गुरुवार, 12 जनवरी 2023

UP में फिर बदलेगा मौसम, ठंड के साथ लौटेगा कोहरा! इन शहरों के लिए IMD का अलर्ट

Weather Update, IMD Weather Forecast: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ और राज्यों को शीतलहर से राहत है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में दिल्ली में फिर तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 14 से 16 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है. 

शीतलहर और कोहरे पर क्या है अपडेट
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ इलाकों में 15 और 16 जनवरी को शीतलहर चल सकती है. वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है. वहीं, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और त्रिपुरा में कल घना कोहरा रह सकता है. बता दें, बिहार में कल यानी 13 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. 

यूपी में अगले तीन दिन कैसा रहेगा तापमान? 
मौसम विभाग की मानें तो यूपी की राजधानी लखनऊ में कल यानी 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त लखनऊ में कोहरे का पूर्वानुमान है. 14 जनवरी यानी शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. रविवार यानी 15 जनवरी को भी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहेगा. 

कानपुर की बात करें तो या कल यानी 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. शनिवार को न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, 15 जनवरी यानी रविवार को कानपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. कानपुर में तीनों ही दिन सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने के आसार है. 

गाजियाबाद की बात करें तो कल यानी 13 जनवरी को यहां हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, रविवार को गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. शनिवार को तड़के सुबह कोहरा रह सकता है. दिन में आसमान साफ रहने के आसार हैं. वहीं, रविवार को घना कोहरा देखने को मिल सकता है. 

बिहार में कैसा रहेगा तापमान? 
बिहार की राजधानी पटना में कल यानी 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ कल यहां घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं. वहीं, शनिवार यानी 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. रविवार यानी 15 जनवरी को यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

गया में कल यानी 13 जनवरी को बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा. अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री औऱ अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. शनिवार को गया में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहेगा. वहीं, घना कोहरा पड़ सकता है. इसके अलावा, रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा रविवार को मध्यम कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान है. 

लेबल: