सम्प्रेक्षण गृह में संदिग्ध परिस्थितियों में बाल बंदी की मौत
चरथावल थानाक्षेत्र के गांव बिरालसी निवासी 16 वर्षीय किशोर को चरथावल पुलिस ने अपहरण और हत्या के मामले में फरवरी 2022 को जेल भेजा था। 23 मई को जुवैनाइल घोषित होने के बाद उसे राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया था। तब से वह राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में बंद था। रविवार को शाम चार बजे बाल अपचारी ने नाश्ता किया था। नाश्ता करने के बाद अचानक वह चक्कर आने पर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में कर्मचारी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाल अपचारी की मौत की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और कर्मचारियों से बातचीत कर बाल अपचारी के परिजनों को सूचना दी। परिजनों में हादसे से कोहराम मच गया। पुलिस ने मौत का खुलासा करने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एएसपी आयुष विक्रम सिंह का कहना कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसमे मौत का कारण स्पष्ट होगा।
--जिला प्रोबेशन अधिकारी पहुंचे जांच के लिए
बाल अपचारी की मौत की जानकारी मिलते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश गौतम बाल सम्प्रेक्षण में जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि किशोर की मृत्यु के कारणों की जांच के लिए डॉक्टर्स का पैनल गठित कराकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। किशोर की स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण अचानक हुई मृत्यु के प्रकरण में जिलाधिकारी महोदय एवं जिला जज महोदय को पत्र लिखकर अग्रिम कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया है।
-- ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि संस्था में किशोरों को ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उपस्थित स्टाफ को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किशोरों की उचित स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चत की जाए तथा ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाए।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ