फैक्ट्रियों पर छापे, एक करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी
पीवीवीएनएल के एमडी के निर्देश पर एक्सईन (रेड) धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विक्रम सिंह प्रवर्तन दल मेरठ और जेई जेपी यादव द्वारा रात रात के समय विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-3 मुजफ्फरनगर के अंतर्गत शामली बाईपास स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। मीटर की इनकमिंग केबल में कट लगाकर 60 एचपी की चोरी पाई गयी। इसके बाद टीम की दूसरी जगह की कार्रवाई में भी मीटर की इनकमिंग केबल काटकर 60 एचपी की चोरी होती मिली। एक अन्य फैक्ट्री के परिसर में भी 40 एचपी की चोरी पकड़ी गई। मीटर संदिग्ध होने की स्थिति में अवर अभियन्ता (मीटर) को बुलाकर मीटर उतारकर सील कराया। मीटर के अन्दर रिमोट डिवाइस लगाकर आन/ऑफ करने का सिस्टम लगा पाया गया।
विद्युत चोरी की पुष्टि होते ही संबंधित खंड (वितरण) स्टाफ को मौके पर बुलाया गया, जिसमें जेई राजेश कुमार (वि), एसडीओ आईपी सिंह और एक्सईएन एके वर्मा शामिल रहे। एक्सईन ने बताया कि तीनों के बिजली चोरी के तीनों मामलों में 24 लाख रुपये का शमन शुल्क हुआ तथा एक करोड़ का राजस्व निर्धारण कर तीनों उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ