रामलीला पंडालों में प्रशासन ने फायर सेफ्टी उपकरण किए चेक
यूपी के जनपद भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में हुए अग्निकांड के बाद शासन ने सभी जनपदों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट किया है। सोमवार को सिटी मजिस्टे्रट व सीएफओ ने शहर के सभी रामलीला पंडालों का निरीक्षण करते हुए पदाधिकारियों से बात की। उन्होंने सभी पंडालों में फायर सैफ्टी उपकरण लगाने के निर्देश दिए।
सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव व सीएफओ रमा शंकर तिवारी ने शहर सभी रामलीला पंडालों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए पंडालों में फायर सैफ्टी उपकरण चेक किए। उन्होंने कहा कि सभी पंडालों में आग बुझाने के उपकरण लगाए जाए ताकि आपतकालीन स्थिति में उनका प्रयोग किया जा सके। हालांकि अधिकतर स्थानों पर फायर सैफ्टी उपकरण लगे मिले। टीम ने नगर क्षेत्र में पटेल नगर, टाउन हॉल ,गांधी कॉलोनी, रामपुरी, कोतवाली मंडी में चैकिंग की। वहीं देहात क्षेत्रों में रामलीला पंडालों में चैकिंग कराई गयी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ