सोमवार, 31 अक्टूबर 2022

मोरबी हादसे पर PM ने की हाई लेवल मीटिंग, कल घटनास्थल पर जा सकते हैं मोदी

Morbi Bridge Collapse Update: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे. रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो गई है.

8:41 PM (6 मिनट पहले)

मोरबी हादसे पर PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुजरात में सोमवार शाम मोरबी हादसे पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री को बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी गई. उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. बता दें कि कल पीएम मोदी के घटनास्थल पर जाने की संभावना है. बैठक में हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल रहे.

अमेरिका

6:42 PM (2 घंटे पहले)

मोरबी हादसे में 9 लोग गिरफ्तार

Posted by :- akshay shrivastava

मोरबी हादसे में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उनमें ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक भाई नवीनचंद्र भाई पारेख (44), एक और मैनेजर नवीन भाई मनसुख भाई दवे, टिकट क्लर्क मनसुख भाई वालजी भाई टोपिया(59), एक और टिकट क्लर्क मदनभाई लाखा भाई सोलंकी, ब्रिज रिपेयरिंग कॉन्ट्रेक्टर प्रकाशभाई लालजी भाई परमार और एक और कॉन्ट्रेक्टर देवांग भाई लालजी भाई परमार (31) शामिल हैं. इसके अलावा 3 सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अरेस्ट किया गया है.

4:50 PM (3 घंटे पहले)

9 लोग हिासत में, पूछताछ जारी

Posted by :- akshay shrivastava

मोरबी हादसे में 134 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है. हादसे के बाद 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

3:52 PM (4 घंटे पहले)

राजस्थान के CM अशोक गहलोत पहुंचे मोरबी

Posted by :- akshay shrivastava

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात के मोरबी में हुए हादसे वाले जगह पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में कराने की मांग की. गहलोत ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.

अमेरिका

3:01 PM (5 घंटे पहले)

स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों के खाने पीने की व्यवस्था की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मोरबी में रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों को भूखा प्यासा ना रहना पड़े इसका ख्याल रखते हुए स्थानीय लोगों और अलग-अलग समाज के लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. मोरबी के लोगों ने प्रशासन और रेस्क्यू अभियान से जुड़े लोगों के खाने-पीने और नाश्ते की पूरी व्यवस्था की.  

2:47 PM (5 घंटे पहले)

मैं घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता- राहुल गांधी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मोरबी की घटना पर राहुल गांधी ने कहा कि वे इस घटना को लेकर किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मोरबी में लोगों की जान गई है. ऐसे में वे इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते.  

2:07 PM (6 घंटे पहले)

मोरबी हादसे की इनसाइड स्टोरी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

1:34 PM (7 घंटे पहले)

मैनेजमेंट के लोगों से पूछताछ जारी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मोरबी एसपी राहुल त्रिपाठी ने बताया कि मैनेजमेंट के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

1:20 PM (7 घंटे पहले)

पीएम मोदी कल दोपहर मोरबी जाएंगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी कल दोपहर को मोरबी जाएंगे. मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. 

12:32 PM (8 घंटे पहले)

SIT टीम ने जांच शुरू की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मोरबी घटना के लिए बनाई गई एसआईटी टीम ने जांच शुरू की. एसआईटी की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल पर पहुंची है. 

11:35 AM (9 घंटे पहले)

मोरबी हादसे पर पीएम ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

11:21 AM (9 घंटे पहले)

मोरबी हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि लोग ब्रिज पर सेल्फी लेते और मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं. तभी कुछ ही सेकंड में ब्रिज गिर जाता है और सैकड़ों लोग नदी में समा जाते हैं. 

10:25 AM (10 घंटे पहले)

मोरबी पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते- खड़गे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस ब्रिज को ठीक करने के बाद इसका उद्घाटन हुआ और मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया इसके पीछे क्या कारण है? इसकी जांच हो. साथ ही इतने लोगों के एक साथ एक समय में ब्रिज पर उपस्थिति का कारण क्या था इसका भी पता लगाया जाए. मृतकों के परिवार को जल्द सरकार की ओर से राहत मिलना चाहिए, घायलों को राहत दी जानी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे और अशोक गहलोत भी घटनास्थल पर पहुंचे रहे हैं, हम अभी इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते हैं. 

9:54 AM (10 घंटे पहले)

कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि गुजरात के मोरबी में हुए हृदयविदारक पुल हादसे के कारण आज 31 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की गुजरात में होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा स्थगित कर दी गई है. आज का मेरा गुजरात दौरा स्थगित कर दिया गया है. 

9:54 AM (10 घंटे पहले)

केजरीवाल ने कार्यक्रम रद्द किए

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मोरबी हादसे के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द किए. अरविंद केजरीवाल को हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव के चलते रोड शो करना था. 

7:34 AM (13 घंटे पहले)

क्रिमिनल केस दर्ज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मोरबी हादसे को लेकर रखरखाव करने वाली एजेंसी के खिलाफ 304, 308 और 114 के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है, आज से ही जांच शुरू की गई है. 

7:29 AM (13 घंटे पहले)

अमित शाह ने जताया दुख

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि गुजरात के मोरबी में हादसे में कि जो जान गई हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी मृतकों के प्रति प्रार्थना करता हूं कि इनकी आत्मा को चिर शांति मिले. 

7:28 AM (13 घंटे पहले)

शाम 6.30 बजे हुआ हादसा- गुजरात गृहमंत्री

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, मोरबी में अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. कल शाम 6.30 बजे झूलता हुआ पुल टूट गया. रविवार को यहां लोग परिवार के साथ घूमने आए थे. तभी ये हादसा हो गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम, एंबुलेंस, प्रशासन, डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आसपास का प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. पूरी रात रेस्क्यू अभियान चला. कैसे मृतकों के परिजनों को घायलों को मदद पहुंचाई जाए, इसके लिए काम किया गया. आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों ने रातभर रेस्क्यू काम किया. रेस्क्यू अभियान का निरीक्षण पीएम मोदी और सीएम ने किया. गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूरी रात  रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली और मदद पहुंचाने का काम किया. हादसे में अभी तक 132 लोगों की मौत हुई है. 

7:05 AM (13 घंटे पहले)

रेस्क्यू में जुटीं तीनों सेनाएं

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. भारतीय सेना के मेजर गौरव ने बताया, बचाव कार्य जारी है. रात करीब तीन बजे भारतीय सेना यहां पहुंच गई थी. हम शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव अभियान चला रही हैं. 

7:03 AM (13 घंटे पहले)

मोरबी हादसे में अब तक 141 की मौत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो गई है.
- 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. 
- 19 लोगों का इलाज चल रहा है. 3 लोगों को राजकोट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 
- मोरबी सिविल अस्पताल में अन्य अस्पतालों से करीब 40 डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है. 
- मौके पर करीब 30 एंबुलेंस को तैनात किया गया है. 
- एनडीआरएफ की 5 टीमों में करीब 110 सदस्य रेस्क्यू में जुटे हैं. 
- जामनगर एसडीआरएफ की 2, वड़ोदरा और गोंधाल की 3-3 टुकड़ियां रेस्क्यू में जुटी हैं. 
- रेस्क्यू के लिए 20 बोट तैनात की गई हैं. 

7:03 AM (13 घंटे पहले)

अपनों की तलाश में अस्पताल के बाहर जुटे लोग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

7:02 AM (13 घंटे पहले)

5 दिन पहले ही शुरू हुआ था ब्रिज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केबल ब्रिज 100 साल से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है. यह ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था. राजा-महाराजाओं के समय का यह पुल ऋषिकेश के राम-झूला और लक्ष्मण झूला पुल कि तरह झूलता हुआ सा नजर आता था, इसलिए इसे झूलता पुल भी कहते थे. इसे गुजराती नव वर्ष पर महज 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था. रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिटनेस सर्टिफिकेट लिए बिना ही ब्रिज को शुरू कर दिया गया था. ब्रिज पर घूमने आए लोगों को 17 रुपए का टिकट खरीदना होता था. वहीं, बच्चों के लिए 12 रुपए का टिकट अनिवार्य था.
 

लेबल:

कपसाड़ गांव: पिता के डांटने पर छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान

सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव निवासी युवक कक्षा 12 के छात्र का शव खतौली रेलवे लाइन के समीप पेड़ से लटका मिला। परिजनों के मुताबिक पिता की डांट से क्षुब्ध छात्र घर से साइकिल पर निकला था और यहां खतौली में आकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।

सोमवार की सुबह आवास विकास कॉलोनी के सामने रेलवे लाइन के समीप जंगल में खड़े एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों तक शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो सकी। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से पहचान हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। कोतवाली पहुंचे सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव निवासी प्रवीण ने मृतक की पहचान अपने बेटे तरुण के रूप में की। बताया कि रविवार की रात को मेरा पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर तरुण ने मेरा विरोध किया। मैंने बेटे को डांट दिया। डांटने के कुछ देर बाद तरुण घर से साइकिल लेकर निकल गया। रात भर घर नहीं पहुंचा। बताया कि तरुण आदर्श इंटर कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। छात्र की मौत की खबर से मां का बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है।

लेबल:

मोरबी हादसे के बाद एक्शन, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, 5 हिरासत में

गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, 5 लोगों से पूछताछ जारी है. इन 9 लोगों को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 4 को कुछ देर तक चली इंटेरोगेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की जांच और पूछताछ दोनों जारी है. गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि रविवार शाम मोरबी में बेहद पुराना केबल ब्रिज गिरने से 141 लोगों की मौत हो गई. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. हादसे वाला ब्रिज 7 महीने तक चले रिनोवेशन के बाद दिवाली के अगले दिन लोगों के लिए खोला गया था.

143 साल पुराना था ब्रिज

हादसे के बाद अब तक पुल से जुड़े कई खुलासे हो चुके हैं. सामने आया है कि मोरबी का 765 फुट लंबा और 4 फुट चौड़ा पुल 143 साल पुराना था. इस पुल का उद्घाटन 1879 में किया गया था. इस केबल ब्रिज को 1922 तक मोरबी में शासन करने वाले राजा वाघजी रावजी ने बनवाया था. वाघजी ठाकोर ने पुल बनाने का फैसला इसलिए लिया था, ताकि दरबारगढ़ पैलेस को नजरबाग पैलेस से जोड़ा जा सके.

ओरेवा ग्रुप ने कराई मरम्मत

राजधानी गांधीनगर से 300 किलोमीटर दूर मच्छु नदी पर बना ये केबल ब्रिज 7 महीने से बंद था. पुल की मरम्मत का काम अजंता मैनुफैक्चरिंग (ओरेवा ग्रुप) को मिला था. ये कंपनी घड़ियां, एलईडी लाइट, सीएफएल बल्ब, ई-बाइक बनाती है. हालांकि, अब ये जानकारी सामने आई है कि अजंता मैनुफैक्चरिंग ने मरम्मत का ठेका किसी दूसरी कंपनी को दे दिया था.

सामने आईं दर्दनाक तस्वीरें

रविवार को हुए हादसे के बाद कई दर्दनाक मंजर सामने आए थे. हादसे की कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें ब्रिज टूटने के बाद लोग तैरकर निकलने की कोशिश करते दिख रहे थे. वहीं, कई लोग टूटे हुए पुल पर लटकते हुए भी नजर आ रहे थे. ये लोग पुलिस के हिस्से को पकड़कर ऊपर आने की कोशिश में लगे थे.

सांसद के 12 रिश्तेदारों की जान गई

हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर छोटे बच्चे हैं. राजकोट से लोकसभा सांसद मोहन कुंदरिया के 12 रिश्तेदार भी इस हादसे में मारे गए. कुंदरिया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हादसे में उनके बड़े भाई के साले की चार बेटियां, उनमें से तीन के पति और 5 बच्चे मारे गए हैं.

युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की 5 टीम, एसडीआरएफ की 6 प्लाटून, वायुसेना की एक टीम, सेना के दो कॉलम और नौसेना की दो टीमें लगी हैं. इनके अलावा स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में साथ दे रहे हैं.

लेबल:

मुजफ्फरनगर : रेलवे लाइन के समीप पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

खतौली। सोमवार सुबह आवास विकास के कॉलोनी के सामने रेलवे लाइन के समीप पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया।

सोमवार सुबह आसपास क्षेत्र के लोग रेलवे लाइन से होते हुए अपने खेतों पर जा रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति की नजर लाइन के समीप झुंड में खड़े एक पॉपुलर के पेड़ पर पड़ी जिस पर एक युवक का शव लटका हुआ था। शव लटका होने की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर मौजूद लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया। मृतक की जेब से मोबाइल और एक चाबी मिली। इसको पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पहचान न होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की जेब से मिले मोबाइल से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान होने के बाद ही युवक की मौत का कारण पता चल सकेगा।

लेबल:

मोरबी हादसे में 90 लोगों की मौत, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. मौके पर मौजूद गुजरात के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा के मुताबिक हादसे में करीब 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचे हुए लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब भी 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रेह हैं. ब्रिज रिनोवेशन के बाद हाल ही में चालू किया गया था.

बताया जा रहा है कि हादसे के समय पुल पर बड़ी तादाद में भीड़ मौजूद थी. रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासन की मदद कर रहे हैं. NDRF की 2 टीम मोरबी में रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हैं. हादसे की भयावहता को देखते हुए भारतीय वायु सेना (IAF) ने गरुड़ कमांडो की टीम पहुंचाई है. कई लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. 

> गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घटनास्थल पर पहुंचे.

> IAF की गरुड़ कमांडो टीम को रवाना किया गया.

> मोरबी कलेक्टर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया.

> गुजरात सरकार ने किया SIT का गठन.

10 नाव, आर्मी की प्लाटून तैनात

NDRF की दो टीमें पहुंच गई हैं. इनमें एक गांधीनगर और एक वडोदरा की है. SDRF की तीन प्लाटून राजकोट से पहुंची हैं. SRP की एक प्लाटून जामनगर से आई है. आर्मी की दो प्लाटून हैं. एक सुरेंद्र नगर और एक कच्छ से हैं. राजकोट नगर निगम की 10 नावें और फायर ब्रिगेड की टीमें भी पहुंची हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी

गुजरात सरकार ने हादसे की जांच के लिए 5 लोगों की SIT का गठन कर दिया है, जिसमें म्युनिसिपल कारपोरेशन के एक IAS अधिकारी, एक क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर और 3 अन्य आधिकारी शामिल रहेंगे. इसके अलावा CID की एक टीम भी इसकी जांच करेगी. हादसे के बाद जिसके परिवार के सदस्य फंसे या लापता हैं. उनकी जानकारी के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष ने हेल्पलाइन नंबर 02822 243300 जारी किया है.

5 दिन पहले ही हुआ शुरू

केबल ब्रिज काफी पुराना बताया जा रहा है. राजा-महाराजाओं के समय का यह पुल ऋषिकेश के राम-झूला और लक्ष्मण झूला पुल कि तरह झूलता हुआ सा नजर आता था, इसलिए इसे झूलता पुल भी कहते थे. इसे गुजराती नव वर्ष पर महज 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था. रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिटनेस सर्टिफिकेट लिए बिना ही ब्रिज को शुरू कर दिया गया था. ब्रिज पर घूमने आए लोगों को 17 रुपए का टिकट खरीदना होता था. वहीं, बच्चों के लिए 12 रुपए का टिकट अनिवार्य था.

अमेरिका

सेल्फी लेने में व्यस्त थे लोग

पिछले 7 महीने से इस पुल की मरम्मत चल रही थी. रिनोवेशन का काम एक ट्रस्ट के जरिए किया गया. इतने समय बाद पुल खुलने के कारण रविवार को बड़ी तादाद में लोग अपने परिवारों के साथ पुल पर तस्वीरें और सेल्फी लेने के लिए पहुंचे थे. ब्रिज की लंबाई 200 मीटर से ज्यादा थी. चौड़ाई करीब 3 से 4 फीट थी.

रेस्क्यू ऑपरेशन का Video

टूटे हुए ब्रिज में लटके रहे कई लोग

हादसे के बाद केबल ब्रिज की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है. ब्रिज टूटने के बाद कई लोग बीच में लटक गए, जो टूटे हुए ब्रिज को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश करते दिखे.

मृतकों को 6 लाख, घायलों को 1 लाख मुआवजा

गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख और घायलों के परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है.

अमेरिका

70 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, 'मैं इस मामले पर राजनीति नहीं करने की अपील करूंगा. 70 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. अधिकांश लोग खतरे से बाहर हैं.'

अमेरिका

पीएम मोदी ने सीएम से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की. उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने के लिए कहा है. पीएम मोदी ने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है. 

अमेरिका

गृह मंत्री शाह ने जताया दुख

हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूं. इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी और कई अधिकारियों से बात की है. स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है. NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुंच रही है. प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं.

जिला प्रशासन के संपर्क में सीएम

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वे इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं.

भूपेंद्र पटेल ने आगे कहा, 'पीएम नरेंद्रभाई मोदी ने मुझसे मोरबी की त्रासदी के बारे में बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री ने पूरे हालात पर लगातार नजर रखने और बचाव अभियान के संबंध में आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन दिया है.'

अरविंद केजरीवाल ने भी किया ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'गुजरात में हादसे का बेहद दुःखद खबर मिला. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जिंदगी और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.

गोवा में भी हो चुका है ऐसा हादसा

बता दें कि इससे पहले 14 अक्टूबर को भारी बारिश के कारण दक्षिण गोवा में दूधसागर झरने में केबल ब्रिज गिर गया था. इसकी चपेट में आए 40 से ज्यादा पर्यटकों को किसी तरह बचाया गया था. 

लेबल:

वाजिदपुर खुर्द में युवक को गोली मारी, हालत गंभीर

कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर खुर्द में चार युवकों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते उसको रेफर कर दिया गया। घायल युवक के चाचा की ओर से कोतवाली में हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी गई है।

गांव वाजिदपुर खुर्द निवासी राजकुमार पुत्र जगत सिंह ने बताया कि चाचा का लड़का अनुज पुत्र सौदान रविवार शाम को घर के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दौरान चार युवक आए और उन्होंने अनुज को पकड़ लिया ।विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान एक युवक ने तमंचे से अनुज पर गोली चला दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा तो उन्होंने उस पर भी फायर झोंक दिया जिसमें वह बाल-बाल बच गया। बताया कि गोली मारने के बाद परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर मौके से फरार हो गए। राजकुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को अनुज का शुभम के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामला कोतवाली तक भी पहुंचा था। तभी से दोनों के बीच रंजिश चली आ रही है। रविवार को उसी रंजिश के चलते चारों युवकों ने अनुज को जान से मारने की नियत से गोली मारी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर गंभीर हालत के चलते उसको रेफर कर दिया गया। राजकुमार ने भतीजे पर हुए जानलेवा हमले में चार युवकों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेबल:

रविवार, 30 अक्टूबर 2022

बद्रीनाथ से साइकिल से 118 किलोमीटर की यात्रा कर शहर पहुंचने पर स्वागत

भारत के द्वादश ज्योतिर्लिंग व चार धाम यात्रा के लिए साइकिल से निकल सोमेश पंवार का शहर के शिव चौक पर पहुंचने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बद्रीनाथ से 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए छह माह की यात्रा पर साइकिल पर सवार होकर निकले सोमेश पंवार 118 किलोमीटर की यात्रा कर रविवार को मुजफ्फरगनर पहुंचे। सोमेश पंवार का शिव चौक पहुंचने पर विपिन बालियन, डा. विकास वर्मा, सुनील वर्मा, रोहन वर्मा, राजीव वर्मा, अवतोष शर्मा, प्रयोजन त्यागी आदि द्वारा फूला मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सोमेश पंवार ने रात्री विश्राम शहर में ही किया। वह सोमवार की प्रात: 5 बजे गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

लेबल:

बांग्लादेश की जीत से खुल गया ग्रुप-2, अफ्रीका से हारा भारत तो बिगड़ जाएगा गणित

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 इस वक्त रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. हर रोज एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों का जोश बढ़ा रहे हैं. रविवार को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच एक मुकाबला खेला गया, जिसे इतिहास हमेशा याद रखेगा. आखिरी बॉल पर जिम्बाब्वे की यहां हार हुई और बांग्लादेश ने खुद को सेमीफाइनल की रेस में ज़िंदा रखा. 

लेकिन इस जीत के साथ अब ग्रुप-2 का खेल भी खुला हो गया है. यानी भारत वाले ग्रुप में अब सेमीफाइनल की दौड़ मुश्किल भरी हो गई है, पहले ऐसा सिर्फ ग्रुप-1 में ही लग रहा था लेकिन अब ग्रुप-2 भी इसी ओर बढ़ चला है. बांग्लादेश को मिली जीत के बाद वह प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर चला गया है, ऐसे में भारत के लिए चिंताएं बढ़ सकती हैं.

क्लिक करें: वर्ल्ड कप के सबसे बड़े 'ड्रामे' की कहानी, जश्न मना चुकी थी बांग्लादेश, अंपायर ने दे दी नो-बॉल

अब क्या है ग्रुप-2 का हाल...

बांग्लादेश-जिम्बाब्वे का मैच खत्म होने के बाद ग्रुप-2 की टेबल को देखें तो भारत अभी भी टॉप पर ही है, लेकिन बांग्लादेश नंबर-2 पर आ गया है. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, यानी सेमीफाइनल की रेस में ये तीन टीमें सबसे आगे हैं. 

भारत- 2 मैच, 2 जीत, 4 प्वाइंट
बांग्लादेश- 3 मैच, 2 जीत, एक हार, 4 प्वाइंट
साउथ अफ्रीका- 2 मैच, 1 जीत, 1 बेनतीजा, 3 प्वाइंट
जिम्बाब्वे- 3 मैच, 1 जीत, 1 हार, 1 बेनतीजा, 3 प्वाइंट 
पाकिस्तान- 2 मैच, 2 हार, 0 प्वाइंट
नीदरलैंड्स- 2 मैच, 2 हार, 0 प्वाइंट 

भारत हारा तो...

अगर रविवार को होने वाले मैच में साउथ अफ्रीका टीम इंडिया को हरा देती है, तब वह ग्रुप-2 में टॉप पर चली जाएगी और भारत नंबर-3 पर खिसक जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो सकती है. भारत को दक्षिण अफ्रीका के बाद बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से भी भिड़ना है. 

अगर भारत साउथ अफ्रीका से हारता है, तो उसके 3 मैच में 2 जीत, 1 हार के साथ 4 प्वाइंट होंगे. तब उसके पास दो मैच बचेंगे, अगर वह दोनों ही जीत जाता है तो 8 प्वाइंट के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन अगर आखिरी के दोनों मैच में टीम इंडिया कोई एक मैच भी गंवा देती है, तब उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि यह वर्ल्ड कप उलटफेर वाला दिख रहा है, ऐसे में कुछ भी हो सकता है.  

बांग्लादेश के अभी दो मैच हैं, जो भारत-पाकिस्तान से हैं. अगर वह दोनों में जीत हासिल करता है, तो सेमीफाइनल में सीधा पहुंच जाएगा. जबकि एक में उसे जीत मिलती है तो 6 प्वाइंट होंगे और बाद में नेट-रनरेट का खेल शुरू होगा. ऐसे में ग्रुप-2 में कौन सेमीफाइनल में पहुंचता दिख रहा है, यह कोई नहीं बता सकता है. 
 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/t20-world-cup-group-2-bangladesh-win-all-scenario-india-vs-south-africa-match-t20-wc-semifinal-tspo-1564918-2022-10-30?utm_source=rssfeed

लेबल:

शहर कोतवाली क्षेत्र: युवती से आरोपी ने की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज

युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी ने विरोध करने पर युवती को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती बाजार से सामान लेकर घर जा रही थी। रास्ते में खादरवाला निवासी अभिषेक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। युवती ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने युवती को थप्पड़ मार दिया। युवती ने इस बात की शिकायत अपने परिजनों से की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

लेबल:

शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

साउथ कोरिया: भगदड़ खौफनाक मंजर में बदली हेलोवीन पार्टी, 120 की मौत

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की मार्केट में चल रही हेलोवीन पार्टी में खौफनाक मंजर देखने को मिला. जहां कथित रूप से 1 लाख लोगों की भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसके बाद दर्जनों लोग सड़क पर बेसुध होकर गिर गए. जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हो गए और 120 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पुलिस और मेडिकल टीम पहुंची. जांच करने पर पता चला कि 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद हेलोवीन का जश्न मातम में बदल गया. मामले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस कर्मी बेसुध सड़कों पर पड़े लोगों को सीपीआर देते दिख रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि राजधानी सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान एक संकरी सड़क पर बड़ी संख्या में भीड़ द्वारा कुचले जाने से सैकड़ों लोग घायल हो गए और कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने बताया कि शनिवार की रात इटावन लेजर जिले में भीड़ बढ़ने के कारण लगभग 100 लोग घायल हो गए और लगभग 50 लोगों को हार्ट अटैक आया, जिनका इलाज किया जा रहा है.

कई लोगों की कुचलकर मौत- अधिकारी

चोई ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि सियोल में हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी गली में एक बड़ी भीड़ के कारण कई लोगों की कुचलकर मौत हो गई. सियोल में सभी उपलब्ध कर्मियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात किए गए हैं.

बेसुध पड़े लोगों को दिया गया सीपीआर

उधर, टीवी फुटेज और घटनास्थल की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर एम्बुलेंस मौजूद हैं और आपातकालीन कर्मचारी घायलों को स्ट्रेचर पर ले जा रहे हैं. आपातकालीन कर्मियों और पैदल चलने वालों को भी सड़कों पर बेसुध पड़े लोगों पर सीपीआर देते देखा जा सकता है. कई लोग जो घायल हुए हैं, उन्हें पीले कंबल से ढंका हुआ है. 

अज्ञात हस्ती के पहुंचने की सूचना पर जुटी थी भीड़?

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया था कि इटावन की सड़कों पर हेलोवीन फेस्टिवल में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने के बाद भगदड़ मच गई थी. अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि घटना का विवरण अभी भी जांच के दायरे में है. कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में पहले कहा गया था कि भगदड़ तब मची जब एक अज्ञात हस्ती के वहां पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग इटावन बार में पहुंचे थे.

राष्ट्रपति ने अधिकारियों को दिए निर्देश

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने और पार्टी स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में आपदा चिकित्सा सहायता टीमों और सुरक्षित बिस्तरों को तैनात करने का भी निर्देश दिया.

स्थानीय मीडिया ने कहा कि हैलोवीन फेस्टिवल के लिए लगभग 100,000 लोग इटावन की सड़कों पर जुटे थे. यह हाल के महीनों में COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद के कई वर्षों में सबसे अधिक संख्या थी.

लेबल:

दंगल में रोमांचक मुकाबले में बराबरी पर छूटी 5 लाख की कुश्ती

पचैंडा कलां में जनता इंटर कॉलेज के सामने कृषि फार्म के मैदान पर विशाल दंगल के आखिरी दिन 5 लाख की कुश्ती भारत केसरी भूपेंद्र पहलवान अजनाला व भारत केसरी जस्सापट्टी पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी। दोनों पहलवानों के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दंगल में देर शाम तक 40 से अधिक कुश्ती हुई। जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व यूपी के पहलवानों से अपना दमखम दिखाया।

शनिवार को दूसरे दिन दंगल का शुभारंभ सतपुरुष बाबा फुलसंदा वाले, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, अर्जुन अवार्ड विजेता जुगमेंद्र पहलवान, सीओ अनुज चौधरी, सरदार सतपाल मान ने किया। दंगल के आयोजक अर्जुन पहलवान ने पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। दंगल में कई अन्य बड़े इनाम की कुश्ती भी हुई, जिसमें दूसरी कुश्ती 3 लाख के ईनाम की बिनिया मोमीन जम्मू कश्मीर व प्रवेश पहलवान बहादुरगढ़ के बीच हुई। इस कुश्ती में प्रवेश पहलवान ने जीत हासिल की। इसके बाद 5 लाख की कुश्ती पंजाब के भारत केसरी भूपेंद्र पहलवान अजनाला व भारत केसरी जस्सापट्टी पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी। दंगल के रैफरी जितेंद्र कोच, मांगेराम पहलवान, यूसूफ पहलवान व युधिष्ठिर पहलवान रहे। संचालन नकुल चौधरी ने किया।

कार्यक्रम के आयोजक अर्जुन पहलवान ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे से रागिनी कंपीटिशन में प्रियंका चौधरी व कृष्ण खटाना की टीम लोगों का मनोरंजन करेगी। 31 अक्टूबर को प्रीति चौधरी झुंझनू अपनी टीम के साथ रागिनी में भाग लेंगे। इस दौरान सुनील राणा, सरदार सुखदर्शन बेदी, अमित चौधरी प्रमुख, मोनिका चौधरी, बिजेंद्र मुखिया, उधम सिंह, बृजपाल सिंह बढेडी, देवेंद्र प्रधान, चौधरी धर्मवीर सिंह पूर्व प्रधान, हरेंद्र पचैंडा, जयवीर सिंह, सुहैल, अनुज प्रधान छछरौली, विनोद पहलवान, अमित पचैंडा, बोबी, मुलकराज, मिंटू भाटा, भानू प्रताप, कुलदीप मिस्त्री, संजय चौधरी, अजीत, बिट्टू, गुलबहार, शहजाद, वाजिद, आसिफ, शोएब, सोमपाल, यामीन, संदीप, अभिमन्यु चौधरी, दुष्यंत चौधरी, अमन रॉयल मानू, संस्कार चौधरी, सुहैल, विष्णु आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।

लेबल:

OLA और बजाज को टक्कर देगा 'Baaz', कीमत महज 35 हजार, फीचर्स बेहतरीन!

इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) की डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है. फिर चाहे इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) हों या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter). बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कई नामी कंपनियों ने अपने शानदार मॉडल पेश किए हैं, लेकिन Ola और Bajaj जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए मार्केट में बाज (Baaz) की एंट्री हो गई है. ये फीचर्स के मामले में ही नहीं बल्कि कीमत में भी ग्राहकों को आकर्षिक करने वाला साबित हो सकता है. कंपनी के मुताबिक, इसकी कीमत महज 35 हजार रुपये होगी.

Baaz Bikes की जोरदार एंट्री
IIT दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स (Baaz Bikes) ने ईवी मार्केट में जोरदार एंट्री मारी है. कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'Baaz' लॉन्च कर दिया है. इस ई-स्कूटर में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा दी गई है. इसके स्वैपिंग प्लेटफॉर्म में 9 बैटरी फिक्स की जा सकती है. कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी सिर्फ 90 सेकेंड में बदली जा सकती है. 

ऑल वेदर IP65 रेटिंग दी गई
कंपनी का कहना है कि बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से बैटरी को बदलकर नॉन-स्टॉप सफर का मजा ले सकेंगे. ये स्वैपिंग स्टेशन अलग-अलग मौसम के हिसाब से डिजाइन किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे बारिश और धूल के लिए ऑल वेदर IP65 रेटिंग दी गई है. कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है, लेकिन फिलहाल इसकी रेंज का खुलासा नहीं किया है.  

25 किमी प्रति घंटे की स्पीड
बाज ई-स्कूटर की लंबाई 1624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1052mm है. इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है. इसकी बैटरी में एल्युमिनियम केसिंग में फिट लिथियम-ऑयन सेल से लैस पॉड्स हैं. इसके अलावा इसकी एनर्जी डेंसिटी 1028Wh है और यह वाटरप्रूफ और स्प्लैश प्रूफ है. बाज बाइक्स का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से की-लैस है और इसके लिए लाइसेंस की जरूरत भी नहीं है. 

ये शानदार फीचर्स भी मौजूद 
बाज ई-स्कूटर (Baaz E-Scooter) में सेफ्टी फीचर की बात करें तो आग लगने, पानी भरने या किसी आपात स्थिति के दौरान राइजर को अलर्ट मिलता है. इसके साथ ही इसमें इसमें फाइंड माय स्कूटर ऑप्शन मौजूद है. इविल फोर्क हाइड्रॉलिक सस्पेंशन सेटअप और रियर में इयूल शॉक एब्जॉर्बर से लैस इस स्कूटर की डिजाइन भी काफी आकर्षक है. 

लेबल:

भारती-हर्ष, ड्रग्स मामले में NCB ने कोर्ट में दायर की 200 पेज की चार्जशीट

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके हसबैंड हर्ष लिंबाचिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. ड्रग्स मामले को लेकर भारती और हर्ष पर एनसीबी ने एक बार फिर शिकंजा कस लिया है. एनसीजी ने कपल के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. 

भारती-हर्ष की बढ़ीं मुश्किलें

जानकारी के मुताबिक, मुंबई एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ कोर्ट में 200 पेज का चार्जशीट दाखिल की है. ये चार्जशीट ड्रग्स मामले को लेकर फाइल की गई है. बता दें कि ड्रग्स के एक मामले में कपल को साल 2020 में गिरफ्तार किया गया था. वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. लेकिन अब एक बार फिर भारती और हर्ष की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. 

लेबल:

रनवे पर थी IndiGo की फ्लाइट, अचानक उठीं आग की लपटें, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई. विमान के उड़ान भरते ही यात्रियों को विमान के इंजन से चिंगारी निकलते दिखाई दी, जिसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह हादसा दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2131 में हुआ. इंडिगो ने जारी बयान में इस पूरी घटना को तकनीकी खराबी बताया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईजीआईए कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात 10.08 मिनट पर दिल्ली से बेंगलुरू जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2131 के इंजन में आग लगने की सूचना मिली. इस विमान में 177 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सवार थे. विमान ने उड़ान भरी ही थी कि इंजन में आग लग गई. इसके बाद तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई. 

अभी के लिए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. विमान दोबारा कब उड़ान भर सकेगा, इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. वैसे इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आ गया है. उस वीडियो में जब विमान टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ता है, तभी अचानक से एक चिंगारी उठ जाती है और फिर आग की लपटें उठने लगती हैं. इसे देखते ही पायलट तुरंत विमान को रनवे पर ही रोक देता है और सभी लोगों का रेस्क्यू किया जाता है.

पिछले कुछ महीनों में कई बार देश में फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है. सबसे ज्यादा घटनाएं तो स्पाइसजेट के साथ हुई हैं, लेकिन अब इंडिगो और एयर इंडिया के विमानों में भी तकनीकी खराबी देखने को मिल रही हैं. इसी कड़ी में अब इंडियो की फ्लाइट नंबर 6E-2131 में चिंगारी उठने की खबर आई है. जारी बयान में एयरलाइन ने कहा है कि टेक्निकल खराबी की वजह से विमान को रोकना पड़ गया था. अभी के लिए एयरलाइन द्वारा यात्रियों के लिए एक दूसरे विमान का इंतजाम किया जा रहा है. इंडिगो ने इस घटना के लिए यात्रियों से माफी मांग ली है.

वैसे कुछ दिन पहले ही स्पाइसजेट के एक विमान में भी ऐसी ही तकनीकी खराबी देखने को मिल गई थी. गोवा से हैदराबाद के लिए स्पाइसजेट के विमान ने उड़ान भरी थी. ये विमान हैदराबाद पहुंच गया था और पायलट लैंड कराने की तैयारी में थे. लेकिन तभी अचानक से पूरे विमान में धुंआ भर गया. इस वजह से पायलट को तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ गई थी. उस घटना को लेकर यात्रियों का आरोप था कि एयरलाइन ने उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ऑक्सीजन मास्क तक नहीं दिए थे.

लेबल:

शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022

कलक्ट्रेट में कुत्ते और विकास भवन में बंदरों का आतंक

कलक्ट्रेट में कुत्तों और विकास भवन में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। विकास भवन में आए दिन बंदर बाइकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब बंदर खूंखार होते जा रहे हैं। शुक्रवार को विकास भवन में एक बंदर महिला कर्मचारी पर झपट पड़ा। उसने महिला का काटने के लिए उसका पैर पकड़ लिया। उधर कलक्ट्रेट में एक कुत्ते ने पीड़ित महिला को काट लिया।

पिछले कई दिनों से कलक्ट्रेट में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। जो रात्रि में और अवकाश के दिन खुंखार हो जाते है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। एक आवारा कुत्ते ने एक महिला को कलक्ट्रेट में काट लिया। उधर विकास भवन में बंदरों के आंतक से कर्मचारी काफी भयभीत है। यहां पर बंदर में खुंखार होते जा रहे है। शुक्रवार को एक महिला कर्मचारी पर अचनाक बंदर झपड पडा। उसने महिला को काटने के लिए उसका पैर पकड़ लिया। इस देख कुछ कर्मचारी दौड़कर मौके पर पहुंचे और वहां से बंदर को भगाया। बताया जाता है कि इस बीच महिला घायल हो गई। इस घटना के बाद कर्मचारियों में काफी भय बना हुआ है। बंदर यहां पर खडे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे है।

“विकास भवन में बंदरों के आतंक की सूचना मिली है। इस मामले को दिखवाया जा रहा है। बंदरों को पकडने के लिए अनुमति वन विभाग देता है। लेकिन नगर पालिका मथुरा से टीम को बुलाकर बंदरों को पकड़वाती है। इसके लिए नगर पालिका उक्त टीम को कुछ भगतान भी करती है।”

कन्हैया पटेल, डीएफओ वन विभाग

लेबल:

यमुना, जहरीले झाग और केमिकल... छठ पर घमासान, अफसरों से भिड़े BJP सांसद, AAP ने घेरा

देशभर में 30 अक्टूबर को छठ पर्व मनाया जाएगा. आज (28 अक्टूबर) से नहाए खाए के साथ पर्व की शुरुआत हो गई है. दिल्ली सरकार ने इस बार राजधानी में 1100 जगहों पर धूमधाम से छठ मनाने का ऐलान किया था. इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं. लेकिन इस बार भी यमुना नदी में सफेद झाग की चादर बिछी हुई. श्रद्धालु इसी प्रदूषित पानी में पूजा करने को मजबूर हैं. दूसरी ओर प्रशासन द्वारा यमुना के जल में भारी मात्रा में केमिकल का छिड़काव करवाया जा रहा है, ताकि सफेद झाग कम हो सके. इसके बावजूद तस्वीर में कुछ खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है. दूसरी ओर इस बार भी यमुना में प्रदूषण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. 

बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा नेता मनोज तिवारी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि केजरीवाल ने 2013 में दावा किया था कि वह यमुना को इतना साफ कर देंगे कि लोग डुबकी लगा सकेंगे. लेकिन इसमें आज भी झाग तैर रहा है. तिवारी ने कहा कि आज जब भाजपा नेता कालिंदी घाट पहुंचे तो वहां झाग को छिपाने के लिए जहरीला रसायन का छिड़काव किया जा रहा था. भाजपा नेताओं को देखते ही ये लोग रसायन छोड़कर वहां से भाग गए. 

 

मनोज तिवारी ने शुक्रवार को ट्वीट किया और कहा कि फिर एक बार अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया. कल जब हम सबने यमुना जी का बुरा हाल दिखाया और परसों अधिकारियों के साथ स्वच्छता व आस्था के पर्व छठ के लिए यमुना तट सफाई की तो अब अपने अधिकारियों को धमका रहे हैं कि यमुना किनारे छठ नहीं मनाने दो. 

आप ने किया पलटवार

वहीं, आम आदमी पार्टी कूड़े के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में जुटी है. AAP का दावा है कि यमुना पहले से साफ हुई है. आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद ही हास्यास्पद और गलत है कि यमुना में झाग कम करने के लिए 'जहरीले रसायन' का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि रसायन का मतलब जहर नहीं है. यहां तक कि पानी को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन और फिटकरी भी एक प्रकार का केमिकल ही है.

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा आरोपों से घिरे

उधर, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा बदसलूकी के आरोपों में घिर गए हैं. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें यमुना के किनारे बीजेपी सांसद परवेश वर्मा उलझते दिख रहे हैं. झाग पर केमिकल का छिड़काव करने वाले अफसरों को डांटते दिखे और जुबान बेकाबू हो गई. हालांकि बाद में परवेश वर्मा छठ का सवाल उठाकर खुद को बवाल से अलग कर रहे हैं.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का वीडियो शेयर किया और कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा की तैयारी कर रही है और भाजपा के नेता काम रोक रहे हैं, बदतमीजी कर रहे हैं. भाजपा चाहती है कि पूर्वांचली भाइयों को परेशानी हो और त्योहार खराब हो. इस वीडियो में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अधिकारियों को केमिकल का छिड़काव करने पर डांटते नजर आ रहे हैं. 

लेबल:

Elon Musk और पराग अग्रवाल कैसे बन गए 'दुश्मन'? इस बात से हुई थी शुरुआत

इस साल 2022 कई बड़ी घटनाओं का गवाह है. एक ओर जहां रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) ने दुनियाभर में उथल-पुथल मचाई, तो वहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच हुई डील (Elon Musk-Twitter Deal) भी खूब चर्चा में रही. हालांकि, कई उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार 28 अक्टूबर को ट्विटर की कमान पूरी तरह से मस्क के हाथों में आ गई. सबसे पहले बिजली गिरी कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) पर, लेकिन आप जानते हैं कि आखिर मस्क और अग्रवाल के बीच ऐसी क्या तनातनी थी?  

पराग अग्रवाल ने यूं कसा था तंज
ट्विटर (Twitter) से बाहर किए गए भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) शुरू से ही मस्क के खिलाफ खासे मुखर रहे हैं. मस्‍क की ओर से ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ उनकी नोकझोंक चल रही थी. एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव देने के बाद पराग अग्रवाल ने कई ऐसे बयान दिए थे, जिनसे दोनों के बीच तनातनी साफ उजागर हुई थी. बता दें पराग अग्रवाल ने डील की घोषणा के तुरंत बाद कर्मचारियों से टाउनहाल में कहा था, 'कंपनी का भविष्य अब अंधेरे में हैं, पता नहीं यह किस दिशा में जाएगी.' 

पहले से लगाए जा रहे थे कयास
Parag Agarwal के इस बयान के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या ट्विटर से उनकी छुट्टी हो जाएगी? हुआ भी कुछ ऐसा ही शुक्रवार 28 अक्टूबर 2022 को आखिरकार एलन मस्क ने ट्विटर डील (Twitter Deal) पूरी की और एक्शन मोड में आते ही सबसे पहले पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनके साथ कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल को भी बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा लीगल पॉलिसी, ट्रस्‍ट और सेफ्टी विभाग के हेड विजय गड्डे को भी निकाल दिया गया है.

एक साल भी नहीं रह पाए सीईओ  
भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बीते साल दिसंबर 2021 में ही ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO Parag Agarwal) बने थे. अग्रवाल ने करीब 10 साल पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर ट्विटर ज्वाइन किया था और 2017 में वह कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बन गए थे. इसके बाद जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के बाद पराग अग्रवाल को कंपनी का सीईओ बनाया गया था, लेकिन उनके सीईओ बनते ही एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का प्रस्ताव दे दिया और एक साल के भीतर ही पराग अग्रवाल की कंपनी से छुट्टी हो गई. 

मस्क ने लगाया ये बड़ा आरोप
एलन मस्क (Elon Musk) की ओर से ट्विटर डील को कैंसिल करने के ऐलान के बाद भी पराग अग्रवाल खुल कर सामने आए थे और उन्होंने चुटीले अंदाज में मस्क पर कई तंज कसे थे. वहीं ट्विटर के नए बॉस बने एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट की संख्या को लेकर पराग अग्रवाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और ट्विटर के निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था. मस्‍क के पास 27 अक्‍तूबर 2022 तक 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने या कोर्ट ट्रायल का सामना करने की डेडलाइन थी.

एलन मस्क ने इसके साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए कहा, 'चिड़िया आजाद हो गई.'  

 

ट्विटर डील में आए ये उतार-चढ़ाव

4 अप्रैल 2022: को मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी और कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए. 
5 अप्रैल 2022: को सबसे बड़े हिस्सेदार होने के चलते एलन मस्क को शर्तों के साथ ट्विटर बोर्ड में जगह ऑफर की गई.
11 अप्रैल 2022: ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एलन मस्क ट्विटर बोर्ड में शामिल नहीं होंगे.
13 अप्रैल 2022: एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए बोर्ड को पत्र लिखकर 44 अरब डॉलर का ऑफर दे डाला. 
15 अप्रैल 2022: मस्क द्वारा ट्विटर ने टेकओवर से बचने के लिए कंपनी ने poison pill का ऐलान किया.
8 जुलाई 2022: मस्क ने स्पैम बोट्स की सही जानकारी न देने की बात कहते हुए डील तोड़ने का ऐलान कर दिया. 
12 जुलाई 2022 : डील से पिछले हटने पर ट्विटर ने एलन मस्क के खिलाफ डेलावेयर कोर्ट में अपील की. 

आखिरकार 44 अरब डॉलर की डील पूरी
इस पूरे घटनाक्रम के बीच डेलावेयर कोर्ट ने Elon Musk को 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील को मौजूदा शर्तों के आधार पर फाइनल करने के लिए 27 अक्टूबर की डेडलाइन दी थी. बीते करीब 6 महीने से ट्विटर खरीदने को लेकर चल रही खींचतान के बीच मस्क को कोर्ट से आदेश मिला था कि वो मौजूदा शर्तों पर डील को फाइनल करें, या फिर उन्हें फुल ट्रायल से गुजरना होगा. 

लेबल:

गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया,‌ टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर

टी20 वर्ल्ड कप में  जिम्बाब्वे ने उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है.  गुरुवार (27 अक्टूबर) को पर्थ में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 131 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी. मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

...ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी. ब्रैड इवांस की पहली गेंद पर नवाज ने तीन रन लिए. फिर अगली बॉल पर वसीम ने चौका जड़ दिया. अब पाकिस्तान को चार बॉल में चार बनाने थे. फिर तीसरी बॉल पर वसीम ने एक रन लिया यानी कि अब तीन बॉल में तीन रन बनाने थे. चौथी गेंद पर नवाज कोई रन नहीं ले पाए जिसके चलते अब पाकिस्तान को दो बॉल में तीन रन बनाने थे. नवाज पर प्रेशर बढ़ गया था और वह पांचवीं बॉल पर आउट हो गए. आखिरी बॉल पर तीन रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तान टीम एक रन ही बना सकी.

सिकंदर रजा रहे जीत के हीरो

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला एक बार फिर नहीं चला. रिजवान 14 और बाबर 4 रन ही बना सके. बाद में इफ्तिखार अहमद भी चलते बने जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन हो गया. इसके बाद शान मसूद (44 रन) और शादाब खान (17 रन) ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की उम्मीदें जगा दीं. लेकिन सिकंदर रजा ने एक ही ओवर में शादाब और हैदर अली को आउट कर जिम्बाब्वे की उम्मीदें जगा दीं. रजा ने अपने अगले ओवर में शान मसूद को भी आउट कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान की टीम संभल नहीं पाई. सिकंदर रजा ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं ब्रैड इवांस ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

group2
 

...जिम्बाब्वे को मिली थी अच्छी शुरुआत

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को कप्तान क्रेग इर्विन (19 रन) और वेस्ले मधेवेरे (17 रन) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दी. इस भागीदारी का अंत रऊफ ने किया जब उनकी तेज रफ्तार वाली गेंद पर इरविन शार्ट फाइन लेग पर मोहम्मद वसीम को कैच दे बैठे. दो गेंद बाद माधेवेरे भी पवेलियन पहुंच गये जिन्हें मोहम्मद वसीम ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया. बाद में मिल्टन शुम्बा (08) भी अपनी टीम की मदद नहीं कर सके और शादाब की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए.

...फिर पाकिस्तान ने किया था कमबैक

इसके बाद सीन विलियम्स (31 रन) और सिकंदर रजा (09) ने चौथे विकेट के लिये 31 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन शादाब ने 14वें ओवर में दोहरे झटके देकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. शादाब ने पहले विलियम्स और फिर रेजिस चाकाब्वा को आउट किया. अगले ओवर में वसीम ने भी सिकंदर रजा और ल्यूक जोंगवे को चलता कर दिया. बाद में ब्रैड इवांस और रेयान बर्ल ने उपयोगी योगदान दिया जिसके चलते जिम्बाब्वे की टीम आठ विकेट पर 130 रन बना पाई. इवांस ने 15 गेंद में 19 रन बनाए, वहीं रेयान बर्ल 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने 24 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं स्पिनर शादाब खान ने 23 रन लेकर तीन विकेट हासिल किए. हारिस रऊफ ने भी टी20 गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ किफायती प्रदर्शन किया. हारिस रऊफ ने चार ओवर में एक मेडन डालकर 12 रन दिए और एक विकेट झटका.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में जीत का यह जीत का संयुक्त रूप से सबसे कम अंतर है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने दो बार, जबकि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने एक-एक बार इतने ही अंतर से जीत हासिल की थी.

टी20 वर्ल्ड कप में एक रन से जीत
साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड 2009, लॉर्ड्स
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान 2010, ब्रिजटाउन
भारत vs साउथ अफ्रीका 2012, कोलंबो
भारत vs बांग्लादेश 2016, बेंगलुरु
जिम्बाब्वे vs पाकिस्तान 2022, पर्थ
 

लेबल:

नीदरलैंड्स की हालत खराब, 20 रन पर ही दो विकेट खोए, भारत ने दिया है 180 का टारगेट

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. साफ है कि भारत खुद की बल्लेबाजी को चेक करना चाहता है, टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. 

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन

लेबल:

गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंचे केजरीवाल बोले- 15 साल में बीजेपी ने दिए कूड़े के तीन पहाड़

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की सुगबुगाहट के बीच अब 'कूड़ा पॉलिटिक्स' को लेकर बवाल शुरू हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े के 3 पहाड़ दिए हैं. सीएम ने चुनौती दी कि बीजेपी बताए कि एमसीडी में पिछले 15 साल में क्या काम किया?

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी मुझसे पूछे कि हमने दिल्ली के अंदर क्या काम किया. ये मुझसे पूछने की जरूरत नहीं है, दिल्ली के लोग ही बता देंगे कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में क्या काम किया है. बता दें कि केजरीवाल के दौरे से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता लैंडफिल साइट पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे थे.

सीएम केजरीवाल ने बुधवार को ही गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था, ' इनके (बीजेपी) एक नेता से मैंने पूछा- 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये. तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये और पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया. कल सुबह (गुरुवार को) इनका गाजीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊंगा. आप भी आइयेगा.'

एमसीडी चुनाव की नजदीकी को देखते हुए इस विवाद में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने आजतक से कहा कि कई लोगों की मौत कूड़े और प्रदूषण से लोगों की मौत हो रही है. केजरीवाल दिल्ली की राजनीति बदलने आए थे, लेकिन दिल्ली की हालत जस की तस है.

अमेरिका

कभी भी हो सकता है MCD चुनाव का ऐलान

दिल्ली चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियों की तैयारियों से संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की घोषणा कभी भी हो सकती है. केंद्र सरकार अधिसूचना जारी कर चुकी है कि एकीकृत दिल्ली नगर निगम में कुल 250 वार्ड और अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 वार्ड रिजर्व होंगे. पहले रिजर्व वार्ड 46 थे.

अमेरिका

अमेरिका

AAP ने लगाए थे चुनाव में देरी के आरोप

केंद्र सरकार की अधिसूचना आने के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ( Delhi BJP President Adesh Gupta) ने कहा था कि भाजपा इलेक्शन के लिए तैयार है. इससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने BJP पर चुनाव हारने के डर से इलेक्शन न कराने का आरोप लगाया था. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव, गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही कराए जा सकते हैं. हालांकि, विधानसभा चुनाव भारतीय निर्वाचन आयोग कराता है, जबकि नगर निगम चुनाव दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग को कराने हैं.

लेबल:

हाथों में वॉश बेसिन लेकर Twitter हेडक्वार्टर पहुंचे Elon Musk, किया ये ट्वीट

अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी ट्विटर इंक (Twitter) के हेडक्वार्टर पहुंचे. लेकिन जिस तरह से मस्क ने ट्विटर के दफ्तर में एंट्री की, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. मस्क ने खुद फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर इंक के मुख्यालय पहुंचने का अपना वीडियो ट्वीट किया है. मस्क 44 बिलियन डॉलर वाले ट्विटर डील को क्लोज करने में जुटे हैं. एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. हालांकि, उन्होंने फिर डील को होल्ड कर दिया था. अब वो इस डील को क्लोज करने पर काम कर रहे हैं.

ट्विटर पर लिखा- 'चीफ ट्वीट'

एलन मस्क ने ट्विटर के हेडक्वार्टर में पहुंचने का अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने हाथों में सिंक लिए हुए नजर आ रहे हैं. वो हाथों में सिंक उठाकर ऑफिस में दाखिल होते हैं. उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'Entering Twitter HQ – let that sink in!.

Elon Musk ने अपने ट्विटर प्रोफाइल के बायो में 'चीफ ट्वीट' लिखकर इस बात के संकेत दिए हैं कि ट्विटर के अगले बॉस वही होंगे. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस डील से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए बताया कि बैंकों ने Musk के ट्विटर पर अधिग्रहण के लिए 13 बिलियन डॉलर की रकम भेजने की शुरुआत कर दी है.

मतभेद की वजह से बदला था रुख

एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था.

मई की शुरुआत में SEC फाइलिंग में ट्विटर ने कहा था कि उनके प्लेटफॉर्म पर सिर्फ पांच परसेंट ही स्पैम अकाउंट हैं. इसी बात को लेकर ट्विटर और मस्क के बीच मतभेद शुरू हुआ था. इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया गया. लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में उन्होंने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए.

जा सकती है कर्मचारियों की नौकरी

पिछले दिनों खबर आई थी कि एलन मस्क की ट्विटर में एंट्री के बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी के कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. वाशिंगटन पोस्ट ने इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स का हवाले से कहा था कि मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने अपने संभावित निवेशकों से कहा है कि उन्होंने कंपनी के 7500 कर्मचारियों में से लगभग 75 फीसदी को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है.

लेबल:

तीन नवंबर से शुरू होगा मोरना मिल का पेराई सत्र

भाकियू के द्वारा चीनी मिल के पेराई सत्र को शीघ्र चलाने को लेकर किए गए धरना प्रदर्शन व पंचायत करने की चेतावनी के बाद मिल प्रशासन दबाव में आ गया है। प्रधान प्रबंधक ने लखनऊ अधिकारियों से बातचीत कर अब तीन नवंबर को पेराई सत्र शुरू कराने की घोषणा की है। इसके अलावा गन्ने के बकाया भुगतान भी किसानों के खातों में भेजा जा रहा है।

दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल पर गत मंगलवार को भाकियू के बैनर तले क्षेत्र के किसानों ने शुगर मिल को शीघ्र चलाने की मांग को लेकर प्रधान प्रबंधक का घेराव किया था। बुधवार को प्रधान प्रबंधक कमल रस्तौगी ने लखनऊ में प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारियों से बातचीत कर शुगर मिल के पेराई सत्र को शुरू कराने को तीन नवंबर निर्धारित कर दी है। इसके अलावा बीते 26 मई तक के क्रय किए गन्ने का भुगतान सात करोड रुपये किसानों के बैंक खातों में भेजा रहा है। मिल ने सत्र 2021-22 का 97 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया जायेगा ।

लेबल:

बुधवार, 26 अक्टूबर 2022

तीन महादेश, तीन पीढ़ियां... पंजाब के गुजरांवाला से 10 डाउनिंग स्ट्रीट तक Sunak Family का सफरनामा

ऋषि सुनक का दुनिया के पावर सेंटर तक पहुंचने की यात्रा कई सालों तक, कई पीढ़ियों के संघर्ष की कहानी है. लगभग 90 साल पहले ये यात्रा अविभाजित भारत के पंजाब से शुरू हुई और अब उस स्थान पर मुकम्मल हो रही है जहां से ब्रिटेन ने कई सौ सालों तक दुनिया पर राज किया. ये जगह 10 डाउनिंग स्ट्रीट, यानी ब्रिटेन के पीएम का आधिकारिक आवास.

पंजाब का एक परिवार कई दशकों तक अच्छी जिंदगी की तलाश में एशिया से अफ्रीका गया और वहां से यूरोप आया. इन तीन महादेशों की यात्रा में सुनक परिवार की 3 पीढ़ियों का समय गुजर गया तब ऋषि सुनक को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का ताज मिला है. 

बात लगभग 90 साल पहले की है. अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला से एक खत्री युवा अच्छी जिंदगी की तलाश में सात समंदर पार जाने के लिए अपना बोरिया बिस्तर समेट रहा था. खत्री पंजाब का वो समुदाय है जिसका कभी बिजनेस में दखल रहता था. इसके साथ ही ये परिवार बही-खातों और क्लर्की का काम भी बढ़िया से कर लेता था. 

1935 के आस पास ऋषि सुनक के दादा रामदास सुनक गुंजरावाला से 5000 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकले. गुजरांवाला सिख साम्राज्य के संस्थापक महाराजा रंजीत सिंह की जन्मभूमि है. रामदास सुनक का लक्ष्य था अफ्रीकी महादेश में बसा छोटा सा देश केन्या. तब केन्या में भी अंग्रेजों का राज था. 5000 किलोमीटर की दूरी तय कर जब रामदास सुनक केन्या की राजधानी नैरोबी पहुंचे तो यहां भी उनका पुश्तैनी कौशल काम आया और उन्हें काम मिला क्लर्क का. 

नैरोबी में दादा करते थे क्लर्की

ऋषि सुनक की दादी सुहाग रानी सुनक गुंजरावाला से दिल्ली आ गई थीं. दिल्ली से वह अपनी दादी के साथ 1937 में नैरोबी पहुंचीं. 

ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ (फाइल फोटो)

रामदास सुनक और सुहाग रानी सुनक को 6 बच्चे हुए. 3 बेटे और 3 बेटियां. ऋषि सुनक के पिता यशवीर सुनक का 1949 में नैरोबी में जन्म हुआ था. 17 साल की आयु में ऋषि के पापा यशवीर सुनक ने दूसरा और सुनक परिवार ने तीसरा महादेश लांधा और वे अफ्रीका से ब्रिटेन आ गए. ये साल 1966 था. यशवीर सुनक करियर की तलाश में केन्या से ब्रिटेन के लीवरपूल आ गए. बाद में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लीवरफूल में डॉक्टरी की पढ़ाई की. यशवीर सुनक अभी साउथेम्पटन में रहते हैं. 

ऋषि सुनक की फैमिली का भारतीय संस्कृति में गहरी आस्था है. उनके दादा रामदास सुनक ने 1971 में साउथैम्पटन में वैदिक सोसायटी हिन्दू टेंपल की स्थापना की थी.  1980 के दशक में ऋषि के पिता यश इस मंदिर के साथ ट्रस्टी के रूप में जुड़े रहे. यहां उन्होंने लोगों को भोजन करवाया था. 

नानी को बेचने पड़े थे शादी के गहने 

ऋषि सुनक के माता पक्ष की बात करें तो उनके नाना रघुवीर बेरी भी पंजाब के रहने वाले हैं. बेहतर करियर की तलाश में वे बतौर रेलवे इंजीनियर Tanganyika चले गए. ये क्षेत्र अभी तंजानिया में आता है. यहां पर उनका विवाह 16 साल सरक्षा से हुआ. 1966 में ही ये परिवार ब्रिटेन आ गया.  लेकिन इसके लिए सरक्षा को अपने शादी के गहने बेचने पड़ गए थे. इस कपल को तीन बच्चे हुए. इन्हीं में से एक थी ऊषा सुनक. ऊषा सुनक ने ब्रिटेन में फार्मासिस्ट की डिग्री ली. 

फुर्सत के पलों में ऋषि सुनक (फोटो- फेसबुक)

ब्रिटेन आकर रघुबीर बेरी ब्रिटिश सरकार के रेवेन्यू विभाग में नौकरी करने लगे. रघुबीर बेरी को उनके काम के लिए ब्रिटिश सरकार ने सम्मानित किया और वे ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश अम्पायर के सदस्य नियुक्ति किए गए. 92 साल के रघुवीर बेरी अभी लंदन में रहते हैं. बेरी परिवार के दूर के रिश्तेदार अभी पंजाब के लुधियाना में रहते हैं. 

यशवीर और ऋषि अपने बच्चों ऋषि, राखी और संजय के साथ (फाइल फोटो)

ऋषि के माता-पिता ऊषा और यशवीर ब्रिटेन में एक दूसरे से मिले. 1977 में लेस्टर में इनकी शादी हुई.  1980 में Southampton में ऋषि सुनक का जन्म हुआ.  

सुनक ने ऐसे याद किया था नाना को

इस साल जुलाई में ऋषि ने अपने खानदान की यात्रा को याद करते हुए लंदन में इंडियन ग्लोबल फोरम की एक मीटिंग में कहा था, "मेरे नानीजी के पूर्वी अफ्रीका में एक विमान में चढ़ने के साठ साल बाद, अक्टूबर की एक गर्म धूप वाली शाम में, उनकी परपोती, मेरे बच्चे, हमारे घर के बाहर गली में खेल रहे थे, दरवाजे पर रंगोली बना रहे थे,दीये जला रहे थे; दीपावली पर कई अन्य परिवारों की तरह मस्ती कर रहे थे. तब तो गली डाउनिंग स्ट्रीट थी और दरवाजे का नंबर 11 था." बता दें कि सुनक तब ब्रिटेन के वित्त मंत्री थे. 

ऋषि सुनक बच्चों के साथ फुटबॉल खेलते हुए. (फाइल फोटो-फेसबुक)

ऋषि सुनक अपने अतीत को ईमानदारी से स्वीकार करते हैं और उस पर गर्व करते हैं. उनका कहना है, "मैं जहां से आया हूं, उस पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है.  मैं कौन हूं ये हमेशा मेरे अस्तित्व से जुड़ा रहेगा. और यह मुझे एक ऐसे देश में रहने के लिए खुशी देता है, जहां मेरे जैसा कोई तमाम चुनौतियों के बावजूद चांसलर बन सकता है. हमारा काम अब यह सुनिश्चित करना है कि यह ब्रिटिश भारतीय कहानी का अंत नहीं है, बल्कि शुरुआत है."

इसी लंदन में ऋषि सुनक को अपनी जीवनसंगिनी मिली.स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के बिजनेसमैन नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता से ऋषि सुनक की मुलाकात हुई. जिन्हें प्रतिष्ठित फुलब्राइट स्कॉलरशिप के तहत यहां एडमिशन मिला था. तब ऋषि स्टैनफोर्ड से एमबीए कर रहे थे. 2009 में इन दोनों ने शादी कर ली. ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं कृष्णा और अनुष्का. दोनों बेटियों का झुकाव भारतीय शैली की नृत्य परंपरा में है. 

लेबल:

कांग्रेस में 'खड़गे युग' शुरू, पार्टी की कमान सौंप सोनिया बोलीं- बहुत राहत महसूस कर रही हूं

कांग्रेस पार्टी में नए युग की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस पार्टी को 24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. हाल ही में संपन्न हुए अध्यक्ष चुनाव में पार्टी के बॉस चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस की कमान संभाल ली है. मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी के लिए कांग्रेस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी की लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही कई दिग्गज मौजूद रहे.

मल्लिकार्जुन खड़गे को औपचारिक रूप से कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों की चर्चा की और नए अध्यक्ष को बधाई भी दी. सोनिया गांधी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने से राहत महसूस कर रही हूं. सोनिया गांधी ने अपने सहयोग और समर्थन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बेहतरी के लिए पूरी क्षमता के साथ काम किया. आप सबका जो सहयोग मिला, उसके लिए आभारी रहूंगी. सोनिया गांधी ने अतीत का भी जिक्र किया और पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों की भी. सोनिया गांधी ने कहा कि आज पार्टी के सामने, देश के लोकतंत्र को लेकर कई चुनौतियां हमारे सामने हैं. उन्होंने कहा कि हमें इन चुनौतियों से सफलतापूर्वक बाहर निकलने का रास्ता खोजना होगा.

सोनिया गांधी ने कहा कि पहले भी कांग्रेस पार्टी के सामने कई तरह की चुनौतियां आईं और पार्टी उनसे सफलतापूर्वक बाहर आई है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के साथ ही आज जिम्मेदारियों से मुक्त हो गई हूं.सोनिया गांधी ने कहा कि जिम्मेदारियों से मुक्त होकर आज काफी राहत महसूस कर रही हूं.

उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर सामने मौजूद चुनौतियों से पार पा लेगी. सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के व्यक्तित्व की तारीफ की और साथ ही उनकी नेतृत्व क्षमता की भी तारीफ की.

खड़गे बोले- राहत नहीं मिलेगी

सोनिया गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जब ये कहा कि खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद आज जिम्मेदारियों से मुक्त हो गई हूं. काफी राहत महसूस कर रही हूं. तब मंच पर ही बैठे मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीछे से कहा कि आपको राहत नहीं मिलेगी. इस दौरान मंच पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे.

लेबल:

Dove समेत इन शैम्पू से कैंसर का खतरा! कंपनी ने वापस मंगाए सारे प्रोडक्ट्स

यूनिलीवर ने Dove सहित एयरोसोल ड्राई शैम्पू के कई लोकप्रिय ब्रांड को मार्केट से वापस मंगाया है. ये एक्शन अमेरिकी मार्केट में लिया गया है. कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिससे कैंसर होने का खतरा है. कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemme एयरोसोल समेत कई ड्राई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से मंगा लिया है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक नोटिस के अनुसार, रिकॉल में नेक्सस, सुवे, ट्रेसमे और टिगी जैसे ब्रांड शामिल हैं, जो रॉकहोलिक और बेड हेड ड्राई शैम्पू बनाते हैं.

2021 से पहले के प्रोडक्ट वापस मंगाए

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिलीवर ने अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए सभी प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया है. इस खबर ने एक बार फिर से पर्सनल केयर वाले प्रोडक्ट्स की सेफ्टी पर सवाल खड़े कर रहा है. पिछले डेढ़ साल में कई एयरोसोल सनस्क्रीन जैसे कि जॉनसन एंड जॉनसन की न्यूट्रोगेना, एडजवेल पर्सनल केयर कंपनी की बनाना बोट को लेकर इस तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पीऐंडजी ने पिछले साल दिसंबर में बेंजीन के मिश्रण का हवाला देते हुए अपने पैंटीन और हर्बल एसेंस ड्राई शैम्पू को वापस मंगाया था.

बल्ड कैंसर का खतरा

कोलिन्स डिक्शनरी के मुताबिक ड्राई शैम्पू, पाउडर या स्प्रे जैसा ही होता है. इस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आमतौर पर बालों को गीला किए बिना साफ करने के लिए किया जाता है. यह पहली बार नहीं है जब स्प्रे-ऑन ड्राई शैम्पू पर सवाल उठे हैं. कंपनी ने उत्पादों में पाए जाने वाले बेंजीन की मात्रा जारी नहीं की है. लेकिन यूनिलीवर ने कहा है कि उसने सावधानी से सभी प्रोडक्ट को वापस बुला लिया है.

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि वापस बुलाए गए उत्पादों में बेंजीन के डेली कॉन्टैक्ट से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल परिणाम होने की आशंका है. ब्लूमबर्ग ने एजेंसी के हवाले से कहा कि बेंजीन के संपर्क में आने से ल्यूकेमिया और अन्य बल्ड कैंसर हो सकते हैं.

पिछले वर्ष प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble) ने 30 ज्यादा एयरोसोल स्प्रे हेयरकेयर प्रोडक्ट्स वापस मंगाए थे. इनमें ड्राई शैम्पू और कंडीशनर शामिल थे. कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स में बेंजीन होने की चेतावनी दी थी. 

जॉनसन बेबी पाउडर पर हुई थी कार्रवाई

हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने जॉनसन बेबी पाउडर बनाने का लाइसेंस रद्द कर दिया था. पाउडर के सैंपल स्टैंडर्ड क्वालिटी पर खरे नहीं उतरे थे. जॉनसन बेबी पाउडर के सैंपल मुलुंड, मुंबई, पुणे और नासिक से लिए गए थे.

एफडीए ने जारी एक प्रेस नोट में कहा था कि जॉनसन बेबी पाउडर के इस्तेमाल से नवजात शिशुओं की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. FDA के अनुसार, जॉनसन बेबी पाउडर के सैंपल लैब में परीक्षण के दौरान मानक पीएच वैल्यू के मुताबिक नहीं थे. 

लेबल:

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

कोहली के उन दो शॉट की कहानी, जो ‘बिकाऊ’ बने और इतिहास में दर्ज हो गए

क्रिकेट की दुनिया के किंग विराट कोहली ने मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर जो पारी खेली वो हमेशा याद रखी जाएगी. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच, सुपर-12 की स्टेज और पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला. इस कहानी में सबकुछ था, यहां भारत ने 160 रनों के लक्ष्य को आखिरी बॉल पर हासिल किया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

विराट कोहली की 53 बॉल पर 82 रनों की पारी में कई शानदार पल देखने को मिले, लेकिन विराट ने मैच के अहम पल पर दो शॉट ऐसे लगाए जो इतिहास में दर्ज हो गए. पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की बॉल पर मारे गए लगातार दो छक्कों ने मैच का रुख बदल दिया, यहां से भारत के लिए जीत आसान हो गई थी. 

मैच की ऐतिहासिक जीत अपनी जगह है, लेकिन विराट कोहली के ये दो शॉट अपनी जगह हैं जो खुद में एक किस्सा हैं. साल 2003 में सचिन तेंदुलकर ने जब पाकिस्तान के शोएब अख्तर को वो सिक्स मारा था, जिसकी यादें हर किसी के जेहन में ताज़ा हैं. साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने वानखेड़े में जब छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड कप जिताया था, वो शॉट हर किसी को याद है. 


विराट कोहली के ये दो सिक्स उसी कैटेगरी में आ गए हैं. इसकी वजह मैच के हालात और शॉट खेलने के तरीके हैं. भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 12 बॉल में 31 रनों की जरूरत थी, पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने यहां बॉलिंग की कमान संभाली. शुरुआती चार बॉल में हारिस ने सिर्फ 3 ही रन दिए, ऐसे में 8 बॉल में 28 रनों की जरूरत थी, अगली दो बॉल पर विराट कोहली ने जो किया वो इतिहास है. 

18.5 बॉल: हारिस रउफ की इस बॉल पर विराट कोहली ने जो शॉट खेला, शायद उनके टी-20 करियर का सबसे बेहतरीन शॉट था. लेंथ बॉल जो सीधा विराट कोहली के सामने आई, वहां उन्होंने बल्ले से पंच किया और सीधे बल्ले से शॉट को बॉलर के सिर के ऊपर से ही बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. यह शॉट इसलिए खास है क्योंकि यहां कोहली ने अपनी बॉडी से पूरा वेट शॉट पर ट्रांसफर नहीं किया, बल्कि हाथ से ही इतनी जान लगा दी कि शॉट सीधा बाउंड्री के पार चला गया.

18.6 बॉल: हारिस रउफ ने अगली बॉल थोड़ी फुल डाली, विराट ने यहां कमाल किया हल्का-सा ऑफ की ओर जाते हुए बॉल को लेग स्टम्प की ओर फ्लिक कर दिया. फाइन लेग की पास से होती हुई बॉल सीधा बाउंड्री के पार चली गई. लगातार दो बॉल पर दो सिक्स ने पूरा गेम बदल दिया था. 

भारत को अब 6 बॉल पर 16 रनों की जरूरत थी. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को हासिल किया और आखिरी बॉल पर रविचंद्रन अश्विन ने सिंगल लेते ही भारत को जीत दिला दी. विराट कोहली के ये दो सिक्स इसलिए भी खास हो गए, क्योंकि अब ये दोनों बिकाऊ सिक्स हैं. दरअसल, इस साल आईसीसी ने ऐसी सुविधा की है जिससे फैन्स अपने फेवरेट पल को डिजिटल कलेक्शन के रूप में तब्दील कर सकेंगे और हासिल कर सकेंगे. विराट कोहली के इन दो सिक्स को ऑक्शन के लिए रखा जाएगा. 
 

लेबल:

WhatsApp डाउन, यूजर्स परेशान, मैसेजिंग ठप को लेकर कंपनी ने दिया ये बयान

ट्विटर पर Downdetector ने लिखा है कि WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि ये बंद हो गया है. भारत में करीब आधे घंटे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसको लेकर बताया कंपनी ने बताया है कि वो इस पर काम कर रहे हैं और जल्द इस परेशानी को दूर कर लिया जाएगा. 

लेबल:

ऋषि की ताजपोशी पर भारत में सियासी दंगल, महबूबा बोलीं- हम CAA-NRC में ही उलझे हैं, रविशंकर ने दिया ये जवाब

ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वे भारतीय मूल के पहले शख्स हैं जो ब्रिटेन के पीएम बनने जा रहे हैं. ऋषि सुनक हिन्दू धर्म को मानते हैं और अपने धार्मिक विश्वास को बिना संकोच जाहिर करते हैं.  ऋषि सुनक की पीएम पद पर ताजपोशी की पुष्टि होने के साथ ही भारत में भी कुछ लोगों ने अल्पसंख्यकों और शरणार्थियों के अधिकारों को लेकर सवाल उठाया है. 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि जहां ब्रिटेन ने अल्पसंख्यक मूल के एक शख्स को अपने पीएम के तौर पर स्वीकार किया है वहीं भारत अभी भी CAA और NRC जैसे विभाजनकारी कानूनों में उलझा हुआ है. कांग्रस नेता शशि थरूर ने भी ऐसे ही विचार जाहिर किए हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि भारत में अल्पसंख्यक सर्वोच्च पद पर पहुंचे हैं और पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम इसके उदाहरण हैं.

हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर ने कहा है कि क्या भारत में ऐसा हो सकता है? उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सुनक पीएम बनते हैं 'तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रितानियों ने दुनिया में कुछ बहुत ही दुर्लभ काम किया है, ये काम है अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य को सबसे शक्तिशाली ऑफिस की जिम्मेदारी सौंपना. अब जबकि हम भारतीय ऋषि सुनक की कामयाबी की खुशी मना रहे हैं, आइए इमानदारी से पूछते हैं-क्या हमारे यहां ऐसा हो सकता है. 

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने ऋषि सुनक के बहाने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह गर्व का क्षण है कि यूके को भारतीय मूल का पहला पीएम मिलने वाला है. अब जबकि पूरा भारत इसकी खुशी मना रहा है. यह याद रखना हमारे लिए अच्छा होगा कि यूके ने एक जातीय अल्पसंख्यक सदस्य को अपने प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया है, फिर भी हम NRC और CAA जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हैं. 

महबूबा मुफ्ती को बीजेपी नेताओं ने इस ट्वीट पर जवाब दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने के बाद कुछ नेता बहुसंख्यकवाद को लेकर हाइपर एक्टिव हो गए हैं. मैं उन्हें भारत में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के 10 साल, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के 5 साल और विशिष्ट आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू हमारी वर्तमान राष्ट्रपति हैं. रविशंकर ने कहा कि क्या महबूबा ये बताएंगी कि वे किसी अल्पसंख्यक को जम्मू कश्मीर का सीएम स्वीकार करेंगी.  

बीएसपी नेता नेता कुंवर दानिश अली ने भी इस मामले में सरकार को सलाह दी है. दानिश अली ने कहा है कि मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि एक अल्पसंख्यक को सबसे शक्तिशाली पद सौंप कर ब्रितानियों ने दुनिया में एक अनोखा और दुर्लभ काम किया है. हम भारतीय आज ऋषि सुनक की सफलता का जश्न मना रहे हैं. आइए, अपने से हम ईमानदारी से पूछें: क्या ऐसा हमारे यहां हो सकता है?

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी इस मामले में अपनी राय दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा पहले कमला हैरिस, अब ऋषि सुनक, यू.एस. और यू.के. के लोगों ने अपने देशों के गैर-बहुसंख्यक नागरिकों को गले लगा लिया है और उन्हें सरकार में उच्च पद के लिए चुना है. मुझे लगता है कि भारत और बहुसंख्यकवाद का पालन करने वाली पार्टियों द्वारा सीखने के लिए एक सबक है. 

सुप्रीम कोर्ट के वकील और पूर्व कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने इस मुद्दे पर कांग्रेस के बड़े नेताओं से अलग राय दी है. उन्होंने कहा है कि ऋषि सुनक अपनी क्षमता के दम पर पीएम बने हैं. भारतीयों के रूप में हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि एक एशियाई ब्रिटेन का पीएम बन गया है, लेकिन इसे भारत के लिए "अल्पसंख्यक सहिष्णुता" सबक के रूप में इस्तेमाल करना गलत है. डॉ. सिंह और डॉ. कलाम ने गर्व के साथ राष्ट्र का नेतृत्व किया है. हमारे गौरवशाली इतिहास को नहीं भूलना चाहिए.
 

लेबल:

दिवाली के पटाखों से जहरीली हुई हवा, नोएडा में AQI 322 और आगरा में 305 तक पहुंचा

UP AQI Today: दिवाली पर सोमवार को पटाखों के चलते वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (एक्‍यूआई) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लखनऊ, मेरठ, आगरा, बरेली, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर और प्रयागराज सहित कई अन्‍य शहरों में प्रदूषण का स्‍तर बढ़ा हुआ है। दिवाली का रात नौ बजे नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। इसके बाद आगरा का प्रदूषण रिकार्ड किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट https://ift.tt/5XSgwOI के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 116 में एक्यूआई 322 रिकॉर्ड किया गया। आगरा के संजय पैलेस में सबसे ज्यादा 305 एक्यूआई रहा। रोहता में 256 रिकॉड किया गया। बरेली के राजेंद्र नगर में 173 और कानपुर के किदवईनगर के साथ कल्याणपुर में एक बराबर 224 एक्यूआई रहा। लखनऊ में सबसे ज्यादा तालकटोरा डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर पर 178 एक्यूआई रहा। मेरठ में सबसे ज्यादा पल्लवपुरम में 204 एक्यूआई रहा। मुरादाबाद में काशीराम नगर में 112 और वाराणसी के मलदहिया में सबसे ज्यादा 137 एक्यूआई रिकॉर्ड हुआ है। प्रयागराज में झूंसी और नगर निगम में एक बराबर 130 एक्यूआई रहा।

दिवाली से पहले रविवार को मेरठ में हवा की गुणवत्ता 2021 जैसी रही। 2021 में दिवाली से पहले एक्यूआई 313 दर्ज हुआ था, जबकि रविवार रात एक्यूआई 288 रहा। मेरठ देश में तीसरा प्रदूषित शहर रहा। वहीं बुलंदशहर देश और प्रदेश का पहला सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। रात में एक्यूआई 300 के करीब पहुंच गया। अगले 24 घंटे में हवा की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है।

दिन-रात में तापमान में गिरावट और बढ़ते प्रदूषण से स्मॉग जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं। वैसे सीपीसीबी के बुलेटिन में शाम 4 बजे तक 24 घंटे में बुलंदशहर देश और प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रिकार्ड हुआ, जहां एक्यूआई 310 रिकार्ड हुआ। दूसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर और तीसरे पर मेरठ रहा। मुजफ्फरनगर में एक्यूआई 280 और मेरठ में 274 रिकार्ड हुआ था। हालांकि रात होते ही यह बढ़ गया।

सोमवार की सुबह आठ बजे लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 156, आगरा के संजय पैलेस के पास 314, बरेली के सिविल लाइन्‍स क्षेत्र में 190, वाराणसी के मलदहिया इलाके में 157, प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र में 159, कानपुर के किदवईनगर क्षेत्र में 257, गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय क्षेत्र में 86,  नोएडा के सेक्‍टर 116 में 342 और मेरठ के पल्‍लवपुरम क्षेत्र में 362 पाया गया। इसमें सबसे खराब स्थिति आगरा की पाई गई है।

AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  

लेबल: