आरएसएस ने नगर में निकाला पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नगर में पथ संचलन निकालकर देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया।पथ संचलन का नगर में कई स्थानों पर व्यापारियों व नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
रविवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सैकड़ो कार्यकर्ता दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित विनायक उत्सव मंडप पर एकत्र हुए,सर्व प्रथम कार्यकर्ताओं ने ध्वज स्थापित कर ध्वज प्रणाम कर प्रार्थना की इसके बाद देश की एकता व अखंडता के लिए पथ संचलन निकालकर अपनी ताकत दिखाई।लगातार पड़ रही बारिश के बावजूद भी राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने पूरे जोश के साथ पथ संचलन निकाला।पथ संचलन विनायक उत्सव मंडप से शुरू होकर,थावर वाली मस्जिद,वैश्य धर्मशाला, घास मंडी,सर्राफा बाजार,मेन बाजार,सराय गेट,जाट कालोनी से होता हुआ पुनः विनायक उत्सव मंडप पर जाकर सम्पन्न हुआ।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ