LIVE: BKC ग्राउंड में शिंदे गुट का शक्ति प्रदर्शन, मंच पर पहुंचे बालासाहेब के बेटे

महाराष्ट्र में आज 5 अक्टूबर को शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट दशहरा रैली का आयोजन कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को दादर के शिवाजी पार्क में तो वहीं एकनाथ शिंदे गुट BKC मैदान में रैली के आयोजन की अनुमति मिली है. रैली को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया है. माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए शिंदे गुट अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा. दरअसल, शिवसेना से अलग होने के बाद एकनाथ शिंदे गुट की यह पहली दशहरा रैली है.
यहां पढ़ें एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली की Live Updates:
-शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उद्धव कांग्रेस-एनसीपी की धुन पर नाचते रहे. उन्होंने कहा कि हमने गद्दारी नहीं की. गद्दारी हुई थी लेकिन 2019 में. महाविकास अघाड़ी बनाकर गद्दारी की गई थी.
-सीएम शिंदे ने कहा कि बालासाहेब के विचारों को आपने समर्थन दिया. बालासाहेब के विचार हमारे साथ हैं.
-शिंदे ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवाजी, बालासाहेब ठाकरे के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं. मुख्यमंत्री होने के बावजूद में साधारण कार्यकर्ता हूं.
-शिवसेना के शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने कहा कि आपके भाई, चचेरे भाई या आपका बेटा राज ठाकरे भी आपके साथ नहीं हैं उद्धव जी, अगर आप अपने परिवार को भी बरकरार नहीं रख सकते हैं, तो आप राज्य को कैसे बरकरार रखेंगे?
-बालासाहेब ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे ने शिंदे गुट की दशहरा रैली में पहुंचे. जहां उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मंच साझा किया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रैली में पहुंच चुके हैं. यहां मंच पर गंदा और धनुष देकर उनका स्वागत किया गया.
-BKC ग्राउंड में रैली शुरू होने से पहले एकनाथ शिंदे ने ट्वीट के जरिए उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है. जिसमें उन्होंने हरिवंशराय बच्चन की लाइनें लिखी हैं. उन्होंने लिखा, "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे."
-स्मिता ठाकरे और निहार ठाकरे अपना समर्थन सीएम एकनाथ शिंदे को देने के लिए बीकेसी ग्राउंड स्थल पहुंच गए हैं.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ