लगातार हो रही वर्षा से चार मकानों की छत गिरी
लाखों की कीमत का सामान मलबे में दबा
मीरापुर।संवाददाता-कई दिनों से हो रही बारिश के चलते मुकल्लमपुरा में चार मकानों की कच्ची छत गिर गई।पीड़ितों के अनुसार छत गिरने से लाखों का नुकसान हो गया
मीरापुर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गांव गांव मुकल्लमपुरा निवासी विधवा महिला इस्लामन के कच्चे मकान की छत गिरने से कमरे में नीचे रखा हज़ारो का घरेलू सामान मलबे में दबकर खराब हो गया वही ग्रामीण अशोक,उमेश व बिट्टू के मकान की कच्ची छत भी बारिश के चलते गिर गई।जिसके चलते उनका भी हज़ारो रुपयों का सामान मलबे में दबकर खराब हो गया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को जिलाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की है
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ