बुढ़ाना- विरोध के चलते बैरंग लौटी टीम: अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम
कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी में स्थित दुकानों के बाहर सलीम आदि ने टीन शेड लगवाया। नगर पंचायत कार्यालय में अतिक्रमण की शिकायत पर ईओ सुधीर मिश्रा टीम व जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए। जहां दुकान स्वामी पक्ष ने यह कहते हुए विरोध किया कि टीन शेड नाले के पीछे अपनी जमीन पर डाला गया है, इसलिए अतिक्रमण के दायरे में नही आता है। विरोध के चलते टीम वापस हो गई। दुकान स्वामी पक्ष द्वारा इस सम्बंध में डीएम से शिकायत करना भी बताया जा रहा है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ