पहले दिन 3124 परीक्षारिथियों ने छोडी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा
मुजफ्फरनगर। कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हो गया। पहले दिन हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत 61081 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 3124 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षाएं दो पॉलियों में प्रारंभ हुई है। गुरुवार को 75 परीक्षाकेंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटर दोनों के ही हिंदी के प्रश्नपत्र की परीक्षाएं हुई। गुरुवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी के प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा का समय आठ बजे से सवा 11 बजे तक रहा है। परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षाकेंद्रों के बाहर छात्र छात्राओं की भीड़ लग गयी। गेट पर संघन चैकिंग के बाद छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया। हाईस्कूल हिंदी प्रश्नपत्र की परीक्षा में 32376 परीक्षार्थियों में 30782 उपस्थित रहे जबकि 1594 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर दो बजे से दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के हिंदी के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। इंटर में कुल पंजीकृत 26,752 छात्रों में से 25,222 परीक्षार्थियों उपस्थित रहें तो 1530 परीक्षार्थी उपस्थित रहें। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दलों ने परीक्षाकेंद्रों पर
राजकीय इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रुम से लिया परीक्षाकेंद्रों का जायजा
बोर्ड परीक्षाओं पर निगरानी एवं नियंत्रण के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में कंट्रोल रुम बनाया गया है।इस कंट्रोल रुम में सभी परीक्षाकेंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को जोड़ा गया है। केंद्र जिस परीक्षा परीक्षाकेंद्र का भी जायजा लेना हो उसी पर क्लिक करके वहां परीक्षा को लाइव देखा जा सकता है। एडीएम नरेंद्र बहादुर ने कंट्रोल रुम पर बैठकर परीक्षा की लाईव मॉनिटरिंग की। दोनों ही पालियों में उन्होंने राजकीय इण्टर कॉलेज में बनाये गये कंट्रोल रुम में बैठकर परीक्षाकेंद्रों की गतिविधियों का जायजा लिया।
एसडीएम ने सदर तहसील के 12 परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण किया
एडीएम सदर परमानन्द झा ने तहसील क्षेत्र के 12 परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अमृत इण्टर कॉलेज, रोहाना कलां, गुरु ब्रिजानन्द इण्टर कालेज, रामपुर, जय भारत इण्टर कालेज, छपार, बरला इण्टर कालेज, बरला, जनता जर्नाधन इण्टर कालेज, बसेडा, सर्वोदय इण्टर कालेज व खाईखेडी आदि विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था, स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति तथा सीसीटीवी के माध्यम से कक्षाओं की स्थिति का भी जायजा लिया।
जैन कन्या पाठशला में सघन चैकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
नई मंडी स्थित जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज में सुबह 7:30 बजे बालिकाएं विद्यालय पहुंची। जिससे बाद 8 बजे बालिकाओं की गेट पर ही सधन चैकिंग की गई। इस दौरान अध्यापिकाओं ने पहली बार छात्राओं को विद्यालय में बिना जूते व मौजे उतारे ही प्रवेश दिया। बावजूद इसके छात्राओं को कई बार चैकिंग का सामना करना पडा। हालांकि सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी गई थी। लेकिन अधिकारियों को कडे निर्देश के चलते कक्षा निरीक्षकों के अलावा टीम द्वारा चैकिंग की गई। जैन कन्या पाठशाला की प्रधानाचार्या डा. कंचन प्रभा शुक्ला ने बताया कि पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षाएं शांति पुर्ण रही। इस दौरान कोई नकल नहीं हुई।
डीएवी में सुबह परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व ही लग गया परीक्षार्थियों का तांता
सरकुलर रोड स्थित डीएवी इंटर कालेज में लगभग 500 से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान अलग-अलग स्कूलों के सैंटर भी यही लगाए गए थे। जिसके चलते सैकडों की संख्या में परीक्षार्थियों को हुजूम कालेज गैट पर सुबह 7:30 बजे उमड पडा। इसके अलावा दोपहर 2 बजे भी कालेज गेट पर यही हाल रहा। जिसके चलते परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पूर्व गेट पर ही सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरन बालिकाओं के लिए महिला शिक्षकों की तैनाती की गई।
परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश से पूर्व गेट पर हुई सघन चैकिंग। छात्राओं की चैकिंग महिला शिक्षकों ने की
रोडवेज बस अड्डे पर रही छात्र-छात्राओं की भारी भीड़, बसों की फेरे बढ़ाए
जनपद में यूपी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा को लेकर मुजफ्फरनगर डिपो ने भी अपनी तैयारी पुरी कर ली थी। लेकिन अलग अलग स्थानों से आए हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं के लिए रोडवेज बस कम पड़ गई। रोडवेज डिपो प्रभारी राज कुमार तोमर ने बताया कि सभी रूठों पर रोडवेज की बसें संचालित की जा रही है। सुबह 5 बजे से ही रोडवेज बसों का संचालन किया गया है। ताकि छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत न हो इस लिए सभी रूठों पर बसों के फेरे बढाए गए है।
पहले दिन की बोर्ड परीक्षाएं जिले में शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न हुई। नकल का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा सचल दल भी परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण का रहे है। सभी केंद्रों पर परीक्षा संचालन एवं व्यवस्था ठीक पायी गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ