सैफई में आज मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार, रक्षा मंत्री समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. 82 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. अब मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का सैफई में अंतिम संस्कार होने वाला है. उनके अंतिम संस्कार में कई नेतागण शामिल होंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहने वाले हैं. सीएम योगी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कुछ दूसरे केंद्रीय मंत्री भी नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे.
अंतिम संस्कार में कौन-कौन होगा शामिल?
महाराष्ट्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले भी आज अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रही हैं. हाल ही में अपनी राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी आज सैफई पहुंचने वाले हैं. उनके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आप नेता संजय सिंह भी आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. वैसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सैफई आने वाले थे, लेकिन अब वे बुधवार को आने वाले हैं. आज उनका नागालैंड में कोई कार्यक्रम है.
वैसे सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. जब मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर उन्हें पता चली, वे श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मेदांता पहुंचे. वे करीब 20 मिनट वहां पर परिवार के साथ मौजूद रहे और उन्होंने अखिलेश यादव से भी बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात की धरती से एक सियासी कार्यक्रम के दौरान मुलायम सिंह यादव को याद किया था.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि उनका मुलायम सिंह के साथ विशेष नाता रहा है. उन्होंने कहा कि जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे, तब भी हम दोनों एक दूसरे के प्रति एक अपने पन का भाव अनुभव करते थे. उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने 2014 चुनाव के लिए मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया तब मैंने, विपक्ष में जो लोग थे जिनसे मेरा परिचय था, जो वरिष्ठ राजनेता थे, उनसे आशीर्वाद देने का एक उपक्रम किया था. मुझे याद है, उस दिन मुलायम सिंह जी का वो आशीर्वाद, कुछ सलाह के वो शब्द, आज भी मेरी अमानत हैं. मैं आदरणीय मुलायम सिंह जी को गुजरात की इस धरती से, मां नर्मदा के इस तट से उनको आदरपूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और ईश्वर से प्रार्थन करता हूं कि उनके परिवार, उनके समर्थकों को ये दुख सहने की शक्ति दे.
अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि मुलायम सिंह यादव का आज अंतिम संस्कार उसी जगह पर किया जाएगा जहां से उन्होंने अपनी सियासी पहचान बनाई थी. इटावा के सैफई में मुलायम सिंह के आखिरी विदाई की तैयारियां शुरू हो गई हैं. किसान बाजार के पास की जमीन पर साफ सफाई का काम चल रहा है. यहीं पर नेताजी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ