शनिवार, 31 दिसंबर 2022

फैक्ट्रियों पर छापे, एक करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंध निदेशक (एमडी) के आदेश पर बिजली टीम ने मुजफ्फरनगर में फैक्ट्रियों पर छापे मारे। इस तीन इकाइयों में एक करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी गई। तीनों के विरुद्ध चोरी की धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इन पर 24 लाख रुपये शमन शुल्क और एक करोड़ रुपये का राजस्व निर्धारित किया गया। यह कार्रवाई एक गोपनीय शिकायत के आधार पर की गई है।

पीवीवीएनएल के एमडी के निर्देश पर एक्सईन (रेड) धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विक्रम सिंह प्रवर्तन दल मेरठ और जेई जेपी यादव द्वारा रात रात के समय विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-3 मुजफ्फरनगर के अंतर्गत शामली बाईपास स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। मीटर की इनकमिंग केबल में कट लगाकर 60 एचपी की चोरी पाई गयी। इसके बाद टीम की दूसरी जगह की कार्रवाई में भी मीटर की इनकमिंग केबल काटकर 60 एचपी की चोरी होती मिली। एक अन्य फैक्ट्री के परिसर में भी 40 एचपी की चोरी पकड़ी गई। मीटर संदिग्ध होने की स्थिति में अवर अभियन्ता (मीटर) को बुलाकर मीटर उतारकर सील कराया। मीटर के अन्दर रिमोट डिवाइस लगाकर आन/ऑफ करने का सिस्टम लगा पाया गया।

विद्युत चोरी की पुष्टि होते ही संबंधित खंड (वितरण) स्टाफ को मौके पर बुलाया गया, जिसमें जेई राजेश कुमार (वि), एसडीओ आईपी सिंह और एक्सईएन एके वर्मा शामिल रहे। एक्सईन ने बताया कि तीनों के बिजली चोरी के तीनों मामलों में 24 लाख रुपये का शमन शुल्क हुआ तथा एक करोड़ का राजस्व निर्धारण कर तीनों उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा।

लेबल:

'राहुल गांधी होंगे विपक्ष का PM चेहरा...', कमलनाथ के बयान पर क्या बोले CM नीतीश कुमार

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता और प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीतीश ने कहा कि हमें राहुल गांधी के नाम पर हमें कोई दिक्कत नहीं है. विपक्षी दल की बैठक के बाद नाम तय कर लिया जाएगा. अभी सभी पार्टियां अपने कार्यक्रमों में लगी हैं. उन्होंने दोहराया कि वे दावेदार नहीं हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी की बतौर PM पद के चेहरे पर हमें कोई दिक्कत नहीं है. इसके लिए विपक्षी दल आपस में बातचीत करेंगे और उन्हें एकजुट करने की जरूरत है. हमें कोई दिक्कत नहीं है. बैठक करके चर्चा करेंगे.  नीतीश ने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम करना सबका अपना काम है. पार्टी के काम से हम लोगों को मतलब नहीं है. जैसे ही ये लोग अपने काम से फ्री हो जाएंगे. उसके बाद फिर बैठक बुलाएंगे. 

आपस में बैठक करके रणनीति तय करेंगे

नीतीश का कहना था कि हम लोग बैठक में आपस में बात करेंगे और आगे के बारे में तय करेंगे. उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय होगी. अभी अपना-अपना कार्यक्रम चल रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने से उन्हें कोई समस्या नहीं है. हालांकि, उन्होंने दोहराया कि वे दावेदार नहीं है.

क्या कहा था कमलनाथ ने...

बता दें कि एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा था कि विपक्ष की तरफ से संयुक्त रूप से राहुल गांधी 2024 के चुनाव में पीएम पद के उम्मीदवार होंगे. कमलनाथ ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी की खुलकर तारीफ की और कहा- वे सत्ता के लिए नहीं, बल्कि देश के आम लोगों के लिए राजनीति कर रहे हैं. जहां तक ​​2024 के लोकसभा चुनाव का सवाल है, राहुल गांधी ना सिर्फ विपक्ष का चेहरा होंगे, बल्कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे.

इतिहास में इतनी बढ़ी यात्रा नहीं निकली

कमलनाथ ने आगे कहा- दुनिया के इतिहास में किसी ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की है. गांधी परिवार के अलावा किसी अन्य परिवार ने देश के लिए इतनी कुर्बानियां नहीं दी हैं. राहुल गांधी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि देश की जनता के लिए करते हैं जो किसी को भी सत्ता में बिठाती है.

लेबल:

दर्द से कराह रहे ऋषभ पंत... सूजन के कारण अभी घुटने-टखने का MRI होना मुश्किल

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत इस समय काफी दर्द में हैं. दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते समय शुक्रवार तड़के पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था. हादसे के बाद पंत को रूड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर वहां से ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पंत के साथ उनकी मां भी हैं.

मगर इस समय पंत काफी दर्द से गुजर रहे हैं. उनको सिर, पीठ, पैर, घुटने और टखने में गंभीर चोटें आईं हैं. इसी के चलते उनके ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन भी कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट ने फैन्स और खुद पंत को बड़ी राहत दी है. रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

अब तक नहीं हुआ टखने और घुटने का MRI स्कैन

सूत्रों ने बताया है कि ऋषभ पंत की अब भी कई और जांच होनी हैं. उनके टखने और घुटने का भी MRI स्कैन कराया जाना था. मगर इसे टाल दिया गया है, क्योंकि पंत को काफी दर्द हो रहा था और सूजन भी थी. यह एमआरआई स्कैन अब तक नहीं हुआ है. सूत्रों की मानें तो यह दर्द और सूजन के कारण यह स्कैन आज भी होना मुश्किल है.

ऋषभ पंत को दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है

बता दें कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की एक टीम भी देहरादून पहुंच गई है. इस टीम ने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचकर ऋषभ पंत का हेल्थ अपडेट लिया. अब जल्द ही ऋषभ पंत का यह हेल्थ अपडेट फैन्स के लिए जारी किया जा सकता है.

डीडीसीए ने कहा कि यदि उनकी टीम को लगा कि ऋषभ पंत का इलाज दिल्ली में कराया जाना चाहिए, तो वह इसमें देरी नहीं करेंगे. तुरंत ही एयरलिफ्ट कर ऋषभ पंत को देहरादून से दिल्ली लाया जा सकता है. यहीं दिल्ली में ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी कराई जा सकती है.

लिगमेंट की आशंका, पंत के पैर पर बांधा पट्टा

कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के चेहरे पर चोट आई थी. कई कटे-फटे घाव भी हुए और कुछ खरोंचें भी आईं. अब इनको ठीक करने के लिए पंत ने प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है. ऋषभ पंत को दाएं पैर के घुटने और टखने में लिगमेंट की समस्या हो सकती है. इसी कारण से मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने ऋषभ पंत के घुटने पर भी पट्टी बांधी है. डॉक्टर्स ने बताया है कि पंत की स्थिति अभी ठीक है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.

कार खुद पंत चला रहे थे, झपकी आने से हादसा हुआ

बता दें कि ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. इसके बाद वह अपनी कार से रूड़की जा रही थे. इसी दौरान यह कार एक्सीडेंट रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुआ.

पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. हादसे के बाद पंत ने बताया था कि ड्राइविंग के दौरान उन्हें नींद की झपकी आई और कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.

ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

33 टेस्ट मैच खेले   -   2271 रन बनाए    -  5 शतक जड़े
30 वनडे मैच खेले   -   865 रन बनाए    -  1 शतक जड़े
66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले   -   987 रन बनाए    -  3 फिफ्टी लगाई 

लेबल:

तहसीलदार ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले युवक को पकड़ा, सैंटर पर लगाई सील

शुक्रवार की देर शाम को तहसीलदार ने पूर्व तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से आय प्रमाण पत्र बनाने वाले कंप्यूटर सेंटर के मालिक को पकड़ा है। हिरासत में लेने के बाद तहसील कर्मचारियों ने सेंटर पर सील लगाई।

तहसीलदार आरती यादव को शुक्रवार की देर शाम को सूचना मिली कि रेलवे रोड स्थित राजन कंप्यूटर सेंटर पर क्षेत्र के लोगों के फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही तहसीलदार आरती यादव संग्रह अमीन अनिल शर्मा और तहसील कर्मचारियों के साथ सेंटर पर पहुंची वहां। मौजूद सेंटर मालिक को हिरासत में लिया। बताया गया है कि शाहबाजपुर तिगांई निवासी एक युवक का आय प्रमाण पत्र अपलोड होकर तहसीलदार की वेबसाइट पर पहुंचा। आय प्रमाण पत्र की जांच पड़ताल में पाया कि उस पर पूर्व में रहे तहसीलदार अमित चौधरी के हस्ताक्षर हैं। तहसीलदार ने आय प्रमाण पत्र बनवाने वाले युवक को तहसील में बुलाया तो उसने बताया कि राजू पुर सैदी निवासी राजन ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए हजारों की नकदी लेकर कंप्यूटर सेंटर पर भेज दिया था। तहसीलदार ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले सेंटर मालिक को पुलिस को सौंप दिया है जबकि सेंटर पर तहसीलदार ने सील लगा दी है। तहसीलदार आरती यादव का कहना है कि सेंटर संचालक फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बना रहा था। एक आय प्रमाण पत्र पूर्व में रहे तहसीलदार के हस्ताक्षर का पहुंचा तो टीम के साथ सेंटर पर छापेमारी की। सेंटर को सील कर दिया गया है।

लेबल:

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

जिला परिषद में दवाइयों के प्रतिष्ठानों पर ड्रग्स विभाग की छापेमारी, 12 दुकानों से सैंपल लिए

जनपद में लम्बे समय से नशीली दवाईंयों का कारोबार फल फूल रहा है। जिसके चलते युवा भ्रमित हो कर नशे के आगोश में जा रहे। नए साल पर नशीली दवाईंयों की भी डिमांड बढ जाती है, इसी को देखते हुए जिला परिषद मार्केट में नशीली दवाइयों के कारोबार की शिकायत पर छापेमारी हुई। परीरीक्षण के दौरान12 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर पांच प्रकार की औषधियों के नमूने एकत्रित किए। क्रय अभिलेख न दिखाए जाने पर छापामार कार्रवाई के दौरान लगभग बारह लाख रुपए की औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई। 
असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग सचिव मोहन गुप्ता के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने विभिन्न दवा एजेंसियों पर बारीकी से जांच की।
 इस दौरान छापेमारी से जिला परिषद मार्केट में हड़कंप मच गया। उन्होंने मीडिया को बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है। असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग सचिव शशिमोहन गुप्ता के साथ औषधि प्रशासन विभाग की टीमें दोपहर के समय जिला परिषद मार्केट पहुंची। इस दौरान टीम ने गहनता से दवा एजेंसी पर छापे मारी की। 

इस दौरान टीम के पहुंचने पर दवा एजेंसी मालिकों में दहशत फैल गई। उन्होंने बताया कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के ड्रग इंस्पेक्टरों की टीमें बनाकर जिला परिषद की विभिन्न मेडिकल एजेंसी की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अधो मानक, नकली और प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई और उनमें बरती गई अनियमितता की भी जांच की जा रही है। पश्चिमी यूपी के जिलों में नशीली दवा सप्लाई की शिकायत लगातर मिल रही है।

सहारनपुर सहित शामली व मुजफ्फरनगर की संयुक्त टीम ने की छापेमारी

सहायक आयुक्त औषधि सहारनपुर मंडल सहारनपुर के निर्देशन पर जनपद के जिला परिषद मार्केट में छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई में टीम के सदस्य के रूप में औषधि निरीक्षक शामली निधि पांडे, औषधि निरीक्षक सहारनपुर लवकुश प्रसाद व औषधि निरीक्षक पवन कुमार शाक्य शामिल रहे।

आसपास के राज्यों में होती है दवाइयां सप्लाई

जिला परिषद मार्केट से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के राज्यों में दवाइयां सप्लाई की जाती है। दवाइयों का बड़ा मार्केट होने के कारण जिला परिषद में हर समय दवा खरीदारों की भारी भीड़ रहती है। लम्बे समय से जनपदों में जिला परिषद मार्केट से नशीली दवाइयों की सप्लाई की जा रही है। इसकी शिकायत औषधि प्रशासन विभाग को मिल रही थी। शिकायत के बाद सहायक कमिश्नर ड्रग शशि मोहन गुप्ता के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक की टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया है।

जांच के दौरान अधो मानक, नकली और प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई और उनमें बरती गई अनियमितता की भी जांच की गई। 12 प्रतिष्ठानों से नमुने लिए गए है। बिल नहीं होने पर लगभग बारह लाख रुपए की औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई।

सहायक कमिश्नर ड्रग शशि मोहन गुप्ता

लेबल:

मुजफ्फरनगर में दंगा नियंत्रण के लिए कराई गई मॉकड्रिल:

मुजफ्फरनगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारियों ने रिजर्व पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास किया। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसएसपी समेत जिले के थाना प्रभारियों ने रिजर्व पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास किया। पुलिस अधिकारियों ने एंटी रायट इक्विपमेंट्स से हवा में गोलियां बरसाई और दूसरे दंगा नियंत्रण यंत्रों का प्रयोग भी किया।
बलवाईयों के लिए होता है एंटी रायट ड्रिल का प्रयोग
अभ्यास से पहले एसएसपी विनीत जायसवाल ने फोर्स को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने या किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है। जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।

शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल कर रहा अभ्यास
त्योहारों के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है जहां छोटी सी भी घटना बड़ा रूप ले सकती है। इसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसी स्थिति के दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारियों के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे।

एंटी रायट इक्विपमेंट्स के बारे में दी गई जानकारी
एसएसपी विनीत जायसवाल ने सभी को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व स्वयं के द्वारा उपकरणों का डैमो दिया। ड्रोन कैमरे का उपयोग कर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी रखने का अभ्यास भी कराया। साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों द्वारा ड्रिल में मौजूद पुलिस बल को आपात स्थिति में आग पर काबू पाने और खुद का बचाव करने के तरीके बताए गये।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अभ्यास में रहे मौजूद
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
ड्रिल का अभ्यास करते हुए पुलिसकर्मी...





मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में बिखरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा:2022 तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का आगाज, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरी। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कल्चरल प्रोग्राम पेश किए। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कालेज के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
मुजफ्फरनगर मैं सर्कुलर रोड स्थित श्री राम कॉलेज शुक्रवार को आकर्षण का केंद्र बन गया। कॉलेज में शुरू हुए कलर्स 2022 कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इससे पहले राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मानसिक विकास के लिए कार्यक्रम जरूरी: कपिल देव
राज्य में कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा देश की तरक्की के लिए अहम है। लेकिन छात्र छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल और अन्य एक्टिविटीज में प्रतिभाग करना भी बहुत अहम है। उन्होंने कॉलेज के विभिन्न संकाय के गत वर्ष के टॉपर को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
3 दिन तक चलेंगे ज्ञानपरक कार्यक्रम
सर्कुलर रोड स्थित श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज में तीन दिवसीय कलर्स 2022 का आयोजन किया गया है। कालेज के निदेशक डॉक्टर एससी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कॉलेज में 3 दिनों तक विभिन्न ज्ञानपरक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके साथ साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं का शारीरिक विकास परखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वालीबॉल, फुटबॉल और एथलेटिक के अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बताया कि कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।


रातभर चलती रही ठंडी हवाएं दिन में छए बादल, ठंड से राहत नहीं

दिसंबर के पहले ही जनपद में कोहरे ने अपनी दस्तक दे दी थी। एक महा बीत जाने के बाद भी अभी भी जनपद में कोहरे व ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है । सुबह के समय शहर से लेकर देहात तक घना कोहरा छाया रहा। सुबह के समय एनएच-58 दिल्ली देहरादून हाईवे पर कोहरा इता घना था कि वाहन चालकों को अपनी फॉगलाईट जलानी पड़ी। हालांकि रात भार हवा चलती रही। लेकिन कोहरा बना रहा । इस दौरान दिन भार बादल छाने से धूप नहीं मिलने से लोगों को भारी दिक्कते हुई। शुक्रवार को सुबह के समय शहर व देहात में घना कोहरा छाया रहा। कोहरा इतन घना रहा कि सुबह 9 बजे के बाद लोगों को धूप मिली। कोहरा व ठंड से होने के कारण ठंड भी बढ़ गई है। जिसके चलते देर तक लोग अपने घरों में दूबके रहे। बच्चे व बुजुरूगों को ठंड अब सताने लगी है। जिसके चलते बिमारीयां भी अधिक बढ़ गई है। छोटे बच्चों को नमुनये की शिकायत हो रही है। वही सर्दी, खांसी, नजला, जुकाम व बुखार आदि की शिकायते भी बढ़ रही है। दोपहर के समय धूप निकलने से लोगों को थोडी रहात जरूर मिली है। गत तीन दिनों में न्यूनतम तापमान हर रोज एक पॉइंट कम हो रहा है। तीन दिन पहले जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेलसियस दर्ज किया गया तो वही गुरुवार को सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शुक्रवार को यह बढ़ कर 9 डिग्री सेलसियस दर्ज किया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में सर्दी ओर बढ़ेगी। कोहरा बढ़ने के चलते किसानों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सुबह के समय खेत में काम करने वाले किसानों को देरी से खेत जाना पड़ा। वही मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में सर्दी ओर बढ़ सकती है।


लेबल:

मुजफ्फरनगर में पीएनबी मंडल मुख्यालय पर भाकियू अराजनीतिक का धरना:12 हजार गन्ना किसानों का 15 करोड़ डकारने का आरोप,चीनी मिल से आए थे रुपए

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने सर्कुलर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक मंडल मुख्यालय पर धरना दिया।

धरना देते हुए यूनियन कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मंसूरपुर चीनी मिल से जुड़े हजारों किसानों का करीब 15.70 करोड़ रुपया आया था। लेकिन पंजाब नेशनल बैंक शाखा ने उसे डकार लिया। चेतावनी दी गई किसानों का रुपया वापस नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मंसूरपुर चीनी मिल से जुड़े किसानों का है मामला
भारतीय किसान यूनियन अराजनीति के मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान ने धरना देते हुए आरोप लगाया कि पंजाब नेशनल बैंक ने हजारों किसानों का रुपया डकार लिया। उन्होंने बताया कि चीनी मिल मंसूरपुर से जुड़े 12573 किसानों का गन्ना मूल्य मिल के माध्यम से सोसाइटी को भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि यह पैसा करीब 15 करोड़ 70 लाख था। आरोप है कि किसानों के खातो में मात्र पांच-पांच हज़ार रुपए पहुंचे हैं। जबकि अधिकतर पैसा उनके खातों में ट्रांसफर नहीं किया गया।

उग्र आंदोलन की दी गई धमकी
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक को किसानों का पैसा खाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक-एक पाई का हिसाब लिया जाएगा। जब तक पैसा किसानों के खातों में नहीं पहुंच जाता यूनियन आंदोलनरत रहेगी।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से किसानों के खातों में रुपया नहीं डाला जाता तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पंजाब नेशनल बैंक मंडल मुख्यालय की होगी।


चादर लपेटकर अस्पताल भेजा...' पंत के लिए मसीहा बनकर आया बस ड्राइवर

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया. पंत को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं हैं. इसके अलावा पीठ और पैर के कुछ हिस्सों में भी चोटें आईं. पंत का यह एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ. इस हादसे के बाद एक बस ड्राइवर ने मसीहा बनकर ऋषभ पंत की जान बचाई. ड्राइवर ने सबसे पहले बस रोककर ऋषभ पंत को कार से दूर किया. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर होम टाउन रूड़की जा रहे थे. इसी दौरान झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. पंत ने खुद बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी. इस एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले सुशील ही ऋषभ पंत के पास पहुंचे थे. 
 

हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर सुशील कुमार

 

हादसे के वक्त पीछे चल रही थी बस

हरिद्वार एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, जिस वक्त गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त हरियाणा रोडवेज की बस उनके पीछे चल रही थी. चालक सुशील कुमार ने कार हादसा देखकर बस रोकी और 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी. इसके बाद ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाया गया. 

सुशील कुमार ने आजतक से कहा, 'मैं हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर हूं. मैं हरिद्वार से आ रहा था. जैसे ही हम नारसन के पास पहुंचे 200 मीटर पहले. मैंने देखा दिल्ली की तरफ से कार आई और करीब 60-70 की स्पीड में डिवाइडर से टकरा गई. टकराने के बाद कार हरिद्वार वाली लाइन पर आ गई. मैंने देखा कि अब बस भी टकरा जाएगी. हम किसी को बचा ही नहीं सकेंगे. क्योंकि मेरे पास 50 मीटर का ही फासला था. मैंने तुरंत सर्विस लाइन से हटाकर गाड़ी फर्स्ट लाइन में डाल दी. वो गाड़ी सेंकड लाइन में निकल गई. मेरी गाड़ी 50-60 की स्पीड में थी. मैंने तुरंत ब्रेक लगाया और खिड़की साइड से कूदकर गया.'

कार से दूर किया, चादर लपेटा- बस ड्राइवर

सुशील कुमार ने बताया, 'मैंने देखा उस आदमी (ऋषभ पंत) को. वो जमीन पर पड़ा था. मुझे लगा वो बचेगा ही नहीं. कार में चिंगारियां निकल रही थीं. उसके पास ही वो (पंत) पड़ा था. हमने उसे उठाया और कार से दूर किया. मैंने उससे पूछा- कोई और है कार के अंदर. वो बोला मैं अकेला ही था. फिर उसी ने बताया कि मैं ऋषभ पंत हूं. मैं क्रिकेट के बारे में इतना जानता नहीं. उसे साइड में खड़ा किया. उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, तो हमने अपनी चादर में उसे लपेट दिया.'

लेबल:

UP Gold Silver Price Today: कानपुर, गोरखपुर और बरेली में सस्ता हुआ सोना, आगरा में चांदी महंगी, जानें नए रेट

भारतीय सर्राफा बाजार ने शुक्रवार यानि 30 दिसंबर को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। कानपुर, बरेली और गोरखपुर में सोना सस्ता हुआ है जबकि आगरा में चांदी के रेट बढ़े हैं। 

कानपुर में सोना और चांदी के रेट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को सोना 56000 प्रति दस ग्राम और चांदी 68500 प्रति किलो रही। शुक्रवार को सोना 54100 प्रति दस ग्राम और चांदी 66200 प्रति किलो रही।

आगरा में सोना स्थिर और चांदी में लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। गुरुवार को सोना 54000 प्रति दस ग्राम और चांदी 66000 प्रति किलो रही। शुक्रवार को सोना 54000 प्रति दस ग्राम और चांदी 66200 प्रति किलो रही। 

गोरखपुर में सोना सस्ता हुआ है जबकि चांदी के रेट स्थिर रहे। गुरुवार को सोना 56200 प्रति दस ग्राम और चांदी 68500 प्रति किलो रही। शुक्रवार को सोना 55500 प्रति दस ग्राम और चांदी 68500 प्रति किलो रही। 

बरेली में सोना सस्ता, जबकि चांदी के रेट बढ़ गए हैं। गुरुवार को सोना 54500 प्रति दस ग्राम और चांदी 65300 प्रति किलो रही। शुक्रवार को सोना 54200 प्रति दस ग्राम और चांदी 65800 प्रति किलो रही। 

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोने का रेट ज्यादा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।


 

लेबल:

धू-धू कर जलती कार, सड़क पर गिरे हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत,

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया है. 30 दिसंबर के तड़के उत्तराखंड के रूड़की जाते हुए ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. अब एक्सीडेंट के बाद का पहला वीडियो आया है, जिसमें ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल दिख रहे हैं और गाड़ी में आग लगी हुई है. साथ ही एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि गाड़ी किस तरह डिवाइडर से टकराई है. 

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट जब हुआ उस वक्त गाड़ी में भयंकर आग लग गई थी, ऐसे में उन्हें तुरंत गाड़ी से बाहर आना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत विंड स्क्रीन तोड़कर गाड़ी से बाहर निकले थे. हादसे के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों ने पंत को तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला और दुर्घटना के बाद तुरंत 108 की मदद से उपचार के लिए उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया. 

जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर मौजूद लोग ही ऋषभ पंत को कुछ मदद करते दिख रहे हैं. शुरुआती पलों में कोई ऋषभ पंत को पहचान नहीं पा रहा था, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने उन्हें पहचाना. 

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे, जानकारी के मुताबिक वह अपने घर लौट रहे थे. जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ उस दौरान ऋषभ ही गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. एक्सीडेंट के बाद ऋषभ ने बताया है कि उन्हें झपकी आ गई थी, इसी दौरान गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई.

ऋषभ पंत को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें देहरादून रेफर किया गया था. ऋषभ पंत को जल्द ही दिल्ली भी लाया जा सकता है. उनके सिर, पीठ में गंभीर चोटें आई हैं और गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. बीसीसीआई द्वारा भी ऋषभ पंत के ईलाज पर नज़र रखी जा रही है. 

ऋषभ पंत मूल रूप से उत्तराखंड से ही आते हैं, लेकिन अब वह दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं. ऋषभ पंत ने दिल्ली की तरफ से ही घरेलू क्रिकेट खेला है और अब टीम इंडिया के स्टार प्लेयर हैं. ऋषभ पंत को भविष्य का लीडर भी बताया जाता है, वह टीम के उप-कप्तान रह चुके हैं और कुछ मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी भी की है. 

श्रीलंका सीरीज से बाहर हैं ऋषभ पंत

आपको बता दें कि पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी.

डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने एक बयान में कहा, “हम सभी चिंतित हैं, लेकिन शुक्र है कि उनकी हालत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.” पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं. उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है.

लेबल:

मुजफ्फरनगर में बीएसएनएल की पाइप चोरी करते दो पकड़े गए:बीएसएनल कर्मियों ने दोनों को पुलिस ने सौंपा, आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद

मुजफ्फरनगर में लोहे के पाइप चोरी करते हुए 2 लोगों को बीएसएनएल के कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसकी बाद बीएसएनएल के कर्मचारियों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

बीएसएनएल नई मंडी के जीटीओ उदय प्रताप पाल ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड शहर के विभिन्न भागों में ऑप्टिकल फाइबर की लाइन बिछाई जा रही है। फिलहाल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के भोपा पुल पर काम चल रहा है। वहां पर विभाग के लोहे के पाइप पड़े हुए हैं। जानकारी मिली थी कि 2 अज्ञात लोग लोहे के पाइप चुराने का प्रयास कर रहे हैं। जिस पर उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेजा तो 2 लोगों को लोहे के पाइप चुराते दबोच लिया।

आरोपियों के कब्जे से लोहे की पाइप बरामद
पुलिस के अनुसार आरोपी सोनू निवासी गांव चांदपुर थाना शाहपुर और प्रमोद निवासी गांव अजोला थाना दौराला जनपद मेरठ के हैं। दोनों से चुराए गए लोहे के पाइप भी बरामद कर ली गई है। पुलिस दोनों का चालान कर रही है।


हीरा बा का 100 साल की उम्र में निधन, अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने लिखा, मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. 

पीएम ने लिखा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. 

लेबल:

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी:15 फरवरी से शुरू होंगे

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने साल 2023 में होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी की है। दोनों क्लासेस के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। 10वीं का लास्ट पेपर 21 मार्च को और 12वीं का लास्ट पेपर 5 अप्रैल को होगा। इस बार करीब 34 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 पीडीएफ डाउनलोड लिंक

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से शुरू जाएंगे। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि विषयवार शेड्यूल संबंधित स्कूल जारी करेंगे। CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की है।

इस बार एक ही परीक्षा, अब 100 प्रतिशत सिलेबस
पिछले साल देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं के एग्जाम दो टर्म में आयोजित किया गया था। इस दौरान जो छात्र संक्रमण की वजह से एक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके मार्क्स दूसरी परीक्षा के आधार पर कैलकुलेट किए गए थे। लेकिन इस पॉलिसी को अब CBSE ने खत्म कर दिया है। कोरोना से उबरने के बाद इस बार बोर्ड एग्जाम 100 प्रतिशत सिलेबस के साथ होंगे। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से संसद में इसकी जानकारी दी गई थी।
योग्यता आधारित प्रश्न भी पूछ जाएंगे
CBSE की बोर्ड परीक्षाओं अब 10वीं की परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 30 फीसदी सवाल योग्यता के आधार पर पूछे जाएंगे। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों में कई प्रारूप शामिल होंगे। प्रश्न ऑब्जेक्टिव, कंस्ट्रक्टिव रिस्पॉन्स टाइप, एसर्शन, रीजनिंग आधारित होंगे।

पिछले सत्र का रिजल्ट
पिछले सत्र में, कक्षा 10 और 12 के लिए CBSE के रिजल्ट जुलाई में घोषित किए गए थे। 12वीं में कुल 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट् पास हुए थे वहीं 10वीं में 94.40 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल रहे थे।
खबरें और भी हैं...

मुजफ्फरनगर के नामी चिकित्सक से 5.50 लाख की ठगी:दुबई में मेडिकल कॉन्फ्रेंस अटेंड कराने के नाम पर डॉ. एमके बंसल से की गई धोखाधड़ी

मुजफ्फरनगर के नामी फिजिशियन से 5.5 लाख की ठगी की गई है। पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस एफआईआर के मुताबिक ग्लेनमार्क कंपनी के तथाकथित जोनल मैनेजर ने चिकित्सक को ठगी का शिकार बनाया है।

दुबई में 5 दिवसीय कान्फ्रेंस के नाम पर ठगी
करीब 60 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे जनपद के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर एमके बंसल ने बताया कि नवंबर माह के दौरान उनके पास एक व्यक्ति ने अपने आप को दवा कंपनी का जोनल मैनेजर बताते हुए फोन किया था। उन्होंने बताया कि चिकित्सक पेशे से जुड़े होने के कारण उनके पास दवा कंपनियों से जुड़े लोग आते रहते हैं। बताया कि उन्हें बताया गया था कि 24 से 29 दिसंबर के बीच दुबई में मेडिकल कॉन्फ्रेंस आयोजित होनी है। जिसमें वह प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसका आने-जाने और होटल का खर्च 5:50 लाख रुपया आएगा जो रिफंडेबल होगा।
रुपया खाते में ट्रांसफर करा रफू चक्कर हो गया धोखेबाज
डॉ. एमके बंसल के अनुसार अपने आपको एक दवा कंपनी का जोनल मैनेजर बताने वाला विशाल पांडे नाम का शख्स अक्सर उनको फोन करता था। बताया कि दुबई में मेडिकल कॉन्फ्रेंस के नाम पर उन्होंने अलग-अलग समय बैंक ट्रांसफर के माध्यम से उसके खाते में 5.50 लाख डाले। आरोप है कि विशाल पांडे ने खाते में रुपया डलवाने के बाद उन्हें टिकट और कान्फ्रेंस के बारे में कोई विवरण नहीं भेजा।

धोखाधड़ी और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज
प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन ने बताया कि चिकित्सक की शिकायत पर तथाकथित कंपनी जोनल मैनेजर विशाल पांडे के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा किया गया है।


लेबल:

हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से डीजल चुराने वाले दो गिरफ्तार:

मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर पुलिस ने हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले गैंग में शामिल दो आरोपियों को दबोच लिया। जबकि एक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डीजल चोरी करने में सहायक उपकरण, 10 टायरा ट्रक और हथियार भी बरामद किए।

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर थाना मीरापुर पुलिस ने हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल आदि चुराने वाले गैंग की धरपकड़ की। उन्होंने बताया कि मीरपुर में एआर पंजाबी ढाबा के पीछे गन्ने के खेत से पुलिस ने छापेमारी के बाद 2 आरोपियों को दबोच लिया। जबकि एक मौके से फरार हो गया। बताया कि दबोचे गए बदमाश जावेद पुत्र बब्लू निवासी दहरा थाना धौलाना, हापुड और नाजिम पुत्र उमर निवासी ग्राम बघौली थाना खरखौदा, मेरठ है। जबकि आरिफ पुत्र जाहिद निवासी ग्राम बुद्धापीर सिवालखास थाना जानी, मेरठ फरार हो गया।

बदमाशों से यह की गई बरामदगी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से डीजल चोरी के उपकरण, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू व 01 ट्रक 10 टायरा (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया।

बदमाश ऐसे देते थे चोरी की घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार बदमाश हाईवे किनारे होटल और ढाबों पर खडे ट्रकों से डीजल चोरी करते थे। बताया कि जब लोग होटल ढाबों पर खाना आदि खाने के लिए रुकते थे, तो यह बदमाश उनके वाहनों से उपकरणों के माध्यम से डीजल आदि चोरी कर लिया करते थे।

खबरें और भी हैं...

विंटर वेकेशन 30-31 जनवरी

डीएम के निर्देश पर मुजफ्फरनगर जिले के सभी स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 30 व 31 तारीख का अवकाश घोषित किया गया है । 2 जनवरी को यथावत खुलेंगे स्कूल |


मुजफ्फरनगर में एसडी और झांसी रानी मार्केट की भूमि 7 दिन में खाली करने के आदेश

एसडी इंटर कॉलेज एसोसिएशन का भूमि विवाद एक बार फिर से उठ खड़ा हुआ है। शहर के बीचोबीच एवं एसडी मार्केट एवं झांसी रानी मार्केट वाली भूमि की डीएम द्वारा कई गई जांच में नजूल भूमि एवं पालिका होने की पुष्टि होने के बाद नगर पालिका प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जांच में यह करीब पांच हजार करोड़ रुपये की संपत्ति आंकी गई है।
इसको लेकर बुधवार को मुजफ्फरनगर पालिका के ईओ ने एसडी इंटर कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को भूमि किराए आदि के रूप में 189 करोड़ रुपये से अधिक का नोटिस भेज उक्त राशि को सात दिन के अंदर पालिका में जमा कराने के लिए कहा है।

शैक्षिक कार्यों के लिए भूमि लेकर खड़ी कर दी मार्केट
डीएम चंद्रभूषण द्वारा तीन सदस्यीय समिति से कराई गई जांच रिपोर्ट आने के बाद नगर पालिका ईओ हेमराज ने एसडी इंटर कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 1952 में .5730 हेक्टेयर भूमि शैक्षिक कार्य के लिए तीस साल की लीज पर दी गई थी। उस पर न तो उस पर किसी प्रकार का व्यवसायिक निर्माण किया जा सकता था और न ही कोई व्यवसायिक गतिविधि की जा सकती थी। लेकिन इस भूमि का शैक्षिक कार्यों में प्रयोग न करने इस पर कई दुकानों का निर्माण कर उनसे किराया भी लिया जा रहा है।

यहीं नहीं 1982 में लीज भी समाप्त हो गयी है। इसके बावजूद भी भूमि को खाली नहीं किया गया। ऊपर से दुकानों का किराया लिया जा रहा है। ईओ ने तब से लेकर अब तक भूमि को व्यसायिक रूप में इस्तेमाल करने एव किराया आदि का आकलन कर एक अरब 89 करोड़ 79 लाख 80 हजार 390 रुपये एक सप्ताह के अंदर पालिका में जमा कराने के लिए लिखा है।

क्या कहते हैं डीएम चंद्रभूषण सिंह
डीएम चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि एसोसिएशन को सात दिन का नोटिस भेजा गया है। इस अवधि में वह साक्ष्य नहीं देते हैं तो समस्त संपत्ति नगरपालिका में निहित मानी जाएगी।

'भारत में आने वाला वक्त मुश्किल', IIT प्रोफेसर ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर जताया ये अंदेशा

दुनियाभर में कोरोना एक बार फिर से कहर बरपा रहा है. चीन में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले से हालात बेकाबू हैं. इसके अलावा अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है.

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए लोग इस बात से चिंतित हैं कि क्या भविष्य में भारत में भी कोरोना की चौथी लहर आएगी? चीन में कहर बरपा रहे ओमिक्रॉन का BF.7 वैरिएंट के केस भारत में मिलने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का भी कहना है कि भारत में जनवरी महीने में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं और अगले 40-45 दिन काफी अहम होंगे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब-जब चीन में कोरोना की लहर आई है, उसके करीब 40 दिन बाद भारत में भी कोविड केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

'आईआईटी कोरोना मॉडल' देने वाले प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने भारत में कोरोना की नई लहर के सवाल पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन कठिन हो सकते हैं. लेकिन भारत में पैनिक होने का कोई कारण मुझे नजर नहीं आ रहा है. 'आईआईटी कोविड सूत्र' बनाने में प्रोफेसर अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई थी.

उन्होंने ये भी कहा है कि चीन में जब तक 90 फीसदी आबादी कोरोना पॉजिटिव नहीं हो जाएगी तब तक चीन में कोरोना के केस बढ़ते रहेंगे.

प्रोफेसर ने बताए चीन में कोरोना केस बढ़ने के कारण

आईआईटी कानपुर में सीनियर प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने कहा कि अक्टूबर महीने के अंत तक चीन की कुल आबादी की 5 फीसदी लोगों में भी नेचुरल इम्यूनिटी नहीं बनी थी. जबकि नवंबर अंत तक भी ये आंकड़ा 20 फीसदी के नीचे रहा जिसके कारण कोरोना का यह वैरिएंट चीन में बहुत तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि अभी भी चीन की 60 फीसदी लोगों में इम्यूनिटी नहीं बन पाई है.  

उन्होंने यह भी कहा कि ज्यों ही चीन की ज्यादातर आबादी में कोविड के खिलाफ नेचुरल इम्यूनिटी आ जाएगी, वहां हालात सुधरने लगेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और अन्य देशों में ओमिक्रॉन लहर का विस्तार से विश्लेषण करें तो इससे यही पता चलता है कि नेचुरल इम्यूनिटी कोविड-19 से बचाव का सबसे कारगर हथियार है.

चीन में सबसे बुरा दौर

प्रोफेसर अग्रवाल के अनुसार, सरकार की जीरो कोविड पॉलिसी के कारण चीन के लोगों में नेचुरल इम्यूनिटी नहीं बन पाई. उन्होंने कहा कि चीन के लिए यह सबसे बुरा समय है क्योंकि चीन की एक बड़ी आबादी के पास नेचुरल इम्यूनिटी नहीं है और सरकार कोविड प्रतिबंध में ढील दे रही है.

अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाला कुछ दिन कठिन लग रहा है क्योंकि कोरोन चीन में बचे हुए लोगों को भी अपनी चपेट में लेगा. उन्होंने कहा कि जब तक चीन की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी कोरोना के चपेट में नहीं आ जाएगी चीन में कोरोना के केस बढ़ते रहेंगे.

भारत में पैनिक होने की जरूरत नहीं

भारत में कोरोना की चौथी लहर पर पूछे गए सवाल पर प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि भारत की कुल आबादी की 98 फीसदी से भी ज्यादा लोगों के पास नेचुरल इम्यूनिटी बन चुकी है. इसलिए भारतीयों को ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. 

विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व चीफ साइंटिस्ट ने क्या कहा

विश्व स्वास्थ्य संगठन की पूर्व चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना की भविष्यवाणाणी करना कठिन है. यह धीरे-धीरे स्थानिक संक्रमण (endemic infection) की तरह हो जाएगा. लेकिन टीकाकरण इससे बचने का एक प्रमुख और कारगार उपाय है. जब तक मिक्सड वैक्सीन नहीं है तीसरे डोज को बचाव के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की तीसरा डोज लोगों के अंदर पर्याप्त मात्रा में इम्यूनिटी बूस्ट करता है. 

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में डॉ स्वामीनाथन ने कहा कि वैक्सीन कोरोना के गंभीर संक्रमण या मृ्त्यु को रोकने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की चौथी डोज की आवश्यकता है या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन हमें लगता है कि कोरोना की दो प्राथमिक डोज और एक बूस्टर डोज काफी हैं.

भारत के लिए अगले 40 दिन मुश्किल 

दुनियाभर में कोविड के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जनवरी महीना भारत के लिए भारत के लिए मुश्किल हो सकता है. मंत्रालय ने यह अनुमान ईस्ट एशिया क्षेत्र में कोविड के पिछले लहर को देखते हुए लगाया है. इससे पहले भी कोरोना ने एशिया के पूर्वी क्षेत्र को चपेट में लेने के 30 से 35 दिनों के बाद भारत में दस्तक दी थी.

लेबल:

पठान में बदलेगी दीपिका की 'भगवा बिकिनी'? सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को सुझाए कई बदलाव

साल 2023 में आने वाली फिल्म पठान पर काफी बवाल मचा हुआ है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मचअवेटेड फिल्म पठान के पहले गाने 'बेशर्म रंग' पर लोगों का गुस्सा फूटा. दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' पर खूब राजनीति हुई. फिल्म को बैन करने तक की मांग हुई. इस पूरी कंट्रोवर्सी के बीच नया अपडेट आया है. सेंसर बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, मेकर्स को फिल्म में कई बदलाव करने होंगे.

'पठान' में होंगे बदलाव?

सेंसर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, फिल्म पठान हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमिटी गई थी. CBFC गाइडलाइंस के हिसाब से फिल्म को बारीकी से देखा गया. कमिटी ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है. ये बदलाव फिल्म के गानों को लेकर भी हैं. कमिटी ने पठान के थिएटर में रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन को सब्मिट करने का आदेश दिया है.

एजेंसी के अनुसार, CBFC सूत्र का कहना है कि ''सेंसर बोर्ड हमेशा ही क्रिएटिव एक्सप्रेशंस और लोगों की सेंसिबिलिटी के बीच सही तालमेल बनाकर रखती है. हम भरोसा करते हैं कि आपस में बातचीत के जरिए सभी मुद्दों का समाधान ढूंढा जा सकता है. जब तक सुझाए बदलावों पर काम होता है, मैं ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है.''

''हमें ध्यान देना होगा इसे किसी किस्से के जरिए ना परिभाषित किया जाए. जो सच और वास्तविकता से ध्यान भटकाए. जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच भरोसे को बचाए रखना बहुत जरूरी है. क्रिएटर्स को इसी दिशा में काम करना चाहिए.''

'बेशर्म रंग' ने बनाया रिकॉर्ड

अब सेंसर बोर्ड ने पठान के मेकर्स को फिल्म में क्या-क्या चेंजेस करने को कहे हैं, इसका खुलासा फिल्म की रिलीज के बाद ही होगा. क्या दीपिका की 'भगवा बिकिनी' का कलर चेंज होगा या सीन्स एडिट होंगे? सवाल बड़ा है, क्योंकि इससे पहले कभी कपड़ों को लेकर ऐसे बवाल के बाद मूवी में बदलाव होने के केसेज नहीं देखे गए हैं. दीपिका और शाहरुख का गाना बेशर्म रंग चाहे विवादों में आया हो, पर गाने ने चार्टबस्टर पर टॉप किया. इसे 2 हफ्तों में 150 मिलियंस व्यूज मिले हैं. अभी भी बेशर्म रंग ट्रेंड करता है. इस गाने को विवाद का भरपूर फायदा मिला. पठान का दूसरा गाना जियो पठान भी जबरदस्त हिट हुआ.

पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस मूवी से शाहरुख खान 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे. पठान में शाहरुख की जोड़ी दीपिका पादुकोण संग बनी है. दोनों एक्टर्स जब भी स्क्रीन पर साथ आए हैं बॉक्स ऑफिस पर धमाका हुआ है.

देखना होगा शाहरुख और दीपिका की ये फिल्म क्या तूफान मचाती है.

लेबल:

कोतवाली: अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया

कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात अलग-अलग हुए विवाद में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर शांति भंग में कार्रवाई की गई है।

कोतवाल संजीव कुमार दलाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर कैलोरा गांव में दो पक्षों में झूठे मुकदमेबाजी को लेकर विवाद हो गया था, इसमें एक पक्ष से हनी, अंकित तथा दूसरे पक्ष से मुकुल, निशांत गिरफ्तार किए गए। मोहल्ला इस्लामाबाद भूड़ निवासी अकरम को हिरासत में लिया गया है। आरोपी गली से गुजरने वाले लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहा था। तीसरा विवाद ताजपुर में हुआ, जिसमें अभिषेक व उत्तम निवासी ताजपुर को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों में शराब के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। चौथी घटना खोकनी गांव में हुई है, जिसमें जलालुद्दीन, सरफराज निवासी खोकनी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों में रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। पकड़े गए सभी आरोपों पर शांति भंग में कार्रवाई की गई है।

लेबल:

अयोध्या की तर्ज पर कर्नाटक में बनेगा राम मंदिर, योगी आदित्यनाथ करेंगे अगुवाई

कर्नाटक में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सरकार बचाने की चुनौतियों से जूझ रही भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई जल्द ही अपनी कैबिनेट का विस्तार कर असंतुष्टों को खुश करने की कोशिश कर सकते हैं। वहीं, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने कहा है कि कर्नाटक में राम मंदिर बनाने के फैसले की घोषणा राज्य के अगले बजट में की जाएगी। इस परियोजना की अगुवाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

बुधवार को विधान सौधा में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा, 'जिस तरह उत्तर भारत के अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, उसी तरह कर्नाटक में भी राम मंदिर का निर्माण होगा।' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर के लिए चिन्हित की जाने वाली भूमि का निरीक्षण करने के लिए कर्नाटक का दौरा करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के दौरे का राज्य में आगामी चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग उचित समय आने पर चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।

वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा, "मैं अपने दम पर एक मंदिर का निर्माण कर सकता हूं।" उन्होंने कहा, ''यूपी के सीएम को कर्नाटक लाने की कोई आवश्यकता नहीं है। कर्नाटक उस हद तक दिवालिया नहीं है। मेरे पास अपने दम पर मंदिर बनाने की ताकत है। मैं शिलान्यास समारोह के लिए वोक्कालिगा समुदाय के धार्मिक प्रमुखों और सुत्तूर संत को भी ला सकता हूं।''

लेबल:

Twitter हुआ डाउन, यूजर्स को लॉगिन करने में हो रही परेशानी

सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) गुरुवार सुबह डाउन हो गया. तमाम यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर पर सुबह 7:13 बजे से ये परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) गुरुवार सुबह डाउन हो गया. तमाम यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर पर सुबह 7:13 बजे से ये परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 



लेबल:

कड़ाके की ठंड से आज भी कांपेगा यूपी-बिहार, दिल्ली में भी छाया रहेगा कोहरा; जानें कब से मिलेगी राहत

दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बुधवार को भी कोहरे और शीतलहर का प्रकोप रहा। राजस्थान के चुरू में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में कोहरे के कारण यातायात भी प्रभावित रहा। कोहरा और शीतलहर का यह दौर अभी तीन दिन तक जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि चूरू के बाद सीकर के फतेहपुर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करौली में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण, राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 29 दिसंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम मुख्य रूप से रेगिस्तानी राज्य के शेष हिस्सों में शुष्क रहेगा।

उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे और शीतलहर की एक नई लहर शुरू होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। अभी तीन दिन तक पूर्वोत्तर समेत यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 और 30 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ जाएगी।

वहीं, घाटी में पारा गिरने के कारण कश्मीर में शीतलहर की स्थिति और बढ़ गई है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 और 30 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। कश्मीर घाटी में डल झील और कई अन्य जलाशयों का अंदरूनी हिस्सा भी जम गया है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो मंगलवार रात शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम था।

पहलगाम में शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया है। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जबकि घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। हालांकि पहलगाम और दक्षिण कश्मीर के आस-पास के इलाकों में थोड़ी देर के लिए हिमपात हुआ था। लेकिन घाटी सूखे के दौर से गुजर रही है और दिसंबर के अंत तक कोई बड़ी वर्षा का अनुमान नहीं है। गुरुवार शाम से शुक्रवार तक कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा में बुधवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रही। बठिंडा एक डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों के कई हिस्सों में घने कोहरे की चादर भी छाई रही, जिससे दृश्यता कम रही। अमृतसर में न्यूनतम तापमान 2.8 जबकि लुधियाना का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटियाला, पठानकोट, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.8, 7.1, 3.5 और 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा। हरियाणा के नारनौल में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। राज्य के अन्य स्थानों में, अंबाला का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस जबकि हिसार का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करनाल, रोहतक, भिवानी और सिरसा का न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.7, 8.2, 4.3 और 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बिहार में आज और नीचे आएगा पारा, कल से होगा आंशिक सुधार
हवा की दिशा में बदलाव और दक्षिणी पछुआ हवाओं की तीव्र गति ने बुधवार को राज्य भर में कनकनी का विस्तार किया है। बर्फीली हवाओं के प्रवाह से राज्य भर के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में भारी कमी आई है। दिन में देर तक धूप न निकलने से उत्तर बिहार के कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात रहे। गुरुवार को मौसम की स्थिति के आधार पर चार पांच जिलों में शीत दिवस की घोषणा किए जाने के आसार हैं। जिन जिलों में दिन में भारी ठंड की स्थिति रही उनमें पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। पटना में भी लोगों ने दिनभर कनकनी महसूस की। यहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया।

आज ठंड में और बढ़ोतरी के आसार
मौसमविदों ने कहा है कि न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट गुरुवार को भी बनी रहेगी और राज्य के दक्षिण पश्चिमी जिलों में एक दो जगहों पर शीत दिवस जैसे हालात बढ़ते हैं। मौसमविदों का अनुमान है कि गुरुवार को भी कमोबेश बुधवार की तरह ठंड और मौसम की स्थिति बनी रह सकती है। कई जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट के आसार है। बुधवार की सुबह से ही मौसम का रंग राज्य भर में बदला रहा। उत्तर बिहार के हिमालय की तराई वाले से सटे जिलों में घना कोहरा रहा, जबकि दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले कनकनी की चपेट में रहे।

पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी, मैदानों में घना कोहरा
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अगले चार दिन कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पहाड़ों में जरूर मौसम बदलने जा रहा है। गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 29 और 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के साथ ही देहरादून के पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। दोनों दिन तीन हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 29 और 30 दिसंबर में उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। 

लेबल:

बुधवार, 28 दिसंबर 2022

'30 साल में ऐसी तबाही नहीं देखी', चीन के अस्पतालों में चीख पुकार, श्मशानों में हफ्ते भर की वेटिंग

चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना के केस तेजी से बढ़ने के चलते स्वास्थ्य संसाधनों पर भारी दबाव है. हालत ये है कि अस्पताल में बेड नहीं बचे हैं. घर पर इलाज करा रहे लोगों को दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं. इतना ही नहीं जिन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है, उनके अंतिम संस्कार के लिए एक एक हफ्ते की वेटिंग चल रही है. चीन के ज्यादातर शहरों में श्मशानों के बाहर लंबी लंबी लाइन हैं. वहीं, दूसरी ओर चीन सभी तरह प्रतिबंध हटाकर यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वहां सब कुछ सामान्य है. 

चीन में 2020 के बाद से जीरो कोविड पॉलिसी लाई गई थी. लेकिन इसका लगतार विरोध हो रहा था. ऐसे में चीन ने दिसंबर में अपनी पॉलिसी को वापस ले लिया. इसके बाद से चीन में कोरोना से स्थिति बिगड़ती जा रही है. चीन में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में हर रोज लाखों-करोड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं. 

चीन का दावा- मंगलवार को सिर्फ 3 की मौत

उधर, चीन ने विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन करने का नियम खत्म कर दिया. इसके साथ चीन ने अपने बॉर्डर भी खोलने का फैसला किया है. चीन का दावा है कि मंगलवार को सिर्फ कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. लेकिन चीन के शहरों के अस्पतालों और श्मशानों से जो रिपोर्ट्स और वीडियो सामने आ रहे हैं, वे कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी शहर चेंगदू (Chengdu) के बड़े अस्पताल Huax में स्टाफ का कहना है कि वे कोरोना के मरीजों के इलाज में बहुद व्यस्त हैं.

अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर ने पहचान न बताने की शर्त पर कहा, मैं 30 साल से यह काम कर रहा हूं. लेकिन अब तक इतना व्यस्त कभी नहीं रहा. अस्पतालों के अंदर और बाहर लंबी लंबी लाइन लगी हैं. एंबुलेंस में सवार सभी मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है. अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में तैनात मेडिकल स्टाफ ने बताया कि ज्यादातर मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. अस्पताल में कोरोना की दवाइयां का स्टॉक नहीं है. मरीजों को सिर्फ सामान्य लक्षणों की दवाएं दी जा रही हैं. 

फोटो- AP

श्मशान के कर्मचारियों पर खाना खाने का समय तक नहीं

चेंगदू के सबसे बड़े फ्यूनरल होम की पार्किंग कारों से फुल है. फ्यूनरल होम में लगातार अंतिम संस्कार हो रहे हैं. फ्यूनरल होम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि हम दिन में 200 बार ऐसा कर रहे हैं. यानी हर रोज 200 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. हम इतने व्यस्त हैं कि खाना तक नहीं खा पा रहे हैं. कर्मचारी का कहना है कि ज्यादातर मौतें कोरोना से हो रही हैं. 

चेंगदू के एक दूसरे फ्यूनरल होम Nanling में भी यही हाल है. यहां काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि कोरोना से इतनी मौतें हुई हैं कि सभी अंतिम संस्कार के लिए सभी स्लॉट बुक हैं. हालत ये है कि 3 जनवरी तक के स्लॉट अभी से बुक हैं. 

शंघाई में बिगड़े हालात

ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने चीन के शंघाई शहर का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शंघाई के अस्पताल में शवों के ढेर नजर आ रहे हैं. उनके मुताबिक, ये वीडियो 24 दिसंबर का है. इतना ही नहीं जेंग ने एक वीडियो अनसन शहर का भी शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से चीन में फ्यूनरल होम फुल हो गए हैं. अंतिम संस्कार के लिए लंबी वेटिंग है. कोरोना के लगातार हो रहीं मौतें के चलते फ्यूनरल होम की पार्किंग में शवों को रखा जा रहा है. 

श्मशान घाटों में चल रहीं भर्तियां

कोरोना का कहर शंघाई शहर में भी जारी है. यहां कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना के चलते काफी लोगों की जान भी जा रही है. ऐसे में शंघाई के श्मशान घाटों में भर्तियां चल रही हैं. लोग जो शव उठा सकें, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं जो लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें वरीयता दी जा रही है.  

चीन में 20 दिन में 25 करोड़ केस

चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है. यहां पिछले 20 दिन में 25 करोड़ (250 मिलियन) लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात का खुलासा सरकारी दस्तावेजों के लीक होने के बाद हुआ है.रेडियो फ्री एशिया ने सोशल मीडिया पर चल रहे दस्तावेजों का हवाला दिया है और कहा- महीने के पहले सप्ताह में 'जीरो-कोविड पॉलिसी' में छूट देने के बाद हालात भयावह हुए हैं और सिर्फ 20 दिन में ही पूरे चीन में करीब 250 मिलियन लोग कोविड-19 से प्रभावित हो गए हैं. 

तबाही के बीच चीन ने हटाई पाबंदियां

चीन में कोरोना से जारी तबाही के बीच कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं. चीन ने 8 जनवरी से विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन से छूट देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं चीन अपने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर भी खोलने जा रहा है. चीन में 2020 से करीब 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्वारंटीन नियमों से छूट मिलने जा रही है. इससे पहले चीन ने दिसंबर में ही विवादित कोविड पॉलिसी वापस लेने का ऐलान किया था. इसका काफी विरोध हो रहा था. चीन में कोविड पॉलिसी वापस लेने के बाद से तेजी से केस बढ़े हैं.
 


 

लेबल:

अस्पताल में लाशों के ढेर, शव उठाने के लिए भर्तियां डरा देंगे चीन में कोरोना के आंकड़े

चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. चीन लगातार कोविड से जुड़े आंकड़े और जानकारी छिपाने के लिए नए नए पैंतरे चल रहा है. चीन का दावा है कि वहां पिछले 6 दिन से कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. लेकिन चीन से जो वीडियो सामने आ रहे हैं, वे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. 

ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने चीन के शंघाई शहर का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शंघाई के अस्पताल में शवों के ढेर नजर आ रहे हैं. उनके मुताबिक, ये वीडियो 24 दिसंबर का है. इतना ही नहीं जेंग ने एक वीडियो अनसन शहर का भी शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से चीन में फ्यूनरल होम फुल हो गए हैं. अंतिम संस्कार के लिए लंबी वेटिंग है. कोरोना के लगातार हो रहीं मौतें के चलते फ्यूनरल होम की पार्किंग में शवों को रखा जा रहा है. 

 

श्मशान घाटों में चल रहीं भर्तियां

कोरोना का कहर शंघाई शहर में भी जारी है. यहां कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना के चलते काफी लोगों की जान भी जा रही है. ऐसे में शंघाई के श्मशान घाटों में भर्तियां चल रही हैं. लोग जो शव उठा सकें, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं जो लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें वरीयता दी जा रही है. 


जानकारी छिपाने की हर कोशिश कर रहा चीन

कोरोना से जुड़े मौत के आंकड़े दुनिया के सामने न आएं, चीन इसकी पुरजोर कोशिश में जुटा है. लोगों को उनके परिजनों के शव अस्पताल से तभी दिए जा रहे हैं, जब वे एक फॉर्म पर साइन कर रहे हैं. इसमें लोगों को यह लिखकर देना पड़ रहा है कि उनके परिजनों की मौत कोरोना से नहीं हुई. कोई भी गलत दावा होता है, तो उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. 

इन सबके बीच बीजिंग के फ्यूनरल होम को भेजे गए नोटिस की कॉपी सामने आई है. इसमें लिखा है कि फ्यूनरल होम का कोई भी कर्मचारी किसी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देने पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही कोई भी डाटा शेयर करने की भी मनाही की गई है. 

चीन में 20 दिन में 25 करोड़ केस- रिपोर्ट

चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है. यहां पिछले 20 दिन में 25 करोड़ (250 मिलियन) लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात का खुलासा सरकारी दस्तावेजों के लीक होने के बाद हुआ है.रेडियो फ्री एशिया ने सोशल मीडिया पर चल रहे दस्तावेजों का हवाला दिया है और कहा- महीने के पहले सप्ताह में 'जीरो-कोविड पॉलिसी' में छूट देने के बाद हालात भयावह हुए हैं और सिर्फ 20 दिन में ही पूरे चीन में करीब 250 मिलियन लोग कोविड-19 से प्रभावित हो गए हैं. 

मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की एक बैठक में संक्रमण से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए गए थे. ये बैठक सिर्फ 20 मिनट तक ही चली और अब इसके दस्तावेज लीक हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक एक से 20 दिसंबर के बीच 24.8 करोड़ लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए, जो चीन की आबादी का 17.65 फीसदी हैं.

तबाही के बीच चीन ने हटाई पाबंदियां

चीन में कोरोना से जारी तबाही के बीच कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं. चीन ने 8 जनवरी से विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन से छूट देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं चीन अपने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर भी खोलने जा रहा है. चीन में 2020 से करीब 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्वारंटीन नियमों से छूट मिलने जा रही है. इससे पहले चीन ने दिसंबर में ही विवादित कोविड पॉलिसी वापस लेने का ऐलान किया था. इसका काफी विरोध हो रहा था. चीन में कोविड पॉलिसी वापस लेने के बाद से तेजी से केस बढ़े हैं.

लेबल:

राहुल से उप-कप्तानी छिनी, पंत की छुट्टी... टीम के ऐलान से निकले 5 बड़े संदेश

श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. मंगलवार की देर रात को बीसीसीआई ने टी-20 और वनडे सीरीज दोनों के लिए टीम की घोषणा की. सीनियर्स को टी-20 सीरीज से आराम मिला है, लेकिन वनडे सीरीज में सभी खिलाड़ियों की वापसी होगी. 

टीम इंडिया की घोषणा हुई तो कई चौंकाने वाले फैसले भी मिले हैं. वनडे टीम में केएल राहुल की उप-कप्तानी वापस ले ली गई है, जबकि ऋषभ पंत को फिर से मौका नहीं मिला है. दूसरी ओर टी-20 टीम में सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का जो ऐलान किया गया है, उससे जो बड़े संदेश निकले हैं पढ़िए...

1.    केएल राहुल का डिमोशन: टी-20 सीरीज में तो केएल राहुल को आराम मिला है, लेकिन वनडे सीरीज में वह हैं. यहां उनपर एक्शन हुआ है क्योंकि अब हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. केएल राहुल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और लीडरशिप रोल में भी वह खरे नहीं उतरे, ऐसे में अब सेलेक्टर्स ने कड़ा फैसला लिया है. 

2.    शिखर धवन का करियर खत्म: कई मौकों पर वनडे टीम में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले शिखर धवन को लेकर अब बड़ा फैसला ले लिया गया है. बांग्लादेश सीरीज में वह फेल रहे और उनकी उम्र भी बढ़ रही है, ऐसे में सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को बाहर का रास्ता दिखाया है. अब संशय है कि क्या वह वनडे वर्ल्ड कप की स्कीम में रहेंगे या नहीं.

3.    ऋषभ पंत पर भी एक्शन: व्हाइट बॉल फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को फिर से वनडे टीम में नहीं चुना गया है. जानकारी है कि उनके घुटनों में कुछ तकलीफ है, ऐसे में टी-20 सीरीज से आराम मिला है. लेकिन वनडे टीम में ना चुना जाना एक संशय पैदा करता है. 

4.    सूर्यकुमार यादव का प्रमोशन: साल 2022 में टी-20 फॉर्मेट में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वाले सूर्यकुमार यादव को ईनाम मिला है. सेलेक्टर्स ने टी-20 फॉर्मेट में उन्हें उप-कप्तान नियुक्त किया है. सीनियर्स की गैरमौजूदगी में हार्दिक कमान संभालेंगे तो सूर्या वाइस कैप्टन रहेंगे.

5.    ईशान किशन पर भरोसा: ऋषभ पंत को व्हाइट बॉल फॉर्मेट में बुरा प्रदर्शन करने की सजा मिली है तो ईशान किशन को ईनाम मिला है. बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने वनडे टीम में दोहरा शतक जड़ा था, ऐसे में टी-20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है. टी-20 में तो वह विकेटकीपर की पहली पसंद हो सकते हैं. 

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह 



लेबल:

दिल्ली-NCR में ठंड से कांपे लोग, शीत लहर जारी; बारिश का भी अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली मंगलवार को कड़ाके की ठंड के कांप उठी। मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान देहरादून, धर्मशाला और नैनीताल से भी नीचे गिर गया। दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला ने दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री कम था। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसकी तुलना में देहरादून में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस और नैनीताल में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञानियों ने दिन के तापमान में तेज गिरावट के लिए मैदानी इलाकों से गुजरने वाली ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाओं और कोहरे के मौसम के कारण कम धूप को जिम्मेदार ठहराया है। एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे के रूप में उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े क्षेत्रों में धूप नहीं निकली। दिल्ली में विजिजिबिलिटी केवल 50 मीटर तक गिर गई और सड़क यातायात और ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई। वहीं, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जहां मंगलवार को कड़ाके की ठंड जारी रही। हरियाणा में नारनौल सामान्य से चार डिग्री कम एक डिग्री सेल्सियस तापमान पर कांप गया। पंजाब में, बठिंडा में 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ठंड का अनुभव हुआ।

चुरू में सबसे कम रहा तापमान, कांपे लोग
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सबसे कम तापमान वेस्ट राजस्थान के चुरू में 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में दिनभर शीत लहर का प्रकोप रहा। ठंड से लोग कांप उठे। नए साल पर दिल्ली समेत कई राज्यों में बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानियों के अनुसार, देश के अधिकांश भाग तीन दिन तक कोहरा और शीतलहर का प्रकोप रहेगा। हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तीन दिन घना कोहरा छाने का अनुमान है। वहीं, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ पंजाब और वेस्ट यूपी में शीत लहर के साथ कड़ी सर्दी होने का अनुमान है। 

पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश से ठंड बढेगी। 29 दिसंबर को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान है। 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, आगामी दिनों में तमिलनाडु, पुदुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, बिहार, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु के कुछ भागों में हल्की बारिश के आसार हैं।

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा जहां मंगलवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा। यहां मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में, नारनौल सामान्य से चार डिग्री कम एक डिग्री सेल्सियस तापमान में कांप गया। राज्य के अन्य स्थानों में अंबाला का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस जबकि करनाल का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हिसार, रोहतक, भिवानी और सिरसा का न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.9, 6.6, 4.4 और 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब में, बठिंडा में 1.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ठंड का अनुभव हुआ। अमृतसर और लुधियाना का न्यूनतम तापमान क्रमश: 5 और 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पठानकोट, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.2, 4.4 और 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कश्मीर में शीत लहर का कहर
कश्मीर शीत लहर की चपेट में है तथा समूची घाटी में तापमान कई डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है जिससे पारा शून्य से और नीचे चला गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात का न्यूनतम तापमान रविवार रात्रि की तुलना में एक से दो डिग्री तक गिरा है। अधिकारियों ने बताया कि कड़ाके की सर्दी की वजह से कई इलाकों में पानी की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइनों में पानी जम गया है। डल झील का अंदरूनी हिस्सा और घाटी के अन्य जलाशय भी जम गए। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है जबकि यहां पारा रविवार रात्रि को शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था। इसी तरह पहलगाम में न्यूनतम पारा शून्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जो रविवार रात को शून्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया था।

28 और 29 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट
मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर जारी रहेगी। मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहेगी। वहीं 29 और 30 दिसंबर को पहाड़ के तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। मंगलवार को मैदानी इलाकों में घना कोहरा और बफीर्ली हवाएं चली। जिसकी वजह से शीत दिवस जैसी स्थिति रही। मौसम निदेशक बिक्रमसिंह के मुताबिक दो दिन और ऐसी स्थिति रहेगी। मैदानी इलाकों में रुड़की, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। यहां पर तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री नीचे चला गया है। वहीं स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। दून का तापमान अधिकतम 23 और न्यूनतम सात डिग्री बना है।

29-30 को बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 दिसंबर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में 3000 मीटर ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है।

यूपी में बर्फीली हवाओं से गलन और ठिठुरन का कहर शुरू
पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं से उत्तर प्रदेश में गलन और ठिठुरन बढ़ने के साथ शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दरम्यान ऐसा ही मौसम रहने के आसार जताए हैं। इस बीच रात में और सुबह कहीं बहुत घना और कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के कार्यवाहक निदेशक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी यूपी में ठण्ड का असर ज्यादा रहेगा। बुधवार के बाद दिन, रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, जो अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी फिर पारा गिरेगा और सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा। 

अगले पांच दिनों में कैसा रहेगा यूपी का मौसम
- 28 दिसम्बर-पश्चिमी यूपी में कहीं बहुत घना, कहीं घना कोहरा, कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप।
- 29 दिसम्बर-पश्चिमी यूपी में घना कोहरा।
- 30 दिसम्बर-पश्चिमी यूपी में घना कोहरा।
- 31 दिसम्बर-पश्चिमी यूपी में घना कोहरा।

लेबल:

श्रीलंका सीरीज: टी-20 में हार्दिक और वनडे में रोहित शर्मा कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई द्वारा मंगलवार देर रात को इसका ऐलान किया गया है. हार्दिक पंड्या को टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे. टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है. 

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

आपको बता दें कि बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा अभी अंगूठे की चोट से नहीं उबरे हैं, ऐसे में वह सीधा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे. इसके अलावा विराट कोहली को ब्रेक मिला है, जबकि केएल राहुल ने भी शादी के लिए ब्रेक लिया है. 

टी-20 टीम में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं, जहां सूर्यकुमार यादव को उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह उप-कप्तान नियुक्त किए गए हैं. जबकि शिवम मावी, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है. 

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की बात करें तो सभी सीनियर खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा है, क्योंकि टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी है. लेकिन यहां सबसे बड़ी खबर यही है कि टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को एक बार फिर मौका नहीं दिया है. वनडे टीम से उनकी छुट्टी हो गई है और अब एक बार फिर कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी पर भरोसा जताया जा रहा है.

श्रीलंका का भारत दौरा- 
•    पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
•    दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
•    तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट
|
•    पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
•    दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
•    तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम 

लेबल:

सड़क हादसे में युवक की मौत

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घायल की जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुकड़ा निवासी आजम बाइक से सवार होकर गांव लौट रहा था। मंडी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के पास ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लेबल:

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

योगी बोले- आरक्षण के बाद ही होंगे निकाय चुनाव, जरूरत पड़ी तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

सार
लखनऊ
निकाय चुनाव में आरक्षण खत्म करने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा ने आज पिछड़ों का हक छीना है कल दलितों का हक छीन लेगी।

विस्तार
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म रद्द किए जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़ों का हक दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी। वहीं, सपा ने भाजपा पर कोर्ट में कमजोर पैरवी करने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश सरकार नगरीय निकाय चुनाव के लिए आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके बाद ही निकाय चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो राज्य सरकार उच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार करके सर्वोच्च न्यायालय में अपील भी करेगी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्रवीट कर कहा कि आज आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है। आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है। कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी। उन्होंने आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछड़ों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील की है। अखिलेश यादव ने कहा है कि आरक्षण बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। मायावती ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह फैसला भाजपा की आरक्षण विरोधी मानसिकता को दिखाता है।