Elon Musk ने एक दिन में गंवाए 10 अरब डॉलर, अडानी-अंबानी का ये हाल

गौतम अडानी की संपत्ति इतनी घटी
Top-10 Billionaires लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) को संपत्ति में 2.11 अरब डॉलर या 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है. उनकी कुल नेटवर्थ घटकर 125 अरब डॉलर रह गई है. पांचवें रईस माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gets) की नेटवर्थ 2.65 अरब डॉलर घटकर 106 अरब डॉलर, जबकि छठे रईस वॉरेन बफे (Warren Buffett) की दौलत 2.29 अरब डॉलर कम होकर 94.2 अरब डॉलर रह गई.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ