हिंदी का पेपर देख खिले परीक्षार्थियों के चेहरे:बोले- आएंगे 80% मार्क्स, मुजफ्फरनगर में गैरहाजिर रहे हाईस्कूल के 1,551 परीक्षार्थी
मुजफ्फरनगर में गुरुवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा का आगाज हो गया। प्रथम पाली में आयोजित हिंदी विषय की परीक्षा के बाद छात्र--छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले नजर आए। हिंदी विषय के प्रश्नपत्र को आसान बताते हुए परीक्षार्थियों ने कहा कि उनके बहुत अच्छे मार्क्स आएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में हाई स्कूल के 32,412 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें 1,551 संस्थागत और 43 व्यक्तिगत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान की परीक्षा थी। जिसके लिए मात्र 1 परीक्षार्थी पंजीकृत था, लेकिन वह परीक्षा में अनुपस्थित रहा।
उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा बहुत ही सुव्यवस्थित और अनुशासित तरीके से संपन्न कराई गई। DAV इंटर कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची हाईस्कूल की परीक्षार्थी इकरा ने कहा कि पेपर बहुत आसान आया था। उसे उम्मीद है कि उसके 80 प्रतिशत से अधिक अंक आएंगे।
75 बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को जनपद में 75 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। बताया कि इंटर सैन्य विज्ञान का प्रश्न पत्र भी गुरुवार को प्रथम पाली में ही था। जिसके लिए केवल एक परीक्षार्थी पंजीकृत था।
खबरें और भी हैं...
<< मुख्यपृष्ठ