जोशीमठ में आर्मी बेस की 25-28 इमारतों में भी आईं दरारें, जवान किए गए शिफ्ट

जोशीमठ में भू धंसाव का असर भारतीय थल सेना के परिसर पर भी पड़ा है. आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने बताया कि सेना की करीब 25-28 इमारतों में दरारें आई हैं. उन्होंने बताया कि जवानों को अस्थाई रूप से जोशीमठ से शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सेना के जवानों को औली या अन्य जगहों पर भी शिफ्ट किया जा सकता है.
आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने 15 जनवरी को थल सेना दिवस से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जहां तक जोशीमठ से माणा जाने वाली रोड की बात है, तो वहां कुछ दरारें आई हैं. इसे BRO ठीक कर रहा है. हालांकि, इससे हमारी ऑपरेशनल रेडीनेस पर कुछ असर नहीं पड़ा है. जोशीमठ LAC से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है. ऐसे में रणनीतिक तौर पर इसे काफी अहम क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में जोशीमठ में सेना और ITBP जवानों की तैनाती है.
जोशीमठ में मदद के लिए आगे आई सेना
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि सेना स्थानीय लोगों की मदद के लिए भी आगे आई है. आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने बताया कि सेना ने अस्पताल, हेलीपैड भी सिविल प्रशासन को दिए हैं, ताकि लोगों को अस्थाई तौर पर यहां स्थानांतरित किया जा सके.
723 मकानों में आईं दरारें
जोशीमठ में भू धंसाव के चलते 723 मकानों में अभी तक दरारें आई हैं. इतना ही नहीं कई जगहों पर सड़कें फट गई हैं. जमीन से भी पानी का रिसाव हो रहा है. जिन मकानों में दरारें आई हैं, उनमें लाल निशान लगा दिया गया है. लोगों से मकानों को खाली करने के लिए कहा गया है. अब तक करीब 150 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. लोगों को 1.5 लाख रुपए की अंतरिम मदद दी जा रही है. सरकार का कहना है कि मार्केट कीमतों पर उन्हें उनकी संपत्तियों का मुआवजा दिया जाएगा.
खराब मौसम ने बढ़ाई चिंता
जोशीमठ में मौसम लगातार खराब होता जा रहा है. यहां बारिश और बर्फबारी हो रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों से लेकर प्रशासन तक सब की चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार को बारिश के बाद और घरों में भी दरारें देखी गई हैं. जबकि जिन घरों में पहले से दरारें थीं, वे और बढ़ गई हैं.
सीएम धामी ने किया जोशीमठ का दौरा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ के दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को यहां अधिकारियों के साथ बैठक की. इससे पहले बुधवार रात सीएम धामी ने प्रभावित मकानों और राहत शिविर का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिवार से भी बात की. इस दौरान सीएम ने हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा ही सरकार की प्राथमिकता है. पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अभी मकानों को नहीं गिराया जाएगा. अभी सिर्फ 2 होटलों की गिराया जाएगा.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ