मोरबी हादसे पर PM ने की हाई लेवल मीटिंग, कल घटनास्थल पर जा सकते हैं मोदी
Morbi Bridge Collapse Update: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे. रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो गई है.
8:41 PM (6 मिनट पहले)
मोरबी हादसे पर PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग
Posted by :- akshay shrivastava
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुजरात में सोमवार शाम मोरबी हादसे पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री को बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी गई. उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. बता दें कि कल पीएम मोदी के घटनास्थल पर जाने की संभावना है. बैठक में हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल रहे.
6:42 PM (2 घंटे पहले)
मोरबी हादसे में 9 लोग गिरफ्तार
Posted by :- akshay shrivastava
मोरबी हादसे में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनमें ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक भाई नवीनचंद्र भाई पारेख (44), एक और मैनेजर नवीन भाई मनसुख भाई दवे, टिकट क्लर्क मनसुख भाई वालजी भाई टोपिया(59), एक और टिकट क्लर्क मदनभाई लाखा भाई सोलंकी, ब्रिज रिपेयरिंग कॉन्ट्रेक्टर प्रकाशभाई लालजी भाई परमार और एक और कॉन्ट्रेक्टर देवांग भाई लालजी भाई परमार (31) शामिल हैं. इसके अलावा 3 सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अरेस्ट किया गया है.
4:50 PM (3 घंटे पहले)
9 लोग हिासत में, पूछताछ जारी
Posted by :- akshay shrivastava
मोरबी हादसे में 134 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है. हादसे के बाद 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
3:52 PM (4 घंटे पहले)
राजस्थान के CM अशोक गहलोत पहुंचे मोरबी
Posted by :- akshay shrivastava
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात के मोरबी में हुए हादसे वाले जगह पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में कराने की मांग की. गहलोत ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.
3:01 PM (5 घंटे पहले)
स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों के खाने पीने की व्यवस्था की
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मोरबी में रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों को भूखा प्यासा ना रहना पड़े इसका ख्याल रखते हुए स्थानीय लोगों और अलग-अलग समाज के लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. मोरबी के लोगों ने प्रशासन और रेस्क्यू अभियान से जुड़े लोगों के खाने-पीने और नाश्ते की पूरी व्यवस्था की.

2:47 PM (5 घंटे पहले)
मैं घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता- राहुल गांधी
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मोरबी की घटना पर राहुल गांधी ने कहा कि वे इस घटना को लेकर किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मोरबी में लोगों की जान गई है. ऐसे में वे इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते.
2:07 PM (6 घंटे पहले)
मोरबी हादसे की इनसाइड स्टोरी
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
देखिए मोरबी हादसे की इनसाइड स्टोरी
— AajTak (@aajtak) October 31, 2022
मेंटनेंस का कांट्रैक्ट बन गया मौत का करार!#ATVideo #MorbiBridgeCollapse #Gujarat | @nehabatham03 | @mustafashk | @arvindojha | @gopimaniar pic.twitter.com/pGOq41W4hd
1:34 PM (7 घंटे पहले)
मैनेजमेंट के लोगों से पूछताछ जारी
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मोरबी एसपी राहुल त्रिपाठी ने बताया कि मैनेजमेंट के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
1:20 PM (7 घंटे पहले)
पीएम मोदी कल दोपहर मोरबी जाएंगे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
पीएम मोदी कल दोपहर को मोरबी जाएंगे. मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है.
12:32 PM (8 घंटे पहले)
SIT टीम ने जांच शुरू की
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मोरबी घटना के लिए बनाई गई एसआईटी टीम ने जांच शुरू की. एसआईटी की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल पर पहुंची है.
11:35 AM (9 घंटे पहले)
मोरबी हादसे पर पीएम ने जताया दुख
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मोरबी पुल हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
— AajTak (@aajtak) October 31, 2022
#ATVideo #MorbiBridgeCollapse #Gujarat | @ARPITAARYA pic.twitter.com/mkQ0ORHDRd
11:21 AM (9 घंटे पहले)
मोरबी हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि लोग ब्रिज पर सेल्फी लेते और मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं. तभी कुछ ही सेकंड में ब्रिज गिर जाता है और सैकड़ों लोग नदी में समा जाते हैं.
10:25 AM (10 घंटे पहले)
मोरबी पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते- खड़गे
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस ब्रिज को ठीक करने के बाद इसका उद्घाटन हुआ और मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया इसके पीछे क्या कारण है? इसकी जांच हो. साथ ही इतने लोगों के एक साथ एक समय में ब्रिज पर उपस्थिति का कारण क्या था इसका भी पता लगाया जाए. मृतकों के परिवार को जल्द सरकार की ओर से राहत मिलना चाहिए, घायलों को राहत दी जानी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे और अशोक गहलोत भी घटनास्थल पर पहुंचे रहे हैं, हम अभी इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते हैं.
9:54 AM (10 घंटे पहले)
कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि गुजरात के मोरबी में हुए हृदयविदारक पुल हादसे के कारण आज 31 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की गुजरात में होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित कर दी गई है. आज का मेरा गुजरात दौरा स्थगित कर दिया गया है.
9:54 AM (10 घंटे पहले)
केजरीवाल ने कार्यक्रम रद्द किए
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मोरबी हादसे के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द किए. अरविंद केजरीवाल को हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव के चलते रोड शो करना था.
7:34 AM (13 घंटे पहले)
क्रिमिनल केस दर्ज
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
मोरबी हादसे को लेकर रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है, आज से ही जांच शुरू की गई है.
7:29 AM (13 घंटे पहले)
अमित शाह ने जताया दुख
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि गुजरात के मोरबी में हादसे में कि जो जान गई हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी मृतकों के प्रति प्रार्थना करता हूं कि इनकी आत्मा को चिर शांति मिले.
7:28 AM (13 घंटे पहले)
शाम 6.30 बजे हुआ हादसा- गुजरात गृहमंत्री
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, मोरबी में अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. कल शाम 6.30 बजे झूलता हुआ पुल टूट गया. रविवार को यहां लोग परिवार के साथ घूमने आए थे. तभी ये हादसा हो गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम, एंबुलेंस, प्रशासन, डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आसपास का प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. पूरी रात रेस्क्यू अभियान चला. कैसे मृतकों के परिजनों को घायलों को मदद पहुंचाई जाए, इसके लिए काम किया गया. आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों ने रातभर रेस्क्यू काम किया. रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण पीएम मोदी और सीएम ने किया. गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूरी रात रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली और मदद पहुंचाने का काम किया. हादसे में अभी तक 132 लोगों की मौत हुई है.
7:05 AM (13 घंटे पहले)
रेस्क्यू में जुटीं तीनों सेनाएं
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. भारतीय सेना के मेजर गौरव ने बताया, बचाव कार्य जारी है. रात करीब तीन बजे भारतीय सेना यहां पहुंच गई थी. हम शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव अभियान चला रही हैं.
Morbi cable bridge collapse | Search & Rescue operation underway.
The rescue operation is still underway. Indian Army had reached here around 3 at night. We are trying to recover the bodies. Teams of NDRF are also carrying out rescue operations: Major Gaurav, Indian Army pic.twitter.com/StD0Y8xOir
— ANI (@ANI) October 31, 2022
7:03 AM (13 घंटे पहले)
मोरबी हादसे में अब तक 141 की मौत
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
- हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो गई है.
- 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
- 19 लोगों का इलाज चल रहा है. 3 लोगों को राजकोट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
- मोरबी सिविल अस्पताल में अन्य अस्पतालों से करीब 40 डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है.
- मौके पर करीब 30 एंबुलेंस को तैनात किया गया है.
- एनडीआरएफ की 5 टीमों में करीब 110 सदस्य रेस्क्यू में जुटे हैं.
- जामनगर एसडीआरएफ की 2, वड़ोदरा और गोंधाल की 3-3 टुकड़ियां रेस्क्यू में जुटी हैं.
- रेस्क्यू के लिए 20 बोट तैनात की गई हैं.
7:03 AM (13 घंटे पहले)
अपनों की तलाश में अस्पताल के बाहर जुटे लोग
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
Gujarat | Early morning visuals from Morbi Civil Hospital where the patients injured in the Morbi cable bridge collapse are admitted.
More than 100 people died after the cable bridge collapsed yesterday evening. pic.twitter.com/S9zv3s8HIP
— ANI (@ANI) October 31, 2022
7:02 AM (13 घंटे पहले)
5 दिन पहले ही शुरू हुआ था ब्रिज
Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
केबल ब्रिज 100 साल से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है. यह ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था. राजा-महाराजाओं के समय का यह पुल ऋषिकेश के राम-झूला और लक्ष्मण झूला पुल कि तरह झूलता हुआ सा नजर आता था, इसलिए इसे झूलता पुल भी कहते थे. इसे गुजराती नव वर्ष पर महज 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था. रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिटनेस सर्टिफिकेट लिए बिना ही ब्रिज को शुरू कर दिया गया था. ब्रिज पर घूमने आए लोगों को 17 रुपए का टिकट खरीदना होता था. वहीं, बच्चों के लिए 12 रुपए का टिकट अनिवार्य था.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़