शनिवार, 31 दिसंबर 2022

तहसीलदार ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले युवक को पकड़ा, सैंटर पर लगाई सील

शुक्रवार की देर शाम को तहसीलदार ने पूर्व तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से आय प्रमाण पत्र बनाने वाले कंप्यूटर सेंटर के मालिक को पकड़ा है। हिरासत में लेने के बाद तहसील कर्मचारियों ने सेंटर पर सील लगाई।

तहसीलदार आरती यादव को शुक्रवार की देर शाम को सूचना मिली कि रेलवे रोड स्थित राजन कंप्यूटर सेंटर पर क्षेत्र के लोगों के फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही तहसीलदार आरती यादव संग्रह अमीन अनिल शर्मा और तहसील कर्मचारियों के साथ सेंटर पर पहुंची वहां। मौजूद सेंटर मालिक को हिरासत में लिया। बताया गया है कि शाहबाजपुर तिगांई निवासी एक युवक का आय प्रमाण पत्र अपलोड होकर तहसीलदार की वेबसाइट पर पहुंचा। आय प्रमाण पत्र की जांच पड़ताल में पाया कि उस पर पूर्व में रहे तहसीलदार अमित चौधरी के हस्ताक्षर हैं। तहसीलदार ने आय प्रमाण पत्र बनवाने वाले युवक को तहसील में बुलाया तो उसने बताया कि राजू पुर सैदी निवासी राजन ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए हजारों की नकदी लेकर कंप्यूटर सेंटर पर भेज दिया था। तहसीलदार ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले सेंटर मालिक को पुलिस को सौंप दिया है जबकि सेंटर पर तहसीलदार ने सील लगा दी है। तहसीलदार आरती यादव का कहना है कि सेंटर संचालक फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बना रहा था। एक आय प्रमाण पत्र पूर्व में रहे तहसीलदार के हस्ताक्षर का पहुंचा तो टीम के साथ सेंटर पर छापेमारी की। सेंटर को सील कर दिया गया है।

लेबल: