शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

टिकौला शुगर मिल ने 26 करोड़ का भुगतान किया

रामराज। क्षेत्र की टिकौला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एम0सी0 शर्मा ने बताया कि शुगर मिल ने पेराई सत्र 2022- 23 का दिनांक 4 फरवरी से 10 फरवरी तक किसानों से खरीदे गये गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान छब्बीस करोड़ पांच लाख रूपये का समितियों व बैंकों के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है। उन्होंने किसानो से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी-अपनी सबंधित समितियों व बैंको के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर लेवे।

लेबल: