शुक्रवार, 31 मार्च 2023

हाईकोर्ट ने रद्द किया पीएम मोदी की डिग्री दिखाने का आदेश, केजरीवाल पर लगाया 25 हजार का जुर्माना

 पीएम मोदी की डिग्री मांगने पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी की डिग्री मांगने पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना

पीएम मोदी की डिग्री मांगने पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, गुजरात हाईकोर्ट ने सीआईसी के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया था। 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री मांगना महंगा पड़ गया है। इस मामले में उन पर गुजरात हाईकोर्ट ने 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया है। पीएम मोदी की डिग्री मांगने के मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है।

गुजरात हाईकोर्ट की सिंगल जज बेंच के जस्टिस बीरेन वैष्णव ने मुख्य सूचना आयोग ‘सीआईसी‘ के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें पीएमओ के जन सूचना अधिकारी ‘पीआईओ‘ और गुजरात विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय के पीआईओ को प्रधानमंत्री मोदी की स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।

अदालत ने पीएम की डिग्री मांगने के मामले में  अरविंद केजरीवाल पर 25000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को यह जुर्माना राशि गुजरात विधिक सेवा प्राधिकरण को जमा कराना होगी।


बिहार बोर्ड: 10वीं के रिजल्ट में टॉप में कौन आगे, लड़के या लड़कियां? जानिए यहां

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित(सांकेतिक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : FILE बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित(सांकेतिक फोटो)

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट: बिहार स्कूल ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड(bseb) यानी बिहार बोर्ड की तरफ से आज दोपहर में 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने इस बार फिर मैट्रिक का रिजल्ट सभी बोर्ड्स से पहले जारी कर दिया है। 10वीं के नतीजों में भी टॉप 5 में लड़कियों की भी जलवा रहा। टॉप-5 में कुल 21 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें 10 लड़कियों और 11 लड़कों के नाम शामिल हैं।  

टॉप-3 में लड़कियों का जलवा

टॉपर्स टॉप-5 की लिस्ट में पहला स्थान 489 अंको के साथ रुम्मान अशरफ ने हासिल किया। इसके बाद दूसरे स्थान पर 486 अंक के साथ दो छात्राएं नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपमा ने बाजी मारी है। वहीं, तीसरे स्थान को 484 अंक के साथ तीसरे स्थान पर संजू कुमारी, भावना कुमारी और जयनन्दन पंडित ने अपने नाम किया। चौथे स्थान पर 483 अंकों के साथ स्नेहा कुमारी, नेहा प्रवीन, स्वेता कुमारी, अमृता कुमारी, विवेक कुमार और शुभम कुमार ने अपना कब्जा जमाया। इसके अलावा पांचवे स्थान कुल 5 लोगों ने अपना नाम दर्ज किया। इनमें दो लड़कियां और बाकी लड़कों के नाम शामिल हैं। वहीं, अगर देखा जाए तो एक तरीके से टॉप-3 में लड़कियों का बहुमत के साथ जलवा रहा। 

कितनों ने पाई फर्स्ट क्लास डिवीजन 
इस बार बिहार बोर्ड 10 वीं का परीक्षा में 16,10,657 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें 13,05,203 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता की है। वहीं , बात अगर प्रतिशत में की जाए तो   81.04% स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। इनमें 4,74,615 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं। वहीं, 5,11,623 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन के साथ पास हुए हैं और 2,99,518 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन से सफतता हासिल की है। 


बंद होने की कगार पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस? जानें क्यों देश छोड़कर भागने को मजबूर हुए पायलट

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : AP (फाइल फोटो) सांकेतिक तस्वीर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की गरीबी का असर अब हर क्षेत्र में दिखने लगा है। पाकिस्तानी संसद की उड्डयन मामलों की स्थायी समिति को गुरुवार को सूचित किया गया कि बड़ी संख्या में पायलट हाल ही में देश छोड़कर चले गए हैं। दिवालिया हो चुकी सरकारी एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के सीईओ आमिर हयात ने बताया कि हाल ही में 15 पायलट देश छोड़कर जा चुके हैं। हयात ने कहा कि पीआईए नए पायलटों की भर्ती करना चाहती है लेकिन मंजूरी नहीं मिल पा रही है। समिति के अध्यक्ष सीनेटर हिदायतुल्लाह ने कहा कि पायलट बनने का सपना देखने वाले लोगों का भविष्य संकट में पड़ सकता है। 

141 पायलटों के लाइसेंस संदिग्ध

दरअसल, पाकिस्तान ने कई विदेशी एयरलाइन कंपनियों के डॉलर बंद कर दिए हैं, इसलिए अब ये कंपनियां पाकिस्तानी ग्राहकों से डॉलर में भुगतान कर टिकट खरीदने को कह रही हैं। सीनेट कमेटी को यह भी बताया गया है कि यात्री वीपीएन का इस्तेमाल कर टिकट खरीद रहे हैं। इसके चलते उन्हें पाकिस्तान में खरीदे जाने वाले टिकटों से कम कीमत पर टिकट मिल रहे हैं। पाकिस्तान ने गरीबी दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर टैक्स बढ़ाए हैं। इतना ही नहीं कमेटी की बैठक में यह भी सामने आया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के 141 पायलटों के लाइसेंस संदिग्ध हैं।

पीआईए पर अरबों रुपये का बकाया

इससे पहले यह बात सामने आई थी कि कई पाकिस्तानी पायलटों ने पैसे देकर एयरलाइन पायलट का लाइसेंस हासिल किया था। इसके बाद कई पायलटों की उड़ान पर रोक लगा दी गई थी। इस दौरान पायलटों की फर्जी डिग्री का मामला भी सामने आया। पीआईए ने कहा कि कई पायलट फर्जी डिग्री के साथ पकड़े गए हैं और उन्हें बर्खास्त किया गया है। इस दौरान यह भी खुलासा हुआ कि पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए को अरबों रुपये का बकाया चुकाना है। 


आसमान में दो टकराए दो ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर, 9 अमेरिकी सैनिकों की हुई मौत

आसमान में दो टकराए दो ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर, 9 अमेरिकी सैनिकों की हुई मौत- India TV Hindi
Image Source : FILE आसमान में दो टकराए दो ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर, 9 अमेरिकी सैनिकों की हुई मौत

वाशिंगटनः अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार देर रात एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दो ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एलीट 101वीं एयरबोर्न डिविजन अमेरिकी सेना की एकमात्र हवाई हमला इकाई के नौ अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स 101वीं एयरबोर्न डिवीजन से जुड़ी यह घटना फोर्ट कैंपबेल सैन्य अड्डे के पास प्रशिक्षण मिशन के दौरान बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 10 बजे हुई।

अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने इस घटना को दुखद नुकसान करार दिया। फोर्ट कैंपबेल बेस ने फेसबुक पर एक बयान में कहा चालक दल के सदस्य नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान उड़ रहे थे जब घटना हुई।

स्टेट पुलिस पोस्ट 1 की प्रवक्ता ट्रूपर सारा बर्गेस ने कहा कि केंटुकी राज्य पुलिस को रात करीब 10.15 बजे स्थानीय समयानुसार फोन आया और वह इलाके में पहुंचीं। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सेना के प्रवक्ता द्वारा पहले जारी बयान में कहा कि दो एचएच60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए और इस घटना की जांच की जा रही है और उपलब्ध होने पर अधिक जानकारी जारी की जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया भी आसमान में टकराए थे दो हेलिकॉप्टर

इससे कुछ माह पहले ऑस्ट्रेलिया में के एक बीच पर अचानक दो हेलीकॉप्टर टकरा जाने से बड़ा हादसा हो गया था। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा लोगों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट पर हुआ और हादसे के वक्त कई लोग बीच पर ही मौजूद थे। दुर्घटना के फौरन बाद राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गयाण् अधिकारी हादसे के कारणों की जांच में जुट गए हैं।


CSK vs GT: क्या अहमदाबाद में मैच के दौरान होगी बारिश? जानें क्या है अपडेट

CSK vs GT- India TV Hindi
Image Source : IPL CSK vs GT

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च, शुक्रवार से शुरू होगा। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मैच 7:30 PM IST से शुरू होने वाला है। लेकिन खेल से पहले, शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। हालांकि आईपीएल की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रही है, लेकिन गुजरात से सटे कुछ राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। आइए इस मुकाबले के शुरू होने पहले जाने कि क्या मैच के दौरान बारिश खलल बनेगी या नहीं।

अहमदाबाद के मौसम के बारे में जानें सब कुछ

एक्यूवेदर के मुताबिक बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ने की संभावना न के बराबर है। दूसरी ओर, मैच के घंटों के दौरान 2% से कम क्लाउड कवर की उम्मीद है। ऐसे में बारिश का इस मैच में कोई रोल नजर नहीं आ रहा है।

मैच के समय कैसा रहेगा मौसम?

पूरे मैच के दौरान वेन्यू पर मौसम अच्छे रूप से नम रहने की उम्मीद है और मैच के घंटों के दौरान ह्यूमिडिटी में 24% से 35% के आसपास उतार-चढ़ाव होने का अनुमान है। खेल की शुरुआत में तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है और अंत में 28 डिग्री सेल्सियस तक की उम्मीद है। मैच के दौरान खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मा का एहसास नहीं होगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो मौसम मैच के लिए पूरी तरह से अच्छा रहेगा।​​​

टॉस की क्या भूमिका होगी?

मैच में टॉस की अहम भूमिका रहने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम मौसम को देखते हुए बल्लेबाजी करना चाहेगी। क्योंकि इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना पहले इनिंग के मुकाबले थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्‍स, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा। 

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल, आर साई किशोर, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे, उर्विल पटेल, साईं सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, डेविड मिलर, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, नूर अहमद


गुरुवार, 30 मार्च 2023

रोज़ा क्या है और कैसे ये इस्लाम के पांच फ़र्जों में हो गया शामिल?

मक्का या मदीना में इस्लाम धर्म के प्रचार के पहले से ही रोज़ा रखने की परंपरा थी. लेकिन शुरुआत में आज की तरह रोज़ा नहीं रखा जाता था.

इस्लाम के पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद के बीच-बीच में रोज़ा रखने के बावजूद शुरुआती दौर में उनके साथियों या समर्थकों के लिए 30 रोज़े रखने का मामला अनिवार्य नहीं था.

हज़रत मोहम्मद के हिजरत करने यानी मक्का से मदीना जाने (622 ईस्वी) के दूसरे साल यानी साल 624 ईस्वी में इस्लाम में रमज़ान के महीने में रोज़ा रखने को फ़र्ज़ अथवा अनिवार्य क़रार दिया गया था.

उसके बाद से ही पूरी दुनिया में बिना किसी बदलाव के रोज़ा रखा जाता रहा है.
रमज़ान जैसा नहीं होने के बावजूद यहूदियों और कई अन्य जातीय समूहों में भी पूरे दिन खान-पान नहीं करने जैसी धार्मिक परंपरा देखने को मिलती है.

लेकिन रोज़ा इस्लाम के पांच प्रमुख धार्मिक स्तंभों में से एक है. बाक़ी चार क्रमशः एक ईश्वर में आस्था, नमाज़, ज़कात और हज हैं.
जिस साल रोज़ा को फ़र्ज़ (अनिवार्य) बनाया गया था उसके दो साल पहले वर्ष 622 में इस्लाम के नबी मक्का से सहाबियों (अपने साथियों) को लेकर मदीना चले गए थे. इस्लाम में इसे हिजरत कहा जाता है. हिजरत की तारीख़ से ही मुसलमानों के वर्ष की गिनती शुरू की गई.
इस्लामी विशेषज्ञों का कहना है कि हिजरी द्वितीय वर्ष के दौरान रमज़ान के महीने में रोज़ा रखने को मुसलमानों के धार्मिक ग्रन्थ क़ुरान के ज़रिए फ़र्ज़ या अनिवार्य किया गया था.

मक्का-मदीना में पहले से थी रोज़ा की परंपरा
ढाका विश्वविद्यालय में इस्लामी शिक्षा विभाग के अध्यापक डॉ. शम्सुल आलम ने बीबीसी बांग्ला से कहा,"क़ुरान की जिस आयत (श्लोक) के ज़रिये रोज़ा को फ़र्ज़ किया गया है उसमें कहा गया है कि पहले की जाति समूह पर भी रोज़ा फ़र्ज़ था.
इससे यह समझा जा सकता है कि विभिन्न जातियों में पहले से ही रोज़ा रखने का प्रचलन था, हालांकि शायद उसका स्वरूप अलग था. मसलन यहूदी अब भी रोज़ा रखते हैं, कई अन्य जातियों में भी ऐसी परंपरा है."

उस समय मक्का या मदीना में रहने वाले कुछ ख़ास तारीख़ों पर रोज़ा रखते थे. कई लोग आशूरा यानी मोहर्रम महीने की दसवीं तारीख़ को रोज़ा रखते थे. इसके अलावा कुछ लोग चंद्र मास की 13, 14 और 15 तारीख़ को रोज़ा रखते थे."

ढाका विश्वविद्यालय में इस्लामी इतिहास और संस्कृति विभाग के अध्यापक डॉ. अताउर्रहमान मियाजी बीबीसी बांग्ला से कहते हैं,"अन्य पैगंबरों के लिए रोज़ा फ़र्ज़ था. लेकिन वह एक महीने तक चलने वाला नहीं बल्कि आंशिक था."

"इस्लाम के नबी भी मक्का में रहने के दौरान चंद्र वर्ष में तीन दिनों के लिए उपवास रखते थे. यह साल में 36 दिन होता है. इसका मतलब यह है कि वहां पहले से ही रोज़ा रखने की परंपरा थी."
इस्लामी इतिहास का ज़िक्र करते हुए उनका कहना था कि आदम के समय महीने में तीन दिन और नबी दाऊद के समय एक-एक दिन के अंतराल पर रोज़ा रखा जाता था. नबी मूसा ने शुरुआत में तुरा की पहाड़ी पर 30 दिन रोज़ा रखा था. बाद में और दस दिन जोड़ कर उन्होंने लगातार 40 दिन रोज़ा रखा था.

हज़रत मोहम्मद ने वर्ष 622 में मक्का से मदीना जाकर हिजरत करने के बाद मदीना के लोगों को आशूरा ( मोहर्रम महीने की दसवीं तारीख़) के दिन रोज़ा रखते देखा था. उसके बाद वह भी उसी तरह रोज़ा रखने लगे.

इस्लामिक फ़ाउंडेशन के उप-निदेशक डॉ. मोहम्मद आबू सालेह पटवारी ने बीबीसी बांग्ला से कहा, "पहले के नबियों पर 30 रोज़ा रखना फ़र्ज़ नहीं था. किसी नबी पर आशूरा का रोज़ा रखना फ़र्ज़ था तो किसी पर चंद्र मास की 13,14 और 15 तारीख़ को रोज़ा फ़र्ज़ था."

मदीना में हिजरत करने के बाद उन्होंने जब देखा कि मदीना के लोग आशूरा की तारीख़ पर रोज़ा रखते हैं तो सवाल किया कि तुम लोग रोज़ा क्यों रखते हो? उन लोगों का जवाब था कि इसी दिन अल्लाह ने मूसा को फिरौन के चंगुल से मुक्ति दिलाई थी. इसी वजह से हम रोज़ा रखते हैं.
हज़रत मोहम्मद ने कहा,''मूसा के लिए होने की स्थिति में तो मैं तुम लोगों से ज़्यादा हक़दार हूं. तब उन्होंने भी रोज़ा रखा और अपने साथियों से भी रखने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल अगर जीवित रहा तो मैं दो दिन रोज़ा रखूंगा.''

डॉ. पटवारी बताते हैं कि वो नफ़िल रोज़ा के तौर पर यानी अपनी स्वेच्छा से चंद्र मास की 13,14 और 15 तारीख़ को पहले से ही रोज़ा रखते थे.
इस्लाम धर्म के विशेषज्ञों का कहना है कि नबी आदम के समय चंद्र मास के तीन दिनों तक रोजा रखा जाता था.

नबी मूसा के दौर में आशूरा का रोज़ा रखा जाता था. अरब देशों में इन दो तारीख़ों को रोज़ा रखने का प्रचलन था. लेकिन इस्लाम के नबी मोहम्मद के समय ही 30 दिनों के रोज़ा को फ़र्ज़ किया गया.

साल 624 में कुरान की आयत के ज़रिए मुसलमानों के लिए रोज़ा फ़र्ज़ किया गया.
विशेषज्ञों का कहना है कि किसी विशेष घटना या परिस्थिति की वजह से रोज़ा को अनिवार्य नहीं किया गया.

रोज़ा के नियम में बदलाव
इस्लामिक फ़ाउंडेशन के उप-निदेशक डॉ. मो. अबू सालेह पटवारी कहते हैं, "प्राथमिक स्थिति में रोज़ा को क्रमश:सहने लायक़ बना दिया गया था. रोज़ा फ़र्ज़ करने के बावजूद अगर कोई ख़ुद को रोज़ा रखने में असमर्थ पाता तो वह अपनी इच्छा के मुताबिक़ प्रति दिन के रोज़ा के बदले तय मात्रा में दान कर सकता था.''

''यह कुछ दिनों तक चला. लेकिन उसके बाद यह सबके लिए अनिवार्य कर दिया गया कि रमज़ान के महीने में सबको रोज़ा रखना होगा."
डॉ. पटवारी कहते हैं,"इसके बाद अल्लाह ने फिर निर्देश दिया कि शाम से ईशा (रात में पढ़ी जाने वाली नमाज़) की अज़ान के बीच ही खाना-पीना और बाक़ी दूसरे काम करने होंगे. ईशा की अज़ान ख़त्म होने के बाद अगले दिन शाम तक कोई खा-पी नहीं सकता था.''

लेकिन इससे भी मोहम्मद के कई साथियों को तकलीफ़ हो रही थी. खाना ख़त्म करने से पहले ईशा की अज़ान ख़त्म हो जाती थी.

रोजे के बाद इफ़्तारी
ऐसी दो घटनाओं के बाद अल्लाह ने उनकी तकलीफ़ की बात समझ कर निर्देश दिया कि आगे से सुबह सवेरे से सूर्यास्त के बीच रोज़ा रखा जाएगा. यह परंपरा आगे फाइनल हो गई.


इतिहासकारों का कहना है कि यह तमाम बदलाव द्वितीय हिजरी में रोज़ा को फ़र्ज़ करने वाले रमजान के महीने में ही हुए थे. उस समय रोजा शुरू होने के पहले और बाद में मूलतः खजूर, पानी, मांस और दूध का सेवन किया जा सकता था.

डॉ. शम्सुल आलम कहते हैं,"अरब के लोग सहरी और इफ़्तार में एक जैसा ही भोजन करते थे. इनमें खजूर और ज़मज़म का पानी शामिल था. कई बार वह लोग ऊंट या दुम्बा का दूध पीते थे और मांस भी खाते थे."

आज 11 भाषाओं में देशभर में लग रहे 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर

दिल्ली-एनसीआर
आम आदमी पार्टी ने आज ही के दिन एक नया पोस्टर भी दिल्ली में लगाया है जिसमें पूछा है कि क्या देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए?
विस्तार
आम आदमी पार्टी आज देशभर में अपना पोस्टर अभियान चला रही है जिसके तहत वो 11 भाषाओं में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर लगा रही है। इसका एलान पार्टी ने बीते मंगलवार को किया था।

आज आम आदमी पार्टी ने देशभर से अपने कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए विभिन्न भाषाओं के पोस्टर शेयर किए। आम आदमी पार्टी ने लगातार कई ट्वीट करके अलग-अलग राज्यों में पोस्टर चिपकाने के अपने अभियान की जानकारी दी।

इसके साथ ही गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि, इस अभियान का दूसरा चरण 10 अप्रैल को चलाया जाएगा। 10 अप्रैल को देशभर के विश्वविद्यालयों में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए जाएंगे। गोपाल राय ने आगे कहा, ये देश किसी की जिद पूरी करने के लिए नहीं है। देश की समस्याओं को खत्म करने की जगह प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष और संविधान को खत्म करने में लगे हैं। हम एक Simple सवाल पूछ रहें हैं- क्या देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए? क्या भाजपा और दिल्ली पुलिस मानती है कि पीएम पढ़ा-लिखा नहीं होना चाहिए?

गोपाल राय आगे बोले
लोकतंत्र का मूल आधार संविधान है। संसद, विधान सभा और चुनाव प्रणाली सत्ता पक्ष और विपक्ष के खिलाफ एजेंसी के दुरुपयोग से विपक्ष विहीन सत्ता संचालित करना ये दिखाता है कि भाजपा का मिशन है, भारत एक तानाशाह की मुट्ठी में हो इसलिए देश अब निराश हो रहा है।

इन 11 भाषाओं में जारी हुए पोस्टर
आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ 11 भाषाओं में पोस्टर जारी किए हैं। पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगु भाषाओं में तैयार कराए गए हैं। आम आदमी पार्टी 30 मार्च को पूरे देश में ये पोस्टर लगा रही है।

आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को बताया था कि देश में भाजपा की अघोषित तानाशाही लागू हो चुकी है। वह लोकतंत्र खत्म करने में लगी हुई है। भाजपा चुनाव आयोग व सीबीआई-ईडी को अपने इशारे पर चलने पर मजबूर कर रही है।

उनका काम केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे चलाकर जेल के अंदर बंद करने तक सीमित रह गया है। इसके अलावा न्यायपालिका को भी कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है, वहीं वह राज्य सरकारों को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दे रही है, लेकिन अब देश और विपक्ष के नेता किसी भी तरह के षड्यंत्र व फर्जी एफआईआर से डरने वाले नहीं है।

विक्की त्यागी के दोनों बेटों समेत चार पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज,

सार
 मुजफ्फरनगर के चर्चित अपराधी रहे विक्की त्यागी के दोनों बेटों समेत चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा कायम कर दिया है। चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने विक्की के बेटे रक्षित और अर्पित त्यागी के साथ दो साथियों को आरोपी बनाया है। गैंग लीडर रक्षित त्यागी को बनाया है।

विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के पावटी गांव के चर्चित अपराधी रहे विक्की त्यागी के दोनों बेटों समेत चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा कायम कर दिया है। पुलिस ने कोतवाली और चरथावल थाना क्षेत्र के मुकदमों के आधार पर कार्रवाई की है। गैंग लीडर रक्षित त्यागी को बनाया है।

विक्की की हत्या के बाद चरथावल थाने में पत्नी मीनू का नाम अंतरराज्यीय गैंग चार्ट में पंजीकृत है। वर्तमान में बड़कली के सामूहिक हत्याकांड़ में आजीवन कारावास की सजा काट रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में रोहाना टोल प्लाजा पर झगड़ा करने और पावटी में प्रतिबंध के बावजूद पंचायत कराने के आरोप में बेटे रक्षित के खिलाफ मुकदमे कायम हुए थे। आरोपियों पर जिले से बाहर वारदात करने का आरोप है। पुलिस रिकॉर्ड एकत्र कर रही है।

चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने विक्की के बेटे रक्षित और अर्पित त्यागी के साथ दो साथियों को आरोपी बनाया है। उनके साथ पावटी निवासी गौरव सिंह एवं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मल्हूपुरा कच्ची सड़क निवासी ऋतिक के खिलाफ गैगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल आरोपी जेल से बाहर है। उनकी गुपचुप गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तमाम कार्रवाई गुपचुप की है। गैंग लीडर विक्की के छोटे बेटे रक्षित त्यागी को बनाया गया है।


UP Weather :आज से बदलेगा मौसम, कल आंधी और बारिश के आसार, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

यूपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव के संकेत हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार की दोपहर बाद या शाम से बादलों की आवाजाही के साथ हवा तेज हो जाएगी। शुक्रवार को आंधी के साथ बारिश हो सकती है। यह स्थिति शनिवार तक जारी रहने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग ने 31 मार्च और एक अप्रैल के लिए लखनऊ को येलो अलर्ट जोन में रखा है। मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान की ओर से देश के उत्तर पश्चिम में आगे बढ़ रहा है। इसके असर से दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर क्षोभमंडल के निचले हिस्से में हलचल शुरू हो चुकी है। बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नम पुरवा हवा के इससे टकराने से प्रदेश में आंधी बारिश की स्थिति बन रही है।

31 मार्च तक इसे अरब सागर से आ रही हवा की नमी भी मिलने लगेगी जिससे प्रभाव अधिकतम होगा। ऐसे में 31 को लखनऊ समेत प्रदेश के अधिसंख्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के संकेत हैं। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं, बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रहा। क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर शुरू हो चुका है इसलिए शाम को बादलों की आवाजाही दिखी। हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ने लगी जो कि अधिकतम 72 फीसदी तक दर्ज की गई।

लेबल:

एक अप्रैल से महंगी हो जाएगी शराब-बीयर, 10 से 20 रुपये तक बढ़ेंगे दाम

आगामी 1 अप्रैल से प्रदेश में अंग्रजी शराब व बीयर महंगी जो जायेगी । शौकीनों को बढ़ी कीमत अदा कर इसे खरीदना पड़ेगा । प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों जारी की गई नई आबकारी नीति के तहत लाइसेंस फीस और आबकारी शुल्क में बढ़ोत्तरी किए जाने की वजह से नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरु होने पर सभी लाइसेंसी फुटकर दुकानों,बीयर व देसी,अंग्रेज़ी शराब के दामों में बढ़ोत्तरी की है। 

बीयर के केन में औसतन 10 रुपये प्रति केन और बोतल पर 20 रुपये प्रति बोतल की मूल्यवृद्धि होगी। एक प्रमुख कंपनी ने तो मार्च के इन अंतिम दिनों में ही अपने दाम बढ़ा दिए हैं। कुछ और अच्छे ब्राण्ड की बीयर के दाम और अधिक बढ़ सकते हैं। इसी तरह देसी शराब का 42.8 डिग्री तीव्रता का पौवा 75 रुपये के बजाए 90 रुपये का होगा यानी 15 रुपये महंगा हो जायेगा । 36 डिग्री तीव्रता का देसी शराब का पउवा 65, रुपये के बजाए 70 का हो जायेगा। अंग्रेजी शराब के पापुलर ब्रांड के क्वार्टर, हाफ व बोतल के दामों में भी बढ़ोत्तरी होगी। अंग्रेजी शराब के क्वार्टर में 15 से 25 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गिरा एक घर, दबकर 5 लोगों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के अलोना गांव में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत मलबे में दबकर हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं फुर्ती दिखाते हुए गांव में स्थिति सामान्य करने की कोशिश की। इस घटना के बाद गांव में लोगों का जमावड़ा लग गया है।

हादसे को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना के संबंध में पैलानी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल कुमार साहू ने बताया कि अलोना गांव में बुधवार को कुलदीप पाल का पांच साल का बेटा हर्ष अपने घर के आंगन में नहा रहा था, तभी पड़ोसी सुनील यादव के मकान की कच्ची दीवार उसके ऊपर गिर गई। साहू ने बताया कि हर्ष की दीवार के मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने हर्ष के शव को मलबे से निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। साहू के मुताबिक, पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद गांव में पसरा मातम
इस बड़े हादसे गांव में मातम को मौहोल पसर गया है। वहीं परिजन की रोते-रोते हाल खराब हो गई है। इस घटना के बाद गांव में लोगों की भीड़ जुट रही है। वहीं, खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किसी भी मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है।

पुलिस बदसलूकी मामले में पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम बरी, तीन निजी सुरक्षा गार्डों को मिली दो-दो साल की सजा

MP-MLA कोर्ट ने सरधना के पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम को 16 साल पुराने एक मुकदमे में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। जबकि उनके तत्कालीन निजी सुरक्षा गार्डों को दोषी ठहराते हुए 2-2 साल की सजा सुनाई है। जिन्हें कोर्ट ने 20-20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत देते हुए रिहा कर दिया।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि भाजपा नेता और सरधना से पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने 2009 में मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। 17 मार्च साल 2009 को टीएसआई हरमीत सिंह ने संगीत सोम और उनके तीन निजी सुरक्षा गार्डों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 17 मार्च को मालवीय चौक पर संगीत सोम ने उनके 7-8 गाड़ियों के काफिले के साथ जाम लगा दिया था। उनके समर्थकों के पास वायरलेस सेट थे और वे लोग हथियार लिए हुए थे। जब उन्हें जाम लगाने से मना किया तो उन्होंने धक्कामुक्की और मारपीट की थी। इस मामले में संगीत सोम के तत्कालीन निजी सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह और कमोद सिंह को हथियारों सहित गिरफ्तार दिखाया था। 

लोक अभियोजक अरविंद भाटी ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिविजन मयंक जायसवाल की विशेष एमपीएमएलए कोर्ट में हुई। कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पूर्व विधायक संगीत सोम को बरी कर दिया। मामले में आरोपी और पूर्व विधायक के निजी सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह और कमोद सिंह को 2-2 साल कैद की सजा सुनाई गई है। हालांकि कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी है।

लेबल:

बुधवार, 29 मार्च 2023

गैर इरादतन हत्या में 3 को 10 साल की कैद:

मुजफ्फरनगर में गैर इरादतन हत्या के 8 साल पुराने मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तीन आरोपियों को दोषी ठहराया। कोर्ट ने तीनों दोषियों को 10 साल कैद की सजा सुनाई। सजा पाने वालों में पिता-पुत्र सहित तीन लोग शामिल है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नीरज कांत मलिक और अरुण जावला ने बताया कि थाना खतौली के गांव तिगाई में 8 वर्ष पूर्व एक किसान के साथ परिवार के ही लोगों ने मारपीट की थी। मारपीट में एक महिला सहित दो सगे भाई गंभीर घायल हुए थे। उपचार के दौरान एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई थी। 

उन्होंने बताया कि गांव तिगाई निवासी रेखा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका पति मुकेश कुमार और जेठ जवाहरलाल पुत्रगण भुल्लन खेत पर गोबर ढो रहे थे। बताया कि उसका पति मुकेश 6 फरवरी 2015 को गोबर लेकर लौटा तो फावड़ा खेत पर ही भूल गया।

उपचार के दौरान हुई मौत
रेखा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि जब पति मुकेश खेत पर वापस गया तो वह भी उसके साथ चली गई। आरोप है कि वहां उसके पति मुकेश और वहां मौजूद जेठ जवाहरलाल के साथ 3 लोगों ने मारपीट की। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। आरोप था कि मारपीट करने बालों में राम गोपाल पुत्र भुल्लन, अविनाश उर्फ मिंटू पुत्र रामगोपाल और नीरज उर्फ नीरव पुत्र दयानंद निवासी गण गांव तिगाई थाना खतौली शामिल थे। बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उधर उपचार के दौरान जवाहरलाल की मृत्यु हो गई थी।

कोर्ट ने तीनों दोषियों पर लगाया जुर्माना
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता नीरज कांत मलिक और अरुण जावला ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 6 शाकिर हसन ने की। उन्होंने बताया कि कोर्ट में घटना साबित करने के लिए अभियोजन की ओर से 13 गवाह पेश किए गए। दोनों पक्ष की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 10 साल कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने तीनों दोषियों पर 28500 रुपए का जुर्माना भी लगाया।


मुजफ्फरनगर कोर्ट में घुसकर मुकदमे की फाइल फाड़ी:

मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने कोर्ट में घुसकर मुकदमे की फाइल छीन कर ले जाने की कोशिश की। कोर्ट कार्यालय में कर्मियों ने आरोपी को पकड़ा तो उसने फाइल फाड़ दी। इसके बाद आरोपी को दबोचकर थाना सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है।

कोर्ट में एक व्यक्ति ने कोर्ट परिसर में घुसकर कार्यालय कर्मी से एक मुकदमे की पत्रावली छीन ली। कार्यालय लिपिक अजय कुमार ने थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह कोर्ट में काम कर रहा था। उसी दौरान कस्बा खतौली के मोहल्ला जैन नगर निवासी संजीव कुमार वहां पहुंचा और उसने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। अजय कुमार का आरोप है कि उसके साथ संजीव कुमार ने अपशब्दों का प्रयोग किया।

पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मुकदमा
इसके बाद संजीव उसके हाथ से एक मुकदमे की पत्रावली छीनकर भागने लगा। इसी दौरान उन्होंने और अन्य कार्यालय कर्मियों ने संजीव को दबोच लिया। आरोप है कि इस दौरान संजीव ने मुकदमे की फाइल फाड़ दी। आरोपी संजीव को दबोचकर थाना सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

मुजफ्फरनगर में आईटीआई कॉलेज के संस्थापक और प्राचार्य पर FIR:

मुजफ्फरनगर में समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति घोटाले में विबग्योर आईटीआई कॉलेज के संस्थापक और प्राचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार ने थाना छपार में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि रुड़की रोड स्थिति विबग्योर आईटीआई कॉलेज का तहसीलदार ने निरीक्षण किया था।
 निरीक्षण के दौरान आईटीआई कॉलेज बंद मिला और उसके स्थान पर फार्मेसी कॉलेज चलता मिला। जिसके बाद प्राचार्य के लिखित प्रत्यावेदन पर तहसीलदार एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अन्य कर्मियों ने विबग्योर आईटीआई कॉलेज रुड़की रोड पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईटीआई कॉलेज का एक भी छात्र कॉलेज में नहीं मिला। जबकि मौके पर फार्मेसी कॉलेज चलता पाया गया।

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
उन्होंने बताया कि आशंका है कि छात्रवृत्ति की धनराशि हड़पने के लिए कॉलेज की ओर से फर्जीवाड़ा किया गया है। अनुसूचित जाति वर्ग के प्रति छात्र छात्राओं के दस्तावेज तैयार कर सरकारी धन के बंदरबांट का प्रयास किया गया है। समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार की तहरीर पर थाना छपार पुलिस ने संस्थान के संस्थापक विवेक त्यागी और प्राचार्य शिवकुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

14 साल पुराने मुकदमे में पूर्व विधायक संगीत सोम बरी:

मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने भाजपा नेता और सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम को 16 साल पुराने एक मुकदमे में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। जबकि उनके तत्कालीन 3 निजी सुरक्षा गार्डों को दोषी ठहराते हुए 2-2 साल कैद की सजा सुनाई है, जिन्हें कोर्ट ने 20-20 हजार के निजी मुचलके पर जमानत प्रदान करते हुए रिहा कर दिया।

भाजपा नेता और सरधना से पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने 2009 में मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। 17 मार्च 2009 को टीएसआई हरमीत सिंह ने संगीत सोम और उनके तीन निजी सुरक्षा गार्डों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया था।

हथियारों के साथ हुए थे गिरफ्तार
उन्होंने आरोप लगाया था कि 17 मार्च को मालवीय चौक पर संगीत सोम ने उनके 7-8 गाड़ियों के काफिले के साथ जाम लगा दिया था। उनके समर्थकों के पास वायरलेस सेट थे और वे लोग हथियार लिए हुए थे। जब उन्हें जाम लगाने से मना किया तो उन्होंने धक्का-मुक्की और मारपीट की थी। इस मामले में संगीत सोम के तत्कालीन निजी सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह और कमोद सिंह को हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि संगीत सोम मौके से फरार हो गए थे।

तीनो गार्डों पर 7500 का जुर्माना
लोक अभियोजक अरविंद सिंह ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिविजन मयंक जायसवाल की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पूर्व विधायक संगीत सोम को बरी कर दिया। पुलिस से धक्का-मुक्की, सरकारी कार्य में बाधा डालने और क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत पूर्व विधायक संगीत सोम के तत्कालीन तीन निजी सुरक्षा गार्डों को कोर्ट ने दोषी ठहराया है। कोर्ट ने दोषी वीरेंद्र सिंह, जयपाल सिंह और कमोद सिंह को आईपीसी की धारा 332, 353 और 341 में दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा और 7 CLA एक्ट में डेढ़ साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने तीनों पर 7500-7500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।


दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश, 9 उड़ानें की गईं डायवर्ट

दिल्ली-एनसीआर में हो...- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली-एनसीआर में हो रही तेज बारिश

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में 2-3 दिनों से चिलचिलाती हुई धूप निकल रही थी। इसके साथ ही गर्मी ने भी लोगों को परेशान किया हुआ था। लेकिन आज शाम को दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया। दिल्ली समेत एनसीआर के कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश की हुई है। इससे तापमान में गिरावट हुई है। साउथ दिल्ली के खान मार्केट और गोविन्दपुरी में काफी तेज बारिश देखने को मिली। 

वहीं समाचार एजेंसी ANI ने एयरपोर्ट सूत्रों के के अनुसार बताया कि खराब मौसम के कारण 9 उड़ानें दिल्ली हवाईअड्डे से जयपुर हवाईअड्डे पर डायवर्ट की गईं हैं 

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट 

बता दें कि बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को तेज बरसात का अनुमान जताया था। लेकिन 29 मार्च की शाम से ही बारिश शुरू हो गई। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को तेज हवा के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके चलते तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही विभाग की ओर से बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया था। IMD के अनुमान के बाद बुधवार की शाम को बारिश शुरू हो गई है।


मंगलवार, 28 मार्च 2023

मुजफ्फरनगर में हत्या मामले में पिता-पुत्र को उम्रकैद:

मुजफ्फरनगर की अदालत ने पुलिस कस्टडी में गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सुनवाई की। जिसमें पिता-पुत्र को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। हत्याकांड 7 वर्ष पूर्व उस समय अंजाम दिया गया था जब अपहरण और हत्या के एक आरोपी को पुलिस कस्टडी में मेडिकल कराकर कोर्ट ले जाया जा रहा था।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किरण पाल कश्यप ने बताया कि 
7 वर्ष पूर्व पुलिस कस्टडी में भोपा थाने के सामने एक बदमाश की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि थाना भोपा में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल आदेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 7 अक्टूबर 2016 को वह अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी दामोदर शर्मा निवासी नगला खेपड थाना मीरापुर का भोपा सीएचसी पर मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश करने ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस कस्टडी में दामोदर शर्मा जब थाना भोपा के सामने पहुंचा तो 2 बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर दामोदर शर्मा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को मौके से दबोच कर उनके कब्जे से तमंचा बरामद किया था।

अभियोजन की ओर से 13 गवाह पेश किए गए
इस मामले में पुलिस ने कुवरपाल पुत्र घसीटा और मोहित पुत्र कुवरपाल निवासी गांव कादीपुर को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया था। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किरण पाल कश्यप ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई विशेष पॉक्सो एक्ट कोर्ट संख्या 2 के जज अंजनी कुमार ने की। उन्होंने बताया कि कोर्ट में घटना साबित करने के लिए अभियोजन की ओर से 13 गवाह पेश किए गए। 
उन्हें बताया कि दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने कुंवरपाल और उसके पुत्र मोहित को हत्या का दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। दोनों हत्यारों पर 12.5-12.5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

एक पुलिसकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता किरण पाल कश्यप ने बताया कि हत्याकांड के समय एक पुलिसकर्मी फरार हो गया था। कोर्ट ने उसे पक्षद्रोही भी घोषित किया था। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने एसएसपी को पुलिसकर्मी गौरव के विरुद्ध समुचित विभागीय कार्रवाई करने के लिए लिखा है।


मुजफ्फरनगर कोर्ट से रामपुर तिराहा कांड के आरोपी को जमानत

मुजफ्फरनगर की अदालत ने रामपुर तिराहा कांड के एक आरोपी को जमानत दे दी है। एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए एक लाख रुपए के निजी बंधपत्र पर जमानत दी है।

29 वर्ष पहले पृथक उत्तराखंड गठन की मांग को लेकर दिल्ली के लिए निकले हजारों लोगों को मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा के समीप रोक लिया गया था। 1 और 2 अक्टूबर 1994 की रात को हुए गोलीकांड में सात लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई महिलाओं के साथ रेप किए जाने का आरोप भी लगा था। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 7 शक्ति सिंह की अदालत में चल रही है।

सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
कोर्ट ने दुष्कर्म सहित कई अन्य मामलों में आरोपी पुलिसकर्मियों की हाजिरी माफी रद्द करते हुए 24 के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किए थे। 23 फरवरी और 3 मार्च को गवाही देने न आने पर सीबीआई ने मामले के आरोपी पूर्व पीएसी जवान राकेश कुमार मिश्रा पुत्र भूदेव मिश्रा निवासी सिरोही बहाली जनपद महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया था। 10 मार्च को कोर्ट ने राकेश कुमार मिश्रा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई
बचाव पक्ष के अधिवक्ता सोराज सिंह ने बताया कि कोर्ट ने राकेश कुमार मिश्रा के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए स्वीकृति दे दी है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने एक लाख रुपए के निजी बंधपत्र पर राकेश कुमार मिश्रा को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।

खबरें और भी हैं...

बिन मांगे SBI को मिल गए 8,800 करोड़ रुपये, CAG के रिपोर्ट जारी करते ही आग की तरह फैली खबर

SBI got Rs 8,800 crore without asking news spread when CAG report was released- India TV Paisa
Photo:FILE बिन मांगे SBI को मिल गए 8,800 करोड़ रुपये

CAG Report SBI: वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी डाले जाने की पहल के तहत वित्त वर्ष 2017-18 में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को 8,800 करोड़ रुपये दिये थे। हालांकि देश के सबसे बड़े बैंक ने इस राशि की मांग नहीं की थी। देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने सोमवार को संसद में पेश रिपोर्ट में यह कहा। कैग ने मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये अनुपालन ऑडिट रिपोर्ट में कहा कि वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभाग ने पूंजी डाले जाने से पहले अपने मानकों के तहत पूंजी जरूरत का आकलन नहीं किया। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने केंद्र सरकार (आर्थिक और सेवा मंत्रालयों) पर 2023 की रिपोर्ट में कहा कि वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने 2017-18 में 8,800 करोड़ रुपये की पूंजी एसबीआई में डाली। 

इस वजह से डाली गई थी रकम

  1. यह राशि देश के सबसे बड़े बैंक में कर्ज वृद्धि के मकसद से डाली गई, हालांकि इसकी कोई मांग नहीं की गयी थी।
  2. विभाग ने पूंजी डालने से पहले अपने मानदंडों के तहत पूंजी जरूरतों का आकलन नहीं किया।
  3. रिपोर्ट के अनुसार, विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में पूंजी डालते समय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्धारित मानदंडों से भी आगे बढ़कर राशि जारी की।
  4. आरबीआई ने पहले ही देश में बैंकों को लेकर अतिरिक्त एक प्रतिशत की अतिरिक्त पूंजी आवश्यकता निर्धारित की थी। इसके परिणामस्वरूप 7,785.81 करोड़ रुपये का अतिरिक्त पूंजी प्रवाह हुआ।


सोमवार, 27 मार्च 2023

मुज़फ़्फ़रनगर में आज काला दिवस मनाएगा IMA:

मुज़फ़्फ़रनगर में IMA से जुडे चिकित्‍सकों ने सोमवार को काला दिवस मनाने की घोषणा की। प्रदर्शन कर राजस्थान में चिकित्‍सकों के सम्बन्ध में राज्य सरकार के क़ानून का विरोध किया जाएगा। बताया क‍ि IMA का उद़्देश्‍य चिकित्सकों पर हो रहे लाठीचार्ज और अत्यचार के विरुद्ध उनके आंदोलन को समर्थन देना है।

IMA मुज़फ़्फ़रनगर ने रविवार को राजस्थान सरकार के राइट टू हेल्थ बिल लागू करने और वहां पर चिकित्सकों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज, अत्याचार और लाए गए बिल के विरुद्ध आंदोलन को समर्थन देने के लिए आईएमए हेड क्वार्टर के निर्देश पर रूप रेखा तय करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया था। इस पर विचार विमर्श के लिए काफ़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे। अध्यक्षता डॉ ललिता माहेश्वरी ने व संचालन डॉ ईश्वर चंद्रा ने किया। डॉ यूसी गौड़ ने राजस्थान में इस क़ानून और राजस्थान के चिकित्सकों के आंदोलन व उन पर हो रहे अत्याचार को विस्तार से बताया।

उन्‍होंने बताया कि सर्व सम्मति से तय किया गया कि राजस्थान के चिकित्सक आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए सोमवार का दिन काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सभी चिकित्सक काली पट्टी बांधकर अपना कार्य पूर्ववत करते रहेंगे। ज़िला प्रशासन के माध्यम से केंद्रीय सरकार व राजस्थान सरकार को एक मेमोरेंडम भेजा जाएगा।

इस दौरान डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ मुकेश जैन, डॉ यूसी गौड़, डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ रवींद्र जैन, डॉ सुनील सिंघल, डॉ रूप किशोर गुप्ता, डॉ कुलदीप सिंह चौहान, डॉ विनोद कुशवाहा, डॉ पल्लव जैन, डॉ समता जैन, डॉ अश्व मेधसिंह, डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ उत्तम सिंघल, डॉ मंजुल गौड़ ने बताया क‍ि आइएमए मुज़फ़्फ़रनगर चैप्‍टर इस मामले में गंभीर है। इसलिए सभी चि‍कित्‍सक एकमत हैं।


बीजेपी नेता को दौड़ाकर पीटा, महिलाओं ने कपड़े फाड़कर फोड़ा सिर-

बीजेपी नेता की पिटाई- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बीजेपी नेता की पिटाई

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पश्चिमी यूपी अध्यक्ष रिजवान खान मीर की पिटाई का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ महिलाएं और पुरुष उन्हें घेरकर पीट रहे हैं। लोगों ने कपड़े फाड़कर उन्हें दौड़ाकर पीटा। उनका सिर फोड़ दिया। रिजवान ने पुलिस की गाड़ी के पास भागकर अपनी जान बचाई। बीजेपी नेता और दूसरे पक्ष में रविवार को दुकान के स्वामित्व व किराए को लेकर विवाद हुआ था।

Related Stories

ये पूरा घटनाक्रम शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास का है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब लोगों ने रिजवान को छोड़ा। बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दुकान के मालिक के साथ हुआ था विवाद

रिजवान मीर ने भारत माता चौक पर एक दुकान कुछ समय पहले किराए पर ली थी। इसके किराएनामे को लेकर उनका दुकान के मालिक अब्दुल साबिर के साथ विवाद हुआ था। इसी को लेकर उन लोगों में बहसबाजी हुई। फिर अब्दुल साबिर पक्ष के लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

चार अभियुक्तों को किया गया है गिरफ्तार 

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस को शालीमार गार्डन इलाके में दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि रिजवान खान और अब्दुल साबिर के बीच दुकान के स्वामित्व व किराए का विवाद है। इसी विवाद में साबिर ने कुछ लोगों से रिजवान को पिटवा दिया। इस मामले में हमने रिजवान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।



IPL से पहले स्टेडियम में दिखे जसप्रीत बुमराह! पीठ की सर्जरी के बाद पहली बार आए सामने

जसप्रीत बुमराह- India TV Hindi
Image Source : TWITTER जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करीब 6 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें आखिरी बार 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल खेलते देखा गया था। उसके बाद श्रीलंका सीरीज में उनकी वापसी होनी थी और वह स्क्वॉड का हिस्सा भी थे लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सके। हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड में अपनी पीठ की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद वह पहली बार स्टेडियम में अब नजर आए हैं। उनकी झलक पाते ही फैंस काफी खुश हो गए। बुमराह आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं और उम्मीद है कि वह एशिया कप और वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

हालांकि, जसप्रीत बुमराह के स्टेडियम में देखे जाने की खबर पाते ही अटकलें यह भी सामने आईं कि क्या बुमराह रिकवरी कर चुके हैं। तो आपको बता दें कि भारतीय पेसर को रविवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम को सपोर्ट करते देखा गया था। वह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम के अन्य साथियों के साथ नजर आए थे। इस दौरान उनको टीम के नए साथी जोफ्रा आर्चर के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया। गौरतलब है कि, बुमराह के नहीं होने से उनकी टीम का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर लगने लगा है। जबकि जोफ्रा आर्चर इस बार टीम के साथ मौजूद हैं लेकिन अकेले उनके ऊपर निर्भर होना भी ठीक नहीं है।

मुंबई इंडियंस द्वारा रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बुमराह को ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। बुमराह की गैरमौजूदगी में आर्चर, जो चोट के कारण पिछले सीजन में चूक गए थे, मुंबई इंडियंस के आक्रमण की अगुआई करेंगे। फ्रेंचाइजी ने आर्चर को पिछले साल आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में करेगी।

कब तक लौटेंगे बुमराह?

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस डिटेल्स को काफी सीक्रेट रखा जा रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि, उनकी फिटनेस की जानकारी सिर्फ एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को दी जा रही है। जब जरूरत होगी टीम को इसके बारे में बताने की या जब वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे तो टीम मैनेजमेंट को बता दिया जाएगा। फिलहाल बुमराह की पीठ की सर्जरी न्यूजीलैंड में हो चुकी है। वह 6 महीने से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर हैं। दो महीने आईपीएल चलेगा तब भी वह नजर नहीं आएंगे और WTC फाइनल भी वह 7 से 11 जून तक नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उम्मीद है कि सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशिया कप के दौरान उनकी वापसी हो सकती है। तब तक उनकी रिकवरी में काफी समय भी बीत चुका होगा। आखिरी मुकाबला उन्होंने पिछले साल सितंबर में ही खेला था।


पालिका ने बनाए 43 वेडिंग और 25 नॉन वेडिंग जोन

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में करीब 43 वेडिंग और 25 नॉन वेडिंग जोन बनाए है। अब नॉन वेडिंग जोन में खडे होकर सामान बेचना फूल, फल, सब्जी आदि विक्रेताओं को भारी पडेगा। नॉन वेडिंग जोन में यदि कोई खडा हुआ पाया गया तो नगर पालिका प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा उनका चालान और भारी जुर्माना वसूला जाएगा।

नगर पालिका के द्वारा करीब 43 वेडिंग जोन बनाए गए है। इन वेडिंग जोन में फूल, फल, सब्जी आदि सामान बेचने वाले विक्रताओं की व्यवस्था की गई है। शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के द्वारा अंसारी रोड टू रूडकी रोड, बालाजी मंदिर रोड, भोपा रोड गऊशाला रोड, फैन्ड्रस कालोनी रोड, गांधी कालोनी मैन रोड पचेंडा रोड, गांधी कालोनी मैन रोड टू सरवट फाटक, गांधी नगर मैन रोड, हनुमान चौक टू असंारी रोड, कच्ची सड़क, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक आदि स्थानों पर वेडिंग जोन बनाया गया है। अधिकांश विक्रेता वेडिंग जोन में न खडे होकर सड़क पर रेहडा और ठेला आदि लगाकर सामान बेचते है। अब ऐसे लोगों के खिलाफ नगर पालिका कार्रवाई करने जा रही है। नगर पालिका के आदर्श कालोनी, भोपा रोड, झांसी रानी, प्रकाश चौक से महावीर चौक, रामलीला रोड, वकील रोड, विश्वकर्मा चौक समेत 25 नॉन वेडिंग जोन चिन्हित किए गए है। ईओ हेमराज सिंह का कहना है कि नॉन वेडिंग जोन में खडे होकर सामान बेचने पर चालान और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

लेबल:

WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने रच दिया इतिहास, WPL के फाइनल में हरमनप्रीत कौर की लड़कियों ने किया कमाल

Mumbai Indians- India TV Hindi
Image Source : PTI Mumbai Indians

WPL 2023 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई की जीत के साथ ही हरमनप्रीत कौर की लड़कियों WPL की पहले सीजन को जीत इतिहास रच दिया। इस मैच में मुंबई की ओर से नताली सिवर ने 60 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के दमपर ही मुंबई इंडियंस ने यह खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जान लगा दि। दिल्ली की गेंदबाजों ने लो स्कोरिंग मुकाबले को अंतिम ओवर तक खीचा। लेकिन अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मैच को मुंबई ने अपने नाम कर लिया।

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। इस दौरान कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास न कर सका। अंत में राधा यादव ने कुछ बड़े शॉट लगाए। राधा ने 12 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके लगाए। मुंबई की ओर से ईसी वोंग ने एक बार फिर जलवा बिखेरा। इस मैच में उन्होंने 3 अहम विकेट झटके। हालांकि वह इस दौरान थोड़ी महंगी साबित हुई। उन्होंने 4 ओवर में 42 रन दिए।

दूसरी पारी की बात करे तो मुंबई के लिए 132 रनों का पीछा कर पाना आसान नहीं रहा। टीम ने मैच के अंतिम ओवर में इस टारगेट को चेज किया। 132 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत। टीम ने 23 रन के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और नताली सिवर के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस दोनों के बीच हुई साझेदारी के दमपर मुंबई की टीम ने मैच में दमदार वापसी की। हरमनप्रीत कौर ने इस दौरान 37 रनों की अहम पारी खेली। दिल्ली की ओर से राधा यादव ने दो विकेट लिए। नताली सिवर अंतिम ओवर तक टिकी रही और मुंबई को मैच जिताया। 


रविवार, 26 मार्च 2023

केरल में हेलीपैड से उड़ान भरते ही यूं दुर्घटनाग्रस्त हो गया ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर-देखें पूरा वीडियो

An ALH Dhruv Mark 3 helicopter accident- India TV Hindi
Image Source : ANI केरल में ध्रुव हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

केरल: भारतीय तटरक्षक बल का एक ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर आज कोच्चि हवाई अड्डे पर मुख्य रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है सभी चालक दल सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आईसीजी ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) से रविवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तटरक्षक बल का एक ध्रुव हेलीकॉप्टर  दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी और हेलीपैड से उड़ान भरते की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई है। ‘तटरक्षक एन्क्लेव’ सीआईएएल परिसर में स्थित है। 

देखें वीडियो 

भारतीय तट रक्षक (ICG) के एक उन्नत हल्के हेलीकाप्टर या ALH-DHRUV मार्क 3 हेलीकॉप्टर को रविवार को केरल के कोच्चि में जबरन उतरना पड़ा। हेलिकॉप्टर में तीन पायलट सवार थे और उनमें से एक को मामूली चोटें आई हैं। हेलिकॉप्टर एक प्रशिक्षण उड़ान पर था। जबरन लैंडिंग उस समय हुई जब पायलट हेलिकॉप्टर का परीक्षण कर रहे थे। चॉपर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था जब उसे जबरन लैंडिंग करनी पड़ी। आईसीजी एएलएच ध्रुव बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है।

भारतीय तट रक्षक ने कहा “सीजी 855, कोच्चि स्थित एक एएलएच एमके III, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 1225 घंटे में विमान पर नियंत्रण छड़ लगाने के बाद उड़ान की जांच के लिए हवाई हो गया। इनफ्लाइट चेक से पहले, एचएएल और आईसीजी टीम ने 26 मार्च 2023 को व्यापक और संतोषजनक जमीनी परीक्षण किया था।" 

"उड़ान भरने के तुरंत बाद, जब सीजी 855 जमीन से लगभग 30-40 फीट ऊपर था, चक्रीय नियंत्रण (जो विमान के अनुदैर्ध्य और पार्श्व आंदोलन को नियंत्रित करता है) ने प्रतिक्रिया नहीं दी। अनुकरणीय व्यावसायिकता और दिमाग की उपस्थिति दिखाते हुए, पायलट ने न्यूनतम नियंत्रण के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे को अवरुद्ध करने से बचने के लिए विमान को मुख्य रनवे से दूर किया, "तट रक्षक ने कहा।

“इसके बाद, उन्होंने तीन आत्माओं को जहाज पर बचाने के लिए लैंडिंग को यथासंभव हद तक कुशन किया। विमान बाईं ओर मुड़ा और मुख्य रनवे के बाईं ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी चालक दल सुरक्षित हैं। विमान के रोटर और एयरफ्रेम को नुकसान पहुंचा है। भारतीय तटरक्षक बल ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए जांच के आदेश दिए हैं।”)

IPL: CSK में पिछले साल हुए विवाद का सच आया सामने, इन दो कारणों से रवींद्र जडेजा थे नाराज?

रवींद्र जडेजा और एमएस...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले संस्करण में लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबकुछ ठीक नहीं रहा था। चर्चाएं थीं कि सीएसके के सबसे सफल और दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी का वो आखिरी सीजन होगा। ऐसे में सीजन शुरू होने से दो दिन पहले रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंप दी गई थी। पर टीम का परफॉर्मेंस इस कदर गिरा कि आईपीएल इतिहास में सिर्फ दूसरी बार टीम नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई। लगातार हार के बाद रवींद्र जडेजा को सीजन के बीच से ही कैप्टेंसी से हटाया गया। उसके बाद कई विवाद सामने आ रहे थे।

रवींद्र जडेजा को कप्तानी से तो हटाया ही गया साथ ही बाद में वह टीम से भी बाहर हो गए। अटकलें कई लगाई जा रही थीं और सोशल मीडिया पर विवाद की खबरें तेज हो रही थीं। कुछ समय बीतने के बाद यह तक कहा जाने लगा था कि जडेजा आगामी सीजन में सीएसके का साथ ही छोड़ देंगे। खबरें रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के बीच विवाद को लेकर भी थीं। लेकिन इन सभी अटकलों पर विराम लगा और रवींद्र जडेजा आईपीएल 2023 के लिए सीएसके के साथ ही बने रहे। इस मामले का अब पूरा सच सामने आया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जडेजा उस वक्त दो कारणों से बेहद नाराज थे।

रवींद्र जडेजा

Image Source : TWITTER

रवींद्र जडेजा

क्या था विवाद, जडेजा क्यों थे नाराज?

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा की कप्तानी रास नहीं आई। चार बार की चैंपियन टीम लगातार कई मुकाबले हार गई। आधा सीजन लगभग बीत गया था और टीम पहली जीत को तरस रही थी। ऐसे में विवाद शुरू होना भी लाजिमी था। टीम की नैया तो डूब ही रही थी साथ ही टीम की सबसे बड़ी ताकत उसका स्टार ऑलराउंडर भी फ्लाप साबित हो रहा था। ऐसे में सीजन के बीच में अचानक खबर आई कि रवींद्र जडेजा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और एमएस धोनी दोबारा टीम की कमान संभालेंगे। पर पर्दे के पीछे शायद कुछ और ही चल रहा था। इसलिए विवाद की सुगबुगाहट तेज हो गई। यह भी सामने आया कि जडेजा ने टीम होटल छोड़ दिया है।

अब एक साल बाद ताजा रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े कई और राज खुले हैं। इसमें बताया गया है कि, रवींद्र जडेजा के एमएस धोनी और फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन के साथ काफी वन टू वन सेशन (आमने-सामने बातचीत) हुए थे। इसमें जो भी फैसला लिया गया और जो भी विवाद हुआ उसे स्पष्ट करने के लिए काफी चर्चा हुई। इसमें यह भी सामने आया था कि, रवींद्र जडेजा दो बातों से नाराज थे। पहला उनकी सीजन के बीच में कप्तानी जाना और दूसरा पूरे सीजन में उनका खराब प्रदर्शन था। कप्तानी के कारण उनका प्रदर्शन खराब हो गया था। पिछले साल लीग के कुछ आखिरी मैचों में वह टीम से भी इंजरी का हवाला देकर ड्रॉप कर दिए गए थे। 

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 में 19 की औसत से सिर्फ 116 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में भी वह फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 5 विकेट ले पाए थे। उनकी इकॉनमी भी 7.5 से ऊपर की थी। ऐसे में सीएसके की सबसे बड़ी ताकत कमजोर पड़ रही थी। इसलिए बीच सीजन में ही उनकी कप्तानी चली गई थी। वहीं से विवाद की खबरें आई थीं। फिलहाल अभी सब साफ हो चुका है। जडेजा एक बार फिर से अपनी फ्रेंचाइजी के साथ हैं और हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका व एमएस धोनी का एक वीडियो भी शेयर किया गया था। अब विवाद खत्म हो चुका है और टीम का ध्यान है आगामी सीजन पर। सीएसके पहला मुकाबला सीजन के पहले दिन डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 मार्च को खेलेगी।


Nuclear Weapon: NATO के दरवाजे पर रूसी परमाणु बम, बेलारूस में तैनात होगा न्यूक्लियर हथियार

Russia Govt deployes Nuclear Weapon at NATO member countries border nuclear weapon will be deployed - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO NATO के दरवाजे पर रूसी परमाणु बम

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को पड़ोसी देश बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों की तैनाती करने की अपनी योजना की घोषणा की। इस घोषणा को यूक्रेन में सैन्य सहयोग बढ़ा रहे पश्चिमी देशों के लिए चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। अधिक शक्तिशाली, लंबी दूरी के रणनीतिक परमाणु हथियारों के विपरीत सामरिक परमाणु हथियारों का उद्देश्य युद्ध के मैदान में उपयोग करना होता है। पुतिन ने कहा कि यह योजना यूक्रेन को ‘डिप्लेटेड यूरेनियम’ वाला गोला-बारूद देने की ब्रिटेन की योजना की जवाबी प्रतिक्रिया है। पुतिन ने पहले दावा किया था कि ये गोला-बारूद परमाणु घटक से लैस हैं। 

बेलारूस में परमाणु बमों की तैनाती

बहरहाल, उन्होंने बाद में अपने लहजे को नरम किया, लेकिन रूस के नेता ने शनिवार रात एक सरकारी टेलीविजन चैनल पर प्रसारित साक्षात्कार में कहा कि ये हथियार यूक्रेन में सैन्य बलों एवं असैन्य नागरिकों के लिए अतिरिक्त खतरा पैदा करते हैं। पुतिन ने कहा कि बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जैंडर लुकाशेंको उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों से घिरे होने के कारण काफी समय से इन हथियारों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेलारूस में इन हथियारों के भंडारण के लिए उचित ढांचों का निर्माण एक जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। रूस ने यूक्रेन में सेना भेजने के लिए बेलारूस के क्षेत्र का इस्तेमाल किया है। कीव पर आक्रमण के बीच मॉस्को और मिन्स्क ने करीबी सैन्य संबंध बरकरार रखे हैं। 

यूक्रेन में 10 आम नागरिकों की मौत

बता दें रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस दौरान रूसी हमले में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 20 लोग इस हमले में घायल हो गए हैं। रूस के एक अधिकारी ने चेतावनी दी कि रूसी सेना आगामी हफ्तों में यूक्रेन के संभावित जवाबी हमलों के लिए तैयार है। यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क प्रांत में कोस्तियंतिनिवका में एक सहायता केंद्र पर रूसी मिसाइल के हमले के बाद पांच लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के अधिकारियों ने पिछले साल कई ऐसे केंद्र बनाए थे जहां लोग आश्रय ले सकते हैं, अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं और भोजन प्राप्त कर सकते हैं।


क्या साल 2022 में फिक्स थे 13 क्रिकेट मैच? IPL से पहले सामने आया खेल की दुनिया का बड़ा सच

डाटा के मुताबिक साल 2022...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV डाटा के मुताबिक साल 2022 में करीब 1212 मुकाबले फिक्सिंग के घेरे में थे

Match Fixing: खेल की दुनिया में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी दो ऐसे काले सच हैं जिन्हें कभी कोई झुठला नहीं सकता है। कितना भी कह दिया जाए कि अब खेल इसके साए से दूर है लेकिन ऐसा पूरी तरह या फिर कहें 100 प्रतिशत कर पाना संभव नहीं हो पाता है। इसी को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसने एक बार फिर से खेल की दुनिया का ढुंढला सच सभी के सामने ला दिया है। इसके मुताबिक साल 2022 में कुल 1212 इंटरनेशनल मैच शक के दायरे में थे। यह संख्या 2021 के मुकाबले 34 प्रतिशत बढ़ी थी। 2022 में कुल 8 लाख 50 हजार मैचों पर नजर रखी गई थी जिसमें से 1200 से अधिक संदिग्ध पाए गए।

31 मार्च से भारत में आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज होना है। साल 2013 में हुई कथित स्पॉट फिक्सिंग के बाद से बीसीसीआई काफी अलर्ट भी है। यह रिपोर्ट उस वक्त सामने आई है जब आईपीएल शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। यह रिपोर्ट पब्लिश की है स्पोर्ट रडार के द्वारा जिसमें विस्तार से पूरी संख्या बताई गई है। इसके अनुसार साल 2022 में संदिग्ध पाए गए 1212 मैचों में 12 खेल शामिल हैं और 92 देशों व पांच उपमहाद्वीपों में यह मुकाबले खेले गए थे। इसके तहत सभी बड़े टूर्नामेंट शक के घेरे में आ जाते हैं। क्योंकि साल 2022 में फुटबॉल का फीफा वर्ल्ड कप भी हुआ था। महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों का वर्ल्ड कप व एशिया कप भी हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मैच फुटबॉल के संदेह के घेरे में हैं। जबकि क्रिकेट के भी कई मुकाबले इस सूची में शामिल हैं।

फुटबॉल की दुनिया में हुआ सबसे ज्यादा 'खेल'?

दरअसल 'स्पोर्टरडार इंटेग्रिटी सर्विसेज' की ओर से एक विस्तृत रिपोर्ट Betting, Corruption & Match Fixing के नाम से जारी की गई है। इसके डाटा के अनुसार साल 2022 में कुल 775 फुटबॉल मैच, 220 बास्केटबॉल मैच और 13 क्रिकेट मैच संदेह के घेरे में थे। अगर एरिया वाइज बात करें तो इसके मुताबिक सबसे ज्यादा मैच यूरोप में 630, एशिया में 240 और साउथ अमेरिका में 225 संदिग्ध थे। अगर इस आंकड़े की बात करें तो इन तीन खेलों के अलावा 2019 तक 7 अन्य खेलों में 130 संदिग्ध मामले सामने आए थे। पर 2022 में यह आंकड़ा 11 खेलों में 437 तक पहुंच गया। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी भी मैच में किसी संदिग्ध हरकत का पता लगाने के लिए कंपनी द्वारा यूनिवर्सल फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम (UFDS) एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया गया था।

क्रिकेट की दुनिया में हुआ कितना करप्शन?

इस रिपोर्ट में कई ग्राफिक्स दर्शाए गए हैं जिसके मुताबिक साल 2022 में कुल 13 क्रिकेट मैच संदेह के घेरे में पाए गए हैं। अगर क्रिकेट से जुड़ा एक हालिया वाकिया याद करें तो महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के एक चैनल जमुना टीवी के द्वारा एक रिपोर्ट पब्लिश की गई थी। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि दो बांग्लादेशी क्रिकेटर कुछ बात करती पकड़ी गई थीं। इनमें से एक का वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं हुआ था और एक टीम का हिस्सा थीं। इसकी रिपोर्ट आईसीसी को भी भेजी गई थी। फिलहाल खास बात यह आई है कि जो भी क्रिकेट के मैच संदेह के घेरे में रहे उनमें से भारत में कोई भी मैच नहीं था। स्पोर्टरडार ने अपनी इस रिपोर्ट में यह भी बताया कि आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग जैसे करप्शन का पता लगाने के लिए 2020 में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई के साथ साझेदारी भी की थी।

किस लीग से आता है कितना बेटिंग टर्नओवर?

सट्टेबाजी इन दिनों आम बनती जा रही है। जब यह हाईलेवल पर पहुंचती है तो यही मैच फिक्सिंग का भी रूप ले लेती है। इस रिपोर्ट में दिखाए गए डाटा के अनुसार करीब 135 मिलियन यूरो यानी करीब 1200 करोड़ रुपए का बेटिंग टर्नओवर यानी सट्टेबाजी की कमाई आईपीएल से आती है। जो कि दुनियाभर की सभी लीग के हिसाब से चौथी सबसे ज्यादा रकम है। वहीं ओवरऑल खेलों के हिसाब से क्रिकेट से पांचवें नंबर पर सबसे ज्यादा 67 मिलियन यूरो सट्टेबाजी का टर्नओवर आता है। 

बेटिंग टर्नओवर के मामले में टॉप-5 लीग

  1. UEFA चैंपियंस लीग- €225 million
  2. इंग्लिश प्रीमियर लीग- €202 million
  3. नेशनल फुटबॉल लीग- €138 million
  4. आईपीएल- €135 million
  5. स्पेनिश ला लिगा- €95 million

साल 2023 में बढ़ेगी करप्ट मैचों की संख्या?

इस रिपोर्ट के कंक्लूजन यानी उपसंहार में यह बताया गया है कि साल 2023 में जो संख्या इस साल 1212 है उसमें इजाफा हो सकता है। यानी इस साल और भी ज्यादा करप्ट मैच हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक अनिश्चितता के कारण यह संख्या बढ़ सकती है। इस मामले में यूरोप इस साल भी टॉप पर रह सकता है। इसके अलावा एशिया और साउथ अमेरिका दूसरे स्थान पर रहे सकते हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि, जो खिलाड़ी अपने रिटायरमेंट के नजदीक हैं उन्हें मैच फिक्सिंग का लालच दिया जा सकता है। यह खेल की दुनिया के लिए मैच फिक्सिंग और खेल में करप्शन को रोकने के लिए बड़ा चैलेंज साबित होगा।

नोट: इस खबर में किसी भी मैच को फिक्स नहीं बताया गया है बल्कि संदेह के घेरे में कहा गया है। साथ ही इसमें दिखाया गया पूरा डाटा स्पोर्टरडार की ग्राफिक्स रिपोर्ट का है। इस रिपोर्ट में भी बताया गया है कि यह डाटा पूरी तरह हो सकता है सही ना हो लेकिन काफी हद तक यह पता लगाने के लिए सही है कि मैच फिक्सिंग कितने रेट से होती है।


शनिवार, 25 मार्च 2023

कोरोना के 1590 नए मामलों की पुष्टि, 146 दिन बाद मिले इतने संक्रमित

Covid 19 in India coronavirus 1590 new cases confirmed after 146 days in india- India TV Hindi
Image Source : PTI कोरोना के 1590 नए मामलों की पुष्टि

Covid 19 in India: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,590 नए मामले सामने आए जो पिछले 146 दिन में सबसे अधिक हैं। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,824 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1. 33 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.23 प्रतिशत दर्ज की गई। 

कोविड 19 के बढ़ रहे मामले

इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,47,02,257 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसद दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

शुक्रवार के दिन इतने नए मामलों की पुष्टि..

शुक्रवार के दिन भारत में कोविड-19 के 1,249 नए मामले सामने आए और दो मौतों की पुष्टि की गई। इस दौरान गुजरात और कर्नाटक से कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है। इसी अवधि में 925 मरीज ठीक भी हुए। वहीं इससे पहले राजधानी दिल्ली में कोरोना के 83 मामलों की पुष्टि की गई थी। वहीं महाराष्ट्र में 280 नए मामलों की पुष्टि की गई थी। अकेले मुंबई में कोरोना के 61 नए मरीज मिले थे। बता दें कि महाराष्ट्र में संक्रमण से एक शख्स की मौत भी हुई थी। वहीं दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की गई थी।

(इनपुट-भाषा)


प्रार्थना पत्र का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें : डीआईजी

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर रेंज के डीआईजी अजय साहनी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन और एसएसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। कार्यालयों और शाखाओं के रजिस्टरों व शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की अच्छी देखभाल के निर्देश दिए।
Trending Videos

सुबह सहारनपुर से पुलिस लाइन पहुंचे डीआईजी को पुलिस लाइन में गार्द सलामी दी गई। उन्होंने संचालित मेस का निरीक्षण कर प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने को कहा। बैरकों में रहने वाले पुलिसकर्मियों की समस्या जानी।

मोटर परिवहन शाखा के रजिस्टर, पुलिस कैफे, इंटरनेट कनेक्टिविटी को देखा। 
बाद में पुलिस कार्यालय में प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की।

प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आईजीआरएस, जन शिकायत प्रकोष्ठ, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात की पेशी सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण कर रजिस्टरों को अच्छी प्रकार से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी संजीव सुमन, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी यातायात कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

डीआईजी ने किया मंसूरपुर थाने का निरीक्षण
मंसूरपुर। डीआईजी अजय साहनी और एसएसपी संजीव सुमन तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मंसूरपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माल खाना, थाना परिसर की साफ सफाई, आगंतुक रजिस्टर, अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लंबित विवेचना को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर; मेरठ रोड और टिकैत चौक की सड़क धंसी

मुजफ्फरनगर। बारिश होते ही सड़क निर्माण की पोल खुलने लगी है। शुक्रवार को मेरठ रोड और टिकैत चौक की सड़क धंस गई। जिसके बाद पुलिस ने गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी। वहीं, लोक निर्माण विभाग ने जल निगम को पत्र लिख दिया है।

जल निगम की ओर से पाइप लाइन का कार्य करने के बाद बनाई गई मेरठ रोड की सड़क शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद ही धंस गई। यहां से गुजर रहे वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। सड़क के एक बड़े हिस्से में गहरा गड्ढा हो गया।

इसके अलावा जानसठ रोड स्थित व्यस्तम चौराहे टिकैत चौक पर भी बीचोंबीच सड़क धंस गई। इस दौरान हादसा होने से टल गया। जैसे ही सड़क धंसी तो उसके ऊपर से गाड़ी गुजरी, जिससे और भी गहरा गड्ढा हो गया। जिसमें एक बाइक सवार गिरने से बाल-बाल बचा।

भाकियू नेता राजू पीनना ने पुलिस कर्मियों को जानकारी दी। जिसके बाद गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग किया गया। वहीं, लोक निर्माण विभाग ने इसे जल्द से जल्द सही कराने को जल निगम को पत्र लिख दिया है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल राणा ने कहा कि सड़क धंसने का मामला संज्ञान में आया है। इसके समाधान के लिए जल निगम को पत्र लिख दिया गया

सीबीआई ने रामपुर तिराहा कांड में कराई गवाही

मुजफ्फरनगर में उत्तराखंड गठन आंदोलन के दौरान हुए रामपुर तिराहा कांड में शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई की। इस मामले में सीबीआई ने एक गवाह को पेश करते हुए मामले की गवाही कराई। सीबीआई ने कोर्ट के सामने 4 आरोपियों की सुनवाई के दौरान मौत होने की रिपोर्ट पेश की। कोर्ट ने सीबीआई को रिपोर्ट का सत्यापन कराने का आदेश दिया।

एक अक्तूबर, 1994 को अलग राज्य की मांग के लिए देहरादून से बसों में सवार होकर आंदोलनकारी दिल्ली के लिए निकले थे। देर रात रामपुर तिराहा पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया। आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी। इसमें सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। सीबीआई ने मामले की जांच की और पुलिस टीम और अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज कराए थे।

एडीजे 7 शक्ति सिंह की अदालत में हुई सुनवाई
एडीजे 7 शक्ति सिंह की अदालत में सीबीआई बनाम राधा मोहन द्विवेदी पत्रावली की सुनवाई हुई। आरोपी पुलिसकर्मी पेश हुए। शासकीय वकील फौजदारी राजीव शर्मा और सहायक ज़िला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परवेंद्र सिंह ने बताया कि लंबे समय बाद गवाही की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीआई ने अदालत में गवाह पेश किया। सीबीआई की ओर से मृतक बताए गए आरोपियों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है।

इन आरोपियों की मांगी सत्यापन रिपोर्ट
सीबीआई ने अदालत को बताया कि आरोपी झम्मन सिंह, राजपाल सिंह, महेश चंद शर्मा और नेपाल सिंह की मृत्यु हो चुकी है। अदालत ने मृतक बताए गए आरोपियों की सत्यापन रिपोर्ट मांगी है।

हापुड़ में नहीं मिली विक्रम सिंह की संपत्ति
एडीजे शक्ति सिंह ने विक्रम सिंह तोमर की पत्रावली की सुनवाई की। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परविंद्र सिंह ने बताया कि सीबीआई ने हापुड़ तहसीलदार की रिपोर्ट दाखिल की है। हापुड़ में आरोपी की कोई संपत्ति नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं...

कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, जानें कहां से चुनाव लड़ेंगे सिद्धारमैया

कर्नाटक के के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धरमैया - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कर्नाटक के के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धरमैया

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

Related Stories

कनकपुरा से लड़ेंगे कर्नाटक कांग्रेस चीफ  

कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसके अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस लिस्ट के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डी के शिवकुमार अपने कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर को कोरातागेरे (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। 

मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे को चितापुर से टिकट
वहीं पूर्व मंत्री के एच मुनियप्पा और प्रियांक खरगे क्रमशः देवनहल्ली और चितापुर (एससी) से चुनाव लड़ेंगे। प्रियांक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 17 मार्च को दिल्ली में एक बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को मंजूरी दी। समिति की अध्यक्षता कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने की। बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद थे। 

कर्नाटक चुनाव की तारीखों की घोषणा बाकी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली कांग्रेस पहली पार्टी है। निर्वाचन आयोग ने दक्षिणी राज्य में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की है। कर्नाटक में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। उससे पहले राज्य में चुनाव होने हैं। कांग्रेस दक्षिणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है।

माहे रमजान में आसमान में दिखा दुर्लभ नजारा,

amazing special moon- India TV Hindi
आसमान में दिखा अद्भुत नजारा

आसमान में आज अद्भुत नजारा देखने को मिला। जब हमारे ग्रह का सबसे चमकीला ग्रह शुक्र चंद्रमा के करीब आ गया, आसमान के इस अद्भुत नजारे को लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। आसमान में ऐसा दिखा जैसे चांद के नीचे बिंदी लगी हो। एक तो चमकीला चांद और उसके नीचे छुपा वीनस। यह नजारा शुक्रवार को दुनिया के कई हिस्सों में देखा गया क्योंकि ये दोनों आकाशीय पिंड एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। दोनों एक साथ एक ही रेखा में दिखाई दिए, क्योंकि शुक्र ठीक चंद्रमा के पीछे दिखा और धीरे-धीरे चंद्रमा के अंधेरे किनारे के पीछे गायब हो गया। जबकि शुक्र शाम के समय आकाश में सबसे चमकीला दिखाई देता है और आज तो चंद्रमा हमारे ग्रह से निकटता के कारण अपनी चमक को लगभग 250 गुना बढ़ा दिया है।

एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी इंडिया आउटरीच एंड एजुकेशन ने एक ट्वीट में पहले ही बताया था कि "आज शुक्र और चंद्रमा एक साथ दिखाई देंगे और दोनों ग्रह एक दूसरे के बहुत करीब आ जाएंगे।" असल में, वे एक ही रेखा में लोगों को दिखाई देंगे लेकिन  फिर भी एक दूसरे से बहुत दूर होंगे। "

देखें अद्भुत नजारा

बता दें कि अभी माहे रमजान का महीना चल रहा है और चंद्रमा अमावस्या चरण में है और शुक्रवार को उसके सतह का सिर्फ नौ प्रतिशत से अधिक भाग ही दिखाई दे रहा था। इस चरण में चंद्रमा आधा तक ही दिखाई देता है।  

समय और तिथि के अनुसार, बढ़ता हुआ वर्धमान चंद्रमा तब शुरू होता है जब चंद्रमा अमावस्या के संयोजन के बाद फिर से दिखाई देता है जब सूर्य और पृथ्वी चंद्रमा के विपरीत दिशा में होते हैं। आज की ये घटना केवल शुक्र के लिए ही नहीं होगी जो शाम के समय आकाश में मौजूद होगा। मार्च के अंत में एक बार फिर आसमान में पांच ग्रहों की उपस्थिति को एक साथ चिह्नित किया जाएगा और इसे खुली आंखों से पृथ्वी से देखा जाएगा। 

25 मार्च से 30 मार्च के बीच पांच ग्रहों को एक रेखा में देखा जा सकेगा जो हैं बृहस्पति, बुध, शुक्र, यूरेनस और मंगल। इन ग्रहों की एक दुर्लभ परेड आसमान में दिखाई देगी। जबकि सभी पांचों ग्रह मार्च के अंतिम दिनों में एक-दूसरे के चारों ओर घूमते रहते हैं, आप उन्हें 28 मार्च को सबसे साफ देख पाएंगे।


शुक्रवार, 24 मार्च 2023

अमृतपाल सिंह के मामले में अब तक जो पता है और वो अनसुलझे सवाल

पंजाब पुलिस लगातार चार दिन से वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में लगी है. अब तक अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ छह एफ़आईआर दर्ज किए गए हैं

सोमवार को पंजाब पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक (हेडक्वॉर्टर) सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों को असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया है जबकि एक अन्य हरजीत सिंह भी गिरफ़्तार किए जाने के बाद असम भेजे गए हैं.

पर इन लोगों को पंजाब से इतनी दूर असम क्यों भेजा गया, इस पर किसी भी अधिकारी ने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा, लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई बार एक राज्य में गिरफ़्तार शख़्स को दूसरे राज्य की जेल में भेजा जाता है.

हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, "असम में भी एक समय गिरफ़्तारी की गई थी तो हमने सुरक्षा कारणों से उन लोगों को बिहार के भागलपुर जेल में भेजा था. शायद पंजाब पुलिस के मन में है कि वो थोड़े दिन असम में रहें, ये दोनों राज्यों की पुलिस के बीच सहयोग का मामला है."
वहीं सुखचैन सिंह गिल ने बताया, "पांचों अभियुक्तों पर रासुका लगाया गया है. क़ानून के मुताबिक़ पुलिस अभियुक्त को दूसरे राज्य की जेल में भेज सकती है."

राघव चड्ढा संग नजर आईं परिणीति चोपड़ा तो राज्यसभा में जगदीप धनखड़ ने ली चुटकी, जानें क्या कहा

राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) के युवा सदस्य राघव चड्ढा के सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने का प्रभाव शुक्रवार राज्यसभा में दिखा और सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके नाम का जिक्र मुस्कुराते हुए किया। सभापति ने कहा कि सोशल मीडिया में आज उनकी काफी चर्चा है। उच्च सदन में सभापति की ओर से यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब वह नियम 267 के तहत नोटिस देने वाले सदस्यों के नाम और उनके नोटिस के विषय की जानकारी सदन को दे रहे थे। 

Related Stories

सभापति के मुंह पर बरसस ही मुस्कान आ गई

इसी क्रम में जब राघव चड्ढा का नाम आया तो धनखड़ के मुंह पर बरसस ही मुस्कान आ गई। चड्ढा ने भगोड़े मुहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस वापस लेने के संबंध में इंटरपोल के समक्ष मजबूती से पक्ष रखने में सरकार की विफलता पर चर्चा कराने का नोटिस दिया था। सभापति जब चड्ढा के नोटिस का विषय पढ़ चुके तो आप सदस्य ने कुछ कहना चाहा। इस पर धनखड़ ने उन्हें मीठी झिड़की देते हुए कहा, "आपने सोशल मीडिया में पहले से ही काफी स्पेस ले रखी है। आज आपको चुप रहना चाहिए।" 

पिछले कुछ घंटे में दो बार एक साथ देखा गया 

मालूम हो कि राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को पिछले कुछ घंटों में दो बार एक साथ देखा गया और इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। इस बारे में ना तो चड्ढा और ना ही चोपड़ा की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण आया है। राघव चड्ढा 34 साल के हैं। वे राज्यसभा के  सबसे युवा सदस्य हैं। कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी उम्र में उनसे एक साल बड़े हैं। 



यूपी निकाय निकाय चुनाव में अभी हो सकती है और देरी,

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में अभी और देर होने की संभावना है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में निकाय चुनाव के मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में शहरी और स्थानीय निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई है. कोर्ट में सुनवाई के बाद अब निकाय चुनाव और टलने की संभावना है. अब यूपी निकाय चुनाव के मामले पर अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी. हालांकि ओबीसी आरक्षण के मुद्दे की जांच के लिए गठित आयोग ने अंतिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप चुका है.

सुप्रीम कोर्ट में यूपी के नगर निकाय चुनाव के मामले में शुक्रवार को सुनवाई टल गई. सुनवाई टलने के साथ ही ये तय हो गया है कि अब निकाय चुनाव में और देरी होगी. हालांकि अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी. हालांकि पहले ही ओबीसी आरक्षण के मुद्दे की जांच के लिए गठित आयोग ने अंतिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप चुका है. दरअसल, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चार जनवरी, 2023 को ओबीसी आरक्षण दिए बिना शहरी स्थानीय निकाय चुनावों पर रोक लगा दिया था.

कोर्ट के आदेश के बाद होगा नोटिफिकेशन
अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही यूपी मे स्थानीय निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो पाएगा. दूसरी ओर राज्य में निकाय चुनाव को लेकर वार्डों के वोटरों की लिस्ट तैयार कर निर्वाचन को भेज दी गई है. दूसरी ओर बीते दिनों आरक्षण को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी थी. वहीं सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद कैबिनेट ने आय़ोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी थी.

बता दें कि यूपी में 760 नगर निकायों पर चुनाव होने वाले हैं. इसमें मेयर, नगर पालिका-नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद की सीट शामिल है. हालांकि बीते साल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव को लेकर फैसला दिया था. जिसके बाद कोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी. तमाम राजनीतिक पार्टियां हाईकोर्ट के फैसले से खुश नहीं थी.

अलर्ट, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले तीन घंटे में तेज हवा, बारिश के लिए अहम

जिलाधिकारी अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड, अमरोहा, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर को इसकी सूचना जारी की गई है। वहीं लखनऊ में आपदा आयुक्त, को भी इसे लेकर आगाह किया गया है।
विस्तार
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले तीन घंटे मौसम के लिहाज से अहम बताए हैं। दोपहर में 1.30 बजे के आसपास तेज बारिश, बिजली और तेज हवाओं के चलने के आसार हैं। हवाओं की चाल 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती है।

जिलाधिकारी अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड, अमरोहा, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर को इसकी सूचना जारी की गई है। वहीं लखनऊ में आपदा आयुक्त, को भी इसे लेकर आगाह किया गया है। लोगों को मौसम को लेकर तैयार रहने और हालात बिगड़ने सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। इस दौरान कुछ नुकसान की आशंका से भी इनकार नहीं किया है।

गाजियाबाद और नोएडा में मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव,

यूपी में फिर से कोरोना बढ़ने लगा है। गुरुवार को 26 कोरोना केस सामने आए हैं। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा केस मिले हैं।
 
अभय सिंह, लखनऊ: देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना केस के मिलने का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ में बीते एक दिन में 5 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूरे देश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 1249 नए मामले मिले हैं। इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या 7927 पहुंच गई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हो गई है।

भगवान सर्वशक्तिमान है तो सारे दुःखी और बीमार लोगों की पीड़ा खत्म क्यों नहीं कर देता?
गुरुवार को लखनऊ सीएमओ ऑफिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में 5 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों में पाए गए हैं। इसमें चिनहट क्षेत्र में 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है। एनके रोड इलाके में बीते एक दिन में एक पुरुष कोरोना से संक्रमित मिला है। वहीं, इंदिरा नगर और रेडक्रॉस क्षेत्र में एक-एक महिला पॉजिटिव पाई गई है। इस अवधि में 2 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

यूपी में गुरुवार को 26 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसमें लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में 5-5 मरीज मिले हैं। वहीं, बागपत और शामली जिले में 2-2 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते प्रदेश में एक्टिव मरीजो की संख्या भी 134 पहुंच गई है। राजधानी लखनऊ में मौजूदा समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है। गौतमबुद्धनगर में सबसे ज्यादा 30 एक्टिव मरीज हैं।

खुशखबरी! किसानों को इस मोबाइल एप के जरिए पैसे देगी सरकार, तुरंत कर लें डाउनलोड

Tomar launches DigiClaim platform for speedy disbursal of insurance claims to farmers- India TV Paisa
Photo:FREEPIK DigiClaim platform for speedy disbursal of insurance claims to farmers

बेमौसम बारिश और प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें फसल बीमा के लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर भटकना नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक खास ‘डिजिक्लेम’ मोबाइल एप की शुरुआत की है। इसकी मदद से उन्हें घर बैठे ही फसल बीमा के लिए अप्लाई करने, उसे क्लेम करने और पैसे पाने में मदद मिलेगी। 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को बीमाकृत किसानों के दावों के त्वरित वितरण के लिए राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के तहत एक ‘डिजिक्लेम’ प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। एक सरकारी बयान में कहा गया कि इस मौके पर मंत्री ने डिजिक्लेम प्लेटफॉर्म के माध्यम से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा के बीमित किसानों को एक बटन क्लिक कर कुल 1,260.35 करोड़ रुपये का बीमा दावा स्थानांतरित किया। 

मौजूदा प्रणाली में, बीमाकृत किसानों के दावों के विभिन्न कारकों के कारण विलंबित होने के कई उदाहरण सामने आए हैं। किसानों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए और दावा वितरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कृषि मंत्रालय डिजिक्लेम मॉड्यूल के साथ आया है। 

तोमर ने कहा, ‘‘यह हमारे मंत्रालय के लिए गर्व की बात है कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया है कि किसान समयबद्ध और स्वचालित तरीके से डिजिटल रूप से दावा राशि प्राप्त कर सकें। इससे हमारे किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें।’’ उन्होंने कहा कि अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत बीमित किसानों को 1.32 लाख करोड़ रुपये का दावा भुगतान किया जा चुका है।