रविवार, 9 अक्टूबर 2022

उद्धव ठाकरे गुट ने EC को भेजे पार्टी के 3 नाम और 3 निशान, अब शिंदे गुट पर नजर

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए शिवसेना के नाम और पार्टी सिंबल को फ्रीज कर दिया था. इसके बाद दोनों गुट नाम और चुनाव चिह्न को लेकर मंथन कर रहे हैं. लिहाजा ठाकरे गुट ने EC को अपने चुनाव चिह्न के तौर पर 3 ऑप्शन दिए हैं. ये त्रिशूल, उगते सूरज या मशाल हैं. साथ ही उद्धव गुट ने पार्टी के तीन संभावित नाम शिवसेना (बालासाहेब ठाकरे), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शिवसेना (बालासाहेब प्रबोधंकर ठाकरे) भी EC को बताए हैं.

चुनाव आयोग ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे और वर्तमान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुटों को 3 नवंबर को होने वाले अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिन्ह 'धनुष और तीर' का उपयोग करने से रोक दिया था.

ठाकरे गुट के एक सूत्र ने कहा कि शिवसेना ने चुनाव आयोग के समक्ष विकल्प के रूप में तीन विकल्प प्रस्तुत किए हैं. इसमें त्रिशूल, उगता सूरज या जलती हुई मशाल है. 

चुनाव आयोग का अंतरिम आदेश शनिवार को शिंदे गुट के उस अनुरोध पर आया, जिसमें उन्होंने अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव से पहले चुनाव चिह्न आवंटित करने की मांग की थी.
 

(इनपुट-मोहित बब्बर)

लेबल: