ट्रैक्टर से गिरने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा में ट्रैक्टर स्टार्ट करते समय हुए हादसे के दौरान 5 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ। रविवार सुबह गांव कूटेसरा निवासी फरमान का ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हुआ। गांव के कुछ लोग ट्रैक्टर में धक्का लगा कर उसे स्टार्ट कर रहे थे ।ट्रैक्टर की गद्दी पर फरमान का 5 वर्षीय बेटा अहमद बैठा हुआ था। ट्रैक्टर स्टार्ट होते ही अचानक लगे झटके अहमद सड़क पर जा गिरा, जिससे उसका सिर सड़क में लगने से वह गंभीर घायल हो गया। कुछ देर में ही बच्चे की मौत हो गई ।हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिवार की तरफ से पुलिस को सूचनार्थ दी गई है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ