सचिन पायलट दिल्ली रवाना, जयपुर में गहलोत गुट के नेताओं से की मुलाकात

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक वह अब दशहरे के बाद ही जयपुर लौटेंगे. दिल्ली रवाना होने से पहले सचिन पायलट ने जयपुर में प्रताप सिंह खाचरियावास और राजेंद्र गुढ़ा समेत कई नेताओं से मुलाकात की.
दरअसल, प्रताप सिंह खाचरियावास को अशोक गहलोत के खेमे का माना जाता है. ऐसे में पायलट की खाचरियावास से मीटिंग महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
हालांकि राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सचिन पायलट की ओर से मोर्चा संभाल रखा है. राजेंद्र गुढ़ा ने नाम लिए बिना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके समर्थक विधायकों पर हमला बोला था. राजेंद्र गुढ़ा ने आरोप लगाया था कि सचिन पायलट को सभी ने महाभारत के अभिमन्यु की तरह छल से घेर लिया है. साथ ही उन्होंने सचिन पायलट की जमकर तारीफ भी की थी.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ