लखनऊ में 19 अक्टूबर को विधानसभा का होगा घेराव: संजीव तोमर
भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि किसानों की विभिन्न समस्याओं व भष्ट्राचार के विरोध में संगठन के द्वारा आगामी 19 अक्टूबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जायेगा। जिसमें उत्तराखंड व पश्चिम यूपी के 15 से अधिक जनपदों से हजारों की संख्या में किसान प्रतिभाग करेंगे।
लखनऊ के आसपास के जनपदों से किसान अपने वाहनों से विधानसभा पर पहुंचेंगे। उन्होंने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जाए व गांव-गांव जाकर किसानों से जनसंपर्क करें। इस दौरान मुख्य रुप से राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी, मुकेश गुर्जर, अजय त्यागी, महेश शर्मा, चंदन त्यागी, अंकित गुर्जर, नौशाद, निखिल चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ