मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022

डूडा से हो रहा फर्जी कार्यों का भुगतान, मुख्यमंत्री से शिकायत

डूडा विभाग में हो रहे फर्जीवाड़े की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है। शिकायतकर्ता प्रवीन सिंह ने डूडा विभाग से फर्जी कार्यों का भुगतान होने का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। उनका आरोप है कि कई विकास कार्यों के दो दो बार भुगतान ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से हो चुका है। वहीं कार्यालय में बाहरी व्यक्ति रखे गए हैं। जिनके पास समस्त सरकारी माप पुस्तिकाएं और पत्रावली हैं। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई और रिकवरी की मांग की है।

डूडा विभाग फर्जी कार्यों को लेकर पहले से ही चर्चाओं में रहा है। शहरी क्षेत्र में कई बार नगर पालिका के द्वारा सड़कों का निर्माण कराया गया है और उन्हीं सड़कों को डूडा विभाग ने अपने यहां पर दर्शा कर भुगतान निकाला है। इस तरह के पूर्व में कई मामले हुए है। जिनकी जांच कराते हुए अधिकारियों ने कार्रवाई भी की है। अब फिर से डूडा विभाग फर्जी कार्यों के भुगतान करने की शिकायत को लेकर चर्चाओं में आया है। इस बार शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई है। डूडा विभाग में दूसरे विभाग से अधिकारी और जेई आदि कर्मचारी सम्बंद्ध है। डूडा विभाग में कार्यरत जेई पर बाहरी व्यक्ति से एमबी कराने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार ने मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

वर्जन

मैं अप्रैल माह में डूडा कार्यालय में आया हूं। मेरे कार्यकाल में कोई फर्जी भुगतान नहीं किया गया है। मेरे कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए है उनका भौतिक सत्यापन कराते हुए भुगतान किया गया है। जेई संजीव मलिक से एमबी कराते है। जेई के द्वारा बाहरी व्यक्ति रखे गए है या नहीं इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।

सतीश गौतम, पीओ डूडा

लेबल: