जिला परिषद में दवाइयों के प्रतिष्ठानों पर ड्रग्स विभाग की छापेमारी, 12 दुकानों से सैंपल लिए
सहारनपुर सहित शामली व मुजफ्फरनगर की संयुक्त टीम ने की छापेमारी
सहायक आयुक्त औषधि सहारनपुर मंडल सहारनपुर के निर्देशन पर जनपद के जिला परिषद मार्केट में छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई में टीम के सदस्य के रूप में औषधि निरीक्षक शामली निधि पांडे, औषधि निरीक्षक सहारनपुर लवकुश प्रसाद व औषधि निरीक्षक पवन कुमार शाक्य शामिल रहे।
आसपास के राज्यों में होती है दवाइयां सप्लाई
जिला परिषद मार्केट से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के राज्यों में दवाइयां सप्लाई की जाती है। दवाइयों का बड़ा मार्केट होने के कारण जिला परिषद में हर समय दवा खरीदारों की भारी भीड़ रहती है। लम्बे समय से जनपदों में जिला परिषद मार्केट से नशीली दवाइयों की सप्लाई की जा रही है। इसकी शिकायत औषधि प्रशासन विभाग को मिल रही थी। शिकायत के बाद सहायक कमिश्नर ड्रग शशि मोहन गुप्ता के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक की टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया है।
जांच के दौरान अधो मानक, नकली और प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई और उनमें बरती गई अनियमितता की भी जांच की गई। 12 प्रतिष्ठानों से नमुने लिए गए है। बिल नहीं होने पर लगभग बारह लाख रुपए की औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई।
सहायक कमिश्नर ड्रग शशि मोहन गुप्ता
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ