भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की शानदार पारी खेली. भारतीय पारी की शुरुआत भी काफी शानदार रही और उसने शुरुआती 5 ओवर में ही 54 रन बना दिए. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रोहित ने 16 बॉल पर 28 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं केएल राहुल ने भी दो छक्के एवं एक चौके की मदद से 28 रन बनाए थे. रोहित के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन कोहली ने अंतिम ओवर्स तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को संकट से उबार लिया.
10:48 PM (9 सेकंड पहले)
भारत को तीसरा विकेट
Posted by :- Anurag Jha
भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है. भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद नवाज का विकेट ले लिया है. नवाज ने 20 बॉल पर 42 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 15.3 ओवर के बाद तीन विकेट पर 136 रन है. रिजवान 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
10:44 PM (4 मिनट पहले)
30 बॉल का खेल बाकी
Posted by :- Anurag Jha
युजवेंद्र चहल ने अपने आखिरी ओवर में 16 रन खर्च कर डाले. अब पाकिस्तान को 30 बॉल पर 47 रन चाहिए. मोहम्मद रिजवान 62 और मोहम्मद नवाज 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10:39 PM (9 मिनट पहले)
पाकिस्तान का स्कोर- 119/2
Posted by :- Anurag Jha
14 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 119 रन है. मोहम्मद रिजवान 55 और मोहम्मद नवाज 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब छह ओवर में पाकिस्तान को 63 रनों की आवश्यकता है.
10:35 PM (13 मिनट पहले)
रिजवान-नवाज डटे
Posted by :- Anurag Jha
13 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 107 रन है. मोहम्मद रिजवान 52 और मोहम्मद नवाज 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब पाकिस्तान को 42 बॉल पर 75 रन चाहिए. हार्दिक पंड्या बॉलिंग के लिए आए हैं.
10:28 PM (19 मिनट पहले)
रिजवान का पचासा
Posted by :- Anurag Jha
मोहम्मद रिजवान का शानदार फॉर्म जारी है. रिजवान ने 37 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. रिजवान ने जहां फिफ्टी लगाई, वहीं पाकिस्तान का स्कोर भी 100 रन तक पहुंच गया है.
Rizwan leading the charge for Pakistan in the run chase 🙌🏻#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/tV9iUvu6z1 pic.twitter.com/seW8kjh5XX
— ICC (@ICC) September 4, 2022
10:27 PM (21 मिनट पहले)
पाकिस्तान का स्कोर- 96/2
Posted by :- Anurag Jha
12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस वक्त तक दो विकेट पर 96 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान ने 35 बाल पर 46 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं मोहम्मद नवाज ने 9 बॉल पर 20 रन बनाए है. नवाज ने अबतक दो छक्के एवं एक चौका लगाया है.
10:23 PM (25 मिनट पहले)
पाकिस्तान का स्कोर- 86/2
Posted by :- Anurag Jha
पाकिस्तान ने भले ही दो विकेट खोए हों लेकिन अब जरूरी रन 10.67 का हो चुका है. अब भारत यहां एक और विकेट लेकर दबाव बना सकता है. 11 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 44 और मोहम्मद नवाज 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10:18 PM (29 मिनट पहले)
10 ओवर पूरे
Posted by :- Anurag Jha
10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस वक्त तक दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 35 और मोहम्मद नवाज 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. युजवेंद्र चहल अपना अगला ओवर लेकर आए हैं.
Chasing a tricky total, that was an interesting Powerplay for sure!
Keep watching #INDvPAK at the DP World #AsiaCup2022 on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #GreatestRivalry - Round2 pic.twitter.com/6zSuYsps5h
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2022
10:14 PM (34 मिनट पहले)
किंग कोहली का जलवा
Posted by :- Anurag Jha
10:12 PM (35 मिनट पहले)
पाकिस्तान का स्कोर- 67/2
Posted by :- Anurag Jha
9 ओवर्स का खात्मा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस वक्त तक दो विकेट पर 67 रन बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान 33 और मोहम्मद नवाज 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या अपना दूसरा ओवर फेंकने आए हैं.
10:10 PM (37 मिनट पहले)
भारत को दूसरा विकेट मिला
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. फखर जमां पवेलियन चल दिए हैं. जमां को युजवेंद्र चहल ने किंग कोहली के हाथों कैच आउट कराया. जमां ने 18 बॉल का सामना करते हुए कुल 15 रन बनाए.
Fakhar Zaman goes for the big hit, but finds Virat in the deep.@yuzi_chahal picks up his first.
Pic courtesy - @ACCMedia1
Live - https://t.co/xhki2AW6ro #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/yx8SYkll5V
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
10:07 PM (41 मिनट पहले)
पाकिस्तान का स्कोर- 57/1
Posted by :- Anurag Jha
आठ ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस दौरान एक विकेट पर 57 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 32 और फखर जमां 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. युजवेंद्र चहल भारत की ओर से 9वां ओवर लेकर आए है.
10:03 PM (45 मिनट पहले)
पाकिस्तान का स्कोर 50 रन के पार
Posted by :- Anurag Jha
पाकिस्तान के 50 रन पूरे हो चुके हैं. मोहम्मद रिजवान फिलहाल 30 और फखर जमां 7 रन बनाकर डटे हुए हैं. पाकिस्तान का स्कोर सात ओवर्स के बाद एक विकेट पर 51 रन है.
👀 the #GreatestRivalry | Round 2 cheering #TeamIndia from the stadium - describe it in one word!
DP World #AsiaCup2022 | #INDvPAK | #BelieveInBlue | LIVE NOW | Star Sports/StarGold/Disney+Hotstarhttps://t.co/9i3Lldf5yn
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2022
9:58 PM (49 मिनट पहले)
रिजवान कर रहे खतरनाक बैटिंग
Posted by :- Anurag Jha
मोहम्मद रिजवान क्रीज पर सेट हो चुके हैं जो भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है. रिजवान को आउट करना भारतीय टीम के लिहाज से काफी जरूरी है. रिजवान ने 17 बॉल पर अबतक 24 रन बनाए हैं जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है. वहीं फखर जमां 6 रन पर खेल रहे. 6 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 44 रन हैय
9:53 PM (54 मिनट पहले)
पाकिस्तान का स्कोर- 36/1
Posted by :- Anurag Jha
पांच ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान का स्कोर इस समय एक विकेट पर 36 रन है. मोहम्मद रिजवान 3 चौके की मदद से 17 और फखर जमां एक चौका जड़ 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ओवर में 14 रन खर्च किए.
9:46 PM (एक घंटा पहले)
बाबर आजम आउट
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिल गई है. कप्तान बाबर आजम आउट हो गए हैं. बाबर को रवि बिश्नोई ने अपने स्पिन जाल में फंसाया. बाबर का कैच सूर्यकुमार यादव ने लिया. बाबर ने 10 बॉल पर 14 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 22 रन है. मोहम्मद रिजवान 8 और फखर जमां 0 रन पर खेल रहे हैं.
Babar Azam falls as India get an early wicket 👏🏻#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/tV9iUvu6z1 pic.twitter.com/AeFMIulQ3L
— ICC (@ICC) September 4, 2022
9:38 PM (एक घंटा पहले)
पाकिस्तान का स्कोर- 11/0
Posted by :- Anurag Jha
अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में महज दो रन खर्च किए. दो ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 6 और कप्तान बाबर आजम पांच बनाकर खेल रहे हैं.
9:34 PM (एक घंटा पहले)
भारत का मिडिल ऑर्डर रहा फेल
Posted by :- Anurag Jha
क्लिक करें- Ind Vs Pak: PAK के खिलाफ अब मिडिल ऑर्डर फेल, अपनी गलती से OUT हुए पंत, पंड्या नहीं खोल पाए खाता
9:32 PM (एक घंटा पहले)
पाकिस्तान की बैटिंग शुरू
Posted by :- Anurag Jha
पाकिस्तानी टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. भुवनेश्वर कुमार ने भारत की ओर से पहला ओवर फेंका जिसमें कुल 9 रन आए. मोहम्मद रिजवान 5 और बाबर आजम चार बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को इन दोनों प्लेयर्स को जल्द विदा करना होगा.
9:20 PM (एक घंटा पहले)
पाकिस्तान को 182 रन का टारगेट
Posted by :- Anurag Jha
भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने सात विकेट पर 181 रन बनाए. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
#KingKohli powers #TeamIndia to 1️⃣8️⃣1️⃣
🙌 if you #BelieveInBlue to win #GreatestRivalry - Round 2⃣
DP World #AsiaCup2022 #INDvPAK #INDvsPAK #INDvsPAK2022 pic.twitter.com/KWgUv8UYQx
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2022
9:15 PM (एक घंटा पहले)
कोहली आउट
Posted by :- Anurag Jha
विराट कोहली 44 बॉल पर 60 रनों की शानदार पारी खेल रनआउट हो गए हैं. कोहली ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर- 173/7. दो गेंदों का खेल बाकी है.
9:09 PM (एक घंटा पहले)
दीपक हुड्डा का विकेट गिरा
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. दीपक हुड्डा 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हुड्डा को नसीम शाह ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 18.4 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 168 रन है. कोहली 56 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9:07 PM (एक घंटा पहले)
कोहली का पचासा
Posted by :- Anurag Jha
विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने हसनैन की बॉल पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने 36 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी जड़ी. इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.
FIFTY!
Back to back half-centuries for @imVkohli 👌👌
Live - https://t.co/xhki2AW6ro #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/K9gLCdqILm
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
9:00 PM (एक घंटा पहले)
कोहली-हुड्डा पर दारोमदार
Posted by :- Anurag Jha
अब इंडिया की पारी में तीन ओवर का खेल बाकी है. ये देखना होगा कि भारत इस दौरान कितना रन जोड़ पाता है. कोहली चार चौके की मदद से 47 और दीपक हुड्डा एक चौके की बदौलत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 148 रन है.
8:56 PM (एक घंटा पहले)
16 ओवर्स की समाप्ति
Posted by :- Anurag Jha
पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 31 रन देकर दो विकेट लिए. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 140 रन है. विराट कोहली 44 और दीपक हुड्डा एक रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी चार ओवर का खेल बाकी है.
❌ KL Rahul
❌ Rishabh PantShadab Khan returns figures of 2️⃣-3️⃣1️⃣ in his four overs 👏#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/dCC6JHoMEk
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 4, 2022
8:52 PM (एक घंटा पहले)
कोहली पर पूरा दारोमदार
Posted by :- Anurag Jha
15 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन है. विराट कोहली 40 और दीपक हुड्डा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब विराट कोहली से आखिरी पांच ओवर्स में धमाके की उम्मीद है. शादाब खान 16वां ओवर फेंक रहे हैं.
8:46 PM (2 घंटे पहले)
भारत की आधी टीम आउट
Posted by :- Anurag Jha
हार्दिक पंड्या खाता खोल बगैर आउट हो गए हैं. हार्दिक को मोहम्मद हसनैन ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 131 रन है. विराट कोहली 40 और दीपक हुड्डा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:44 PM (2 घंटे पहले)
नवाज की अच्छी बॉलिंग
Posted by :- Anurag Jha
पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज ने एक बार फिर से बेहतरीन बॉलिंग का नजारा पेश किया. नवाज ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया.
4️⃣ overs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 4, 2022
2️⃣5️⃣ runs
1️⃣ wicket
6️⃣.2️⃣5️⃣ economy rate@mnawaz94 bowls a brilliant spell 🙌#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/HW7kXfJroL
8:40 PM (2 घंटे पहले)
पंत का विकेट गिरा
Posted by :- Anurag Jha
भारत ने बेहद अहम मौके पर ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया है. पंत को शादाब खान ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाया. पंत का कैच आसिफ अली ने लपका. भारत का स्कोर 13.5 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 126 रन है. पंत ने 12 बॉल पर 14 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. विराट कोहली 35 और हार्दिक पंड्या 0 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
Shadab Khan strikes again for Pakistan 👏🏻#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/tV9iUvu6z1 pic.twitter.com/hfpz52GJyh
— ICC (@ICC) September 4, 2022
8:35 PM (2 घंटे पहले)
भारत का स्कोर- 118/3
Posted by :- Anurag Jha
13 ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. नसीम शाह के इस ओवर में पंत और कोहली ने एक-एक चौका लगाया. कोहली फिलहाल चार चौकों की मदद से 33 और ऋषभ पंत एक चौके की बदौलत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. नसीम शाह ने 3 ओवर्स में अबतक 38 रन खर्च कर डाले हैं.
8:28 PM (2 घंटे पहले)
कोहली क्रीज पर टिके
Posted by :- Anurag Jha
11 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. विराट कोहली 23 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक रन बनाकर नॉटआउट हैं. कोहली ने अपनी पारी में अब तक तीन खूबसूरत चौके लगाए हैं.
8:21 PM (2 घंटे पहले)
10 ओवर्स की समाप्ति
Posted by :- Anurag Jha
दस ओवर की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन है. विराट कोहली 18 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
That was an intense powerplay we just witnessed!
Keep watching #INDvPAK at the DP World #AsiaCup2022 on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #GreatestRivalry - Round2 pic.twitter.com/1ABWD17yTj
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2022
8:19 PM (2 घंटे पहले)
भारत को लगा तीसरा झटका
Posted by :- Anurag Jha
पाकिस्तान को तीसरी सफलता मिल गई है. सूर्यकुमार यादव को मोहम्मद नवाज ने अपने जाल में फंसा लिया है. सूर्या बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े आसिफ अली को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 91/3. सूर्या ने 13 रनों का योगदान दिया.
8:16 PM (2 घंटे पहले)
भारत की रही ताबड़तोड़ शुरुआत
Posted by :- Anurag Jha
8:12 PM (2 घंटे पहले)
आठ ओवर्स का खेल पूरा
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय टीम ने आठ ओवर्स के खात्मे के बाद दो विकेट पर 79 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 10 और विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर है. नवाज के इस ओवर में महज 8 रन आए.
8:08 PM (2 घंटे पहले)
भारत का स्कोर- 71/2
Posted by :- Anurag Jha
विराट कोहली और सूर्यकुमार ने अपनी-अपनी पारी का पहला चौका लगाया है. जिसके चलते भारत अब सात ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 71 रन तक पहुंच गया है. कोहली 5 और सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
The moment we've been waiting for has arrived - #KingKohli is here! 👑
Keep watching #INDvPAK at the DP World #AsiaCup2022 on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #GreatestRivalry - Round2 pic.twitter.com/PZXJks3T18
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2022
8:06 PM (2 घंटे पहले)
केएल राहुल आउट
Posted by :- Anurag Jha
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. केएल राहुल 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल को शादाब खान ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर-62/1. अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए हैं.
Two quick wickets for Pakistan 👀#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/tV9iUvu6z1 pic.twitter.com/pXzVM9iPJU
— ICC (@ICC) September 4, 2022
8:03 PM (2 घंटे पहले)
पावरप्ले में बने 62 रन
Posted by :- Anurag Jha
छह ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इस दौरान टीम इंडिया ने एक विकेट पर 62 रन बनाए. केएल राहुल 28 और कोहली एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
7:58 PM (2 घंटे पहले)
रोहित शर्मा आउट
Posted by :- Anurag Jha
भारत को पहला झटका लग चुका है. कप्तान रोहित शर्मा का विकेट पाकिस्तान को मिल गया है. रोहित को हारिस रऊफ की बॉल पर खुशदल शाह को कैच दे बैठे. बॉल रोहित शर्मा के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई जहां फखर जमां और खुशदिल मौजूद थे. अंत में खुशदिल ने कैच लपक लिया. रोहित शर्मा ने 28 रनों की पारी खेली. अब किंग कोहली बैटिंग करने उतरे हैं.
7:57 PM (2 घंटे पहले)
भारत का स्कोर 50 रन के पार
Posted by :- Anurag Jha
भारत का स्कोर 50 रन के पार हो चुका है. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 54 रन है. केएल राहुल 26 और रोहित शर्मा 28 रन पर खेल रहे हैं.
That's a fine 50-run partnership between #TeamIndia openers 👏👏
Live - https://t.co/Yn2xZGTWHT #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/sZGQyZi5fL
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
7:54 PM (2 घंटे पहले)
कार्तिक के ना होने से फैन्स नाराज
Posted by :- Anurag Jha
7:52 PM (2 घंटे पहले)
भारत की तूफानी शुरुआत
Posted by :- Anurag Jha
चार ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर बिना किसा विकेट के 46 रन है. केएल राहुल 18 और रोहित शर्मा 27 रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अब तक दो-दो छक्के लगाए हैं.
7:46 PM (3 घंटे पहले)
राहुल ने लगाए दो सिक्स
Posted by :- Anurag Jha
केएल राहुल भी रंग में लग रहे हैं. राहुल ने नसीम की बॉल पर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से बेहतरीन सिक्स लगाया. फिर ओवर की आखिरी बॉल पर भी सिक्स मारा. तीन ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसा विकेट के 34 रन है. केएल राहुल 18 और रोहित शर्मा 16 रन पर खेल रहे हैं.
7:41 PM (3 घंटे पहले)
भारत का स्कोर- 20/0
Posted by :- Anurag Jha
पाकिस्तान की ओर से दूसरा ओवर मोहम्मद हसनैन ने फेंका है जिसमें 9 रन बने. दो ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है. रोहित शर्मा 15 और केएल राहुल ने 5 रन बनाए हैं.
7:38 PM (3 घंटे पहले)
रोहित ने पहले ओवर में की तूफानी बैटिंग
Posted by :- Anurag Jha
पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. इस ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का लगाया. वहीं केएल राहुल ने एक रन बनाए.
7:33 PM (3 घंटे पहले)
टीम इंडिया की बैटिंग शुरू
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर नसीम शाह फेंक रहे हैं.
Let's Play!
Live - https://t.co/xhki2AW6ro #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/HoNY5n3wKx
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
7:10 PM (3 घंटे पहले)
भारतीय टीम में तीन बदलाव
Posted by :- Anurag Jha
7:07 PM (3 घंटे पहले)
पाकिस्तान टीम में हसनैन शामिल
Posted by :- Anurag Jha
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह.
🏏 Pakistan win the toss and opt to field first 🏏
One change to our playing XI for today's match 👇#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/EtchyU02mD
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 4, 2022
7:07 PM (3 घंटे पहले)
भारत की प्लेइंग-11
Posted by :- Anurag Jha
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
Three changes for #TeamIndia going into this game.
Deepak Hooda, Hardik Pandya and Ravi Bishnoi come in the Playing XI.
Live - https://t.co/xhki2AW6ro #INDvPAK #AsiaCup202 pic.twitter.com/ZeimY92kpW
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
7:05 PM (3 घंटे पहले)
पाकिस्तान ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय टीम पहले बैटिग करने करने जा रही है क्योंकि पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है. भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. कार्तिक, जडेजा और आवेश खान इस मैच का पार्ट नहीं हैं.
6:36 PM (4 घंटे पहले)
थोड़ी देर में होगा टॉस
Posted by :- Anurag Jha
Match Day 👊
Ready for the #INDvPAK game 💪#TeamIndia | #Asiacup2022 pic.twitter.com/foLgZHoWZ3
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
6:03 PM (4 घंटे पहले)
क्या होगी भारत की प्लेइंग-11?
Posted by :- Anurag Jha
रवींद्र जडेजा चोट के चलते एशिया कप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए थे. जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि आज अक्षर खेलते हैं या नहीं.
5:59 PM (4 घंटे पहले)
जब द्रविड़ नहीं रोक पाए हंसी
Posted by :- Anurag Jha
5:56 PM (4 घंटे पहले)
इन प्लेयर्स से भारत को रहना होगा सावधान
Posted by :- Anurag Jha
5:54 PM (4 घंटे पहले)
टॉस होगा अहम
Posted by :- Anurag Jha
दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर फील्डिंग करना फिर से बेहतरन ऑप्शन रहने वाला है. टीम इंडिया के पास भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह जैसे प्लेयर्स हैं जो पाकिस्तानी बैटिंग को तबाह कर सकते हैं. अब देखना होगा कि कौन सी टीम टॉस जीतती है.
Hello from the Dubai International Stadium for #TeamIndia's first Super Four clash against Pakistan 👋#INDvPAK | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/va2dA2jCnH
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ