शनिवार, 9 अप्रैल 2022

हम टिशू पेपर नहीं हैं, हम क्यों आजाद हुए थे.. इमरान खान के संबोधन की 10 बड़ी बातें

स्टोरी हाइलाइट्स

  • इमरान खान के खिलाफ फ्लोर टेस्ट आज
  • फ्लोर टेस्ट से पहले इमरान ने जनता को किया संबोधित

पाकिस्तान की सियासी उठापटक में आज फाइनल रिजल्ट आने वाला है. इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज फैसला हो जाएगा. साथ ही ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि मुल्क की बागडोर किसके हाथ में होगी. इससे पहले इमरान खान ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन में कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं. इतना ही नहीं इमरान खान ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव के पीछे विदेशी साजिश होने के आरोपों की जांच होनी चाहिए थी. 

जानते हैं इमरान खान के संबोधन की 10 बड़ी बातें...

1- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताया अफसोस

इमरान खान ने कहा, मुझे अफसोस है कि कोर्ट ने जो फैसला किया है, वो मुझे स्वीकार है. लेकिन डिप्टी स्पीकर ने जो फैसला किया था, वो आर्टिकल 5 के तहत था. यानी बाहर के मुल्क ने साजिश करके सरकार को गिराने की कोशिश की. मैं चाहता था कि इतने बड़े आरोप पर कम से कम जांच हो. सुप्रीम कोर्ट कम से कम इतनी बड़ी साजिश के दस्तावेजों को एक बार देख तो लेता.. लेकिन इस पर कोई बात नहीं हुई. ऐसे में मुझे काफी निराशा हुई. 

2- भेड़ बकरियों की तरह सांसद खरीदे जा रहे

खुले आम हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही है. भेड़ बकरियों की तरह सांसद खरीदे जा रहे हैं. बच्चे-बच्चे को पता है कि कौन सा सांसद कितने में खरीदा जा रहा है. कम से कम हमें उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट इस पर स्वत: संज्ञान ले. यहां जिस तरह से बिके, सदस्यों को होटलों में बंद करके रखा जा रहा है. हमारे युवाओं को अगर गाइड नहीं किया जाएगा, उनके विचारों को आगे नहीं किया जाएगा, तो वे ये सोचेंगे कि प्रतिनिधियों को खरीदा बेचा जा रहा है, तो वे क्या सोंचेगे. सिसायत अब और नीचे चली गई है. 

3-  किसी देश में पाकिस्तान जैसा नहीं होता

इमरान ने कहा, मैं आम पाकिस्तानी की तरह बात कर रहा हूं, इस मुल्क को काफी आगे ले जाना है. इसके लिए हम संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन इस तरह की घटनाओं से संघर्ष को काफी झटका लगता है. पाकिस्तान में खुलेआम ऐसी चीजें हो रही हैं, लेकिन सभी आराम से इसे देख रहे हैं. मैं कभी इस तरह की चीज कभी किसी देश में नहीं देखी. न कभी कहीं ऐसा हुआ. वहां कभी कोई किसी को खरीद नहीं सकता. क्योंकि जनता उनके खिलाफ खड़ी हो जाती है. 

4- अमेरिकी साजिश को लेकर क्या बोले इमरान

मेरी कौम से अपील है कि आप ऐसी चीजें देखते हैं कि बाहर की साजिश करके सरकार के खिलाफ इस तरह के कदम उठाए जाते हैं. अगर आप इसके खिलाफ खड़े नहीं होते, तो आपको और कोई बचाने नहीं आएगा. हमारा अमेरिका में राजदूत था, उसकी अमेरिकी अधिकारी से बात हुई. अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इमरान खान को रूस नहीं जाना चाहिए था. इमरान ने बताया कि उस वक्त पाकिस्तान में उनकी सरकार के खिलाफ कुछ नहीं चल रहा था. लेकिन अमेरिकी अधिकारी को पता था कि पाकिस्तान में ये सब होगा. 

इमरान ने बताया कि अमेरिकी अधिकारी ने कहा, अगर इमरान खान इन सबसे बच जाता है, तो पाकिस्तान को काफी मुश्किलों का सामना उठाना पड़ सकता है. उसने आगे कहा, अगर इमरान हार जाते हैं, तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा. इमरान ने कहा, हमें फैसला करना है कि हमें किस तरह का पाकिस्तान चाहिए. इमरान खान एंटी अमेरिका नहीं है. लेकिन हम कोई टिशू पेपर नहीं हैं जो आप इस्तेमाल करके फेंक दे. 

5- ये 22 करोड़ लोगों की तौहीन

इमरान ने कहा, हम 22 करोड़ लोग हैं, ये हम सब लोगों के लिए तौहीन है कि वो हुकुम दे रहा है कि अगर पीएम बच जाता है, तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अगर हमें इस तरह की जिंदगी गुजारनी है. तो हम क्यों आजाद हुए थे. बाहर से हुकुम आ रहा है कि इसे नहीं हटाते तो मुश्किल होगी. इसके बाद से हमारे सांसद विपक्ष के पास जाने लगते हैं. 

6- मीडिया पर भी साधा निशाना

मीडिया के अंदर भी पैसे चल रहे हैं. मीडिया को भी शर्म नहीं आई कि एक शख्स किसी पार्टी के टिकट पर जीता है, उसे खरीदा जा रहा है. वह विपक्ष के साथ जा रहा है. और मीडिया इसमें जश्न मना रहा है. ये पूरा प्लान था. स्क्रिप्ट के तहत काम हो रहा था. ये जरूरी है कि फैसला करें कि क्या चाहते हैं, खुद्दार कौम बनें या गुलाम बने रहें. 

7- इमरान ने की भारत की तारीफ

इमरान खान ने एक बार भारत की तारीफ की. इमरान ने कहा, हिंदुस्तान पाकिस्तान के साथ आजाद हुआ था. मैं काफी बेहतर से जानता हूं. क्रिकेट की वजह से मुझे वहां काफी इज्जत मिलती रही, प्यार मिला. भारतीय खुद्दार कौम है. मैं निराश हूं कि केवल आरएसएस की विचारधारा और भारत सरकार द्वारा कश्मीर के साथ जो किया गया, उसकी वजह से हमारे बीच संबंध अच्छे नहीं हैं. मेरी भारत से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन आज कोई भी महाशक्ति भारत के लिए शर्तें तय नहीं कर सकती. कभी किसी की जुर्रत नहीं है कि वहां कोई इस तरह का आदेश दे दे कि आपको किस मुल्क के साथ क्या करना है. आज भारत तमाम प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल खरीद रहा है. भारत ने साफ कर दिया है कि इसमें भारत के लोगों की भलाई है. इमरान खान का भी यही दिक्कत है मेरी किसी से लड़ाई नहीं है. मैं भी यही चाहता हूं कि जो मेरे लोगों के भले के लिए हो, वही हम फैसला लें. 

8 - सेना नहीं जनता लोकतंत्र की रक्षा कर सकती है- इमरान खान 

इमरान खान ने कहा, सेना नहीं, लोग लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, लोगों के सामने आओ और चुनाव की घोषणा करो. भ्रष्टाचार में डूबा विपक्ष मुझे सत्ता से बाहर होते देखना चाहता है ताकि उनके खिलाफ केस दब सकें. मैं संघर्ष के लिए तैयार हूं. 

9- जनता रविवार को विरोध प्रदर्शन करे

मैं लंबे वक्त से संघर्ष कर रहा हूं. 22 साल से संघर्ष कर रहा हूं. आगे भी तैयार हूं. लेकिन अब जनता को निकलना है. मैं संघर्ष के लिए तैयार हूं. आप सभी को रविवार को निकलना है. आपको शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करना है. आपको अपने भविष्य, आजादी और लोकतंत्र के लिए बाहर आना है. आपको अपने संविधान को बचाने के लिए प्रदर्शन करना है. 

10- इमरान के भविष्य पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की संसद बहाल हो गई है. इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. दरसअल, विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. नेशनल असेंबली के स्पीकर ने इसे खारिज कर दिया था. इसके बाद राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ा झटका देते हुए डिप्टी स्पीकर के फैसले को रद्द कर दिया. साथ ही 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने का आदेश दिया है. 
 

 


लेबल:

Corona: वैक्सीन का रेट घटा, 600 की जगह अब 225 रुपये में लगेगा टीका!

COVISHIELD वैक्सीन की कीमत आधे से भी कम हो गई है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का फैसला किया है.

अदार पूनावाला ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद SII ने निजी अस्पतालों के लिए COVISHIELD वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये प्रति खुराक करने का निर्णय लिया है. वहीं उन्होंने कहा कि 18+ एज ग्रुप के लिए एहतियाती खुराक खोलने के केंद्र के इस फैसले की एक बार फिर सराहना करते हैं.

बड़े पैमाने पर जनता के हित में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने 18 साल से ऊपर के सभी के लिए बूस्टर डोज के लिए अपने टीके की कीमत को घटाकर 220 रुपए केसाथ जीएसटी करने का फैसला किया है.

अब, Covisheild, Covaxin और Covovax को 220 में निजी वैक्सीन केंद्रों और अस्पतालों GST के साथ लिया जा सकेगा. बता दें कि 

कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 18 साल की उम्र से अधिक के लोगों को भी प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज लगवाने की अनुमति का फैसला दे दिया है. अब वयस्क लोग 10 अप्रैल से प्राइवेट सेंटर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने हो चुके हैं, वो इस तीसरी वैक्सीन के लिए पात्र होंगे. 

क्या है प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज

वैक्सीन की एक अतिरिक्त खुराक को ही प्रिकॉशन या बूस्टर डोज कहा जाता है. इसे एहतियाती खुराक भी कहा जा रहा है. यह खुराक लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में असरकारक सिद्ध होती है.

क्यों है इतनी जरूरी 

कोरोना वायरस के अब तक Delta, Delta Plus, Omicrone, Deltacron, XE, Kappka वैरिएंट आ चुके हैं. इनसे निपटने के लिए सरकार की ओर से वैक्सीन की एक समय अंतराल के बाद दो खुराकें लोगों को लगाई जा रही हैं. ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव के मुताबिक, वायरस का एक वैरिएंट दूसरे वैरिएंट के खिलाफ प्रोटेक्शन नहीं देता है, इसलिए तीसरी लहर में रि-इन्फेक्शन के मामले देखे गए. मतलब समय के हिसाब से लोगों की रोग प्रतिरोध क्षमता कम होने लगती है, इसलिए तीसरी खुराक इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए जरूरी हो जाती है. वैक्सीनेशन ने गंभीर बीमारी, अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों की संख्या को कम किया है.     

ये भी पढ़ें

लेबल:

बुढ़ाना में फर्जी मतदान की शिकायत पर मारा थप्पड़, हमलावर हिरासत में लिया

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना के ब्लाक कार्यालय पर बनाए गए मतदान केंद्र पर दोपहर करीब 12 बजे गांव इटावा के बीडीसी सदस्य गुड्डू वाल्मीकि पुत्र अशोक इटावा द्वारा उसकी फर्जी वोट डल जाने की शिकायत करने पर वहां मौजूद इटावा की प्रधान रूबी के देवर कपिल राठी ने अधिकारियों के सामने ही बीडीसी सदस्य को थप्पड़ मार दिया। उसके द्वारा हंगामा करने पर एसडीएम अरुण कुमार व सीओ विनय गौतम मोके पर पहुंच गए। उन्होंने बीडीसी सदस्य को थप्पड़ मारने वाले कपिल राठी को हिरासत में ले लिया। दूसरी ओर परासौली की महिला ग्राम प्रधान रईशा पत्नी नवाब ने भी अपनी फर्जी वोट डलने की शिकायत अधिकारियों से की। बुढ़ाना ब्लाक में स्थित बूथ पर फर्जी मतदान की शिकायत पर गठबंधन कार्यकर्ताओं ने बाहर हंगामा शुरु कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फर्जी मतदान की सूचना पर बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान मौके पर पहुंच गए। विधायक व अधिकारियों के बीच वार्ता शुरु हो गई।

लेबल:

'हमने मायावती से गठबंधन के लिए कहा था, उन्होंने जवाब तक नहीं दिया', राहुल गांधी का बड़ा बयान

यूपी चुनाव में करारी हार झेलने के बाद राहुल गांधी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि चुनाव से पहले कांग्रेस, बसपा संग गठबंधन करना चाहती थी. मायावती को सीएम पद का ऑफर भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया. 

राहुल गांधी ने कहा है कि मायावती ने इस बार चुनाव लड़ा ही नहीं है. हमारी तरफ से उन्हें गठबंधन का प्रस्ताव दिया गया था. हमने तो ये भी कहा था कि वे मुख्यमंत्री बन सकती हैं. लेकिन उन्होंने हमारे प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं दिया.

लेबल:

Live: इमरान खान 'एंड गेम' शुरू, पाक संसद में पहुंचे तमाम विपक्षी सांसद, कुछ देर बाद वोटिंग

Pakistan Political Crisis LIVE: पाकिस्तान की राजनीति के लिए आज अहम दिन हैं. क्योंकि नेशनल असेंबली में वोटिंग होनी है. लिहाजा इमरान खान सरकार रहेगी या नहीं, ये तो वोटिंग के बाद ही तय होगा. बता दें कि पाक संसद में कुल सासदों की संख्या 342 है. यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, जबकि विपक्ष अपने साथ 199 सांसदों के होने का दावा कर रहा है. पाकिस्तान से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें Aajtak.in

11:06 AM (2 मिनट पहले)

पाकिस्तान संसद की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.  बता दें कि स्पीकर ने कार्यवाही शुरू कर दी है. थोड़ी देर बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. लेकिन अभी तक पीटीआई का कोई भी सांसद नेशनल असेंबली में नहीं पहुंचा है.
 

11:02 AM (6 मिनट पहले)

पीटीआई सांसद बोले- हालात पर निर्भर करेगी वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

फ्लोर टेस्ट से पहले सरकार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. पीटीआई के सांसद शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हालात पर वोटिंग निर्भर करेगी. 
 

10:58 AM (10 मिनट पहले)

सरकार के पास कोई कार्ड नहीं बचाः शाहबाज

Posted by :- Hemant Pathak

विपक्ष के नेता  शाहबाज शरीफ ने कहा कि स्पीकर के पास वोट देने के अलावा कोई विकल्प नहीं हैं. साथ ही कहा कि सरकार के पास कोई भी कार्ड नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि वोट न देने पर विपक्ष संयुक्त रणनीति अपनाएगा.

10:53 AM (15 मिनट पहले)

इमरान की पूर्व पत्नी संसद भवन पहुंचीं

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद में पीटीआई का कोई भी सांसद नहीं पहुंचा है. इसे लेकर विपक्ष का कहना है कि वोटिंग तो आज ही होगी. बता दें कि अगर वोटिंग नहीं होती है तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा. हालांकि इमरान की पूर्व पत्नी रेहम संसद भवन पहुंच चुकी हैं.
 

10:43 AM (25 मिनट पहले)

थोड़ी देर बार शुरू होगी वोटिंग, अभी तक संसद नहीं पहुंचे इमरान

Posted by :- Hemant Pathak

थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के भाग्य का फैसला हो जाएगा. लेकिन इमरान खान अभी तक संसद नहीं पहुंचे हैं. हालांकि विपक्ष के कई नेता संसद पहुंच चुके हैं. बता दें कि नेशनल असेंबली की आज दूसरी बार बैठक होने वाली है. प्रधान मंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है.इसके लिए स्थानीय समय 10:30 बजे का तय किया गया था. पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के 3 अप्रैल के फैसले को खारिज कर दिया था. इसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और बाद में विधानसभा भंग करने को खारिज कर दिया गया था.

10:30 AM (38 मिनट पहले)

विपक्ष ने कहा हमारे पास 196 सांसद

Posted by :- Hemant Pathak

अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष ने कहा कि हमारे साथ 196 सांसद हैं. वहीं शाहबाज शरीफ ने कहा कि आज की कार्यवाही से बड़ी उम्मीदें हैं. 
 

10:29 AM (39 मिनट पहले)

वोटिंग से पहले विपक्ष ने बैठक बुलाई

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद में 11 बजे वोटिंग होनी है. इससे पहले विपक्ष ने बैठक बुलाई है. बता दें कि हॉल में 200 कुर्सियां लगाई गई हैं. बता दें कि इमरान के पास 142 सांसद हैं. जबकि सरकार बनाने के लिए 172 सीटों की जरूरत होगी. 
 

10:27 AM (42 मिनट पहले)

संसद पहुंचने लगे नेशनल असेंबली के सदस्य

Posted by :- Hemant Pathak

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव से पहले नेशनल असेंबली के सदस्यों का संसद भवन पहुंचना शुरू हो गया है.

10:08 AM (एक घंटा पहले)

शाहवाज शरीफ औऱ बिलावल भुट्टो संसद पहुंचे

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान में थोड़ी देर बार संसद में वोटिंग होगी. इससे पहले विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ संसद भवन पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही बिलावल भुट्टो जरदारी भी नेशनल असेंबली में पहुंच गए हैं.
 

9:37 AM (एक घंटा पहले)

वोटिंग पर रणनीति तय करने के लिए विपक्ष ने बुलाई बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की संसद में आज सुबह 11 बजे से वोटिंग होनी है. इस दौरान नेशनल असेंबली में काफी उथल-पुथल रहेगी. विपक्षी दलों की ओऱ से कहा गया है कि वोटिंग के बाद सफलता मिलने पर नए प्रधानमंत्री के चुनाव की मांग की जाएगी. इससे पहले रणनीति तय करने के लिए विपक्ष की बैठक बुलाई गई है.
 

7:40 AM (3 घंटे पहले)

342 में से 172 का आंकड़ा छूना इमरान के लिए बड़ी चुनौती

Posted by :- Hemant Pathak

 पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल सासदों की संख्या 342 है. यानी इमरान खान को फ्लोर टेस्ट पास करने के लिए 172 वोट हासिल करने होंगे. लेकिन मौजूदा वक्त में इमरान खान की सरकार को 142 सांसदों का ही समर्थन हासिल है, जबकि विपक्ष अपने साथ 199 सांसदों के होने का दावा कर रहा है. 8 मार्च को पाकिस्तान के विपक्षी गठबंधन ने इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था. 

7:39 AM (3 घंटे पहले)

संसद में आज  11 बजे शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- Hemant Pathak

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 11 बजे शुरू होगी. बता दें कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास मत खारिज किए जाने के बाद के उठाए गए सभी फैसलों को रद्द कर दिया. साथ ही नेशनल असेंबली को बहाल कर दिया. 
 

लेबल:

भारत इतना पसंद है तो वहीं चले जाएं...हिंदुस्तान की तारीफ करने पर इमरान पर भड़कीं मरयम नवाज

स्टोरी हाइलाइट्स

  • इमरान खान ने की भारत की तारीफ, तो भड़क उठीं मरयम
  • मरयम ने कहा- भारत इतना पसंद तो वहीं चलें जाएं इमरान

पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरयम नवाज शरीफ ने भारत की तारीफ करने को लेकर पीएम इमरान खान पर निशाना साधा है. मरयम ने कहा, सत्ता जाते देख पागल हो रहे इस व्यक्ति को बताना चाहिए कि उन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पार्टी ने ही बाहर का रास्ता दिखाया है. अगर आप भारत को इतना पसंद करते हैं, तो पाकिस्तान की जिंदगी छोड़ वहां शिफ्ट क्यों नहीं हो जाते. 

दरअसल, पाकिस्तान में जब से विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोला है, तब से इमरान ने कई बार भारत की विदेश नीति की तारीफ की है. शुक्रवार को जनता को संबोधित करते हुए भी इमरान खान ने भारत की तारीफ की. 

मरयम ने भारत का दिया उदाहरण

इमराम के देश के नाम संबोधन के बाद मरयम ने उनपर निशाना साधा. मरयम ने ट्वीट कर कहा, मैंने पहली बार किसी को सत्ता के लिए इस तरह रोते देखा है. वह रो रहे हैं कि कोई मेरे लिए बाहर नहीं आया. मरयम ने कहा, जो लोग भारत की इतनी प्रशंसा करते रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि भारत के विभिन्न प्रधानमंत्रियों के खिलाफ 27 अविश्वास प्रस्ताव आए हैं लेकिन किसी ने भी संविधान, लोकतंत्र और नैतिकता के साथ खिलवाड़ नहीं किया है. वाजपेयी एक वोट से हारे, घर चले गए. लेकिन उन्होंने आप जैसे देश, संविधान और राष्ट्र को बंधक नहीं बनाया!

क्या कहा था इमरान ने?

इमरान ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, हिंदुस्तान पाकिस्तान के साथ आजाद हुआ था. मैं काफी बेहतर से जानता हूं. क्रिकेट की वजह से मुझे वहां काफी इज्जत मिलती रही, प्यार मिला. भारतीय खुद्दार कौम है. मैं निराश हूं कि केवल आरएसएस की विचारधारा और भारत सरकार द्वारा कश्मीर के साथ जो किया गया, उसकी वजह से हमारे बीच संबंध अच्छे नहीं हैं. मेरी भारत से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन आज कोई भी महाशक्ति भारत के लिए शर्तें तय नहीं कर सकती.  कभी किसी की जुर्रत नहीं है कि वहां कोई इस तरह का आदेश दे दे कि आपको किस मुल्क के साथ क्या करना है. आज भारत तमाम प्रतिबंधों के बावजूद रूस से तेल खरीद रहा है. 

लेबल:

टेबलेट का प्रयोग सर्तकता से करें: अंजू अग्रवाल

एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में टैबलेट वितरण समारोह का शुभारंभ नगर पालिका अध्याक्षा अंजू अग्रवाल व डा. अरविन्द कुमार ने मॉ सरस्वती के चि़त्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। चैयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने बताया कि यह योजना छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण में सहायक होगी परन्तु टेबलैट को प्रयोग सतर्कता से करते हुए इसका सदुपयोग ही होना चाहिए। इस दौरान डा. भुवनेन्द्र सिंह, डा. वैशाली सिंह, डा. सौरव घोष, विमल कुमार भारती, ईशान अग्रवाल, आसिफ, हरेन्द्र, पल्लवी, राबिया, उत्सव वर्मा, धालेन्द्र, अवि दुबे, शिवानी, कुलदीप सिंह, प्रियांका, ज्योति, अनुपमा, मानसी, मौ. सलमान, राहुल, अतुल, सना, सुबोघ कुमार, सोनू कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित व अंकित आदि रहे।

रुड़की रोड स्थित श्रीराम पॉलीटैक्निक के अन्तिम वर्ष के 161 छात्र-छात्राओं टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्त्रम का शुभारम्भ श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेज के संस्थापक चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ व प्रधानाचार्य डा. अश्वनी कुमार, जोनी कुमार, नितिन कुमार, विवके शर्मा, शुभम गुप्ता, मौ. नौशाद, नितिन गुप्ता व स्नेहलता गर्ग आदि उपस्थित रहे।

लेबल:

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

अब हर बैंक के ATM से बिना कार्ड के निकलेगा कैश, शुरू होने जा रही ये सर्विस

स्टोरी हाइलाइट्स

  • रुकेंगी एटीएम से फ्रॉड की घटनाएं
  • UPI से होगी ग्राहक की पहचान
  • कुछ बैंक अभी भी देते हैं ऐसी सर्विस

कई बार ऐसा होता है कि हम घर से एटीएम कैश निकालने जाते हैं, लेकिन वहां जाकर याद आता है कि कार्ड तो लाना ही भूल गए. लेकिन बहुत जल्द RBI ऐसी सर्विस शुरू करने जा रही है जहां आप बिना कार्ड भी एटीएम से आसानी से पैसा निकाल सकेंगे.

UPI से बनेगी बात
देश में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने में जिस तरह से UPI ने अपनी उपयोगिता साबित की है. वैसा अभी तक और कोई विकल्प नहीं कर पाया है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक यूपीआई बेस्ड ऐसी सर्विस शुरू करने जा रहा है, जहां बिना कार्ड के ही एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकों से उनके एटीएम नेटवर्क को कार्ड-लैस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) सिस्टम से लेस करने के लिए कहा गया है. इस सिस्टम में लेनदेन के दौरान ग्राहकों की पहचान UPI से सुनिश्चित की जाएगी. ये सिस्टम इंटरऑपरेबल होगा. 

रुकेंगे एटीएम से फ्रॉड
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस सर्विस से ग्राहकों की सुविधा में विस्तार होगा. साथ ही एटीएम पर होने वाली फ्रॉड की घटनाएं कम होंगी. केंद्रीय बैंक इसके लिए बहुत जल्द NPCI, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को आरबीआई की ओर से विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. 

अभी भी मिलती है ये सर्विस
देश में मौजूदा समय में भी कुछ बैंक कार्ड-लैस कैश विड्रॉल की सर्विस देते हैं. इसमें आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक काफी आगे हैं. लेकिन बैंकों की ये सर्विस अभी सिर्फ ऑन-एंड-ऑन बेस पर ही मिलती है. इसमें एक बैंक के ग्राहक अपने ही बैंक के एटीएम मशीन से इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन अब आरबीआई इस सर्विस को UPI बेस्ड बनाकर इंटरऑपरेबल बनाना चाहता है. इसका मतलब ये हुआ कि आप भले एसबीआई के ग्राहक हों, लेकिन आप एचडीएफसी बैंक के एटीएम से भी कार्ड के बिना कैश निकाल सकेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा भी जारी की. इसमें रेपो रेट को 11वीं बार 4% की दर पर ही रखा गया है. वहीं आरबीआई ने मौद्रिक नीति को लेकर अपने रुख में भी कोई बदलाव नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: 

लेबल:

UP: महंत की खुलेआम महिलाओं को घर से उठाकर रेप की धमकी, वीडियो वायरल होने पर FIR

स्टोरी हाइलाइट्स

  • वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है
  • एएसपी सीतापुर को सौंपी केस की जांच

सीतापुर में खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह एक समुदाय की महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने ये टिप्पणी नव संवत्सर के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान कही थी. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

हाल ही में बजरंग मुनि दास का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वह भीड़ के सामने एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को घर से उठाकर रेप करने की बात कर रहा है. इस वीडियो को किसी शख्स की ओर से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके बाद पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया. फिलहाल एएसपी सीतापुर को इस केस की जांच सौंप दी गई है.

सीतापुर पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी दी है

बता दें कि महंत बजरंग मुनि दास काफी चर्चा में है. वीडियो वायरल होने से पहले बजरंग मुनि दास संगत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी काफी चर्चा में रहा था. उसके यहां स्थानीय नेताओं का काफी जमावड़ा लगता है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी नगर को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि थाना खैराबाद पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार समुचित धाराओं में शिकायत दर्ज की गई है. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 


लेबल:

UP: आसाराम के आश्रम में कार में मिला बच्ची का शव, तीन दिन से थी लापता

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 5 अप्रैल से लापता थी बालिका
  • शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जेल में बंद आसाराम के गोंडा स्थित आश्रम से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि आसाराम के आश्रम में ऑल्टो कार में बच्ची का शव मिला है. बच्ची की उम्र करीब 13-14 साल बताई जा रही है. शव मिलने की जानकारी सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस पहुंच गई है.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

जानकारी के मुताबिक ये मामला नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विमौर का है. यहां आसाराम का आश्रम है. बच्ची 5 अप्रैल से लापता थी. उसका शव 4 दिन बाद बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक कार से बदबू आने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने मुताबिक कि कार के अंदर से बदबू आने पर आश्रम के चौकीदार ने उस कार को खोल कर देखा तो उसके अंदर शव मिला, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. शव मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम आश्रम और गाड़ी की जांच कर रही है.

गुजरात में मिले थे 2 छात्रों के शव


आसाराम के आश्रम से शव मिलने का यह पहला केस नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बता दें कि 2008 में गुजरात में  2008 में आसाराम के आश्रम 'गुरुकुल' में रहस्यमयी परिस्थितियों में 2 आश्रम से गायब हो गए थे. इसके बाद 5 जुलाई को छात्रों के शव साबरमती नदी के तट पर पाए गए थे.

छिंदवाड़ा आश्रम में भी मिला था शव


गुजरात के बाद मध्‍यप्रदेश के छिन्‍दवाड़ा जिले में स्थित गुरुकुल आश्रम में भी एक बच्‍चे की मौत का मामला सामने आया था. ये घटना भी साल 2008 में हुई थी. आश्रम के शौचालय में बच्‍चे का शव पाया गया था. हालांकि  छात्र की मौत की वजह बाथरूम में गिरना बताई गई थी.


बाप-बेटे पर लगा था रेप का आरोप


वहीं आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर सूरत की रहने वाली दो बहनों ने बलात्कार का आरोप लगाया था. जिसमें बड़ी बहन ने आसाराम पर जबकि छोटी बहन ने नारायण साईं पर बलात्कार का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में आसाराम के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल कर दी थी. हालांकि इस मामले में ट्रायल पिछले लम्बे वक्त से नहीं हो रहा था. 

बलात्कार का दोषी पाया गया था

आसाराम को एक अदालत ने 2013 में अपने आश्रम की लड़की से बलात्कार का दोषी पाया था. लड़की नाबालिग थी. लड़की का आरोप था कि आसाराम ने उसे जोधपुर के पास मणाई इलाके में अपने आश्रम में बुलाया था और 15 अगस्त 2013 की रात उसके साथ बलात्कार किया. 2013 से ही जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. उसे 2018 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. आसाराम ने कई बार जमानत के लिए याचिकाएं दाखिल की हैं, लेकिन हर बार उसकी कोशिशें नाकाम हो गईं.

आसाराम के बेटे पर भी कसा शिकंजा

वहीं आसाराम के बेटे नारायण साईं की मुश्किल बढ़ गई है. नारायण साईं फिलहाल सूरत की लाजपुर जेल में बंद है. जेल से बाहर निकलने के लिए नारायण साईं ने कोर्ट के सामने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए थे. इनमें कहा गया था कि उसकी मां बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है. उनके इलाज के लिए जमानत चाहिए. हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि वह जमानत के कागजात की जांच करें. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि नारायण साईं ने गलत दस्तावेज के आधार पर जमानत हासिल की थी. इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर अहमदाबाद के सोला पुलिस थाने में नारायण साईं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

लेबल:

इमरान की 'स्विंग' से लड़खड़ा गया था विपक्ष, लेकिन SC ने कहा- 'नो बॉल', जानें 5 बड़ी बातें

स्टोरी हाइलाइट्स

  • सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को बहाल करने का दिया आदेश
  • अब 9 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए रद्द कर दिया. साथ ही शीर्ष अदालत ने नेशनल असेंबली भंग करने और नए चुनाव कराने वाले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के फैसले को भी खारिज कर दिया. क्रिकेटर रहे इमरान खान के साथ क्या हुआ इसे अगर क्रिकेट की भाषा में समझने की कोशिश करें तो ऐन वक्त पर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कराकर इमरान सरकार ने बेहतरीन स्विंग डाली थी जिसके आगे पूरा विपक्ष लड़खड़ा गया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसको नो बॉल करार दे दिया.  

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय बेंच ने अपने फैसले में कहा कि नेशनल असेंबली की बहाली की जाए और 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाए. कोर्ट ने इस मत विभाजन के दौरान असेंबली के सभी सदस्यों को मौजूद रहने को कहा. जानिए, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से जुड़ी 5 बातें...

1- पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के मामले पर गुरुवार रात अहम फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया है कि डिप्टी स्पीकर का फैसला असंवैधानिक है.

2- पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि  9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाए. असेंबली में यह मतदान सुबह 10:30 बजे कराया जाएगा. साथ ही चीफ जस्टिस ने फैसले में टिप्पणी की कि प्रधानमंत्री इमरान खान डिप्टी स्पीकर को सलाह नहीं दे सकते थे.  डिप्टी स्पीकर का फैसला प्रथम दृष्टया आर्टिकल 95 का उल्लंघन है.

3- सुप्रीम कोर्ट में लगातार 5 दिन तक चली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से तमाम दलीलें सुनने के बाद और चुनाव आयोग से देश में मतदान कराने की तैयारी को लेकर सवाल-जवाब करने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया. मतलब कोर्ट ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को फेल करने की इमरान खान की कोशिशों पर पानी फेर दिया.

4--इस मामले की सुनवाई करने वाले 5 जजों की बेंच में चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के अलावा जस्टिस मुनीब अख्तर, ऐजाजुल अहसन, मजहर आलम और जमाल खान मंडोखले शामिल थे. 

5- नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर यानी उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने विपक्षी दलों के साझा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की थी. दरअसल, डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव से सरकार को गिराने के पीछे विदेशी ताकतों को हाथ बताया और उसे खारिज कर दिया था. इसके कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था.


 

लेबल:

गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सता रहा है यूक्रेन का 'J फैक्टर', क्या है जेलेंस्की का ब्रह्मास्त्र?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • जेवलिन अमेरिका में बनी हुई एक एंटी टैंक मिसाइल है
  • रूस में इसको लेकर चिंता बढ़ गई है

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) कब रुकेगा ये किसी को नहीं पता है. अमेरिका समेत कई देश रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं, लेकिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है. हर किसी को लग रहा है कि अब इस युद्ध में यूक्रेन की हार निश्चित है और राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को हथियार डाल देने चाहिए और रूस की सभी मांगों को मान लेना चाहिए.

हालांकि, एक तरफ यूक्रेन के हथियार डालने पर जोर दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ पुतिन को यूक्रेन के J फैक्टर का डर सता रहा है.

क्या है J फैक्टर?

जे का अर्थ है अमेरिकी जेवलिन मिसाइल. युद्ध में यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए अमेरिका ने उसे 10 करोड़ की मदद का ऐलान किया है. अमेरिका ने यूक्रेन को जेवलिन हथियार मुहैया कराए हैं. अमेरिका और नाटो रूस से सीधे लड़ाई नहीं लड़ना चाहते हैं इसीलिए वो यूक्रेन को जेवलिन मिसाइल देकर यूक्रेन को मजबूत बना रहे हैं. ये हथियार मिलने के बाद यूक्रेन एक बार फिर खुद को मजबूत स्थिति में पा रहा है और रूसी सेना को निशाना बना रहा है.

जेवलिन से क्यों डर रहे हैं पुतिन?

इस मिसाइल के जरिए यूक्रेनी सेना ने रूस की सेना पर खूब कहर बरपाया है और उनके कई टैंक नष्ट कर दिए हैं. सैन्य विशेषज्ञ भी इस बात को मान रहे हैं कि अमेरिका में बने इस हल्के लेकिन घातक हथियार ने यूक्रेन के सैनिकों की रूसी टैंकों और तोपखाने को भारी नुकसान पहुंचाने में काफी मदद की है. रूसी सैनिक जैसे-जैसे कीव की तरफ बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे ही यूक्रेनी सेना ने इसका इस्तेमाल तेज कर दिया है. यूक्रेनी सैनिकों ने जेवलिन मिसाइल हमले का ऐसा चक्रव्यूह रचा कि यही टैंक, रूसी सैनिकों की कब्र बन गए हैं.

यूक्रेन द्वारा जेवलिन मिसाइल का इस्तेमाल जिस स्तर पर किया जा रहा है उसे देखकर माना जा रहा है कि जल्द ही यूक्रेन में घुसी रूसी सेना तबाह हो जाएगी. 

क्यों खास है जेवलिन मिसाइल?

जेवलिन अमेरिका में बनी हुई एक एंटी टैंक मिसाइल है. ये मिसाइल वज़न में हल्की होने की वजह से कंधे पर रखकर चलाई जाती है. इसके मिसाइल लॉन्चर का वजन 11  लेकर 24 किलोग्राम तक होता है. इस लॉन्चर में डे-नाइट विजन भी होता है. जैवलिन मिसाइल की सबसे खासियत ये है कि ये टारगेट का पीछा करके उसका खात्मा करती है. इसकी यही खासियत इसे जमीनी लड़ाई में सबसे असरदार बनाती है.

जेवलिन मिसाइलों से दो तरह के हमले किए जाते हैं. पहला किसी ड्रोन या कम ऊंचाई वाले लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए. दूसरा है जमीनी लड़ाई में टैंक, या बख्तरबंद गाडियों पर सीधा निशाना लगाकर.

ये भी पढ़ें

लेबल:

पाकिस्तान: पति इमरान की सरकार में बुशरा की सहेली मालामाल! 4 गुना बढ़ी दौलत

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 23 करोड़ से 97 करोड़ हुई फराह की संपत्ति
  • तबादले के बदले पैसे मिलने के लग रहे आरोप

कुर्सी से हट चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान की संपत्ति इमरान खान सरकार के कार्यकाल में 4 गुना बढ़ गई. 2017 में उन्होंने अपनी संपत्ति 231.6 मिलियन (23 करोड़ 16 लाख पाकिस्तानी रुपए) बताई थी, जो 2021 में बढ़कर 971 मिलियन (97 करोड़ 10 लाख पाकिस्तानी रुपए) हो चुकी है. फराह खान को फरहत शहजादी और फराह गुज्जर के नाम से भी जाना जाता है.

विपक्ष के साथ-साथ इमरान खान के करीबी भी फराह खान पर सवाल उठा रहे हैं. इमरान के करीबी अलीम खान ने फराह खान पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि फराह खान को पंजाब प्रांत में हर नियुक्ति और तबादले के लिए लाखों रुपये मिलते थे. उन्होंने दावा किया कि फराह ने कई शहरों में कई संपत्तियां खरीदीं हैं और कई व्यावसायिक क्षेत्रों में लाखों रुपये निवेश किए हैं.

लाहौर और इस्लामाबाद में खरीदी संपत्ति

दस्तावेजों के मुताबिक फराह खान ने 2019 में टैक्स एमनेस्टी स्कीम का फायदा उठाकर काला धन सफेद किया और स्कीम के तहत 328 मिलियन (32 करोड़ 80 लाख) रुपये की संपत्ति घोषित की थी. दस्तावेजों में यह भी कहा गया है कि फराह खान ने लाहौर और इस्लामाबाद में लग्जरी संपत्तियां खरीदीं. इसमें इस्लामाबाद के एक शानदार इलाके में बना विला भी शामिल है.

इस तरह बढ़ती गई फराह खान की दौलत

2017 में फराह की संपत्ति 23 करोड़ 16 लाख 35 हजार 297 रुपए थी. इसके बाद अगले ही साल उनकी संपत्ति 69 करोड़ 91 लाख 37 हजार 839 रुपये हो गई. पाकिस्तान के बाहर उन्होंने UAE में एक फ्लैट लिया. इसकी कीमत 1 करोड़ 57 लाख 49 हजार 479 रुपए थी.

इस प्रकार पाकिस्तान और पाकिस्तान के बाहर उनकी कुल संपत्ति 71 करोड़ 48 लाख 87 हजार 318 रुपये हो गई. साल 2020 में फराह खान की कुल संपत्ति 74 करोड़ 3 लाख 166 रुपये तक पहुंच गई. दस्तावेजों के मुताबिक 2021 में उनकी संपत्ति 97 करोड़ 18 लाख 69 हजार 187 रुपए हो गई.

उस्मान बुजदार के CM बनते ही मिला फायदा

फराह खान ने इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-7/2 में 933 वर्ग गज का एक घर दर्शाया है, इसे उन्होंने 195 मिलियन (19 करोड़ 50 लाख) में खरीदा था. 2018 में उन्होंने टैक्स फाइल नहीं किया. लेकिन उस्मान बुजदार के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के एक साल के अंदर ही फराह खान की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ.

विपक्ष ने शेयर की थी फराह की फोटो

पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, फराह खान दुबई जा चुकी हैं. उनके पति पहले ही विदेश निकल चुके हैं. विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की नेता रोमिना खुर्शीद ने फराह की एक फोटो शेयर की थी. फोटो में फराह के बगल में एक बैग था. रोमिना खुर्शीद ने लिखा था कि बुशरा की फ्रंटवुमन, फराह खान, जो देश छोड़कर भाग चुकी है. उसके पास करीब 68 लाख का बैग है.

लेबल:

एयरगन से प्रैक्टिस, गोरखनाथ में अंधाधुंध फायरिंग का प्लान... गोरखपुर हमले की इनसाइड स्टोरी

स्टोरी हाइलाइट्स

  • आरोपी मुर्तजा अब्बासी से हो रही है पूछताछ
  • एयरगन मिलने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया

गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले की इनसाइड स्टोरी बहुत भयानक है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे जांच एजेंसियों के माथे पर शिकन बढ़ती जा रही है. अब खबर ये है कि मुर्तजा के दिमाग में गोरखनाथ मंदिर परिसर में गोलीबारी करने की साजिश पनप रही थी. एटीएस को छापेमारी में मुर्तजा के घर पर एक एयरगन मिली है.

गोरखनाथ मंदिर में धारदार हथियार लहराता अहमद मुर्तजा अब्बासी की तस्वीरों को देखकर तब भले ही बहुत ज्यादा दहशत न हुई हो, मगर इसके पीछे जो साजिश है, वो भयानक है. इस साजिश का खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है. सबसे पहली बात तब पता चली जब एटीएस ने मुर्तजा के गोरखपुर वाले घर पर छापा मारा. एटीएस को यहां एयरगन मिली.

एयरगन से निशाना लगाने की प्रैक्टिस कर रहा था मुर्तजा

आतंकियों ने मुर्तजा का इस कदर ब्रेन वॉश किया था कि वो घर में एयरगन से निशाना लगाने की प्रैक्टिस कर रहा था. बताया जा रहा है कि उसका पूरा प्लान था कि वो गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर पहले हथियार से हमला करेगा, और फिर सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीनकर गोरखनाथ परिसर में अंधाधुंध गोलियां बरसाएगा.

'अल्लाह के लिए जान देने का मन कर रहा था'

इसी इरादे से मुर्तजा ने सुरक्षाकर्मी पर हमला किया था और जब एक जवान की एसएलआर गिर गई और दूसरे जवान ने उसे उठाने की कोशिश की तो मुर्तजा ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया. मुर्तजा जान लेने और जान देने दोनों के लिए तैयार था. उसने पूछताछ के दौरान कहा था कि अल्लाह के लिए जान देने का मन कर रहा था.

इमाम अनवर अल हलाकी को गुरू मानता था मुर्तजा

आरोपी अब्बास मुर्तजा को इस हद तक रैडिकल बनाने में भारत के भगोड़े जाकिर नाइक का अहम रोल था. जाकिर नाइक के वीडियो देख देखकर मुर्तजा पूरी तरह से जेहादी सोच वाला आदमी हो गया था. मुर्तजा अब्बासी ISIS से भी प्रभावित था, इतना ही नहीं पूछताछ में मालूम चला है कि मुर्तजा यमन अमेरिकी इमाम अनवर अल हलाकी को अपना गुरु मानता था.

जांच एजेंसियों का दावा- मुर्तजा का प्लान बड़ा था

मुर्तजा के पकड़े जाने के बाद अलग-अलग तरह की आशंकाओं ने जांच एजेंसियों को परेशान कर दिया है. गोरखपुर से जौनपुर, जौनपुर से लखनऊ, लखनऊ से मुंबई अलग-अलग शहरों तक जिस तरह से कनेक्शन जुड़ रहा है वो परेशान करने वाला है. जांच से एक बात तो साफ है कि मुर्तजा का प्लान बड़ा था.

बढ़ाई गई गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा
 
इसीलिए गोरखनाथ मंदिर में अब सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा सख्त कर दी गई है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जांच की जा रही है. बड़े-बड़े अधिकारी गोरखनाथ मंदिर परिसर का मुआयना कर रहे हैं, वो सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं. इधर मुर्तजा को पूछताछ के लिए लखनऊ लाया गया है, उससे जानने की कोशिश हो रही है कि साजिश में कौन कौन शामिल है?

मिनहाज और मुर्तजा के रिश्तों की जांच

अब पुलिस जांच कर रही है कि कहीं मुर्तजा स्लीपर सेल की तरह तो काम नहीं कर रहा था. पुलिस को मुर्तजा के पास कई बैंकों के डेबिट कार्ड मिले हैं. उसके बैंक के लेन देन की भी जांच की जा रही है. गजवातुल हिंद के मिनहाज के साथ मुर्तजा के रिश्ते की भी जांच हो रही है. उम्मीद कीजिए कि जल्द ही गोरखपुर की ये साजिश सच बनकर सामने होगी.

लेबल:

Corona: मुंबई में मिला वैरिएंट XE है या नहीं, BMC और स्वास्थ्य मंत्रालय के अलग-अलग दावे

स्टोरी हाइलाइट्स

  • INSACOG के शीर्ष अधिकारियों ने जताई आपत्ति
  • BMC ने सीरो सर्वे में XE वैरिएंट होने की पुष्टि की है

मुंबई में कोरोना वायरस के XE वैरिएंट की पुष्टि के कुछ घंटे बाद ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात का खंडन कर दिया. मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय अनुसंधान निकाय INSACOG के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि मामले की फिर से जांच करनी होगी. INSACOG के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि इस मामले की फिर से पुष्टि करने और यह पता लागने की जरूरत है कि क्या सैंपल recombinant variant से संक्रमित है. सूत्रों ने बताया कि हम कई एक्सपोजर की जांच के लिए फिर से जीनोम सीक्वेंसिंग कराएंगे.

NIBMG ने पुष्टि के लिए मांगा डेटा

महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन में contaminants होते हैं इसलिए INSACOG ने हमसे जीनोम सीक्वेंसिंग का डेटा मांगा है ताकि उसे  NIBMG (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स) को भेज दिया है ताकि XE वैरिएंट के होने की पुष्टि की जा सके.

विदेश महिला ठीक होकर घर भी लौट गई

डॉ. शशांक जोशी का कहना है कि मुंबई में नए वैरिएंट के मिलने पर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जो विदेशी महिला इस वैरिएंट से संक्रमित पाई गई थी वह पिछले महीने ही पूरी तरह से ठीक होकर अपने देश लौट गई है. उन्होंने बताया कि सैंपलों की कस्तूरबा लैब में डॉ. जयंती शास्त्री द्वारा जीनो सीक्वेंसिंग करवाई गई थी. लैब ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला में ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है.

दोनों डोज लगवा चुकी है संक्रमित महिला

मुंबई में जिस 50 वर्षीय विदेशी महिला के XE वैरिएंट के चपेट में आने की बात सामने आई है, वह कोरोना के दोनों टीके लगा चुकी है. महिला एसिमटोमैटिक है और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अपनी सीरो सर्वे रिपोर्ट में महिला के XE वैरिएंट से संक्रमित होने का दावा किया है.

पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर है महिला

XE स्ट्रेन से संक्रमित महिला पेशे से कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं साथ ही वह शूटिंग क्रू की टीम सदस्य भी हैं. जानकारी के मुताबिक वह 10 फरवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका से आई थीं. इससे पहले उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी.

बीए.2 स्ट्रेन से 10% ज्यादा घातक 

अगर नया वैरिएंट XE ही होगा तो यह ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक हो सकता है. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इसको लेकर चिंता कर चुका है. XE ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है. WHO कह चुका है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें

लेबल:

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

Corona के नए वैरिएंट ने दी भारत में दस्तक, मुंबई में मिला XE और कप्पा का पहला केस

कोरोना ने फिर से टेंशन बढ़ा दी है. कोरोना के नए वैरिएंट XE और कप्पा के एक-एक केस मुंबई में मिले हैं. देश में XE वैरिएंट का ये पहला मामला है. जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान कुल 376 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 230 मुंबई के ही थे. जीनोम सीक्वेंसिंग परीक्षण का यह 11वां बैच था. 230 में से 228 सैंपल ओमीक्रॉन के हैं, शेष- 1 कप्पा वैरिएंट का है और 1 XE वैरिएंट का है.

बीए.2 स्ट्रेन से 10% ज्यादा घातक 

कोरोना का एक नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक हो सकता है. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इसको लेकर चिंता कर चुका है. XE ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है. WHO कह चुका है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा.

सबसे पहले यूके में मिला XE स्ट्रेन

XE स्ट्रेन का पहली बार यूके में 19 जनवरी को पता चला था और तब से 600 से ज्यादा XE मामलों की पुष्टि हो चुकी है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (HSA) की मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुजैन हॉपकिंस का कहना है कि अभी तक इसकी संक्रामकता, गंभीरता या उनके खिलाफ कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं.

XD वैरिएंट पर भी है WHO की नजर

WHO ने रिपोर्ट में कहा कि वो XE जैसे रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट से होने वाले खतरों को लगातार मॉनिटर कर रहा है. इससे जुड़े साक्ष्य सामने आते ही अपडेट देगा. XE के अलावा, WHO एक अन्य रीकॉम्बिनेंट वैरिएंट XD पर भी नजर रख रहा है, जो कि डेल्टा और ओमिक्रॉन का एक हाइब्रिड है. इसके ज्यादातर मामले फ्रांस, डेनमार्क और बेल्जियम में पाए गए हैं.


 

लेबल:

तबाही का मंजर: यूक्रेन के सबसे बड़े एयरबेस पर गिरे 'बर्बादी के बम', चारों तरफ 'बारूदी जख्म'

यूक्रेन को भरोसा है कि वह इस विमान को ठीक कर लेगा. लेकिन युद्ध न तो खत्म होने का नाम ले रहा है. न ही नुकसान की सुनामी रूक रही है. रूस के बमों से होस्तोमल एयरबेस छलनी हो चुका है. जमीनों, दीवारों, विमान और छतों पर सिर्फ छेद ही छेद और गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिल रहे हैं.  (फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)

लेबल:

गोरखनाथ मंदिर हमले में नया खुलासा! छत पर निशानेबाजी सीखता था मुर्तजा, मिली एयरगन

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पत्नी सलमा ने कहा, अक्सर वीडियो देखा करता था
  • 2019 में जौनपुर में हुई थी मुर्तजा की शादी

गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानाें पर हमला करके के आरोपी मुर्तजा अब्बासी पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. एटीएस ने भी जांच तेज कर दी है. मुर्तजा की जन्म कुंडली खंगालने के लिए एटीएस की टीम उसके ससुराल जौनपुर भी पहुंची, जहां उसकी पत्नी से पूछताछ की गई. इससे पहले जांच टीम ने मुर्तजा अब्बासी के घर पर भी छानबीन की, जहां उन्हें एयरगन मिली. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह घर में ही छत और खाली जगह पर एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था. 

मुर्तजा अब्बासी की शादी 2019 में नगर के सब्जी मण्डी निवासी मुजफ्फरूल हक की बेटी उम्मे सलमा उर्फ शादमा के साथ हुई थी. जांच टीम को मुजफ्फरूल हक ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 1 जून 2019 में मुर्तजा अब्बासी के साथ हुई थी, लेकिन उसकी सास मेरी बेटी को परेशान करती थी. इस लिए हम शादी के कुछ ही दिन बाद सितम्बर 2019 को बेटी को वापस अपने घर बुला लिया. 

इस बारे में मुर्तजा की पत्नी उम्मी सलमा ने आतंकी संगठन से मुर्तजा के सम्बंध के सवाल पर कहा, मेरे समय में कुछ भी नहीं था. उनकी मम्मी मुझे परेशान करती थीं. वह मेरे साथ बहुत कम बात करता था. जाकिर नाइक का वीडियो देखने के सवाल पर सलमा ने कहा मेरे सामने तो कभी जिक्र नहीं किया लेकिन कभी-कभी वीडियो देखते थे. मम्मी कभी-कभी परेशान करती थी.

अब्बासी पर 2 केस दर्ज

अब्बासी पर मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में दो केस दर्ज हुए हैं. पहला केस गोरखनाथ थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने crime no 60/2022, लूट, हत्या का प्रयास, 7CLA की धारा में दर्ज करवाया. दूसरा केस मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के हेड कान्स्टेबल विनय कुमार मिश्रा ने दर्ज करवाया. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से एक नहीं तीन धारदार हथियार मिले थे. अहमद दो बांका और एक चाकू लेकर अंदर घुसा था. उसने एक बांके से हमला किया था. दूसरा बांका और चाकू बैग में छुपा कर रखे थे.

पिता ने खारिज की आतंकी कनेक्शन की थ्योरी

मुनीर अब्बासी ने कहा, 'यह सब भाग्य है, नियति है जो इसको बीमारी होनी थी. हम तो अब किसी से शिकायत भी नहीं कर सकते हैं उसकी जान बच गई यही काफी है. हम कैसे मान लें कि वह आतंकी हो गया, आतंकी होता तो बंदूक लेकर जाता. वह किसी और के बहकावे में नहीं अपने दिमाग के बहकावे में था, जो मानसिक रोगी है.'

क्या है मामला?

गोरखनाथ पीठ में अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के शख्स ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया था. मंदिर के पास मौजूद लोगों को धारदार हथियार से डराने की कोशिश की. आरोप है कि मुर्तजा ने हमले के दौरान अल्लाह-हू-अकबर का नारा भी लगाया. उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि इस मामले में आतंकी साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने मामले में आतंकी एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. अभी तक यूपी के कई शहरों में छापेमारे गए हैं. पुलिस ने अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

(इनपुट- राजकुमार सिंह)

ये भी पढ़ें:

लेबल:

श्रीलंका में लगा आपातकाल हटाया गया, राष्ट्रपति ने किया बड़ा ऐलान

स्टोरी हाइलाइट्स

  • श्रीलंका में जल्द हो सकता है सर्वदलीय सरकार का गठन
  • कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने दिया पीएम को इस्तीफा

श्रीलंका में लगा आपातकाल हटा दिया गया है. राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे ने इस बात का ऐलान कर दिया गया है. उन्होंने पहले बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इमरजेंसी लगाने का फैसला लिया था. लेकिन अब उन्होंने उस फैसले को ही रद्द कर दिया है.

श्रीलंका से आपातकाल हटा

अब जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका में पहले चार अप्रैल को आपातकाल का ऐलान किया गया था. जब आर्थिक संकट की वजह से जगह-जगह हिंसा शुरू हो गई थी, तब राष्ट्रपति ने स्थिति को काबू में करने के लिए इमरजेंसी लगाने का फैसला लिया था. लेकिन अब उसी आपातकाल वाले फैसले को रद्द कर दिया गया है. इसके पीछे के क्या कारण रहे हैं, ये अभी स्पष्ट नहीं है.

वैसे अभी भी जमीन पर स्थिति काफी खराब बताई जा रही है. महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है और लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है. डीजल लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं, केरोसीन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और कागज की किल्लत की वजह से बच्चों की परीक्षा रद्द करवा दी गई है. खराब होती स्थिति का आलम इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री की पूरी कैबिनेट ने अपना इस्तीफा दे दिया है. यहां तक की पीएम के बेटे ने भी अपने पद को छोड़ने को फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि अब श्रीलंका में एक सर्वदलीय सरकार बनाई जा सकती है जहां पर विपक्ष के नेताओं की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी.

जमीन पर क्या स्थिति?

अब ये राजनीतिक उठापटक इतनी तेज इसलिए हो गई है क्योंकि श्रीलंका में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल जाती दिख रही है. श्रीलंका में लंबे समय तक बिजली कटौती ने देश में संचार नेटवर्क को प्रभावित कर दिया है. भारी कर्ज और घटते विदेशी भंडार के कारण श्रीलंका ने अब आयात के लिए भुगतान करने में भी असमर्थ हो गया है. यही वजह है कि इससे देश में ईंधन सहित कई सामान की किल्लत हो गई है.  इस सब के ऊपर कोविड -19 महामारी ने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को भारी झटका दिया. सरकार ने पिछले दो वर्षों में $ 14 बिलियन के नुकसान का अनुमान लगाया. 

एक्सपर्ट मान रहे हैं कि मुफ्त वाले ऐलान और भारी मात्रा में कर्ज लेने की वजह से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था की ऐसी हालत हुई है. उस सब के ऊपर क्योंकि अब श्रीलंका के पास विदेशी मुद्रा खत्म होने की कगार पर आ गई है, ऐसे में दूसरे देशों से मदद लेने की पहल भी कमजोर हुई है.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/sri-lanka-emergency-revoked-president-inside-detail-ntc-1441262-2022-04-05?utm_source=rssfeed

लेबल:

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

पेट्रोल 9.20 रुपये महंगा, सरकार की सफाई-US और UK की तुलना में कम बढ़े दाम

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 15 दिन में 13 बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
  • यूरोप के कई देशों में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी
  • दिल्ली में 104 रुपये से ज्यादा का 1 लीटर पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इस विषय पर आज जब संसद में सरकार से सवाल किया गया तो पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब में इसकी तुलना अमेरिका और ब्रिटेन में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से कर दी.

भारत में सिर्फ 5% बढ़े दाम
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘मेरे हिसाब से भारत में पेट्रोल की कीमतें बीते दो हफ्तों में 5% बढ़ी हैं. इनकी कीमतों में इजाफा अकेले भारत में नहीं हुआ है. अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच में पेट्रोल की कीमतें अमेरिका में 51%, कनाडा में 52%, जर्मनी में 55%, ब्रिटेन में 55%, फ्रांस में 50% और स्पेन में 58% बढ़ी हैं.’ पुरी आज लोकसभा में इस विषय पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे हैं.

9.20 रुपये का इजाफा
बीते दो हफ्तों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनियां लगभग रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बढ़ोतरी कर आम आदमी को महंगाई का झटका दे रही हैं. बीते 2 हफ्ते में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल के भाव में 9 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया जा चुका है. दो हफ्ते में 13 बार पेट्रोल-डीजल के भाव में उछाल आ चुका है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 22 मार्च से बढ़ोतरी का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो अभी कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते एक पखवाड़े में सिर्फ दो दिन 24 मार्च और 1 अप्रैल को ही पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ, बाकी सभी दिन इनकी कीमतें बढ़ी हैं. इस तरह दिल्ली में पेट्रोल 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

दिल्ली में 104 रुपये का एक लीटर पेट्रोल
मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम एक बार फिर 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल अब 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/business/news/story/petrol-price-hike-in-india-just-5-percent-against-us-51-uk-55-hardeep-singh-puri-in-lok-sabha-tutk-1441001-2022-04-05?utm_source=rssfeed

लेबल:

22 YouTube चैनल सरकार ने किए ब्लॉक, देश विरोधी कंटेंट को लेकर 4 पाकिस्तानी चैनल भी बैन

स्टोरी हाइलाइट्स

  • IT Rules 2021 के तहत बैन किए कई अकाउंट्स
  • 4 पाकिस्तानी YouTube चैनल्स भी हैं शामिल
  • 3 ट्विटर और 1 फेसबुक अकाउंट के साथ एक न्यूज वेबसाइट भी बैन

मिनिस्ट्री ऑफ इनफार्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग ने IT Rules 2021 के तहत इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए 22 YouTube चैनल्स, तीन Twitter अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. ब्लॉक किए गए YouTube चैनल्स के पास कुल 260 करोड़ व्यूअरशिप थी. इन अकाउंट्स और चैनल्स का इस्तेमाल संवेदनशील और भारत की सुरक्षा, विदेश नीति और पब्लिक ऑर्डर से जुड़े मामलों में फेक न्यूज और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलान के लिए किया जा रहा था. 

भारतीय YouTube चैनल्स पर ऐक्शन 

IT Rules 2021 के आधार पर यह पहला मौका है जब भारतीय YouTube चैनल्स पर ऐक्शन लिया गया है. बता दें कि सरकार पिछले साल फरवरी में आईटी रूल्स 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया था. लेटेस्ट ब्लॉकिंग ऑर्डर के तहत 18 भारतीय और 4 पाकिस्तानी YouTube चैनल्स को बैन किया गया है. 

इन यूट्यूब चैनल्स का इस्तेमाल विभिन्न मुद्दों पर फेक न्यूज फैलाने के लिए किया जा रहा था. खासकर भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर जैसे मुद्दों पर फर्जी पोस्ट इन चैनल्स के जरिए किए जा रहे थे. विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पोस्ट किए गए भारत विरोधी कंटेंट को भी ब्लॉक किया गया है. जांच में पाया गया है कि भारतीय YouTube चैनल्स द्वारा यूक्रेन की स्थिति पर भी कई गलत जानकारियां शेयर की गई हैं. दूसरे देशों के साथ भारत के संबंधों को प्रभावित करने की मंशा से इन चैनल्स द्वारा पोस्ट किया जा रहा था. 

भारत के खिलाफ फैलाई जा रही थी गलत जानकारी

ब्लॉक किए गए YouTube चैनल्स में कई टीवी चैनल्स के लोगो और टैम्पलेट का इस्तेमाल किया गया था. इन चैनल्स ने अपने पोस्ट के थम्ब नेल में कई टीवी एंकर्स की तस्वीर भी यूज की है, जिससे व्युअर्स को गुमराह किया जा सके. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गलत थम्बनेल और टाइटल के साथ पोस्ट किए गए थे. कुछ मामलों में भारत के खिलाफ फेक न्यूज को पाकिस्तान से फैलाया जा रहा था. 

इस फैसले के साथ पिछले साल दिसंबर यानी दिसंबर 2021 से अब तक मिनिस्ट्री ने 78 YouTube चैनल्स को ब्लॉक किया है. इसके साथ ही कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बैन किया गया है, जो देश की सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर के मुद्दों को गलत जानकारी फैला रहे थे. मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार एक प्रामाणिक, भरोसेमंद और सुरक्षित ऑनलाइन समाचार मीडिया एनवॉर्मेंट सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और भारत की संप्रभुता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर करने के किसी भी प्रयास को विफल करती है.

किन चैनल्स को किया गया बैन

ARP News, AOP News, LDC News, Sarkari Babu, SS ZONE Hindi, Smart News, News23 Hindi, Online Khabar, DP news, PKB News, Kisan Tak, Borana News, Sarkari News Update, Bharat Mausam, RJ ZONE 6, Exam Report, Digi Gurukul, दिन भर की खबरें

पाकिस्तानी चैनल्स 

Duniya Mery Aagy, Ghulam Nabi Madni, HAQEEQAT TV, HAQEEQAT TV 2.0

वेबसाइट्स 

Dunya Mere Aagy

सोशल मीडिया अकाउंट

ट्विटर- Ghulam Nabi Madni, Dunya Mery Aagy, Haqeeqat TV 
फेसबुक- Dunya Mery Aagy

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/technology/tech-news/story/ministry-of-ib-blocks-22-youtube-channels-along-with-4-pakistani-channels-for-spreading-disinformation-related-to-india-ttec-1440967-2022-04-05?utm_source=rssfeed

लेबल:

नेपाल क्यों गया था मुर्तजा? गोरखनाथ मंदिर तक ले जाने वाले 2 दोस्त भी धरे, गजवातुल हिंद से लिंक की जांच

स्टोरी हाइलाइट्स

  • गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसवालों पर 3 अप्रैल को हमला हुआ था
  • हमलावर मुर्तजा को तब ही गिरफ्तार कर लिया गया था
  • शक है कि हमलावर मुर्तजा किसी आतंकी संगठन से जुड़ा हो सकता है

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिस पर हमला (gorakhpur temple attack) करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी (ahmad murtaza abbasi) के तार आतंकवाद से जुड़ते दिख रहे हैं, जिसके बाद मामले की गहन जांच शुरू हो चुकी है. पुलिस उसकी मदद करने वाले लोगों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के हाथ मुर्तजा के दो साथी लगे हैं, जिन्होंने उसको मंदिर के पास तक छोड़ा था. मुर्तजा क्या आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ा था? इसकी भी जांच हो रही है.

फिलहाल गोरखपुर के आसपास के जिलों में छापेमारी जारी है. इसमें कुशीनगर (2 लोग), संत कबीरनगर से 1, महाराजगंज 2 लोग हिरासत में लिए गए हैं. इन लोगों से Chat box के जरिए मुर्तजा बात करता था, ऐसा आरोप है.

मुर्तजा गोरखनाथ मंदिर के बाहर कैसे पहुंचा, उसके पास वह हथियार कहां से आया? इसकी भी जांच जारी है. फिलहाल पुलिस ने महाराजगंज के रहने वाले दो लड़कों को पकड़ा है. वे मुर्तजा के दोस्त हैं. उन दोनों ने ही मुर्तजा को अपनी मोटरसाइकल से गोरखनाथ मंदिर के बाहर छोड़ा था. एटीएस ने उनको महाराजगंज से हिरासत में ले लिया है. इनके अलावा भी छापेमारी में कुछ लोग पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें - Gorakhpur temple: 36 लाख का समन, जान देने की टेंडेंसी... गोरखनाथ मंदिर के हमलावर के पिता ने किए ये खुलासे

पकड़े गए लोगों में मिनहाज नाम का शख्स भी शामिल है. उससे ATS पूछताछ कर रही है. वह अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ा है. मिनहाज को ब्रेन वाश करके आतंकी बनाने में महारथ हासिल है, ऐसा कहा गया है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या मिनहाज ने ही मुर्तजा का भी ब्रेन वॉश किया था? UPATS मुर्तजा अब्बासी और मिनहाज के कनेक्शन की जांच कर रही है.

ऐप डिवेलपर है मुर्तजा

अहमद मुर्तजा अब्बासी ऐप डिवेलपर था. जानकारी जुटाई जा रही है कि वह किसके संपर्क में था. उसने कौन-कौन से ऐप पर काम किया था. क्योंकि वह ऐप से भी लोगों से बात करता था.

मुर्तजा हाल ही में नेपाल गया था, उसके इस विदेशी दौरे पर भी सवाल उठ रहे हैं. मुर्तजा ने नेपाल लौटने पर बांका (लोहे का टेढ़ा हथियार) खरीदा था. अब जानकारी जुटाई जा रही है कि उसने बांका कब और किस दुकान से खरीदा था.

केमिकल इंजीनियर है मुर्तजा

बता दें कि अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. वह गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है. डिग्री हासिल करने के बाद दो बड़ी कंपनियों (रिलायंस इंडस्ट्रीज, Essar पेट्रोकेमिकल्स) में उसने नौकरी की. मुर्तजा अब्बासी के पिता मोहम्मद मुनीर कई फाइनेंस कंपनियों में लीगल एडवाइजर रहे हैं. चाचा गोरखपुर के बड़े डॉक्टर है अब्बासी हॉस्पिटल के मालिक है. आरोपी की एक बार शादी, बातचीत के दौरान टूट गई बाद में दूसरी लड़की से शादी हुई तो पत्नी छोड़ कर चली गई.

पहले से रडार पर था मुर्तजा?

खबरों के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले अधिवक्ता बनकर उसको ढूंढते हुए उसके घर एटीएस की एक टीम पहुंची थी लेकिन इसकी भनक लगने के बाद नेपाल चला गया था. जो लोग मुर्तजा के घर गए थे उनकी तस्वीरें भी आई हैं. हालांकि, मुर्तजा के पिता का कहना है कि एक अप्रैल को उनके घर दो लोग आए थे जो खुद को पुलिसवाला बता रहे थे. उन्होंने कहा था कि वो मुर्तजा की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने मुर्तजा के खिलाफ 35 लाख रुपये का समन जारी होने की बात कही थी.

इसके अलावा UP ATS की एक टीम मुंबई भी गई थी. यह आज वापस आ जाएगी. गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी से पूछताछ के बाद कुछ फैक्ट को वेरिफाई करने के लिए इस टीम को भेजा गया था.

पिता ने कहा- मानसिक हालत ठीक नहीं

मुर्तजा के घरवाले कह रहे हैं कि 2017 से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. कई डॉक्टरों से इलाज करवाया गया है. फिलहाल मुर्तजा मुंबई में ही रहता था. बीते कुछ सालों से उसने दोस्तों से मिलना जुलना भी कम कर दिया था. बेटे के आतंकी होने के शक पर पिता ने कहा कि हम कैसे मान लें कि वह आतंकी हो गया है. आतंकी होता तो बंदूक लेकर जाता. वह किसी और के बहकावे में नहीं अपने दिमाग के बहकावे में था क्योंकि वह मानसिक रोगी है.

बता दें कि 3 अप्रैल को मुर्तजा ने जबरन गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की थी. पीएसी के जवानों ने उसे रोकना चाहा तो उसने धारधार हथियार से हमला कर दिया. बाद में उसको किसी तरह काबू करके पकड़ लिया गया. हालांकि, इसमें दो पुलिसवाले जख्मी हो गए थे.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/india/uttar-pradesh/story/gorakhpur-temple-attack-ahmad-murtaza-abbasi-ghazwat-ul-hind-ats-ntc-1440795-2022-04-05?utm_source=rssfeed

लेबल:

इमरान खान के मंसूबों पर फिरेगा पानी? तीन महीने में चुनाव पर EC ने खड़े किए हाथ

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 4 महीने पहले चुनाव तारीखें घोषित करना जरूरी
  • बैलट पेपर और चुनाव सामग्री भी खरीदनी होगी

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान का सियासी ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है. अब यहां 90 दिन में चुनाव कराए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि, पाकिस्तान के चुनाव आयोग का कहना है कि तीन महीने में नए सिरे से आम चुनाव कराना संभव नहीं है. 

पाकिस्तान में अगर सब कुछ सही से चलता तो अगस्त 2023 में यहां आम चुनाव होते, लेकिन राजनीतिक संकट की वजह से सदन डेढ़ साल पहले ही भंग हो गई है. इमरान खान विपक्ष पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि हमने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा और वो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. 

हालांकि, इमरान के दोबारा चुनाव कराने के मंसूबों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है. चुनाव आयोग का कहना है कि इतने कम समय में चुनाव कराए जाना मुश्किल है. इसमें न सिर्फ संवैधानिक चुनौतियां हैं, बल्कि और भी कई दिक्कते हैं. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने चुनाव आयोग से जुड़े एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया है कि दोबारा चुनाव कराने के लिए कम से कम 6 महीने का वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ें-- अमेरिका को आंख दिखाने की गुस्ताखी कैसे कर पा रहे हैं इमरान खान? समझिए पूरी कहानी

90 दिन में चुनाव कराने में क्या-क्या दिक्कतें?

1. परिसीमनः डॉन को चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि नए सिरे से निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन करना है. खासतौर से खैबर-पख्तूनख्वा में, जहां सीटों के संख्या बढ़ाई गई है. यहां इलेक्टोरल रोल तैयार करना बड़ी चुनौती है. अधिकारी के मुताबिक, परिसीमन एक लंबी प्रक्रिया है. एक महीना तो सिर्फ आपत्तियों के लिए चाहिए और उसके बाद एक महीना उन आपत्तियों को ठीक करना. उन्होंने बताया कि तीन महीने तो परिसीमन में ही लग जाएंगे.

2. चुनाव की तैयारीः अधिकारी ने बताया कि चुनाव सामग्री की खरीद, बैलट पेपर की व्यवस्था और चुनाव कर्मियों की नियुक्ति और ट्रेनिंग भी बड़ी चुनौती है. कानूनन वॉटर मार्क वाले बैलट पेपर का इस्तेमाल ही हो सकता है. इन बैलट पेपर को बाहर से इम्पोर्ट किया जाता है. उन्होंने बताया कि बिडिंग में भी समय लगेगा. करीब 1 लाख पोलिंग स्टेशन के लिए 20 लाख स्टांप पैड की जरूरत होगी. इसके अलावा कैंची और बॉल पॉइंट भी खरीदना होगा.

ये भी पढ़ें-- Pakistan: इमरान खान की विदेशी साजिश वाली थ्योरी पर सेना को भी भरोसा नहीं, सबूतों को नहीं माना पुख्ता

संवैधानिक चुनौतियां क्या-क्या?

- कानूनी अड़चनों के बारे में अधिकारी ने 'डॉन' को बताया कि इलेक्शन एक्ट की धारा 14 के तहत चुनाव आयोग को 4 महीने पहले चुनाव तारीखों का ऐलान करना जरूरी है. 

- इसके अलावा पंजाब और खैबर पख्तूनख्वाह में चुनाव आयोग के सदस्यों की नियुक्ति नहीं हुई है. संविधान में आयोग के सदस्यों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है. केयरटेकर पीएम को लेकर कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है.

तीन महीने में चुनाव कराएं तो?

अगर तीन महीने में चुनाव कराए जाते हैं तो इलेक्शन एक्ट की धारा 39 के प्रावधान के अनुसार चुनाव तारीख से एक महीने पहले इलेक्टोरल रोल को फ्रीज करना होगा. आयोग के मुताबिक, ऐसा होता है तो कई सारे वोटर्स इस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाएंगे.

इसके अलावा करीब 1 लाख चुनाव कर्मियों की नियुक्ति करनी होगी और उन्हें ट्रेनिंग देना होगा. 2018 के आम चुनाव के बाद 1.5 करोड़ नए वोटर्स जुड़े हैं, लिहाजा इस बार 10 हजार पोलिंग स्टेशन और बढ़ाने होंगे.

 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/pakistan-political-crisis-imran-khan-fresh-election-90-days-ec-constitutional-challenges-ntc-1440751-2022-04-05?utm_source=rssfeed

लेबल:

गोरखपुर: 36 लाख का समन-जान देने की टेंडेंसी, हमलावर को लेकर पिता के खुलासे

स्टोरी हाइलाइट्स

  • मुर्तजा अब्बासी ने किया था पुलिसकर्मियों पर हमला
  • मुर्तजा के पिता मुनीर ने आतंकी कनेक्शन से किया इनकार

गोरखपुर की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है गोरखनाथ मंदिर. मगर इसी मंदिर परिसर में जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. रविवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में एक शख्स धारदार हथियार के साथ पहुंचा और उसने सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया. अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के इस हमलावर की तस्वीरें जिसने भी देखी वो सन्न रह गया.

अब इस हमले की पड़ताल शुरु हो गई और उत्तर प्रदेश पुलिस को आतंकी कनेक्शन दिखने लगा है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर पहुंचे और अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की. उधर यूपी की पुलिस कहती है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये आतंकी साजिश हो.

'2018 में बीमारी ने लिया भयानक रूप'

आतंकी कनेक्शन की बात आते ही गोरखनाथ मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पिता मुनीर अब्बासी ने आजतक से बातचीत में अपने बेटे को मानसिक रोगी बताया. उन्होंने कहा कि बचपन से ही वह बीमार था, जिसको हम नहीं समझ पाए लेकिन 2018 में आते-आते इस बीमारी ने भयानक रूप ले लिया.

जामनगर, अहमदाबाद में हुआ इलाज

मुनीर अब्बासी ने बताया, 'नौकरी के दौरान भी महीने-महीने बिना सूचना के कमरे में पड़ा रहता था. नौकरी पर नहीं जाता था. हमने इसका इलाज जामनगर, अहमदाबाद में भी करवाया. वह अकेले नहीं रह सकता है, बिल्कुल स्टेबल नहीं है. अक्टूबर 2020 में हम लौटकर गोरखपुर आए थे. हमारे साथ ही कमरे में सोता है.'

कोयंबटूर में नाना-नानी के घर गया था मुर्तजा

आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पिता मुनीर अब्बासी ने कहा, 'मैं 28 मार्च को मुंबई गया था, वहां हमारा फ्लैट है उसको किराए पर उठाने के लिए गया था. 2 अप्रैल को मैं इंडिगो की फ्लाइट से वापस आया था. उसके पास से बरामद बैग में मेरे ही बोर्डिंग के पास लगे हैं. हम कुछ दिन पहले तमिलनाडु के कोयंबटूर इनके नानी नाना के यहां गए थे.'

'शुरू से ही सुसाइडल टेंडेंसी रही है'

पिता मुनीर अब्बासी ने कहा, 'उसकी शुरू से सुसाइडल टेंडेंसी थी. मैंने साइकिल दिलाई तो कहता था कि मन करता है कभी कार से लड़ा दूं. लगता है वह अपनी जान देने के लिए वहां गया था. जो लैपटॉप बरामद हुआ है, उसको खरीदा गया है. उसके लिए 1 लाख रुपये मैंने दिया है. 94000 हजार उसने दिए हैं, जो ऑनलाइन मंगाया है. यह सब रिकॉर्ड में है.'

'उसके साथ सहानुभूति पूर्वक रवैया अपनाए सरकार'

आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पिता मुनीर अब्बासी ने बताया, 'अहमद मुर्तजा अब्बासी महीनों लैपटॉप नहीं चलाता था. छूता नहीं था. मेरे बेटे ने जो किया है, वह अच्छा काम नहीं किया है. बस सरकार उसके साथ सहानुभूति पूर्वक रवैया अपनाएं, क्योंकि वह मानसिक तौर पर ठीक नहीं है.'

'36 लाख के समन से डिप्रेशन में था मुर्तजा'

मुनीर अब्बासी ने बताया, '2 अप्रैल की शाम को सादी ड्रेस में 2 लोग आए थे, जो बोल रहे थे कि दीवानी का समन है. उनकी गाड़ी और डीलडोल से लोगों ने समझा कि एटीएस के आदमी हैं. अहमद मुर्तजा तो 36 लाख का समन सुनकर ही डिप्रेशन में चला गया. उसके पास ना गाड़ी है,ना स्कूटर है तो उसको लोन कौन देगा.'

पिता ने खारिज की आतंकी कनेक्शन की थ्योरी

मुनीर अब्बासी ने कहा, 'यह सब भाग्य है, नियति है जो इसको बीमारी होनी थी. हम तो अब किसी से शिकायत भी नहीं कर सकते हैं उसकी जान बच गई यही काफी है. हम कैसे मान लें कि वह आतंकी हो गया, आतंकी होता तो बंदूक लेकर जाता. वह किसी और के बहकावे में नहीं अपने दिमाग के बहकावे में था, जो मानसिक रोगी है.'

 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/india/uttar-pradesh/story/gorakhnath-temple-attacker-murtaza-father-latest-update-reaction-terror-connection-ats-lclv-1440697-2022-04-05?utm_source=rssfeed

लेबल:

करौली: आग की लपटें..गोद में मासूम.. जान पर खेलकर बच्चे को बचाने वाले कांस्टेबल को मिल रही शाबाशी

स्टोरी हाइलाइट्स

  • राजस्थान के करौली में फैली थी हिंसा
  • कांस्टेबल ने बचाईं 3 जिंदगियां

कहा जाता है कि एक तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर होती है. राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के बीच ऐसी ही एक फोटो सामने आई है. आग की लपटों के बीच कांस्टेबल के कंधे पर एक मासूम है. ये तस्वीर अपने आप में पूरी कहानी गढ़ रही है. कांस्टेबल ने अपनी जान पर खेलकर मासूम समेत 3 लोगों को हिंसा में झुलसे इलाके से सुरक्षित निकाला. इस तस्वीर की हर कोई तारीफ कर रहा है. 

दरअसल, राजस्थान के करौली में नव संवत्सर के अवसर पर रैली के दौरान हिंसा फैल गई थी. इस दौरान मारपीट और आगजनी की घटनाएं भी हुईं. हिंसा के बीच साहस दिखाते एक पुलिसकर्मी की सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है.

इस पुलिसकर्मी ने आगजनी की घटना के दौरान मासूम समेत 3 लोगों की जान बचाई. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कांस्टेबल से फोन कर तारीफ की है. साथ ही पदोन्नति का तोहफा भी दिया. 

कौन है पुलिसकर्मी ?

राजस्थान के करौली में हिंसा फैली थी. असामाजिक तत्वों द्वारा दुकानें जला दी गईं. हर तरफ आग की लपटें नजर आ रही थीं. हिंसा और आग के बीच फूटा कोट क्षेत्र स्थित दुकान में एक मासूम और दो महिलाएं भी फंस गई थीं. ये दोनों महिलाएं और उनकी गोद में बैठा मासूम आग की जलती लपटों के बीच बेहद डरी और सहमी नजर आ रही थीं. 

तभी इन पर करौली शहर चौकी पर तैनात कांस्टेबल नेत्रेश की नजर पड़ी. कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह किए बिना तीनों को बचाने का फैसला किया. नेत्रेश ने महिलाओं के पास मौजूद दुपट्टे से मासूम को ढका और उसे गोद में उठाकर आग की लपटों के बीच तेजी से दौड़ता हुआ बाहर निकला.

जलती दुकानों के बीच कांस्टेबल नेत्रेश ने अपनी जान की परवाह किए बिना मासूम और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला. ये तस्वीर देखकर लग रहा है मानों कोई फिल्मी सीन हो, जहां हीरो किसी को बचाते हुए निकलता दिखाया जाता है. मगर, रील लाइफ से अलग कांस्टेबल नेत्रेश ने जो किया, वो रियल लाइफ की लाइव तस्वीर है. यही वजह है कि हर कोई इस फोटो को देख शाबाशी दे रहा है.

कांस्टेबल नेत्रेश के साहस की हर तरफ तारीफ हो रही है. नेत्रेश की बहादुरी को देख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी. नेत्रेश को कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत करने का ऐलान किया. नेत्रेश 2013 में कांस्टेबल के रूप में नियुक्त हुए थे. अभी वे करौली शहर चौकी पर तैनात हैं. 

 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/india/rajasthan/story/rajasthan-police-constable-netresh-sharma-saved-infant-amid-violence-in-karauli-widely-circulated-on-social-media-ntc-1440674-2022-04-05?utm_source=rssfeed

लेबल:

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

पाकिस्तान LIVE: SC ने कहा- डिप्टी स्पीकर के फैसले की समीक्षा जरूरी, फुल बेंच की मांग खारिज

पाकिस्तान में रविवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ. नेशनल असेंबली के स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सहयोगी पार्टियों के साथ छोड़ने के बाद ये तय माना जा रहा था कि इमरान खान फ्लोर टेस्ट पास नहीं कर पाएंगे. इसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ आल्वी ने सभी को चौंकाते हुए संसद को भंग कर दिया. वहीं, स्पीकर के इस फैसले को असंवैधानिक बताते हुए इसके खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इमरान खान के भविष्य का फैसला करने वाले इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. पाकिस्तान से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए aajtak.in पढ़ते रहें...

2:58 PM (12 मिनट पहले)

सीजेपी ने लगाई इमरान खान के वकील को फटकार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुनवाई के दौरान इमरान खान की ओर से पेश वकील बाबर अवान  ने कहा, यह जल्दी चुनाव कराने का मामला था. अब इमरान ने चुनावों का ऐलान कर दिया. इस पर पाकिस्तान चीफ जस्टिस ने बाबर अवान से राजनीतिक बयानबाजी न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, हम डिप्टी स्पीकर के कदम की संवैधानिकता देख रहे हैं. 

2:33 PM (36 मिनट पहले)

पीपीपी ने फुल बेंच बनाने की मांग की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीपीपी की ओर से पेश फारुख नाइक ने कोर्ट से फुल बेंच बनाने की अपील की. इसे कोर्ट ने ठुकरा दिया. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर आप बेंच को लेकर सवाल खड़ा करेंगे, तो हम चले जाएंगे. और अन्य केसों में भी सुनवाई प्रभावित होगी. अभी कोर्ट में 5 जजों की बेंच मामले में सुनवाई कर रही है. 

2:30 PM (39 मिनट पहले)

सीजेपी ने कहा- यहां राजनीतिक बात न करें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इमरान खान के वकील को भी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि यहां राजनीतिक बात न करें. 

2:22 PM (47 मिनट पहले)

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि आज हम उचित आदेश जारी करेंगे. कोर्ट ने कहा, नेशनल असेंबली में जो कुछ हुआ, उसका रिव्यू जरूरी है. हम कल के असेंबली के फैसले की संवैधानिकता देखेंगे. 

2:17 PM (53 मिनट पहले)

पीटीआई ने भेजे दो नाम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीटीआई पार्टी ने केयरटेकर पीएम के लिए दो नाम राष्ट्रपति के पास भेजे हैं. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि अगर विपक्ष 7 दिन तक अपने नामों को नहीं भेजता, तो हमारे दो नामों में से एक को पीएम केयरटेकर चुना जाएगा. 

1:50 PM (एक घंटा पहले)

शहबाज शरीफ ने केयरटेकर पीएम चुने जाने की प्रक्रिया में शामिल होने से किया इनकार 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने केयरटेकर पीएम चुने जाने की प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया. दरअसल, राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में केयर टेकर पीएम चुने जाने की प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश दिया था. पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और विपक्ष का नेता मिलकर केयरटेकर पीएम चुनते हैं. अगर सहमति नहीं बनती तो दोनों नेताओं को दो दो नाम देने पड़ते हैं. 

1:14 PM (एक घंटा पहले)

राष्ट्रपति ने कार्यवाहक पीएम नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने इमरान खान और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को भी पत्र भेजा है. 

12:21 PM (2 घंटे पहले)

'इमरान खान के अहंकार को संभालने के लिए लोकतंत्र की हत्या की गई'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, हमने तीन महीने में सरकार का जीना हराम कर दिया. इसके दबाव का नतीजा ये हुआ कि सरकार ने खुद बंदूक उठाकर अपनी हत्या कर ली. आज इमरान खान की सत्ता चली गई. फिर भी वे जश्न मना रहे हैं. लेकिन हमें इस बात का दुख है कि ये सब कानून के मुताबिक नहीं हुआ. संवैधानिक तरीके से वोटिंग होनी चाहिए थी. सब लोग वोट करते. इसके बाद इमरान खान को इस्तीफा देना पड़ा. लेकिन जब बाद में हमने वोटिंग कराई तो उनके खिलाफ 197 वोट थे और उनकी सत्ता चली जाती. लेकिन डिप्टी स्पीकर से मिलीभगत के बाद अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. संविधान की हत्या कर दी गई. लेकिन ये सब करके सिर्फ इमरान खान के अहंकार को संभाला गया. 

उन्होंने कहा, इमरान खान का अहंकार जरूरी है या संविधान जरूरी है. लोकतंत्र और नेशनल असेंबली जरूरी है या इमरान का अहंकार. अब पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट और जनता को इसका फैसला करना है. 

12:12 PM (2 घंटे पहले)

इमरान ने लोकतंत्र का गला घोंटा- शहबाज शरीफ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा, इमरान खान ने रविवार को असंवैधानिक काम किया. साजिश के तहत संविधान को तोड़ा गया. इमरान ने लोकतंत्र का गला घोंटा. डिप्टी स्पीकर के जरिए इमरान खान ने संविधान की मर्यादा तोड़ी. हमने कभी किसी को गद्दार नहीं कहा. इमरान खान गद्दार का सर्टिफिकेट बांटते फिर रहे हैं. 

10:56 AM (4 घंटे पहले)

अविश्वास प्रस्ताव को रद्द क्यों किया गया? 1 बजे सुनवाई

Posted by :- Vishnu Rawal

इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को रद्द क्यों किया गया? इसपर पाकिस्तान के सुप्रीमकोर्ट में दोपहर 1 बजे सुनवाई होगी. स्पीकर की तरफ से अटॉर्नी जनरल खालिद महमूद पेश होंगे.

10:45 AM (4 घंटे पहले)

पंजाब के राज्यपाल आज इमरान खान से करेंगे मुलाकात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के राज्यपाल उमर सरफारज सोमवार को इमरान खान से मुलाकात करेंगे. वे इमरान खान से आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. इससे पहले रविवार को पाकिस्तान की सरकार ने चौधरी मोहम्मद सरवार को पद से हटा दिया था, और उमर सरफराज को राज्यपाल नियुक्त किया था. 
 

10:43 AM (4 घंटे पहले)

पाकिस्तान में रविवार को क्या क्या हुआ?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को नेशनल असेंबली के स्पीकर ने खारिज कर दिया. 
- इसके बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति को संसद भंग करने की सिफारिश की. इमरान ने जनता से अगले चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा. 
- इमरान खान अब पाकिस्तान के पीएम नहीं रहे. लेकिन वे केयरटेकर पीएम चुने जाने तक कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे. 
- अगले कुछ दिन में केयरटेकर सरकार बनेगी. 
- उधर, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. कोर्ट आज मामले पर सुनवाई करेगा. 

9:38 AM (5 घंटे पहले)

कार्यकारी पीएम बने रहेंगे इमरान खान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria


पाकिस्तान के राष्ट्रपति ऑफिस से बयान जारी कर कहा गया है कि इमरान खान नए केयरटेकर के चयन तक कार्यकारी पीएम बने रहेंगे. 
 

8:24 AM (6 घंटे पहले)

पाकिस्तान SC ने लिया स्वत: संज्ञान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने रविवार को कहा कि नेशनल असेंबली को भंग करने के संबंध में प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति के सभी आदेश और कार्य कोर्ट के आदेश के अधीन होंगे. पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. 

8:18 AM (6 घंटे पहले)

पाकिस्तान में कुछ दिन में बनेगी केयर टेकर सरकार- पीटीआई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान में संसद भंग हो गई है. ऐसे में यहां अगले 90 दिन के भीतर चुनाव होंगे. तब तक इमरान खान कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे. इसी बीच पीटीआई नेता फैसल जावेद खान ने बताया कि पाकिस्तान में जल्द केयरटेकर सरकार का गठन किया जाएगा.
 

8:13 AM (6 घंटे पहले)

इमरान ने US के इस अधिकारी पर लगाया साजिश रचने का आरोप

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को दावा किया है कि अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू उनकी सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे. दरअसल, विपक्ष इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. लेकिन स्पीकर ने इसे खारिज कर पाकिस्तान की असेंबली को भंग कर दिया. 
 

8:12 AM (6 घंटे पहले)

बुशरा बीबी की सहेली और पीटीआई नेताओं ने देश छोड़ना शुरू किया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद पाकिस्तान में हालात तेजी से बदल रहे हैं. अब इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की सहेली दुबई चली गई है. जानकारी के मुताबिक, बुशरा बीबी की करीबी सहेली फराह खान दुबई भाग गई हैं. फराह खान पर विपक्षी पार्टियां लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही हैं. फराह खान के साथ-साथ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अन्य नेता भी अब विदेश जा रहे हैं, ऐसी खबरें हैं. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद पत्नी बुशरा बीबी की सहेली ने पाकिस्तान छोड़ा, भ्रष्टाचार के हैं आरोप
 

8:11 AM (6 घंटे पहले)

पाकिस्तान : विपक्ष की मांग- सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच करे सुनवाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष ने बयान जारी किया है. विपक्ष का कहना है कि स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव रद्द किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच सुनवाई करे. इतना ही नहीं विपक्ष ने स्वत: संज्ञान लेने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला किया है. विपक्ष ने कहा कि देश के सामने गंभीर संवैधानिक संकट को देखते हुए वे संक्षिप्त आदेश जारी करने का स्वागत करते हैं. 

विपक्ष ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को उम्मीद है कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट संविधान के साथ खड़ी रहेगी और असंवैधानिक उपायों से पैदा हुए संकट पर निष्पक्ष, न्यायसंगत और संवैधानिक तरीके से फैसला देगी.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/pakistan-imran-khan-supreme-court-no-confidence-vote-united-opposition-news-and-update-ntc-1440034-2022-04-04?utm_source=rssfeed

लेबल:

PAK में पिक्चर अभी बाकी है... क्या स्पीकर के फैसले को पलटा जा सकता है? क्या कहते हैं संविधान विशेषज्ञ

स्टोरी हाइलाइट्स

  • स्पीकर के कदम से सहमत नहीं कानूनी विशेषज्ञ
  • सुप्रीम कोर्ट का रोल अब अहम
  • ...तो अदालतें कर सकती हैं हस्तक्षेप

Pakistan news: पाकिस्तान की सियासी हलचल पर आज दुनिया की नजर है. पाकिस्तान में रविवार को ऐसा पहली बार हुआ जब नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ लेकिन इस पर वोटिंग नहीं हुई. रविवार को सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को 'असंवैधानिक' बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव 'विदेशी साजिश' है. 

डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इसके लिए पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद-5 का हवाला दिया. इस संविधान के तहत पाकिस्तान के हर नागरिक का देश के प्रति वफादारी मूल कर्तव्य है. 

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हुए इस घटनाक्रम का वहां विपक्षी पार्टियों ने जबर्दस्त विरोध किया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और एमक्यूएम ने डिप्टी स्पीकर के कदम को असंवैधानिक बताया है और इस कदम के खिलाफ वे पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं भी इस घटनाक्रम का संज्ञान लिया है. 

अब सवाल उठता है कि क्या डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी का ये कदम संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार है? क्या स्पीकर के इस निर्णय को बदला जा सकता है. इस सवाल का अलग अलग जवाब पाकिस्तान के विधि विशेषज्ञ दे रहे हैं. पाकिस्तान की प्रमुख मीडिया एजेंसी जिओ न्यूज संविधान विशेषज्ञ सरूप एजाज के हवाले से कहता है कि स्पीकर का ये फैसला गलत है.  

'अगर इरादा ठीक नहीं है तो अदालतें कर सकती है हस्तक्षेप'

सरूप एजाज ने कहा, "जब एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है और जब अटॉर्नी जनरल ने अदालत से कहा है कि मतदान हो जाएगा, तो यह कदम संवैधानिक प्रावधानों की अवहेलना प्रतीत होता है," उन्होंने कहा कि , "अगर सदन के भीतर कोई गतिविधि दुर्भावनापूर्ण इरादे से और अधिकार से बाहर की जाती दिखती है तो अदालतें हस्तक्षेप कर सकती हैं," 

संविधान विशेषज्ञ सरूप एजाज कहते हैं कि, "अगर अदालत फैसला करती है कि यह वास्तव में गलत इरादे से किया गया है, तो उस मामले में प्रधानमंत्री की राष्ट्रीय संसद को भंग करने की सलाह को अदालत अमान्य घोषित कर सकती है. क्योंकि तब ये स्पष्ट हो जाता है कि यह एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिसके खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव आया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोर्ट स्पीकर के इस कदम के खिलाफ फैसला करती है तो फिर से अविश्वास प्रस्ताव को वोटिंग के लिए लिया जाएगा.

'असंवैधानिक है नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश'

पाकिस्तान के संवैधान विशेषज्ञ मुनीब फारूक प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली भंग करने की सलाह देने को पूरी तरह से असंवैधानिक बताते हैं. 

'कोई किंतु-परंतु नहीं, इमरान का फैसला असंवैधानिक'

पाकिस्तान की लीगल एक्सपर्ट रीमा कमर कहती हैं कि इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है स्पीकर का फैसला स्पष्ट रूप से असंवैधानिक है. ऐसी परिस्थिति में इमरान खान के पास राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली को भंग करने की सलाह देने का कोई अधिकार नहीं है. 

अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करना गलत

पाकिस्तान के एक और संविधान विशेषज्ञ जिब्रान नासिर ने कहा कि यदि कोई भी कदम कानून के तहत गलत है तो उसके बाद उससे वाली और दूसरी कार्रवाई भी Null and void ही मानी जाएगी. एक गलती को खींचा नहीं जा सकता है.

अगर पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित है तो वे नेशनल असेंबली विघटित करने की सिफारिश नहीं दे सकते हैं. अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करना असंवैधानिक था और इसके माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति से संसद को भंग करने के लिए कहना भी संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है. 

अब सुप्रीम कोर्ट के हाथों संविधान की व्याख्या

पाकिस्तान के विधि विशेषज्ञों की राय जानने के बाद ये तो स्पष्ट है कि ज्यादातर कानूनी विशेषज्ञों ने डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के कदम को असवैधानिक बताया है. लेकिन अब सबकी निगाहें पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की ओर है. देखना होगा कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में इमरान खान की ओर से क्या दलील दी जाती है और पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट इस पर क्या फैसला देता है. 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/pakistan-imran-khan-political-scene-speaker-verdict-supreme-court-legal-expert-on-speaker-decision-ntc-1440171-2022-04-04?utm_source=rssfeed

लेबल:

पाकिस्तान की सियासी सूरत 24 घंटे में बदली, इमरान बस केयरटेकर PM, अब आगे क्या?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान का संकट सुप्रीम कोर्ट से सुलझेगा
  • SC ने सही ठहराया तो 90 दिन में चुनाव

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान की सियासी सूरत 24 घंटे में ही पूरी तरह बदल गई. 5 साल तक सत्ता में बने रहने का दावा करने वाले इमरान खान 4 साल भी पूरे नहीं कर सके. इमरान खान अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहे. हालांकि, वो अब भी 15 दिन तक केयरटेकर प्रधानमंत्री बने रहेंगे. इमरान खान की सिफारिश पर असेंबली भंग कर दी गई है. अब फिर से यहां चुनाव कराए जाएंगे.

24 घंटे में पाकिस्तान में क्या-क्या हुआ?

- अविश्वास प्रस्ताव खारिजः प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने खारिज कर दिया. उन्होंने इस अविश्वास प्रस्ताव को 'विदेशी साजिश' बताते हुए खारिज कर दिया. कासिम सूरी ने ये भी कहा कि पीएम के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 'असंवैधानिक' है. उन्होंने सदन की कार्यवाही को 25 अप्रैल तक स्थगित कर दी.

- असेंबली भंगः अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की. उन्होंने असेंबली भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने की सिफारिश की. इमरान खान की सिफारिश के बाद आरिफ अल्वी ने निचले सदन नेशनल असेंबली को भंग कर दिया. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद इमरान ने देश को संबोधित करते हुए अविश्वास प्रस्ताव को 'विदेशी साजिश' बताया. बाद में इमरान खान आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री पद से हट गए.

- सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया- पाकिस्तान के मौजूदा राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की बेंच कर रही है. अब चीफ जस्टिस तय करेंगे कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और असेंबली भंग करने में संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया या नहीं.

ये भी पढ़ें-- Political Crisis in Pakistan: इमरान खान के सुपर ओवर की वो 6 'गेंद', जिन पर विपक्ष का हुआ गेम ओवर

दो बातें, जो अब आगे हो सकती हैं

1. सुप्रीम कोर्ट सारी प्रक्रिया को असंवैधानिक बता दे

पाकिस्तान के सियासी संकट का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इस पर आज भी सुनवाई होनी है. अब विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से ही उम्मीद है. पाकिस्तान के संविधान के जानकार सलमान अकरम राजा ने बताया कि डिप्टी स्पीकर ने जिस तरह अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया और फिर असेंबली को भंग किया गया, वो असंवैधानिक है.

सलमान राजा बताते हैं कि अब पूरे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि पूरा मामला डिप्टी स्पीकर से जुड़ा है. अगर सुप्रीम कोर्ट कहता है कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने को संवैधानिक बताता है तो असेंबली भंग करने की प्रधानमंत्री की सिफारिश भी सही साबित हो जाएगी.

हालांकि, जानकार मानते हैं कि पाकिस्तान में जो कुछ हुआ, वो असंवैधानिक था. सुप्रीम कोर्ट बार के अध्यक्ष अहसान भून ने कहा कि प्रधानमंत्री और डिप्टी स्पीकर ने असंवैधानिक कदम उठाया है. भारत के भी वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे असंवैधानिक बताया है.

2. 90 दिन में चुनाव कराए जाएंगे

पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद ने बताया कि इमरान खान अगले 15 दिन तक केयरटेकर प्रधानमंत्री बने रहेंगे. उसके बाद किसी को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगले 90 दिन में पाकिस्तान में दोबारा आम चुनाव कराए जाएंगे.

शेख राशिद ने बताया कि अब जो चुनाव कराए जाएंगे, उसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष को खुश होना चाहिए कि अगला चुनाव EVM से नहीं कराया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-- पाकिस्तानः सियासी संकट में घिरे इमरान खान ने चले तुरुप के 3 पत्ते, ऐसे भंग करवाई असेंबली

पंजाब की कुर्सी भी फंसी!

पाकिस्तान का पंजाब सबसे अहम राज्य है. यहां इमरान की पार्टी PTI की सरकार थी. अपने सहयोगी को साथ लाने के लिए इमरान ने पिछले हफ्ते ही अपने सीएम उस्मान बजदर का इस्तीफा ले लिया था. इमरान ने इसके बाद MQM-P के चौधरी परवेज इलाही को सीएम उम्मीदवार बनाया था. पंजाब में कल मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर वोटिंग होनी थी, लेकिन उससे पहले ही इमरान ने वहां के गवर्नर चौधरी सरवर को बर्खास्त कर दिया. इसके बाद यहां की असेंबली भी 6 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई.

 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/world/story/pakistan-political-crisis-imran-khan-caretaker-pm-supreme-court-constitution-validity-hearing-ntc-1440104-2022-04-04?utm_source=rssfeed

लेबल: