गुरुवार, 12 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर : स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा सरस्वती इंटर कॉलेज परिसर में जानसठ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना एवं ब्लाक प्रमुख नरेंद्र चौधरी रहे।

बाजिदपुर रोड सरस्वती इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवेंद्र भड़ाना ने कहां की युवा पखवाड़ा छात्र-छात्राओं द्वारा तभी सार्थक होगा जब स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय को अपने जीवन में उतारने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने स्वामी विवेकानंद के वास्तविक नाम के बारे में पूछा तो छात्र-छात्राएं नहीं बता पाए, तब उन्होंने बताया कि उनक नाम नरेंद्रनाथ दत्त था। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित करने का काम किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख नरेंद्र चौधरी ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को इस तरह के कार्य करने पर बधाई दी।

लेबल: