मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

रेप के दोषी को 20 साल कैद की सजा:मुजफ्फरनगर कोर्ट ने 31 हजार का लगाया जुर्माना, 2014 में युवती से हुआ था दुष्कर्म

मुजफ्फरनगर की अदालत ने अपहरण कर रेप के मामले में सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। उस पर 31 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं अपहरण व अन्य आरोपों में दोष सिद्ध करते हुए अलग-अलग 3 आरोपियों को भी सजा सुनाई है।

विशेष लोक अभियोजक दिनेश कुमार शर्मा और मनमोहन वर्मा ने बताया कि थाना बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का करीब नौ साल पहले अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में 21 नवंबर 2014 को पीड़िता के पिता की ओर से प्रदीप पुत्र जगबीर, शेर सिंह पुत्र बृजपाल और संदीप पुत्र मदन और संजय पुत्र जयवीर निवासी गांव भसाना थाना बुढ़ाना के खिलाफ अपहरण और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने विवेचना कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

विशेष लोक अभियोजक दिनेश कुमार शर्मा और मनमोहन वर्मा ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई विशेष पाक्सो एक्ट कोर्ट के जज बाबूराम ने की। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद मुख्य आरोपी प्रदीप को अपहरण कर रेप का दोषी मानते हुए 20 साल कैद की सजा सुनाई। प्रदीप पर 31 हजार रुपया का जुर्माना भी लगाया। जबकि शेर सिंह और संदीप को 8 वर्ष और प्रदीप को विभिन्न आरोपों में दोषी सिद्ध होने पर 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई।


WTC Points Table : न्यूजीलैंड की जीत और इंग्लैंड की हार से प्वाइंट्स टेबल और टीम इंडिया पर असर, जानिए

Rohit Sharma and Steve Smith Test- India TV Hindi
Image Source : PTI/GETTY Rohit Sharma and Steve Smith

World Test Championship Points Table : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस वक्त पूरी दुनिया की नजरें इसी सीरीज पर हैं, क्योंकि इसी से तय होगा कि इस साल जून में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्यूटीसी में कौन सी दो टीमें होंगी, जो फाइनल में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। इस बीच दूसरी ओर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में भी टेस्ट सीरीज चल रही थी, जो अब समाप्त हो गई है। टी20 और वनडे में तो रोमांच रहता ही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बहुत कम होता है कि मैच की आखिरी गेंद तक पता न चले कि कौन सी टीम भारी पड़ रही है। यही कारण रहा कि लगातार विजय रथ पर सवार इंग्लैंड की टीम को न्यूजीलैंड ने रोमांचक टेस्ट मैच में एक रन से हरा दिया। इस टेस्ट की रोचकता के बारे में आप इसी से जान सकते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये केवल दूसरी बार हुआ है, जब टेस्ट में जीत हार का अंतर केवल एक ही रन रहा हो। इस मैच के बारे में आपको आगे कुछ और रोचक जानकारी देंगे, लेकिन इससे पहले ये जान लीजिए कि न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट के बाद डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ा है। क्या टीम इंडिया को इस जीत हार से कुछ फर्क पड़ेगा या नहीं। 

डब्ल्यूटीसी की लेटेस्ट अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन, टीम इंडिया दूसरे स्थान पर 

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि भारत से लगातार दो मैच हराने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा है। टीम के पास इस वक्त भी 136 अंक हैं और जीत प्रतिशत 66.67 फीसद है। जीत प्रतिशत ही इसमें सबसे अहम होता है। ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है, जिसके अंक है 123, वहीं जीत प्रतिशत 64.06 हो गया है। वैसे तो भारत का जीत प्रतिशत कम था और एक वक्त टीम नंबर चार पर भी चली गई थी, लेकिन पहले भारत ने दो मैचों में बांग्लादेश को हराया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों में ​बुरी तरह से पीटा। तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है। जो अब तक 64 अंक आर्जित कर चुकी है और उसका जीत प्रतिशत 53.33 है। यही वो तीन टीमें हैं, जो फाइनल में जाने की दावेदार हैं। खासतौर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया, लेकिन आंकड़ों में देखें तो किसी भी टीम की जगह अभी तक फाइनल के लिए पक्की नहीं हुई है। इसलिए दक्षिण अफ्रीका को भी दावेदार माना जा रहा है। ये टीम अब तक 76 अंक हासिल कर चुकी है और जीत प्रतिशत 48.72 है। वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड फाइनल में जाने की दावेदार नहीं बची हैं। इंग्लैंड की टीम हालांकि पहले ही फाइनल से रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन इसके बाद टीम ने अच्छा खेल दिखाया। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो ये टीम पिछले यानी साल 2021 में जो डब्ल्यूटीसी का फाइनल हुआ था, उसमें पहुंची थी और खिताब भी अपने नाम किया था। यानी न्यूजीलैंड की एक रन से जीत और इंग्लैंड की हार से टीम इंडिया की सेहत पर रत्ती भर भी असर नहीं पड़ा है। भारतीय टीम अगर इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट को भी जीत जाती है तो उसकी फाइनल में एंट्री हो जाएगी। लेकिन अब आपको इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के अंक और जीत प्रतिशत के बारे में भी बता देते हैं। इंग्लैंड की टीम इस वक्त 124 अंक लेकर नंबर पांच पर है और टीम की जीत का प्रतिशत 46.97 है। वहीं न्यूजीलैंड के पास 36 अंक हैं और जीत प्रतिशत की बात करें तो 27.27 है। 

न्यूजीलैंड ने रोचक टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक रन से दी मात 
अब जरा इस मैच के बारे में भी आपको हल्की सी जानकारी दे देते हैं। मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और 87.1 ओवर में आठ विकेट पर 435 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद बारी आई न्यूजीलैंड की, टीम पहली पारी में 53.2 ओवर में 209 रन ही बना सकी और आलआउट हो गई। यानी न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने फालोआन दे दिया। टीम ने दूसरी बार बैटिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में टीम ने 162.3 ओवर तक बल्लेबाजी की और 483 रनों का विशाल स्कोर टांग दिया। अब इंग्लैंड की टीम मुश्किल में आ चुकी थी। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम 74.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 256 रन ही बना सकी। यानी इंग्लैंड को एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में दो मैच थे, दोनों टीमों ने एक एक मैच जीत लिया और सीरीज बराबरी पर खत्म हो गई। 


यूपी: मामूली विवाद में युवक के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया प्रेशर एयर पाइप का नोजल और खोल दिया वॉल्व, हालत गंभीर

UP Police- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE यूपी पुलिस

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मामूली विवाद में एक शख्स ने दूसरे युवक के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर एयर पाइप का नोजल डाल दिया और वॉल्व खोल दिया। पीड़ित युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी की पहचान मोहित नाम के शख्स के रूप में हुई है और वह फरार है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने बताया, एक 19 साल के कार क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक शख्स ने उसके निजी हिस्से में प्रेशर एयर पाइप का नोजल डाला और मामूली विवाद के बाद वॉल्व खोल दिया। आरोपी मोहित फरार है। पीड़ित की पहचान विजय के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सिहानी गेट थाना अंतर्गत राकेश मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार क्लीनर के रूप में काम करता था। शनिवार को उसकी मोहित से बहस हो गई थी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक दुबे ने कहा, 'मोहित ने विजय पर हमला किया और बाद में प्रेशर एयर पाइप का नोजल उसके प्राइवेट पार्ट में डाला और एयर वॉल्व खोल दिया। इसके बाद मोहित पीड़ित के ऊपर बैठ गया। पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।'

अधिकारी ने कहा, 'हमने आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू की है। आरोपी घटना के बाद से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।'


स्पाइस जेट के विमान की कोलकाता में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बैंकॉक जा रही थी फ्लाइट

Emergency landing of SpiceJet aircraft in Kolkata- India TV Hindi
Image Source : FILE स्पाइसजेट के विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता: बैंकॉक जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का इंजन ब्लेड टूटा पाया गया, जिसके बाद इसे रविवार देर रात आपात स्थिति में कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि इस बोइंग 737 की उड़ान संख्या एसजी83 में 178 यात्री और चालक दल के छह सदस्य थे। इस विमान ने देर रात एक बजकर नौ मिनट पर बैंकॉक के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनट बाद विमान चालक ने देखा कि बाएं इंजन का एक ब्लेड टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि विमान चालक ने हवाई यातायात नियंत्रण से तुरंत संपर्क किया और कोलकाता हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। 

इस दौरान दमकल की गाड़ियों, एंबुलेंस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के आपात दलों को तैनात रखा गया। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि विमान देर रात एक बजकर 27 मिनट पर आपात स्थिति में उतरा और सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि देर रात दो बजे पूर्ण आपात स्थिति को हटाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यात्री सुबह सात बजकर 10 मिनट पर एक अन्य विमान से बैंकॉक के लिए रवाना हुए।

रविवार को अहमदाबाद में  इंडिगो एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग 

वहीं इससे पहले रविवार (26 फरवरी) को गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। यहां सूरत से दिल्ली जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान से एक पक्षी के टकराने के बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई है। दरअसल यह तब हुआ जब विमान से एक पक्षी टकराई। इस दौरान विमान उड़ान भरकर निर्धारित ऊंचाई की ओर बढ़ चुका था। इसके घटना के बाद विमान को अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर लिया गया और वहां आपात लैंडिंग कराई गई। बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। 

विमान में सवार थे लगभग 150 यात्री 

डीजीसीए की मानें तो इस विमान में लगभग 150 विमान यात्री सवार थे। फ्लाइट संख्या 63646 विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इस दौरान विमान एक पर्याप्त ऊंचाई के लिए निकल चुका था। तभी विमान से एक पक्षी टकराई। इस बाबत N1 वाइब्रेशन 4.7 यूनिट रिकॉर्ड किया गया है। इसके बाद विमान को सुरक्षित अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। डीजीसीए ने बताया कि इस जांच में पता चला कि इंजन के कुछ ब्लेड्स को भी नुकसान पहुंचा है। पक्षी के टकराने के कारण दो नंबर इंजन के फैन ब्लेड में नुकसान की पुष्टि की गई है।


हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चाचा भतीजे की मौत

बुढ़ाना। मेरठ-करनाल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के दोनों शव अपने गांव मंदवाड़ा में ले गए।

बुढ़ाना कोतवाली के गांव मंदवाड़ा निवासी 60 वर्षीय इस्राइल पुत्र जमात अली अपने भतीजे 30 वर्षीय अल्ताफ पुत्र वकील के साथ बाइक पर सवार होकर गांव जौला जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार दोनों गांव जौला से किसी ग्रामीण से अपने पैसे लेने जा रहे थे। गांव गढ़ी सखावतपुर व सराय के बीच मेरठ-करनाल हाईवे पर उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिसमें दोनों चाचा-भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और बिना पुलिस कार्रवाई के दोनों शवों को अपने गांव मंदवाड़ा ले गए। चाचा-भतीजे की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

लेबल:

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

आम आदमी पार्टी ने किया मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध

मुजफ्फरनगर। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज मुजफ्फरनगर की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कचहरी में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था। आज आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने इसके विरोध में कचहरी में प्रदर्शन किया। इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने यह साबित कर दिया है कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितनी भयभीत है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान और पश्चिम प्रांत के उपाध्यक्ष अकील राणा के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में कुलदीप तोमर, जसकरण सिंह, आरिफ ठेकेदार, संजीव मान, अभय चौधरी, सुशील ऐरावत, तंजीम राण, संजय गुप्ता, मोहम्मद उस्मान, सुशील चौधरी, इसरार अली, सौरभ कुमार, वारिस राणा, वैभव त्यागी आदि मौजूद रहे।
डीएम कार्यालय पर भारी पुलिस फोर्स रही मौजूद

लेबल:

पहले तोड़ा बल्ला फिर झटका विकेट, PSL में शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम को किया चित

Shaheen Afridi, Babar Azam, PSL 8- India TV Hindi
Image Source : PSL शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी

PSL 8: पाकिस्तान के क्रिकेटिंग लीग PSL का आठवां सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन में लंबे इंजरी ब्रेक के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी कहर ढाह रहे हैं। PSL  में रविवार को लाहौर कलंदर और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को शाहीन अफरीदी की टीम ने बड़ी आसानी से जीत लिया। टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी ने इस मैच में पांच विकेट झटके। मैच के दौरान शाहीन अफरीदी बाबार आजम की टीम पेशावर जाल्मी पर कहर बनकर टुटे। इस मैच में दर्शकों को हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। जब बाबर आजम और शाहीन अफरीदी आमने-सामने थे।

शाहीन ने बरपाया कहर

इस मैच में लाहौर कलंदर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर की टीम ने तीन विकेट गंवाकर 241 रन बना डाले। दूसरे इनिंग में अब सारी जिम्मेदारी लाहौर कलंदर के कप्तान शाहीन अफरीदी पर थी। शाहीन अफरीदी ने फैंस को निराश नहीं किया और पहले ओवर की पहली ही गेंद पर पेशावर जाल्मी के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के बल्ले को अपनी तेज तरार गेंद से तोड़ डाला। इसी ओवर की अगली गेंद पर उन्होंने मोहम्मद हारिस को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

अब बारी थी पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम की। बाबर आजम को शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर में क्लिन बोल्ड कर दिया। इन दोनों विकेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय फैंस को भी शाहीन अफरीदी का ये अंदाज काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है।

PSL में बाबर फेल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके पूर्व खिलाड़ी आए दिन बाबर आजम को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बेहतर बताते रहते है। लेकिन बाबर के स्टेट्स कुछ और ही कहानी दिखाते हैं। PSL 8 में बाबर आजम बेबस नजर आ रहे हैं। बाबर के बल्ले से रन बन नहीं रहे हैं। रन बना भी रहे हैं तो अच्छे स्ट्राइक रेट से नहीं बना पा रहे हैं। बाबर आजम को इन दिनों काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है। शाहीन के हाथों आउट होने के बाद उन्हें और भी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। उनकी टीम भी इस सीजन खराब प्रदर्शन कर रही है। वह पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर हैं। ऐसे में कुछ लोग उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठा रहे हैं।


शादी की खुशियों के बीच मची चीख-पुकार, होटल स्टाफ ने मेहमानों को लाठी-बेल्ट से मारा; VIDEO


होटल स्टाफ ने किसी गैंगस्टर की गैंग की तरह हमला बोला। लोग जान बचाने के लिए होटल स्टाफ के सामने मिन्नतें मांगते रहे। जिसे जहां जगह मिली वहां छिपने की कोशिश की। होटल स्टाफ गेस्ट्स पर ढूंढ-ढूंढकर अटैक कर रहा था।

मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार ने महिला से चेन लूटी:CCTV फुटेज से आरोपी पकड़ा गया, बेटी के साथ बाजार से लौट रही थी महिला

मुजफ्फरनगर में रविवार को बेटी के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजार से लौट रही महिला के गले से एक बदमाश ने सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बदमाश को दबोच लिया। जिससे लूटी गई चेन बरामद हो गई है। पुलिस आरोपी का चालान कर रही है।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी का है। अभिषेक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी माता, उसकी बहन शिखा गौतम के साथ एक्टिवा पर सवार होकर बाजार गई थीं। बाजार में खरीदारी कर पंजाब नेशनल बैंक होते हुए जब वह वापस घर की ओर आ रही थीं तो सहारनपुर बस अड्डे के समीप अज्ञात बाइक सवार ने स्कूटी पर पीछे बैठी उनकी माता के गले से चेन झपट ली और फरार हो गया।

घटना की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करते हुए उसे दबोच लिया गया। सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि दबोचा गया आरोपी कुलदीप पुत्र बीरबल निवासी गांव मंडावर जिला बिजनौर है। सीओ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी से लूटी गई सोने की चेन और घटना में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद हो गई है।


UP Gold Silver Price Today: गोरखपुर, कानपुर और बरेली में सस्ता हुआ सोना-चांदी, आगरा में महंगा

भारतीय सर्राफा बाजार ने सोमवार यानि 27 फरवरी को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। होली के मद्देनजर ज्यादातर जिलों में सोना और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कानपुर, गोरखपुर और बरेली में सोना-चांदी के रेट में कमी देखने को मिली जबकि आगरा में दोनों के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

कानपुर में सोने और चांदी में लगातार चौथे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को सोना 56750 प्रति दस ग्राम और चांदी 65600 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 56650 प्रति दस ग्राम और चांदी 65400 प्रति किलो रही।

आगरा में सोना और चांदी के रेट में उछाल देखने को मिला है। शनिवार को सोना 56700 प्रति दस ग्राम और चांदी 65800 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 56900 प्रति दस ग्राम और चांदी 66300 प्रति किलो रही। गोरखपुर में सोना और चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को सोना 57329 प्रति दस ग्राम और चांदी 63500 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 57300 प्रति दस ग्राम और चांदी 63000 प्रति किलो रही।

बरेली में सोने और चांदी सस्ता हुआ है।  शनिवार को सोना 57000 प्रति दस ग्राम और चांदी 65800 प्रति किलो रही। सोमवार को सोना 56700 प्रति दस ग्राम और चांदी 64300 प्रति किलो रही। 

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोने का रेट ज्यादा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।

लेबल:

Netflix अब मिलेगा आधी कीमत पर ! जानें क्यों कंपनी बदल रही है प्लान्स

netflix, netflix subscription, netflix subscription price, netflix subscription plans, netflix subsc- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो नेटफ्लिक्स ने पिछले कुछ दिनो में अपने प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए हैं।

Netflix Subscription Price Cut News: अगर आप मूवीज और वीडियो देखने का शौक रखते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में जरूर जानते होंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म की जब भी बात हो तो Netlflix की बात जरूर होती है। कंपनी कई सालों तक इस सेगमेंट पर टॉप पर बनी रही लेकिन बढ़ते कंपटीशन की वजह से अब इसे कई तरह की चनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी अब यूजर्स को लुभाने के लिए तरह तरह के प्लान ला रही है। लोग ज्यादा से ज्यादा नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लें इसके लिए कंपनी ने कुछ रीजन में अपने प्लांस की कीमत को घटा दिया है।

बता दें कि नेटफ्लिक्स अलग अलग रीजन में अलग-अलग प्लान्स और फीचर्स देता है। हाल ही कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए मिडिल ईस्ट के कुछ देशों में अपना सब्सक्रिप्शन रेट काफी कम कर दिया है। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यूजर्स को लाने के लिए कंपनी कुछ और देशों में भी सब्सक्रिप्शन प्लान को सस्ता कर सकता है। हालांकि अमेरिका, कनाडा और यूरोप के देशों में प्लान्स पहले की ही तरह हैं।

सेलेक्टेड मार्केट में प्लान्स होंगे सस्ते

दि वॉल स्ट्री जर्नल के अनुसार जल्द ही नेटफ्लिक्स प्लान में कटौती दूसरे रीजन्स में भी मिल सकती है। इसके अलावा कंपनी कुछ जगहों पर इसकी प्राइस को आधा कर सकती है लेकिन ये चुनिंदा मार्केट ही हो सकते हैं। हालांकि प्राइस कट करने को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के स्पोक पर्सन कुमिको हिडाका ने कहा है कि कंपनी कुछ देशों में अपने प्लान्स को अपडेट कर रही है।  फिलहाल उनकी तरफ से किसी देश का नाम नहीं लिया गया है।

लिस्ट में भारत का नाम नहीं

बता दें कि नेटफ्लिक्स ने हाल ही में मिस्त्र, यमन, जॉर्डन, लीबिया, ईरान समेत कई देशों में अपने प्लान्स को अपडेट किया है। फिलहाल इस बात की भी अभी कोई जानकारी नहीं है कि भारत के यूजर्स को कम प्राइस में सब्सक्रिप्शन मिलेगा या नहीं। आपको बता दें कि कंपनी तेजी से अपने प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रही है। कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स ने बड़ा निर्णय लेते हुए पासवर्ड शेयरिंग को बंद करने का फैसला लिया था। कंपनी ने कनाडा, न्यूजीलैंड, स्पेन समेत दूसरे देशों में पासवर्ड शेयर को बंद करने का ऐलान किया है। 


दुनिया का सबसे महंगा शेयर Berkshire Hathaway घाटे में,

Berkshire Hathaway is in loss- India TV Paisa
Photo:INDIA TV दुनिया का सबसे महंगा शेयर बर्कशायर हैथवे घाटे में

Berkshire Hathaway News: बर्कशायर हैथवे की परिचालन आय 2022 की चौथी तिमाही के दौरान गिर गई। इससे निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है। अमेरिका में बढ़ती महंगाई ने कंपनियों की हालत खराब कर दी है। इसको लेकर वॉरेन बफेट ने चिंता जताई है और कहा है कि सरकार को अपनी नीतियों पर ध्यान देना चाहिए। शनिवार को वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने अपना सालाना शेयर पत्र जारी किया, जिसे वो अपनी कंपनी के लिए हर साल जारी करते हैं। उस लेटर में कंपनी अगले साल किस दिशा में कैसे काम करने वाली है ताकि वह तेजी से विकास कर सके, इसके बारे में पूरी डिटेल जानकारी दी गई होती है। उसमें बताया गया है कि बर्कशायर का परिचालन लाभ या टैक्स और ब्याज से पहले मुख्य परिचालन से कुल लाभ पिछले साल की चौथी तिमाही में 6.7 अरब डॉलर था। यह कंपनी की तीसरी तिमाही की आय 7.8 अरब डॉलर से करीब 8 फीसदी कम है।

बफेट के इस लेटर का निवेशकों को रहता है इंतजार

साल की शुरुआत में वॉरेन बफेट द्वारा जारी किए जाने वाले इस लेटर का इंतजार दुनियाभर के निवेशक को रहती है। चेक कैपिटल मैनेजमेंट के अध्यक्ष स्टीवन चेक ने कहा, यह अनिवार्य रूप से बाइडेन और अन्य लोगों के लिए एक सीधी टिप्पणी थी, जो उस मानसिकता के लिए हैं कि स्टॉक वापस खरीदना देश के लिए हानिकारक है। 7 फरवरी को अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में बाइडेन ने स्टॉक बायबैक पर टैक्स को चौगुना करने का ऐलान किया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति शेयरधारकों को पैसा लौटाने के लिए कंपनियों द्वारा उपयोग की जाने वाली नीति को लेकर हमेशा से मुखर आलोचक रहे हैं।

आज के दौर से पहले भी गुजर चुके हैं बफेट

बफेट का मानना है कि स्टॉक बायबैक मौजूदा शेयरधारकों को लाभान्वित करता है, और अस्वीकृति से अच्छी तरह वाकिफ है। भविष्य के लिए बर्कशायर हमेशा नकदी और यू.एस. ट्रेजरी बिलों के साथ-साथ व्यवसायों की एक विस्तृत कैटेगरी में रखेगा। हम ऐसे व्यवहार से भी बचेंगे जो असुविधाजनक समय पर किसी भी असहज नकदी की जरूरत का कारण बन सकती है, जिसमें वित्तीय घबराहट और अभूतपूर्व बीमा नुकसान शामिल हैं। निवेशक भी बढ़ती ब्याज दरें और महंगाई पर बफेट के विचारों का अनुमान लगा रहे थे। वह उस दौर से गुजर चुके हैं जब आज से खराब हालात हुआ करते थे और विशेष रूप से 70 और 80 के दशक। जब दुनिया भर में मंदी थी और आर्थिक हालात कमजोर हुआ करते थे।


होली से पहले किसानों को खुशखबरी देगी मोदी सरकार, पीएम आज जारी करेंगे 'PM-KISAN' की 13वीं क़िस्त

Prime Minister Narendra Modi, PM-KISAN- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी, सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत 13वीं किस्त जारी करेंगे। 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 16,800 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे। यह कार्यक्रम कर्नाटक के बेलगावी में होगा। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम में पीएम-किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों सहित एक लाख से अधिक लोगों की प्रभावशाली उपस्थिति का अनुमान है, वहीं करोड़ों अन्य किसान ऑनलाइन जुड़ेंगे। 

पिछली क़िस्त अक्टूबर में की गई थी जारी 

योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी। 13वीं किस्त जारी करने के साथ, सरकार ने भारत के किसानों का समर्थन करने और उनकी आजीविका के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखा है। पीएम-किसान योजना ने पहले ही देशभर के किसानों को महत्वपूर्ण लाभ प्रदान किया है, और यह नवीनतम किस्त उनकी आय को और बढ़ाएगी और कृषि क्षेत्र के विकास में योगदान देगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Image Source : PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम-किसान योजना की 2019 में हुई थी शुरुआत 

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2019 में पीएम-किसान योजना की शुरूआत की थी। इस योजना का उद्देश्य देशभर के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को खेती योग्य भूमि के साथ निर्धारित मापदंडों के अधीन आय सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत, प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जारी की जाती है। देश में सभी भूमिधारक किसान परिवार कुछ अपवर्जन मानदंडों के अधीन पीएम किसान के तहत पात्र हैं।

अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपये की धनराशी की जा चुकी वितरित 

अब तक, 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों, मुख्य रूप से छोटे और सीमांत, को 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है। विशेष रूप से, कोविड लॉकडाउन के दौरान इन जरूरतमंद किसानों की मदद के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये कई किस्तों में बांटे गए। इस योजना ने तीन करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया है, जिन्होंने सामूहिक रूप से 53,600 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त किए हैं।


रविवार, 26 फ़रवरी 2023

क्या पूरी सीरीज में बेंच पर ही बैठे रहेंगे ये 3 प्लेयर्स? रोहित ने अभी तक नहीं दिया सीरीज में एक मौका

Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rohit Sharma

India vs Australia 3rd Test: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय स्पिनर्स के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन भारतीय खिलाड़ियों को अब तक एक भी मौका नहीं मिला है। जबकि ये प्लेयर्स शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 

इस स्पिनर को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है, क्योंकि टीम में पहले ही मौजूद तीन स्पिनर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बैटिंग करने में भी माहिर हैं। जबकि कुलदीप इसमें पीछे छूटते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसमें वह मैन ऑफ द मैच बने थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं। 

शानदार फॉर्म में है ये विकेटकीपर 

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ 210 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मौका मिला था। वह पारी की शुरुआत में बेहतरीन बल्लेबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। ईशान ने टीम इंडिया के लिए अभी तक टेस्ट मैचों में डेब्यू नहीं किया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में खेलने वाले केएस भरत प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। 

इस तेज गेंदबाज को नहीं मिला मौका 

उमेश यादव को भी अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। रफ्तार उनकी सबसे बड़ी ताकत है। वह पहले अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिता चुके हैं। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पहले से ही मौजूद मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में उमेश यादव को जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। उमेश ने भारत के लिए 54 टेस्ट मैचों में 165 विकेट अपने नाम किए हैं। 


By-elections 2023: महाराष्ट्र में मचा है सियासी घमासान, कस्बा और चिंचवाड़ सीट के लिए आज होगा मतदान

Kasba and chinchwad by-election 2023- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कस्बा और चिंचवाड़ में आज उपचुनाव के लिए होगी वोटिंग

पुणे: Maharashtra By-Elections महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच आज पुणे के कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। दोनों सीटों पर उपचुनाव विधायकों  की मृत्यु के बाद हो रहे हैं। इन दोनों  विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नतीजे अगले साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की रूप रेखा तय करेंगे। उपचुनाव के परिणाम आमतौर पर सहानुभूति कारक या स्थानीय मुद्दे निर्धारित करते हैं। परिणाम को कभी भी चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों की विचारधाराओं के रूप में नहीं देखा जा सकता है।

पुणे के चिंचवाड़ और कस्बा विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर पखवाड़े भर हाई-वोल्टेज प्रचार चला, जिसमें शीर्ष राजनीतिक नेताओं की भागीदारी देखी गई, जो स्पष्ट रूप से महाराष्ट्र में नए सत्ता गठबंधन का समर्थन करने के उद्देश्य से थी। जून 2022 में जब एकनाथ शिंदे-बीजेपी गठबंधन ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) के पैरों के नीचे से सत्ता खींच ली थी, तब से शुरू हुआ हाई-पिच ड्रामा राज्य में और यहां तक ​​कि अदालतों में अभी भी जारी है। इन दोनों सीटों, दो उपचुनाव दोनों राजनीतिक गुटों के बीच आमने-सामने की सियासी लड़ाई का संकेत देते हैं।

दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत

इस उपचुनाव से दोनों गठबंधन न केवल यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि राज्य में निकाय और विधानसभा चुनावों से पहले हवा किस तरफ बह रही है, बल्कि उन्हें लगता है कि उपचुनावों में जीत 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कहानी तय करने में मदद करेगी।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और "असली" शिवसेना से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि गठबंधन महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करे। शाह ने उपचुनावों के लिए प्रचार नहीं किया, लेकिन अभियान चरण के दौरान पुणे और पड़ोसी कोल्हापुर जिले का दौरा किया था।

वहीं, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने न केवल कस्बा और चिंचवाड़ दोनों में जनसभाओं को संबोधित किया, बल्कि विभिन्न समुदायों के समूहों और यहां तक ​​कि खिलाड़ियों के साथ बंद कमरे में अलग-अलग "संवाद बैठकें" भी कीं। कुछ ऐसी ही रणनीति सीएम एकनाथ शिंदे ने अपनाई थी। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और विपक्ष के नेता अजीत पवार ने कसबा और चिंचवाड़ की संकरी गलियों से होकर जनसभाओं, प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और तीन घंटे से अधिक समय तक चलने वाला रोड शो भी निकाला।

कस्बा पेठ, चिंचवाड़ में मतदान आज

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की रंगत तय कांग्रेस के नाना पटोले, राकांपा के जयंत पाटिल, यूबीटी के आदित्य ठाकरे, आरपीआई के रामदास अठावले और भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले और चंद्रकांत पाटिल सहित सभी दलों के राज्य नेताओं के अलावा कई मंत्रियों ने चुनाव प्रचार में भाग लिया, जो शुक्रवार को समाप्त हो गया। रविवार को मतदान है। कांग्रेस नेता मोहन जोशी ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, "सीएम और डिप्टी सीएम सहित पूरी कैबिनेट पुणे में उपचुनावों के लिए प्रचार किया है। सरकारी मशीनरी का भी घोर दुरुपयोग किया गया है।"

इसपर बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया। फडणवीस ने गुरुवार को अहमदनगर में संवाददाताओं से कहा, "यहां तक ​​कि राकांपा प्रमुख शरद पवार भी पुणे में उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने पहले कभी उपचुनाव के लिए प्रचार किया था।" इससे पहले, पवार और उनके भतीजे अजीत ने अपने खराब स्वास्थ्य के बावजूद पार्टी सांसद गिरीश बापट को चुनाव प्रचार के लिए आकर्षित करने के लिए भाजपा की आलोचना की थी। इन उपचुनावों को अधिक महत्व देने के लिए दोनों पक्षों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और इसलिए भी क्योंकि विजेताओं का विधानसभा में सिर्फ 18 महीने का कार्यकाल होगा।

शुक्रवार को बीजेपी ने पवार पर अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की आदत है कि जब जीत पक्की नहीं होती तो वह हर मुद्दे को सांप्रदायिक रंग दे देती है। दो निर्वाचन क्षेत्रों में प्रमुख मुद्दे - खराब सड़कें, खराब पानी की आपूर्ति, पुराने वाड़ा का पुनर्विकास और अवैध निर्माणों का नियमितीकरण, अन्य लोगों के बीच - राजनीतिक नेताओं के भाषणों में उल्लेख किया गया था।


पुरकाजी विधायक ने सदन में कई मामले उठाए

पुरकाजी सीट से लोकदल विधायक अनिल कुमार ने प्रदेश विधानसभा में दो अप्रैल 18 में एससी समाज के युवकों के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापिस लेने समेत क्षेत्र के कई प्रमुख मुददे रखे। राज्यपाल अभिभाषण के बाद अपने विचार रखते हुए विधायक अनिल कुमार ने विधानसभा में मांग रखी कि एससी एसटी अधिनियम में शिथिलता के विरोध में दो अप्रैल 2018 में एससी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए थे। पुलिस की गोली से कई लोग मारे गए थे। वही सैकड़ों की संख्या में एससी समाज के युवकों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए थे। विधायक अनिल कुमार ने सरकार से उक्त मुकदमें वापिस लेने की पुरजोर मांग रखी। विधायक ने गन्ना मूल्य बढाने, पुरकाजी को तहसील बनाने आदि के साथ ही एनएच 58 के पास बरला के पंद्रह किमी रजबाहे पर किसानों के गन्ने लाने ले जाने के लिए पटरी की मांग रखी। विधायक ने शेरपुर सदर संपर्क मार्ग की खस्ता हालत के साथ ही पचेंडा रोड़ के फोरलेन चौडीकरण आदि मामले उठाए।


लेबल:

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बनवाया अपना क्लोन! बाइडन के संग एक साथ दिखे दो जेलेंस्की, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और जो बाइडन (प्रतीकात्मक फोटो)- India TV Hindi
Image Source : FILE यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और जो बाइडन (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार भीषण होता जा रहा है। युद्ध के 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी दोनों में से किसी भी देश ने नर्मी का कोई संकेत नहीं दिया है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं। इस युद्ध में कब क्या हो जाए और मौका मिलते ही कौन, किसकी जान ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता। पुतिन के खतरनाक इरादों को देखकर और खुद को रूसी साजिशों और सीक्रेट हमलों से बचाने के लिए जेलेंस्की द्वारा अपना "क्लोन" (डुप्लीकेट जेलेंस्की) तैयार कराने का दावा किया जा रहा है। इससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है।

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ जेलेंस्की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक साथ दो-दो जेलेंस्की देखे जा रहे हैं। इससे दुनिया भर में अफरातफरी मच गई है।  क्या जेलेंस्की ने खुद को पुतिन के प्रहार से बचाने के लिए यह काम किया है, आखिर जेलेंस्की ने यह क्लोन कैसे और कब बनवाया? सवाल यह भी है कि अगर जेलेंस्की ने अपना क्लोन बनवाया तो यह सीक्रेट आउट कैसे हो गया? जो बाइडन के साथ एक ही समय में दो-दो जेलेंस्की आखिर कैसे दिख रहे हैं। इनमें से असली जेलेंस्की बाइडन के साथ चलते दिख रहे हैं और नकली जेलेंस्की कुछ दूर चलने के बाद पीछे रुक जाते हैं।

वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अभी कहीं से नहीं हुई है, लेकिन इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बिलकुल कदम से कदम मिलाकर एक जेलेंस्की चल रहे हैं और दूसरे जेलेंस्की किसी गैलरी से आगे वाले जेलेंस्की के पीछे आते हैं, लेकिन कुछ दूर चलने के बाद वह एक स्थान पर रुक जाते हैं। इसके बाद आगे वाले जेलेंस्की जो बाइडन के साथ निकल जाते हैं। माना जा रहा है कि जो बाइडन के साथ बातचीत करते हुए चलने  वाले ही असली जेलेंस्की हैं। यह वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के यूक्रेन दौरे के समय का बताया जा रहा है। इस दौरान एक ही समय में बाइडन के साथ दो-दो जेलेंस्की देखे जाने से पूरी दुनिया हैरान हो गई है।

पुतिन के भी क्लोन बनवाने का दावा
जेलेंस्की का क्लोन दिखने से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्वयं की बार यह दावा किया है कि पुतिन ने अपने दो से अधिक क्लोन बनवाए हैं। जेलेंस्की का दावा है कि पुतिन बहुत कम मौके पर दिखते हैं, बाकी पुतिन के क्लोन ही दिख रहे हैं। विभिन्न बैठकों में पुतिन का क्लोन हिस्सा ले रहा है। जबकि महत्वपूर्ण जगहों पर पुतिन जाते हैं। अब जेलेंस्की का ये दावा कितना सच है, यह सिर्फ वही बता सकते हैं। मगर जो बाइडन के साथ एक ही समय में दो जेलेंस्की दिखने से हड़कंप मच गया है। साथ ही क्लोन वाली थ्योरी का मामला भी गंभीर हो चुका है।


शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

अभिनेता नवाजुद्दीन के परिवार में बढ़ा विवाद:भाई फैजुद्दीन का ट्वीट, शमास ने नवाज के पैसे से खरीदी प्रॉपर्टी, किया धोखा

मुजफ्फरनगर के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में विवाद बढ़ता जा रहा है। पत्नी आलिया के लगाए गंभीर आरोपों के बाद भाई शमास नवाब ने भी नवाजुद्दीन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। जिसके बाद नवाजुद्दीन के पक्ष में उतरे उनके दूसरे भाई फैजुद्दीन ने ट्वीट कर शमास नवाब पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि नवाज के पैसे से शमास ने अपने नाम प्रॉपर्टी खरीदी। नवाज के साथ शमास ने धोखा किया है।

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बा निवासी और मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनकी पत्नी से विवाद के बाद लगातार चर्चाओं में हैं। कुछ दिन पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने उनके विरुद्ध मुंबई में एफआईआर कराए जाने का विरोध करते हुए पूर्व में दर्ज कराए गए मुकदमे को रिओपन करने की धमकी दी थी। इसी दौरान दुबई स्थित आवास पर मेड (महिला कर्मचारी) के रूप में रह रही एक युवती ने वीडियो बयान जारी कर नवाजुद्दीन पर सैलरी न देने का आरोप लगाया था।


भाई फैजुद्दीन ने ट्वीट कर अपने दूसरे भाई पर लगाए गंभीर आराेप।
हालांकि भारत में लौटने पर युवती ने आरोपों का खंडन करते हुए नवाजुद्दीन की तारीफ की थी। जिस पर नवाजुद्दीन के भाई शामास नवाब ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि सबको पैसे से खरीदा जा रहा है। कहा था कि सब कुछ स्क्रिप्टेड है। जिसके बाद नवाजुद्दीन के दूसरे भाई फैजुद्दीन ने ट्वीट कर फिल्म अभिनेता का पक्ष लेते हुए शमास नवाब के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।


शमास ने ट्वीट कर लगाए थे भाई नवाजुद्दीन पर आरोप।
उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि शमास नवाब और आलिया सिद्दीकी मिलकर नवाजुद्दीन के विरुद्ध साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि शमास नवाब भाई नवाजुद्दीन के साथ 12 वर्ष रहे। आरोप लगाया कि इस दौरान जितना भी पैसा नवाजुद्दीन ने कमाया, उस पैसे से शमास नवाब ने अपने नाम प्रॉपर्टी खरीद ली। फैजुद्दीन सिद्दीकी का आरोप है कि शमास नवाब ने अपने भाई नवाजुद्दीन के साथ धोखा किया है।


किसानों की दस बीघा गन्ने की फसल जलकर हुई नष्ट

जानसठ। क्षेत्र के गांव तालडा के मजरा शक्ति एवं जानसठ के 2 किसानों की करीब 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। खेतों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन के तार जर्जर हैं जिनको बदलवाने के लिए किसान कई बार विद्युत अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गन्ने की फसल जली है।

शुक्रवार की दोपहर बाद गांव तालडा गांव के मजरा शक्ति निवासी किसान कृष्ण वीर पुत्र राजपाल एवं जानसठ कस्बा के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी आसिफ पुत्र असलम की गन्ने की फसल के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है। किसानों का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर बाद खेतों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत तारों से कई बार चिंगारियां उठी और खेतों में गिर गई जिसके चलते गन्ने के खेत में आग लग गई देखते ही देखते आग ने रूद्र रूप धारण कर लिया और चारों तरफ फैल गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया तो गांव से सैकड़ों लोग आग लग रही गन्ने की फसल की ओर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दोनों किसानों की करीब 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों का आरोप है कि विद्युत लाइन के तार बदलवाने को लेकर कई बार विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है परंतु विद्युत अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसानों की बात को नहीं माना और तार नहीं बदल पाएगी जिसके चलते आज किसानों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।

लेबल:

पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था DRDO का अधिकारी! पुलिस ने किया अरेस्ट

DRDO Spy News, DRDO Pakistani Spy, DRDO Pakistan Spying News, DRDO Official Arrested- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL पुलिस ने जासूसी के आरोप में DRDO के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

बालासोर: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के एक वरिष्ठ अधिकारी को शुक्रवार को एक पाकिस्तानी जासूस के साथ भारत के रक्षा क्षेत्र से संबंधित गुप्त सूचना साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ओडिशा पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 57 साल के यह अधिकारी ओडिशा में बालासोर जिले के चांदीपुर में DRDO के एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) में तैनात है। बता दें कि चांदीपुर में 2 परीक्षण रेंज हैं, जिनमें भारत अपनी मिसाइल, रॉकेट और हवाई हमले योग्य हथियारों की दक्षता को जांचता है।

Related Stories

‘मिसाइल टेस्टिंग से जुड़ी जानकारियां भेज रहा था’

पुलिस महानिरीक्षक (पूर्वी रेंज) हिमांशु कुमार लाल ने कहा, ‘चांदीपुर की ITR परीक्षण रेंज के एक वरिष्ठ कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। वह एक विदेशी एजेंट को मिसाइल परीक्षणों के संबंध में कुछ संवेदनशील जानकारी भेजने में सफल रहा है।’ उन्होंने कहा कि चांदीपुर थाने में दी गई एक शिकायत के आधार पर आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने कहा कि आरोपी DRDO अधिकारी ने जो जानकारी शेयर की, उसके बारे में विस्तार से पूछताछ के बाद ही पता लगाया जा सकेगा।

‘मोबाइल फोन में मिली अश्लील तश्वीरें और वीडियो’
पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 120A और 120B (आपराधिक साजिश) के अलावा सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी ने ‘यौन संतुष्टि एवं धन लाभ’ के लिए कथित तौर पर एक पाकिस्तानी जासूस के साथ रक्षा संबंधी संवेदनशील सूचना साझा की। पुलिस ने कहा कि अधिकारी के फोन में ‘व्हाट्सएप चैट और अश्लील तस्वीरें तथा वीडियो’ मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया।


100 साल के पिता और 75 वर्ष के बेटे के बीच नहीं देखा होगा ऐसा प्रेम, देखें वायरल VIDEO

100 साल के पिता और 75 वर्ष के बेटे के बीच नहीं देखा होगा ऐसा प्रेम- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT 100 साल के पिता और 75 वर्ष के बेटे के बीच नहीं देखा होगा ऐसा प्रेम

नई दिल्ली: आज कथित आधुनिकता के समय में रिश्ते खत्म होते जा रहे हैं। रिश्तों का मोल कम होता जा रहा है। बेटा पिता का ख्याल नहीं रख रहा तो बहुओं के लिए उनके सास-ससुर एक बोझ बन गए हैं। कई बार तो बच्चे अपने मां-बाप पर हाथ तक उठा देते हैं। इस दौरान वह यह नहीं सोचते कि जो व्यवहार वह अपने माता-पिता के साथ कर रहे हैं, अगर यही व्यवहार उनके भी बच्चों ने उनके साथ किया तो वह क्या करेंगे? सोशल मीडिया पर तमाम ऐसी वीडियो वायरल होती हैं, जिन्हें देखकर रिश्तों से भरोसा उठ जाता है। ऐसे दौर पर रिश्तों को प्राथमिकता देने के मामले बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खुबसूरत वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी हर कोई तारीफ़ कर रहा है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

इस वायरल वीडियो को हरियाणा सरकार में कृषि सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने ट्वीट किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति बेड पर लेता हुआ है और उसके पास बैठा हुआ एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति किसी गाने की धुन गुनगुनाकर लेते हुए व्यक्ति का मनोरंजन कर रहा है। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी वहीं बैठे हैं। बताया जा रहा है कि लेते हुए व्यक्ति की उर 100 वर्ष से भी ऊपर है और बैठा हुआ व्यक्ति उसका बेटा है। बेटे की भी उम्र 75 वर्ष से ऊपर है। 

इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सुमिता मिश्रा लिखती हैं कि 100 वर्ष की आयु से ऊपर के पिता और 75 वर्ष के पुत्र के बीच का यह वात्सल्य प्रेम कहां मिलता है आजकल भला! आने वाली पीढ़ियाँ क्या ऐसे भाव को बचा पाएंगी? 

यूजरों ने किए कमेंट 

इस ट्वीट में कमेंट करते हुए एक यूजर लिखते हुए कहा, "हमारी संस्कृति पतन की ओर जा रही है! वर्तमान में परिवार पति - पत्नि और बच्चों तक ही सीमित रह गया है और भविष्य में तो क्या स्थिति होगी सोच कर ही डर लगता है।"

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "सेल्यूट ऐसे पुत्र को जो सबसे विपरीत परिस्थिति में में भी अपना पुत्र धर्म निभा रहा है जबकि आज आधुनिकता की दुनिया में बड़े बड़े वृद्धा आश्रम बनते है अब कहाँ संस्कारी पुत्रों का उदय हो रहा है पहले 6 भाई हुआ करते थे तो एक दूसरे का सम्मान करते थे लेकिन आज पुत्र अपने बाप का सम्मान?"


शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में सर्राफा भाइयों की बढ़ी मुश्किलें:आत्महत्या को उकसाने का मामला सेशन कोर्ट के सुपुर्द, 13 मार्च को कोर्ट में तलब

मुजफ्फरनगर में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दर्ज मुकदमे में शहर के नामी सर्राफा भाइयों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ACJM-1 ने सुनवाई पूरी करते हुए मुक़दमे को सेशन को सुपुर्द कर दिया है। कोर्ट ने हाजिरी माफी स्वीकार करते हुए दोनों आरोपियों को 17 मार्च को जिला जज की अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

रामलीला टिल्ला निवासी चमन सिंह ने नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए शहर के नामी सर्राफ अजय स्वरूप बंसल और आशुतोष बंसल पर उनके बड़े भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। नई मंडी कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में उन्होंने बताया था कि उनके बड़े भाई राजेश ने सदर बाजार में एक दुकान पगड़ी पर लेने के लिए अजय स्वरूप बंसल और आशुतोष बंसल को 6.55 लाख दिए थे। उन्होंने बताया कि पगड़ी दिए जाने के बावजूद न तो दुकान का कब्जा दिया गया और न हीं चाबी दी गई।

चमन सिंह ने बताया कि उनके भाई ने उनसे शिकायत की थी की अजय अजय स्वरूप बंसल और आशुतोष बंसल से परेशान होकर वह आत्महत्या कर सकता है। बताया कि 18 फरवरी 2019 को सुबह के समय उनका भाई राजेश घर से निकला और रेलवे स्टेशन के सामने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने अपने सुसाइड नोट में भी अजय बंसल और आशुतोष बंसल को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

2 महीने पहले दोनों भाई गए थे जेल
पुलिस ने घटना के मुकदमे की विवेचना कर क्लोजिंग रिपोर्ट लगा दी थी। लेकिन वादी पक्ष के उच्च अदालत में याचना करने पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को तलब किया था। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। 2 दिन के बाद दोनों आरोपी जमानत पर छूटकर आए थे।

खबरें और भी हैं...

रामपुर तिराहा कांड में 23 अभियुक्तों के खिलाफ NBW जारी:

मुजफ्फरनगर में हाईकोर्ट के आदेश पर एडीजे-7 शक्ति सिंह ने 28 वर्ष पुराने रामपुर तिराहा कांड के मामले में आज सुनवाई की। जिसमें कोर्ट में पेश न होने पर 23 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए । साथ ही एक आरोपी की संपत्ति कुर्की करने का आदेश दिया।

दरअसल, 1 अक्टूबर 1994 को रात के समय उत्तराखंड के आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया था। 
आरोप है कि पुलिस ने उत्तराखंड गठन की मांग कर रहे लोगों पर फायरिंग की। जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी। महिलाओं के साथ ज़्यादती करने का भी पुलिस पर आरोप था। इस मामले को लेकर उत्तराखंड गठन समिति ने आंदोलन छेड़ दिया था। थाना छपार में घटना से जुड़े अलग-अलग आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज कराए गए थे। जिसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच कर कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी।

हाल में ही हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने घटना के मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-7 शक्ति सिंह की अदालत में ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद उन्होंने सुनवाई के लिए 23 फरवरी की तारीख निर्धारित की थी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता परविंदर सिंह ने बताया कि गुरुवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट में सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक तथा उत्तराखंड वासियों की ओर से अधिवक्ता केपी शर्मा ने पैरवी की।

23 आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट ने जारी किए एनबीडब्ल्यू
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता परविंद्र सिंह ने बताया कि एडीजे शक्ति सिंह ने गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 23 आरोपियों के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी किए हैं। जिसमें कोर्ट ने राधा मोहन द्विवेदी, कृपाल सिंह, महेश चंद शर्मा, नेत्रपाल सिंह, सुमेर सिंह, देवेंद्र शर्मा, सतीश चंद शर्मा, तमकीन अहमद, मिलाप सिंह, सुरेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, कंवरपाल, प्रबल प्रकाश, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार, कुशल पाल सिंह, राज्यपाल सिंह, विरेंद्र प्रताप और विजय पाल सिंह तथा नरेश कुमार त्यागी की हाजिरी माफी निरस्त कर एनबीडब्ल्यू जारी किया है। जबकि आरोपी विक्रम सिंह के कई वर्ष से तारीख पर नहीं जाने से कुर्की का आदेश दिया हैय़


कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर, ये खिलाड़ी संभालेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान

Pat Cummins- India TV Hindi
Image Source : GETTY Pat Cummins

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले आसानी से जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस मुकाबले से बाहर रहने वाले हैं। 

कौन संभालेगा टीम की कमान?

कमिंस के बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान कौन संभालेगा। ये जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ संभालते हुए नजर आएंगे। स्मिथ पहले भी लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल चुके हैं। लेकिन बॉल टेंपरिंग विवाद में उनसे टीम की कप्तानी छिन गई। मौजूदा समय में वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान हैं।

कमिंस क्यों गए हैं घर?

कमिंस परिवार की समस्या के चलते अपने घर गए हैं। दरअसल कमिंस की मां की तबियत खराब है। कमिंस ने एक बयान में कहा कि मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है, क्योंकि मेरी मां बीमार हैं और उनकी देखभाल की जा रही है। मुझे लगता है कि मैं यहां अपने परिवार के साथ सबसे अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं। समझने के लिए धन्यवाद।

संकट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के ज्यादातर प्लेयर्स चोट से परेशान हैं। डेविड वॉर्नर चोट की वजह से दिल्ली टेस्ट से बाहर हो गए थे और वो भी इस सीरीज से बाहर होकर घर चले गए हैं। वहीं, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन इंजरी की वजह से पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। अब पैट कमिंस भी ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। कमिंस कप्तान होने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी आक्रामण की धुरी हैं। अब उनके स्वदेश लौट जाने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में फंस गई है।


कांग्रेस का 85 वां महाधिवेशन आज से रायपुर में होगा शुरू, CWC चुनाव पर हो सकता है फैसला

मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी - India TV Hindi
Image Source : पीटीआई मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी

 रायपुर: कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन आज से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो रहा है। पहले दिन पार्टी की संचालन समिति, कांग्रेस कार्य समिति(सीडब्ल्यूसी) के आधे सदस्यों के चुनाव के संदर्भ में फैसला करेगी। पार्टी के 85वें महाधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस की विषय संबंधी समिति राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मामलों, कृषि, सामाजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा संबंधी प्रस्तावों पर विचार करेगी। 

कांग्रेस एकमात्र पार्टी जहां अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ-रमेश

महाधिवेशन शुरू होने से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि अगर पार्टी संचालन समिति 24 फरवरी को अपनी बैठक में कांग्रेस कार्य समिति का चुनाव कराने का फैसला करती है तो चुनाव कराया जाएगा और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां अध्यक्ष पद का भी चुनाव हुआ है, जबकि किसी दूसरी पार्टी में संगठन के पदों के लिए चुनाव नहीं होता। कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से यह टिप्पणी उस वक्त की है जब कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सीडब्ल्यूसी के आधे सदस्यों का चुनाव होना चाहिए और पार्टी की इस शीर्ष नीति निर्धारक इकाई में नौजवानों को मौका मिलना चाहिए। 

26 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष का संबोधन

कांग्रेस के संविधान के अनुसार, सीडब्ल्यूसी के कुल 25 सदस्यों में से 12 सदस्यों का चुनाव होता है और 11 सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल का नेता सीडब्ल्यूसी का स्वत: सदस्य होता है। रमेश ने महाधिवेशन के कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया, ‘‘25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी तथा 26 फरवरी को कृषि, सामजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा 26 फरवरी को दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण होगा तथा चार बजे जनसभा होगी।’’ 

करीब 15,000 लोग आमंत्रित

कांग्रेस इस महाधिवेशन में 2024 के लोकसभा चुनाव में व्यापक विपक्षी एकजुटता के संदर्भ में अपना रुख स्पष्ट करेगी। इस महाधिवेशन में कांग्रेस ने करीब 15,000 लोगों को आंमत्रित किया गया है, जिनमें डेलीगेट (प्रतिनिधि) होंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विशेष डेलीगेट होंगे। कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करने वाले सभी ‘भारत यात्री’ और पार्टी के अग्रिम संगठनों एवं विभागों के पदाधिकारी विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। कांग्रेस के मुताबिक, महाधिवेशन में 1,338 निर्वाचित एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) सदस्य होंगे, 487 सहयोजित (को-ऑप्टेड) एआईसीसी सदस्य होंगे, 9,915 निर्वाचित पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) सदस्य होंगे तथा करीब 3,000 सहयोजित (को-ऑप्टेड) पीसीसी सदस्य होंगे। 

अधिवेशन का टैगलाइन’ ‘हाथ से हाथ जोड़ो’

‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित कांग्रेस ने इस पूर्ण अधिवेशन का ‘टैगलाइन’ ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ रखा है। इस महाधिवेशन में भाग ले रहे एआईसीसी सदस्यों में सामान्य श्रेणी से 704, अल्पसंख्यक समुदाय से 228, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय से 381, अनुसूचित जाति से 192, अनुसूचित जनजाति से 133 लोग, 235 महिलाएं और 50 साल से कम उम्र के 501 लोग होंगे। मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी का महाधिवेशन हो रहा है। कांग्रेस का पिछला महाधिवेशन 2018 में दिल्ली में हुआ था। 


उत्तर कोरिया ने परमाणु पलटवार की दिखाई ताकत, चार क्रूज मिसाइलों का किया सफल परीक्षण

मिसाइल परीक्षण- India TV Hindi
Image Source : फाइल मिसाइल परीक्षण

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को चार क्रूज मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है। इन मिसाइलों को परमाणु काउंटर अटैक में सक्षम बताया जा रहा है। उत्तर कोरिया परमाणु काउंटर अटैक में अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक अभ्यास के दौरान इन चारों मिसाइलों का परीक्षण किया है। 

जानकारी के मुताबिक एक ड्रिल के दौरान कोरियाई पीपुल्स आर्मी ने अपने परीक्षण सत्र में इन मिसाइलों को शामिल किया। इन्हें कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से दूर समुद्र की ओर उत्तरी हेमयोंग प्रांत के किम चाक शहर के क्षेत्र में दागा गया। इन मिसाइलों को हवासल-2 नाम दिया गया है। यह जानकारी उत्तर कोरिया की समाचर एजेंसी केसीएनए की तरफ से दी गई है।


तेज रफ्तार कार डंपर में घुसने से तीन दोस्तों की हुई मौत, कोहराम

कैराना। कांधला रोड पर बुधवार रात तेज रफ्तार कार डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।...

कैराना। कांधला रोड पर बुधवार रात तेज रफ्तार कार डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

बुधवार शाम कांधला के मोहल्ला रायजादगान के रहने वाले आदिल (28), सादिक (24), शोएब (22), समीर(20) पुत्र जाकिर और समीर (18) पुत्र नसीम कार में सवार होकर शामली रोड स्थित होटल में दावत में गए थे। रात 12.30 बजे वापस आते समय कांधला रोड पर ऊंचागांव के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में उनकी तेज रफ्तार कार पीछे से घुस गई। गति इतनी अधिक थी कि वेगनआर कार का इंजन और चालक सीट समेत चिपक गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा गाड़ी को तोड़कर घायलों को निकाला और सीएचसी पहुंचाया।

सीएचसी में डॉक्टरों ने आदिल, सादिक और शोएब को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल समीर पुत्र जाकिर और समीर पुत्र नसीम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर परिजन कैराना सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने डंपर को कब्जे लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। युवकों की मौत परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।

लेबल:

Heybike: सिंगल चार्ज में 88 किमी चलती है हेबाइक टायसन, जानिए इस ई-बाइक के धांसू फीचर्स

Heybike - India TV Paisa
Photo:HEYBIKE हेबाइक कंपनी के इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई फीचर्स हैं

हेबाइक ने बाजार में हेबाइक टायसन ई-बाइक पेश की है। Heybike का लेटेस्ट प्रोडक्ट 750W इलेक्ट्रिक मोटर और एडवांस फीचर्स के साथ आता है। टायसन में एक फोल्डेबल डिजाइन और हाइड्रोलिक फ्रंट-फोर्क सस्पेंशन भी है।

बाइक के डिस्क ब्रेक बेहतरीन स्टॉपिंग पावर प्रदान करते हैं। इस ई-बाइक का वन-पीस फोल्डेबल डिजाइन इसे बाजार से अलग करता है। यहां हम आपको Heybike Tyson ई-बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

हेबाइक टायसन ई-बाइक की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो Heybike Tyson ई-बाइक 1,699 डॉलर (करीब 1,40,621 रुपये) में उपलब्ध है। Heybike by Tyson E-Bike कंपनी की वेबसाइट पर 1 मार्च 2023 से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लू, ग्रीन और ब्लैक जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

हेबाइक टायसन ई-बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रेंज की बात करें तो, टायसन की 48V/15Ah बैटरी पेडल असिस्ट के साथ 55 मील (लगभग 88.5 किमी) और बिना पैडल असिस्ट के 40 मील (लगभग 64.3 किमी) की रेंज प्रदान करती है। टायसन में 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जो राइडिंग के दौरान पावर और स्पीड दिखाता है।
बाइक की टॉप स्पीड 28 mph (करीब 45 kmph) है। टायसन के पास एक स्मार्टफोन ऐप है जो यूजर्स को यात्रा के दौरान बैटरी की स्थिति, माइलेज, नेविगेशन और सामान्य स्थिति रिपोर्ट प्रदान करता है। इस ई-बाइक को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। यह 400 एलबीएस तक उठा सकता है।
फोल्ड करने वाले डिजाइन के अलावा, हेबाइक टायसन में एक पिछला रैक और बैटरी मौजूद है। यह ENGWE के समान है, लेकिन हेबाइक का कहना है कि टायसन एडवांस सुविधाओं के साथ काफी बेहतर है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से यह ई-बाइक पुश नोटिफिकेशन के साथ 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और जीपीएस को सपोर्ट करती है। सुरक्षा सुविधाओं के संदर्भ में, जब टायसन ई-बाइक को पार्किंग स्थल से ले जाया जा रहा होता है, तो GPS सूचनाएं बाइक के मालिक को सचेत करती हैं। साइज की बात करें तो टायसन ई-बाइक की लंबाई 175 सेमी, चौड़ाई 62 सेमी, मोटाई 119 सेमी और वजन 77 पाउंड है।


गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

फ्री में IPL दिखाकर भी करोड़ों में पैसा बनाएगी अंबानी ग्रुप, गणित जान दिमाग की बत्ती फ्यूज हो जाएगी

IPL Match 2023 Streaming Free- India TV Paisa
Photo:FILE फ्री में IPL दिखाकर भी करोड़ों में पैसा बनाएगी अंबानी ग्रुप

IPL Match 2023 Streaming Free: आईपीएल के दर्शकों के लिए खुशखबरी आई है। अब उन्हें 2023 का आईपीएल फ्री में देखने का मौका मिलेगा। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुआई वाली वायाकॉम 18 अब भारत के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) को मुफ्त में स्ट्रीमिंग करने जा रही है। स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदने के लिए ग्रुप को लगभग 23,758 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं। यह पहली बार है जब वायाकॉम 18 ने डिज्नी हॉटस्टार और अमेजन प्राइम (Amazon Prime) जैसे प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल किए हैं। डिज्नी के हॉटस्टार के पास पिछले पांच सालों से स्ट्रीमिंग राइट्स थे। अभी तक के आईपीएल की हिस्ट्री में देखा जाए तो यह पहली बार है जब कोई कंपनी दर्शकों को फ्री में मैच देखने का मजा देने जा रही है, लेकिन यहां सोचने वाली बात यह है कि 23 हजार करोड़ से अधिक रुपये खर्च करने के बाद भी कंपनी फ्री में मैच देखने का ऑफर क्यों कर रही है? अगर कंपनी मैच देखने के लिए दर्शकों से पैसे नहीं वसूलेगी तो फिर उसे प्रॉफिट कहां से आएगा? हॉटस्टार आईपीएल देखने के लिए अपना सब्सक्रिप्शन बेचता था तब दर्शकों को मैच देखने देता था, जबकि यह कंपनी ऐसा कुछ भी नहीं कर रही है। ऐसे में कंपनी के असली वाली गणित पर नजर डालनी होगी कि वह इससे पैसा कैसे बटोरेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी बिना सब्सक्रिप्शन के करोड़ों रुपये इससे कमाएगी। आइए गणित समझते हैं।

गणित से पहले कहानी समझिए

वायाकॉम 18 से अपने दो ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट और जियोसिनेमा तथा एक टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 पर टूर्नामेंट प्रसारित करने की उम्मीद थी। पिछले साल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (वायाकॉम 18) और जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म के विलय को मंजूरी दे दी थी, जिसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (आरपीपीएमएसएल) के पास था। हालांकि हाल ही में एक मीडिया राउंडटेबल में वायकॉम18 मीडिया के सीईओ (स्पोर्ट्स) अनिल जयराज ने कहा कि दोनों प्लेटफॉर्म के मर्जर को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। मौजूदा कंटेंट के साथ-साथ नए अधिग्रहण के संदर्भ में हमारे पास जो कुछ भी है, उसके आधार पर हम Jio Cinema का निर्माण करेंगे। हालांकि, आईपीएल केवल पहले साल के लिए JioCinema पर मुफ्त में देखा जा सकेगा। हम एक खेल व्यवसाय बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो भारतीय उपभोक्ता का एक सबसे बड़ा मार्केट है। हमारी कोशिश उन सभी व्यक्ति तक पहुंचने की है जो इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। 

समझिए कैसे पैसा बनाएगा अंबानी ग्रुप

रिलायंस ग्रुप ने इस साल के आईपीएल टूर्नामेंट को अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर फ्री में दिखाने का ऐलान किया है। कंपनी इस मैच में कमाई के लिए दर्शकों से पैसा ना लेकर बल्कि विज्ञापनदाताओं से डील करेगी। कंपनी का फोकस इस बड़े आयोजन पर अधिक से अधिक विज्ञापन बटोरना भी है। इसके अलावा कंपनी का दूसरा तरीका पैसे बनाने के लिए इंटरनेट का अधिक खपत करना भी है। बता दें, मैच देखने के लिए जियो ऐप की जरूरत पड़ेगी। कंपनी ने मैच की वीडियो क्वालिटी को भी बढ़ाने का ऐलान किया है ताकि अधिक से अधिक इंटरनेट की खपत हो सके। मान लीजिए अगर आप 360p की क्वालिटी पर पूरा मैच देखने के लिए 2GB डेटा खपत करते हैं, तो अब कंपनी क्वालिटी बढ़ा देगी तो डेटा खपत दोगुना से भी अधिक बढ़ जाएगा। ऐसे में आपको रिचार्ज कराना पड़ेगा यानि कि आपको अपने डेली के इंटरनेट खपत से अधिक नेट की जरूरत पड़ेगी और पैसे भी अधिक लगेंगे। ये पैसे भी आप इनडायरेक्टली उसी रिलायंस ग्रुप को दे रहे हैं। तो है न् मास्टरमाइंड प्लानिंग...।


वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्क्वॉड में इन 3 स्टार खिलाड़ियों की वापसी

IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs AUS

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी भिड़ने वाली है। इस सीरीज के लिए पहले ही भारतीय टीम का चयन किया जा चुका है। अब इस हाईवोल्टेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी ऐलान किया गया है।

16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान

तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जो चोट के चलते लंबे समय के लिए बाहर थे। घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सेवल, मिचेल मार्श और झाय रिचर्डसन की इस सीरीज के लिए टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है। टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच छोड़ घर लौटे डेविड वॉर्नर का नाम भी टीम में शामिल है।

स्टार खिलाड़ियों से सजी है टीम

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल है। कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं टीम में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे तगड़े बल्लेबाज भी शामिल हैं।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा

 


मुसलमानों ने पहली बार "तीन तलाक" कानून के लिए पीएम मोदी को सराहा, कहा-अल्पसंख्यकों के लिए किए बेहतर काम

मुसलमानों के बीच पीएम मोदी (फाइल)- India TV Hindi
Image Source : PTI मुसलमानों के बीच पीएम मोदी (फाइल)

नई दिल्ली। मुसलमानों ने देश में तीन तलाक कानून लागू करने को लेकर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। विभिन्न संगठनों के मुस्लिम नेताओं ने कहा कि तीन तलाक कानून लाकर प्रधानमंत्री ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित किया है। इसकी बहुत जरूरत थी। मुस्लिम नेताओं ने कहा कि इस्लाम में भी तीन तलाक को जगह नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री के इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं का शोषण कम हुआ है। मुस्लिम संगठनों ने कहा कि पीएम मोदी ने अमृतकाल में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सराहनीय काम किया है। नेताओं ने कहा कि अच्छे काम की हमेशा तारीफ की जानी चाहिए। पीएम मोदी के कार्यकाल में मुसलमानों के कल्याण पर काफी फोकस किया गया है।

आल इंडिया माइनॉरिटी कांक्लेव में अहमदिया मुसलमानों ने कहा कि तीन तलाक पर मोदी सरकार ने जो फैसला लिया वह सराहनीय है। अहमदिया मुस्लिम समुदाय के विदेश मामलों के निदेशक अहसान गौरी ने कहा कि मोदी सरकार का तीन तलाक बिल मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है। इस्लाम भी तीन तलाक को नहीं मानता। मुस्लिम संगठनों के अन्य नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। सभी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हित में मोदी सरकार बगैर भेदभाव के काम कर रही है। इससे पहले किसी भी सरकार ने ऐसा काम नहीं किया। इसलिए अच्छे कार्यों की हमेशा तारीफ होनी चाहिए। अहमदिया मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष तारिक अहमद ने कहा कि तीन तलाक पर कानून लाने के प्रधानमंत्री के फैसले की हम सराहना करते हैं। इससे मु्स्लिम महिलाओं की जिंदगी में अहम बदलाव आने लगा है। इस्लाम भी तीन तलाक को तवज्जो नहीं देता है।


तहसील कर्मचारी पर आरोप लगा न्याय की गुहार लगाई

क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तहसील के कर्मचारी पर न्यायालय में विचाराधीन वाद को निरस्त कराने की एवज में अपनी पुत्री का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई।

महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति विक्रम दत्त शर्मा ने 12 -6- 2020 को अपनी कृषि भूमि का वसीयतनामा कार्यालय उप निबंधक में निष्पादित किया था उसके बाद पति की 10- 10- 2020 में मृत्यू हो गई अपने पति की मृत्यु के बाद पीड़िता न्यायालय तहसील जानसठ में वसीयतनामा के आधार पर खतौनी में नाम दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था नामांकन वाद दर्ज होने के बाद गांव की गवाही होने के बाद उक्त नामांतरण बाद में आपत्ति आ गयी जो वाद संख्या 428 / 2020 कौशल शर्मा बनाम विक्रम दत्त शर्मा के रूप में विचाराधीन हैं पीड़िता 66 वर्ष की महिला शारीरिक कमजोरी के कारण चलने फिरने में असमर्थ महसूस करती है पीड़िता ने अपनी अविवाहित पुत्री के साथ रहती है वही उपरोक्त वाद की पैरवी कर रही है। नायाब तहसीलदार न्यायालय में विचाराधीन है वही तहसील में कार्यरत कर्मचारी पिछले 2 वर्षों से पीड़िता की पुत्री को लगातार यह कह कर परेशान कर रहा है कि वह तुम्हारे मुकदमे मे तुरंत आदेश करा देगा वह उसकी बात मान ले वह शारीरिक शोषण से संबंधित अश्लील बातें करता है उसकी पुत्री द्वारा मोबाइल पर बात करने के बाद उसकी बात को रिकॉर्ड कर लिया ।

लेबल:

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

बाल-बाल बचे 300 पैसेंजर्स, यूएस से दिल्ली आ रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट, स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग

यूएस से दिल्ली आ रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट, स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग- India TV Hindi
Image Source : FILE यूएस से दिल्ली आ रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट, स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Flight: एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट ने तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की है। विमान में बैठे सभी 300 यात्री सु​रक्षित बताए जा रहे हैं। स्टॉकहोम हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल वाहनों को तैनात कर दिया गया था क्योंकि उड़ान ने आपातकालीन लैंडिंग की।

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट ने लंदन में भी की थी आपात लैंडिंग

यह पहला मौका नहीं है जब न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट की किसी अन्य देश में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी हो। दो दिन पहले ही न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन में आपातकालीन लैंडिंग कराना पड़ी थी। उस समय विमान की इमरजेंसी लेंडिग की गई उस समय विमान नॉर्वेजियन हवाई क्षेत्र के ऊपर था। एयर इंडिया के उस विमान में भी 350 यात्री सवार थे। यह न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान थी।

एयर इंडिया की दुबई से आ रही फ्लाइट में भी आई थी तकनीकी खराबी

बीते रविवार को ही दुबई से तिरुवनंतपुरम आ रहे एयर इंडिया के एक विमान (आईएक्स540) के नोज व्हील में तकनीकी खराबी आने के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी थी। हालांकि विमान में सवार सभी 156 यात्री सुरक्षित रहे। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर अनुरोध किया था। इसके बाद एयर इंडिया के विमान ने सुबह 5.40 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की। 

इससे पहले हाल में ही रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे एक चार्टर्ड विमान को भी बम की धमकी मिलने के बाद उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया था। वहीं बीते साल केरल के कन्नूर से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को तकनीकी खराबी के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था।


पाकिस्तान में आतंकी भी सुरक्षित नहीं! हिज्बुल कमांडर को हमलावरों ने गोलियों से भूना

Bashir Ahmad Peer Killed, Imtiyaz Alam Killed, Bashir Ahmad Peer Killed Pakistan- India TV Hindi
Image Source : FILE अज्ञात हमलावरों की गोलियों का शिकार हुआ बशीर अहमद पीर।

श्रीनगर: पाकिस्तान में आम आदमी की जिंदगी पर तो वैसे ही आतंकवादियों का कहर टूटता रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि अब इस देश में आतंकवादी भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। भारतीय खुफिया अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। खुफिया अधिकारियों ने श्रीनगर में बताया कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर 15 साल से ज्यादा समय से पाकिस्तान में रह रहा था।

Related Stories

दुकान के बाहर खड़े पीर को गोलियों से भूना

पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सोमवार को रावलपिंडी में एक दुकान के बाहर पीर उर्फ इम्तियाज आलम को हमलावरों ने बेहद करीब से गोली मार दी। पीर नियंत्रण रेखा के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की गतिविधियों में शामिल था। आतंकवादी गतिविधियों में भूमिका के लिए UAPA के तहत पिछले साल 4 अक्टूबर को केंद्र द्वारा पीर को आतंकवादी घोषित किया गया था। पीर हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों के विस्तार के लिए पूर्व आतंकवादियों और अन्य को एकजुट करने को लेकर कई ऑनलाइन प्रॉपेगैंडा ग्रुप्स से जुड़ा था।

घाटी के युवाओं को भड़काया करता था पीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली लगने के बाद पीर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह घाटी में युवाओं को शरिया लागू करने के नाम पर भड़काया करता था। इसके अलावा वह पीओके में भी आतंकी गतिविधियों को भड़काने में लगा रहता था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पीर पाकिस्तान के आतंकी गुटों के बीच हो रही गैंगवार का सबसे ताजा शिकार है। इससे पहले भी इस तरह के गैंगवार में कई आतंकियों की मौत हुई है।


मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में 14 साल पुराने मामले में युवक को उम्रकैद:अपहरण के बाद की गई थी हत्या, दूसरे आरोपी को किया गया बरी

मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने युवक का अपहरण कर हत्या करने के 14 साल पुराने मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य आरोपी को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 32 हजार का जुर्माना भी लगाया है, जबकि एक आरोपी को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता परविंद्र कुमार और जोगेंद्र गोयल ने बताया कि थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव पचेंडा कला मैं 14 वर्ष पूर्व युवक का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कालूराम पुत्र प्रीतम ने 29 मार्च 2009 को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 26 मार्च को उसके बेटे विपिन उर्फ विक्की को मेघाखेड़ी गांव निवासी गुड्डू घर से बुलाकर ले गया था।

32 हजार का जुर्माना लगाया
बताया कि उसका 27 वर्षीय बेटा उस दिन से गायब हो गया था। पुलिस ने इस मामले में विवेचना कर गुड्डू पुत्र राजेंद्र और एक अन्य आरोपी तेंडु उर्फ जाहिद के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर कोर्ट में दाखिल किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-7 शक्ति सिंह ने की। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता परविंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद साक्ष्य के अभाव में तेंदु उर्फ जाहिद को बरी कर दिया, जबकि दूसरे आरोपी गुड्डू को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने दोषी पर 32 हजार का जुर्माना भी लगाया है।


अमेरिका ने कहा- विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए भारत का साथ जरूरी, ये चीन की तानाशाही को भी खत्म कर देगा

जो बाइडन, अमेरिका के राष्ट्रपति- India TV Hindi
Image Source : AP जो बाइडन, अमेरिका के राष्ट्रपति

नई दिल्ली। युद्ध, महामारी, महंगाई एवं खाद्य और ऊर्जा संकट से जब दुनिया त्राहिमाम कर रही है तो ऐसे वक्त में भारत न सिर्फ खुद को मजबूती दे रहा है, बल्कि सबकी मुश्किलों का मददगार भी बनकर खड़ा है। अफगानिस्तान में जब तालिबानियों ने मानवता के लिए खतरा पैदा किया तो भी भारत ने मानवीय मदद के लिए अनाजों की बड़े खेप अफगानियों के लिए भेजी। इसी तरह यूक्रेन युद्ध में भी मानवता की बढ़चढ़ कर मदद की। श्रीलंका में आर्थिक मंदी ने तबाही मचाई तो भारत ही मददगार बना और जब तुर्की व सीरिया में भूकंप की त्रासदी ने सबकुछ तहस नहस कर दिया तो हिंदुस्तान ही मानवता की रक्षा के लिए सबसे आगे खड़ा दिखा। वैश्विक आर्थिक मंदी, युद्ध और महामारी की चुनौतियों के बीच भी हिंदुस्तान दुनिया की सबसे बड़ी 5वीं अर्थव्यवस्था बन बैठा। इसीलिए अब अमेरिका भी भारत का मुरीद हो गया है।

दुनिया की हालत सुधारने के लिए हिंदुस्तान है मजबूत पिलर

विश्व बैंक से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) तक ने जब कह दिया कि वर्ष 2023 दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे क्रूशियल समय है।  सिर्फ भारत ही विश्व को डूबने से बचा सकता है तो अब अमेरिका ने भी इस बात को न सिर्फ माना है, बल्कि खुले मंच से कहा है कि विश्व की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत का साथ जरूरी है। अमेरिका के वरिष्ठ सांसद चक शूमर ने भारत को दुनिया की अग्रणी शक्तियों में से एक बताया है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र को मजबूती देने, प्रौद्योगिकी की प्रगति और दमदमार वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अमेरिका को भारत का साथ चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंध दुनिया को नया आयाम देंगे। 

चीन की तानाशाही को भारत खत्म कर देगा
अमेरिका ने यह भी माना है कि जिस तरह से चीन दक्षिण चीन सागर से लेकर, हिंद-प्रशांत सागर और अपनी सीमा से लगे देशों के साथ तानाशाही दिखा रहा है, उसे भारत एक दिन खत्म कर देगा। अमेरिका को चीन की बढ़ती बादशाहत से दुनिया के लोकतंत्र को खतरा दिख रहा है। अमेरिका मानता है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और मजबूत लोकतंत्र है। इसलिए मानवता के भले के लिए भारत का मजबूत होना जरूरी है और इसके लिए अमेरिका भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। अमेरिका ने कहा कि चीन की तानाशाही को खत्म करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंध ही आधार बनेंगे। भारत ही एक ऐसा देश है, जिससे चीन की अर्थव्यवस्था भी मात खा सकती है। 

पीएम मोदी से मिले अमेरिकी सांसद
अमेरिका का एक उच्चाधिकार प्राप्त संसदीय प्रतिनिधि मंडल इस वक्त भारत आया है। अमेरिका सांसद चक शूमर उसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की। भारत की ओर से इस प्रतिनिधि मंडल का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि चीन को पिछाड़ने के लिए भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंध अहम साबित होंगे। शूमर ने कहा कि हमें एशिया और दुनिया भर में लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। हमारे इस मकसद को भारत जैसा दुनिया का सबसे मजबूत लोकतंत्र ही सार्थक बना सकता है। इसलिए अमेरिका को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को भारत का साथ चाहिए। ताकि विश्व में लोकतंत्र की स्थापना की जा सके। अमेरिका सांसदों ने पीएम मोदी के साथ देर तक द्विपक्षीय आर्थिक, सामरिक और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा की।  


चीन-पाकिस्तान से लेकर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और बीबीसी पर बरसे विदेश मंत्री एस जयशंकर, जानें कैसे सबको धोया?

विदेश मंत्री एस जयशंकर- India TV Hindi
Image Source : PTI विदेश मंत्री एस जयशंकर

नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर खरी-खरी बात कहने के लिए मशहूर हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ को दिए एक साक्षात्कार में उन्हों पड़ोसी पाकिस्तान व चीन से लेकर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और ब्रिटिश ब्रॉड कास्टिंग कार्पोरेशन (बीबीसी) को जमकर धोया। उन्होंने चीन मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते कहा कि क्या वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सेना को क्या राहुल गांधी ने भेजा था?... नहीं, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे।   

उन्होंने कहा कि मैं सबसे लंबे समय तक चीन का राजदूत रहा और बॉर्डर मु्द्दों को डील कर रहा था। मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे सबसे अधिक ज्ञान है। मगर मैं इतना कहूंगा कि मुझे इस(चीन) विषय पर काफी कुछ पता है। अगर उनको(राहुल गांधी) चीन पर ज्ञान होगा तो मैं उनसे भी सीखने के लिए तैयार हूं। एस जयशंकर ने कहा कि कभी कहा जाता है कि सरकार रक्षात्मक है, कभी कहा जाता है कि सरकार उदार हो रही है। अगर हम उदार हैं तो LAC पर आर्मी को किसने भेजा? राहुल गांधी ने आर्मी को नहीं भेजा, पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजा था। चीन को भारत की सेना सीमा पर जवाब देने में सक्षम है। 

पाकिस्तान की कार्रवाई से तय होता है उसका भविष्य

चीन के बाद पाकिस्तान पर भी विदेश मंत्री एस जयशंकर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का भविष्य काफी हद तक उसकी कार्रवाई से तय होता है। मेरा मतलब है कि कोई भी अचानक ऐसी एक कठिन स्थिति में नहीं पहुंचता है। अब उन्हें इसके लिए रास्ता खुद खोजना है। आज हमारा संबंध वैसा नहीं है जहां हम सीधे उसपर प्रासंगिक हो सकते हैं। राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे कैबिनेट में शामिल होने के लिए कहा था। 2011 में मैंने उनसे बीजिंग में मुलाकात की थी, उससे पहले मैं उनसे कभी नहीं मिला था। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे और वे उस समय वहां (चीन) दौरे पर गए थे। सच कहूं तो उन्होंने मुझ पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला था। 

इंदिरा गांधी पर बोला हमला
विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने एक वाक्या बताते हुए कहा कि मेरे पिता सरकारी अधिकारी थे और वो 1979 में जनता सरकार में सचिव बने थे, लेकिन उन्हें सचिव पद से हटा दिया गया था। 1980 में  वे रक्षा उत्पादन सचिव थे। जब इंदिरा गांधी दोबारा चुनी गईं थीं तब उन्होंने उनको पद से हटा दिया था। वे काफी ज्ञानी थे, शायद यही दिक्कत थी। इसलिए उन्हें पूर्व पीएम राजीव गांधी के कार्यकाल में भी हटा दिया गया था। जबकि ये कैबिनेट (मोदी सरकार) एक टीम कैबिनेट है। इसमें हम अपने निर्णय नहीं ले सकते, बल्कि पूरी टीम लेती है। जब मुझे मंत्री के रूप में चुना गया था तब मैं सांसद नहीं था और न ही कोई राजनीतिक पार्टी का सदस्य था। मेरे पास विकल्प था कि मैं राजनीतिक पार्टी चुनूं या नहीं। मैंने इस पार्टी को इसलिए चुना, क्योंकि ये पार्टी देश की भावनाओं को अच्छे से समझती है। आप जब कैबिनेट का हिस्सा होते हैं तो आपको बहुत कुछ जानने को मिलता है। 

बीबीसी ने 1984 में हुए सिख दंगों पर डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनाई
विदेश मंत्री ने बीबीसी के गुजरात दंगों और पीएम मोदी पर बनाई डॉक्यूमेंट्री के सवाल पर कहा कि कई बार भारत में चल रही राजनीति यहां की नहीं, बल्कि बाहर से आई होती है। विचार और एजेंडा बाहर से आए होते हैं। आप डॉक्यूमेंट्री ही बनाना चाहते हैं तो दिल्ली में 1984 में बहुत कुछ हुआ था। हमें उस विषय पर कोई डॉक्यूमेंट्री देखने को क्यों नहीं मिली? ये बस केवल एक राजनीति है, जो उन लोगों के द्वारा की जा रही है, जिनमें राजनीतिक क्षेत्र में आने की ताकत नहीं है। वे खुद को बचाने के लिए कहते हैं कि हम एक एनजी, मीडिया संगठन आदि हैं, लेकिन वे राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है कि ये बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री अचानक आई है। मैं ये बताना चाहता हूं कि चुनाव का समय भारत और दिल्ली में शुरू हुआ हो या नहीं, लेकिन न्यूयॉर्क और लंदन में जरूर शुरू हो गया है। 


मुजफ्फरनगर : शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार

युवती को शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी ने युवती से दो सोने की चेन भी हड़प ली थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती का आरोप है कि आरोपी अभिषेक भारद्वाज निवासी गोशाला रोड थाना कोतवाली नगर ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार करता रहा। आरोपी ने इस दौरान उसे दो सोने की चैन भी हड़प ली। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि आरोपी ने सोने की चैन भी वापस नहीं की। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

लेबल:

तीसरे टेस्ट में राहुल नहीं, ये खिलाड़ी होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर; हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी

Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा, केएल राहुल और हरभजन सिंह

KL Rahul Form: केएल राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। अब उनके टेस्ट टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वेंकटेश प्रसाद जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स पहले ही खराब बल्लेबाजी के लिए उन्हें लताड़ लगा चुके हैं। अब हरभजन सिंह ने केएल राहुल के ऊपर बड़ा बयान दिया है। 

केएल राहुल की जगह पर लटकी तलवार!

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में केएल राहुल को तो बरकरार रखा, लेकिन उनसे उपकप्तानी की जिम्मेदारी ले ली गई है। अब तीसरे मैच में राहुल के ऊपर प्लेइंग इलेवन से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि जब आप उपकप्तान नहीं होते हैं, तो टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स के लिए आपको बाहर बैठाना आसान हो जाता है, लेकिन जब आप उपकप्तान होते हैं, तो इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपने कैसा प्रदर्शन किया है।

हरभजन सिंह ने कही ये बात 

हरभजन सिंह ने आगे बोलते हुए कहा कि केएल राहुल के साथ अब उपकप्तान का टैग नहीं है। ऐसे में हम शुभमन गिल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखेंगे। राहुल अभी खराब दौर से गुजरे रहे हैं और वह रन नहीं बना रहे हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वह जल्दी ही अच्छा प्रदर्शन करेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने 20, 17 और 1 रन की पारियां खेली हैं। इससे पहले बांग्लादेश टूर पर उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। 

शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी 

केएल राहुल के कारण शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है। शानदार फॉर्म में चल रहे गिल को बेंच पर बैठना पड़ रहा है। गिल ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने आतिशी शतक जड़ा था। गिल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट मैचों में 736 रन और 21 वनडे मैचों में 1254 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ से पिछले 8 सालों में टीम इंडिया की तरफ से 47 टेस्ट खेलने के बाद उनका औसत 33.4 ही है। 


पीड़ितों को संतुष्ट करना अधिकारी का दायित्व : डीएम

पीड़ितों को संतुष्ट करना अधिकारी का दायित्व : डीएम

पीड़ितों को संतुष्ट करना अधिकारी का दायित्व : डीएम

तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी व एसएसपी संजीव सुमन ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 48 शिकायतें आई जिसमें तीन मौके पर ही निस्तारित कर दी गई। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को संतुष्ट करना संबंधित अधिकारी का दायित्व है।

डीएम ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में आने वाली सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। पीड़ितों को संतुष्ट करना संबंधित अधिकारी का दायित्व है। समाधान दिवस में कुल 48 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया ।समाधान दिवस में एसडीएम अभिषेक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, भोपा सीओ रामाशीष यादव, सीओ जानसठ शकील अहमद, बीडीओ अक्सीर खान, तहसीलदार संजय सिंह, नायब तहसीलदार जसविन्द्र सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार, इंस्पेक्टर विश्व जीत सिंह सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेबल:

सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन:प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी ऑफिस घेरा और सौंपा ज्ञापन, बोले- दबंगों ने घर में घुसकर मारी थी गोली

मुजफ्फरनगर के जानसठ में घर में घुसकर दूधिया को जान से मारने की नीयत से गोली मारने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एसएसपी ऑफिस पर धरना देते हुए हंगामा किया और ज्ञापन देकर जानलेवा हमला करने के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

राजपुर तिलौरा में दबंगों ने एक दूधिया को गोली मारकर घायल कर दिया था। 
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया था। जबकि अन्य हमलावर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बाकी हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग को लेकर सैंकड़ों लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को ज्ञापन सौंपा। कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप व कश्यप निषाद पार्टी के अध्यक्ष जय भगवान कश्यप की सूचना पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान वहां पहुंचे और उनके पहुंचने पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय भी ग्रामीणों के बीच आये।ॉ

जिस पर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। 
अति पिछड़ा वर्ग समाज के सैकड़ों लोगों ने बताया कि तिलोरा निवासी शौकीन प्रजापति पर जानलेवा हमला करने वाले कुछ दबंगों को पुलिस द्वारा बचाने के विरोध में एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया व एक ज्ञापन एसपी सिटी विजयवर्गीय को दिया।

एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन।
3 लोगों ने घर में घुसकर हमला किया
एसपी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि 3 दिन पूर्व जानसठ के तिलोरा गांव में दबंग जाति के 3 लोगों ने घर में घुसकर शौकीन प्रजापति पर जानलेवा हमला किया और शौकीन के गोली मार दी। परिवार के जिम्मेदार लोग शौकीन को घायल अवस्था में लेकर अस्पताल चले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है।


मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक से पकड़े गए जाली नोट:मैनेजर पर FIR, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर जांच शुरू

मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खजाने से जाली नोट बरामद हुए हैं। इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) कानपुर के दावा अभिकरण मैनेजर ने पीएनबी नई मंडी शाखा के प्रबंधक के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। नोट छापने वाले प्रेस देवास और नासिक सहित फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) नई मंडी शाखा के करंसी चेस्ट में 50-50 के जाली नोट जमा कराने का मामला सामने आया है। पीएनबी (PNB) नई मंडी से जब कैश मेरठ करेंसी चेस्ट ले जाया गया तो वहां पर जांच के दौरान इन नोटों को जमा करने से मना कर दिया गया।

एफआईआर की कॉपी
पीएनबी करंसी चेस्ट में जाली नोट आने से बैंक अधिकारियों में डर का माहौल है। जिसकी जानकारी रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) कानपुर शाखा को दी गई। जिसके बाद सभी नोटों को एकत्र कर अलग कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली विजेंद्र रावत ने बताया कि जाली नोट पंजाब नेशनल बैंक नई मंडी शाखा के खजाने में पकड़े गए हैं। बैंक अधिकारियों ने पूरा मामला रिजर्व बैंक को अवगत कराते हुए एनसीआरबी की साइट पर भी अपलोड कर दिया है।

पीएनबी नई मंडी शाखा प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज
जाली करेंसी नोट सामने आने पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कानपुर के दावा अभिकरण मैनेजर प्रणीत प्रिंजला ने नई मंडी कोतवाली में पीएनबी नई मंडी शाखा मैनेजर (अज्ञात) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...