शनिवार, 31 दिसंबर 2022

दर्द से कराह रहे ऋषभ पंत... सूजन के कारण अभी घुटने-टखने का MRI होना मुश्किल

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत इस समय काफी दर्द में हैं. दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते समय शुक्रवार तड़के पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था. हादसे के बाद पंत को रूड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर वहां से ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पंत के साथ उनकी मां भी हैं.

मगर इस समय पंत काफी दर्द से गुजर रहे हैं. उनको सिर, पीठ, पैर, घुटने और टखने में गंभीर चोटें आईं हैं. इसी के चलते उनके ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन भी कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट ने फैन्स और खुद पंत को बड़ी राहत दी है. रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

अब तक नहीं हुआ टखने और घुटने का MRI स्कैन

सूत्रों ने बताया है कि ऋषभ पंत की अब भी कई और जांच होनी हैं. उनके टखने और घुटने का भी MRI स्कैन कराया जाना था. मगर इसे टाल दिया गया है, क्योंकि पंत को काफी दर्द हो रहा था और सूजन भी थी. यह एमआरआई स्कैन अब तक नहीं हुआ है. सूत्रों की मानें तो यह दर्द और सूजन के कारण यह स्कैन आज भी होना मुश्किल है.

ऋषभ पंत को दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है

बता दें कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की एक टीम भी देहरादून पहुंच गई है. इस टीम ने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचकर ऋषभ पंत का हेल्थ अपडेट लिया. अब जल्द ही ऋषभ पंत का यह हेल्थ अपडेट फैन्स के लिए जारी किया जा सकता है.

डीडीसीए ने कहा कि यदि उनकी टीम को लगा कि ऋषभ पंत का इलाज दिल्ली में कराया जाना चाहिए, तो वह इसमें देरी नहीं करेंगे. तुरंत ही एयरलिफ्ट कर ऋषभ पंत को देहरादून से दिल्ली लाया जा सकता है. यहीं दिल्ली में ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी कराई जा सकती है.

लिगमेंट की आशंका, पंत के पैर पर बांधा पट्टा

कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के चेहरे पर चोट आई थी. कई कटे-फटे घाव भी हुए और कुछ खरोंचें भी आईं. अब इनको ठीक करने के लिए पंत ने प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है. ऋषभ पंत को दाएं पैर के घुटने और टखने में लिगमेंट की समस्या हो सकती है. इसी कारण से मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने ऋषभ पंत के घुटने पर भी पट्टी बांधी है. डॉक्टर्स ने बताया है कि पंत की स्थिति अभी ठीक है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.

कार खुद पंत चला रहे थे, झपकी आने से हादसा हुआ

बता दें कि ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. इसके बाद वह अपनी कार से रूड़की जा रही थे. इसी दौरान यह कार एक्सीडेंट रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुआ.

पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. हादसे के बाद पंत ने बताया था कि ड्राइविंग के दौरान उन्हें नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.

ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

33 टेस्ट मैच खेले   -   2271 रन बनाए    -  5 शतक जड़े
30 वनडे मैच खेले   -   865 रन बनाए    -  1 शतक जड़े
66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले   -   987 रन बनाए    -  3 फिफ्टी लगाई 

लेबल: