रविवार, 30 अप्रैल 2023

IPL 2023: धोनी ने आखिरी ओवर में लगाए 2 गगनचुंबी छक्के, 325 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर किया कमाल

ms dhoni- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM ms dhoni

IPL 2023 में फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेल जा रहा है। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में CSK की तरफ से डेवोन कॉन्वे ने तूफानी बल्लेबाजी की। वहीं, आखिरी ओवर में धोनी ने भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और सभी का दिल जीत लिया। 

धोनी ने किया कमाल 

पंजाब किंग्स की तरफ से 20वां ओवर सैम करन ने फेंका। उन्होंने पहली गेंद पर ही रवींद्र जडेजा को आउट कर दिया। इसके बाद दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरे। तब धोनी-धोनी के नाम से स्टेडियम गूंजने लगा। फिर उन्होंने भी फैंस को निराश नहीं किया और आखिरी दो गेंदों में 2 लंबे छक्के लगाए। धोनी ने चार गेंदें खेलकर 13 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने 325 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

शानदार फॉर्म में हैं धोनी 

आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल 2023 में सिर्फ 24 गेंदें खेलकर ही 7 छक्के लगाए हैं। डेथ ओवर्स में हमेशा से ही धोनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस रहे हैं। आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। उन्होंने 20वें ओवर में 59 छक्के लगाए हैं। वहीं, 20वें ओवर में धोनी 15 बार दो से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। 

डेवोन कॉन्वे ने की आतिशी बल्लेबाजी 

सीएसके के बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत से ही धमाकेदार खेल दिखाया। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने सीएसके को बेहतरीन शुरुआत दी। गायकवाड़ 37 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कॉन्वे ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने मैदान के तरफ स्ट्रोक लगाए, लेकिन वह अपना शतक नहीं लगा पाए। उन्होंने 52 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 लंबा छक्का शामिल था। शिवम दुबे ने 28 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की मदद से ही सीएसके की टीम ने 200 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। CSK ने आईपीएल में 27वीं बार 200 प्लस स्कोर बनाया है। 


श्रमिकों और किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पड़ी सुस्त, लोगों की संख्या घटी

पेंशन योजनाएं- India TV Paisa
Photo:FILE पेंशन योजनाएं

सरकार की श्रमिकों, छोटे व्यापारियों और किसानों के लिये जोर-शोर से शुरू की गयी महत्वाकांक्षी पेंशन योजनाएं अब सुस्त पड़ती जा रही हैं। इसमें न केवल पंजीकृत व्यक्तियों की संख्या कम हुई है बल्कि बजट आवंटन भी या तो स्थिर बना हुआ है अथवा उसमें गिरावट आई है। पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने बजट पर लिखी अपनी नई पुस्तक में यह दावा किया है। सरकार ने 2019-20 के अंतरिम बजट में अर्थव्यवस्था में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 42 करोड़ लोगों के योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की थी। श्रमिकों के लिये पेंशन कार्यक्रम श्रम योगी मानधन योजना सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं में शामिल है। वित्त मंत्री ने उस समय अपने बजट भाषण में कहा था, ‘‘हमारी सरकार 15,000 रुपये तक मासिक आय वाले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये बड़ी पेंशन योजना शुरू करने का प्रस्ताव करती है। यह पेंशन योजना उन्हें छोटी राशि का योगदान कर 60 वर्ष की आयु से 3,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी देगी।’’

60 साल की उम्र तक 100 रुपये प्रतिमाह का योगदान

बजट प्रस्ताव के अनुसार, इस पेंशन योजना के तहत 29 साल के कामगार को 60 साल की उम्र तक 100 रुपये प्रतिमाह का योगदान देना होगा। वहीं 18 वर्ष के कामगार को योजना से जुड़ने के लिये 55 रुपये प्रतिमाह का योगदान देना होगा। सरकार उतनी ही राशि कर्मचारी के पेंशन खाते में हर महीने जमा करेगी। गर्ग ने ‘एक्सप्लैनेशन एंड कॉमेन्टरी ऑन बजट 2023-24’ शीर्षक से लिखी पुस्तक में दावा किया है, ‘‘श्रम योगी मानधन योजना (2019-20) के पहले साल में अच्छी संख्या में श्रमिक और कामगार आकर्षित हुए। योजना के तहत 31 मार्च, 2020 की स्थिति के अनुसार 43,64,744 श्रमिक पंजीकृत हुए। लेकिन बाद में योजना को लेकर असंगठित क्षेत्र के कामगारों की रुचि कम होती गयी। वित्त वर्ष 2020-21 में केवल 1,30,213 कामगार पंजीकृत हुए और इससे कुल पंजीकृत श्रमिकों और कामगारों की संख्या बढ़कर 44,94,864 हो गयी।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 में 1,61,837 कामगार योजना में पंजीकृत हुए। इससे पंजीकृत कामगारों की संख्या 31 मार्च, 2022 तक बढ़कर 46,56,701 पहुंच गयी।

कामगारों ने पंजीकरण रद्द कराना शुरू किया

ऐसा लगता है कि उसके बाद जनवरी, 2023 से कामगारों ने पंजीकरण रद्द कराना शुरू कर दिया।’’ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के डैशबोर्ड के अनुसार, जनवरी, 2023 को 56,27,235 पहुंचने के बाद पंजीकृत कामगारों की संख्या में कमी आई और यह मार्च, 2023 में 44,00,535 पर आ गयी। वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में पांच साल में इस पेंशन योजना से असंगठित क्षेत्र के करीब 10 करोड़ श्रमिकों के जुड़ने की उम्मीद जतायी गयी थी। उसके मुकाबले अबतक पंजीकृत श्रमिकों और कामगारों की संख्या काफी कम है। इसके अलावा सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में 2019-20 के पूर्ण बजट में 1.5 करोड़ सालाना से कम कारोबार वाले तीन करोड़ खुदरा कारोबारियों, छोटे दुकानदारों और अपना कारोबार करने वाले व्यक्तियों के लिये पेंशन योजना प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना शुरू की। साथ ही छोटे और सीमांत किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शुरू की गयी।

तीनों पेंशन योजनाएं एक तरह से निष्क्रिय हो गयी

श्रम मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कर्मयोगी मानधन योजना में 30 अप्रैल, 2023 की स्थिति के अनुसार 52,472 छोटे कारोबारी और दुकादार जुड़े। वहीं पीएम किसान मानधन योजना के तहत 19,44,335 किसान जुड़े जो पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले कृषकों का केवल 2.5 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 के बजट में की गयी घोषणाओं के परिणामों की जानकारी देने वाली इस किताब में लिखा गया है, ‘‘ये तीनों पेंशन योजनाएं एक तरह से निष्क्रिय हो गयी हैं। ऐसा लगता है कि सरकार ने भी इन योजनाओं को छोड़ दिया है। सरकार की तरफ से योजनाओं को लोकप्रिय बनाने के लिये कोई बड़ा प्रयास नहीं दिख रहा है।’’ उन्होंने पुस्तक में लिखा है, ‘‘तीनों योजनाओं को लेकर सरकार का बजटीय आवंटन भी स्थिर है या फिर इसमें कमी आ रही है। श्रम योगी मानधन के मामले में बजटीय आवंटन 325 करोड़ रुपये से लेकर 350 करोड़ रुपये के बीच स्थिर है। वहीं किसान मानधन योजना के मामले में यह 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच है। ऐसा लगता है कि कर्म योगी मानधन योजना को सरकार ने छोड़ ही दिया है। इसके लिये 2022-23 में जहां संशोधित अनुमान में 10 करोड़ का आवंटन था, वह 2023-24 में घटकर केवल तीन करोड़ रुपये रह गया।’’


IPL 2023: मुंबई इंडियंस की टीम में खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, किसकी जगह हुआ रिप्लेसमेंट का ऐलान?

Chris Jordan, IPL 2023- India TV Hindi
Image Source : ANI क्रिस जॉर्डन इससे पहले पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।

मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत 40 आईपीएल मैचों के बाद 9वें स्थान पर है। सात मैचों में से टीम को अभी तक तीन जीत और चार हार का सामना करना पड़ा है। टीम को सीजन का अपना 8वां मुकाबला रविवार 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच से कुछ ही घंटों के पहले फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा फैसला किया है। इस फ्रेंचाइजी को सीजन के पहले ही झाय रिचर्डसन और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो गेंदबाजों को इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट के लिए गंवाना पड़ा था। जोफ्रा आर्चर भी सात में से सिर्फ दो मैच ही खेले थे और उनकी इंजरी फिर से सामने आ गई। अब टीम ने इन सबके बीच एक खतरनाक गेंदबाज को साइन कर लिया है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को साइन कर लिया है। जॉर्डन मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, अभी फ्रेंचाइजी की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। इस जानकारी में भी यह नहीं बताया गया है कि जॉर्डन को किसके रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है। राइली मेरेडिथ पहले ही रिचर्डसन की जगह ले चुके थे और संदीप वॉरियर को जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया था। अब जॉर्डन किसकी जगह लेंगे इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में चिंता फैंस के लिए यह भी है कि, क्या कहीं आर्चर की जगह तो यह रिप्लेसमेंट नहीं साइन हुआ? 

MI के साथ जुड़े जॉर्डन

इस सवाल का सटीक जवाब पाने के लिए इंतजार करना होगा। फिलहाल जॉर्डन पांच बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड के साथ जुड़ भी गए हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स के द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में भी मुंबई के खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था। जॉर्डन इससे पहले आईपीएल 2022 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इस बात की क्लियर जानकारी नहीं मिल पाई है कि जॉर्डन किसकी जगह आए हैं। एक टीम के स्क्वॉड में सर्वाधिक आठ ओवरसीज खिलाड़ी हो सकते हैं। ट्विटर पर कोई जेसन बेहरेनडार्फ का नाम ले रहा है तो कोई डुआन यान्सन बोल रहा है। हर किसी को डर है इस बात का कि कहीं आर्चर तो नहीं बाहर हो गए। जबकि मुंबई के कोच बाउचर ने कहा था कि, रविवार को राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के लिए जोफ्रा उपलब्ध हैं तो इसके चांस कम हैं।

जॉर्डन का IPL रिकॉर्ड

क्रिस जॉर्डन ने साल 2016 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। वह आरसीबी, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे चुके हैं। अभ उन्हें लीग की सबसे सफल टीम ने साइन किया है। उनके नाम 28 आईपीएल मैचों में 27 विकेट दर्ज हैं। उनकी इकॉनमी 9.32 की है और स्ट्राइक रेट 19 करीब का है। उनका बेस्ट प्रदर्शन आईपीएल में 11 रन देकर चार विकेट है। जॉर्डन ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन जीत के लिए उपयोगी साबित हुआ था।


शहनाज गिल को भाईजान ने क्या सलाह दी? सलमान खान ने 'आप की अदालत' में बताया

Salman Khan, Aap ki Adalat- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आप की अदालत में सलमान खान

Aap Ki Adalat: बॉलीवुड के भाईजान अपनी बेबाकी के लिए हमेशा से ही जाने जाते हैं। सलमान अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहने से कभी भी नहीं चुकते हैं। इसके कई किस्से दुनियाभर में मशहूर हैं। इन्हीं हजारों किस्सों में से सलमान खान ने आज इंडिया टीवी के चर्चित शो 'आप की अदालत' में सुनाए। उन्होंने 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के घेरे में हैं। इस दौरान उन्होंने रजत शर्मा के सभी सवालों का जवाब बड़ी ही बेबाकी से दिया। 

शहनाज गिल को भाईजान ने क्या सलाह दी?

सलमान खान ने बताया कि भले ही उनकी शादी न हुई हो लेकिन वो सबको सलाह देते हैं कि वे शादी कर लें। सलमान ने बताया कि उन्होंने शहनाज गिल को सलाह दी वो Move On कर जाएं। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं रहे। उनके जाने से शहनाज ने बहुत कुछ खोया है। लेकिन अब क्या ही किया जा सकता है। सिद्धार्थ के जाने से शहनाज बिलकुल टूट चुकी थी इसलिए मैंने शहनाज को कहा कि वो आगे बढ़ जाएं। हालांकि इसका मतलाब यह नहीं हैं कि वे शादी हो जाए और बच्चे हो जाएं, क्योंकि उसमें तो अभी काफी समय है। 

खुद के रिश्ते पर क्या बोले सलमान?

सलमान खान ने कहा कि मैं दूसरों को बोलता हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं खुद को बोलूं कि Bring it on-Bring it on । सलमान खान ने कहा कि मेरे कई के साथ प्यार भरे रिश्ते रहे, लेकिन वे टूट गए और मैं यह नहीं कहूंगा कि उनके जाने में सिर्फ उन्हीं की ही गलती थी। अगर एक या दो लोग जाते तो मैं मान सकता था कि शायद उनकी गलती होगी लेकिन मेरे साथ तो ऐसा कई बार हुआ। सलमान खान ने कहा कि शायद इसमें मेरी भी गलती है।


शनिवार, 29 अप्रैल 2023

IPL 2023: केकेआर को मैच से पहले लगा बड़ा झटका, इंजरी के कारण बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी

जेसन रॉय इस मैच से हुए...- India TV Hindi
Image Source : PTI जेसन रॉय इस मैच से हुए बाहर

आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में केकेआर का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। इस मैच से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम को पिछले मैच में कोलकाता के लिए जीत के हीरो बने जेसन रॉय अब इस मैच से बाहर हो गए हैं। नितीश राणा की अगुआई वाली टीम को एक बड़ा झटका रॉय के बाहर होने से लगा है। उन्होंने पिछले दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए थे। उनके नाम इस सीजन 3 मैचों में 160 रन दर्ज हो गए हैं जिसमें दो अर्धशतक दर्ज हैं।

इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जेसन रहॉय की जगह इस मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज की वापसी हुई। इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी उमेश यादव को भी इस मैच में नहीं जगह मिली। साथ ही शार्दुल ठाकु की इस मैच में वापसी हुई है। वहीं एक साल बाद आईपीएल में हर्षित राणा नजर आएंगे और आज उन्हें केकेआर की टीम में मौका मिला है।

नितीश राणा ने दिया अपडेट

टॉस के वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि, हम यहां पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। हमें कई एरिया ऐसे हैं जहां सुधार करने होंगे। आज एक जबरन बदलाव हमें करना पड़ रहा है। जेसन रॉय की पीठ में समस्या हुई है इस कारण उनकी जगह गुरबाज को मौका मिला है। साथ ही हर्षित राणा को उमेश यादव की जगह शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस पूरे सीजन उमेश यादव ने अभी तक कुछ खास नहीं किया था। अब टीम ने उनको आराम देने का फैसला किया है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी।

दोनों टीमों की Playing 11

केकेआर: एन जगदीशन (विकेटकीपर), रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीजा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस: रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।


मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और 5 लाख जुर्माना,

बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्‍तार अंसारी को गैंगस्‍टर मामले में 10 साल की सजा हो गई है। इसके साथ ही मुख्‍तार पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगा है। बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी पर फैसला दो बजे आ सकता है। 

बता दें कि गाजीपुर के अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम/एमपी एमएलए कोर्ट दुर्गेश कुमार की कोर्ट में इस मामले की जिरह बीते एक अप्रैल को ही पूरी हो गई थी। फैसले के मद्देनजर आज सुबह से गाजीपुर कोर्ट में भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। इस मामले में सांसद अफजाल अंसारी को यदि दो साल से अधिक की सजा होती है तो उनकी संसद सदस्‍यता भी जा सकती है।

मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट का फैसला

मुख्तार अंसारी- India TV Hindi
Image Source : फाइल मुख्तार अंसारी

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में 10 साल की सजा सुनाई गई है। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। मुख्तार पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज इस केस में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय मर्डर केस के साथ ही वाराणसी व्यापारी नंदकिशोर रूंगटा के अपहरण केस को भी आधार बनाया गया था। मुख्तार को सजा सुनाए जाने के बाद अब उसके भाई अफजाल की सजा का ऐलान होगा।

बता दें कि इस मामले में साल 2007 में गैंगस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और दोनों के बहनोई एजाजुल हक पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस घटना में शामिल एजाजुल हक का देहांत हो चुका है और अफजाल और मुख्तार को इस मामले में सजा सुनाई जानी थी। इस मामले में एक अप्रैल को सुनवाई पूरी हो गई थी और इस मामले में पहले 15 अप्रैल को फैसला आना था लेकिन बाद में तारीख को बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दिया गया था।

 जा सकती है अफजाल की संसद सदस्यता

प्रावधानों के मुताबिक अगर दो साल से ज्यादा की सजा होती है तो किसी भी सांसद की संसद सदस्यता समाप्त हो जाती है। ऐसे में अगर मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को दो सल की सजा होती है तो उनकी संसद सदस्यता जा सकती है। 


IPL 2023: पंजाब किंग्स के गेंदाबजों को लेकर कोच का बड़ा बयान, अगले मैच में करेंगे ये काम

Arshdeep Singh, Rahul Chahar- India TV Hindi
Image Source : AP अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर

IPL 2023 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। पॉइंट्स टेबल पर उनके पास टॉप चार में आने का अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने उस मौके को भी गंवा दिया। इसी बीच पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने अपनी हार पर रिएक्ट किया है।

गेंदबाजों को लेकर कही ये बात

वसीम जाफर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स से मिली करारी हार के बाद कहा कि यह ऐसा दिन था जब विरोधी टीम की हर रणनीति कारगर साबित हुई। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर पांच विकेट पर 257 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन ही बना सकी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जाफर अपने फनी ट्वीट और मीम शेयर करने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने इस मैच के बाद अपने गेंदबाजों पर भरोसा जताया है। 

क्या बोले जाफर

जाफर ने मैच के बाद कहा कि यह ऐसा दिन था जब विरोधी टीम का हर दाव चल गया। लेकिन हमारे गेंदबाज मजबूती से वापसी करेंगे। उन्होंने कहा हमारे गेंदबाज नहीं चल सके। उन्होंने पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत की और रूके ही नहीं। उनका हर बल्लेबाज चला। आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन। जब कोई ऐसे खेलता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है। पावरप्ले के बाद भी उन्होंने लय नहीं खोई।

जाफर ने आगे कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि यह चिंता का सबब नहीं है। इससे पहले भी हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनके लिए यह एक खराब दिन था। हमें प्लान बी रखना चाहिए था। 

इस मैच में लखनऊ के सभी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं। वहीं पंजाब के सभी गेंदबाजों की क्लास भी लगाई गई। राहुल चाहर के अलावा पंजाब का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं रहा जिसकी इकॉनमी इस मैच में 12 से कम की रही हो। गेंदबाजों के प्रदर्शन से यह साफ हो रहा है कि पंजाब को इस यूनिट पर बहुत काम करने की जरूरत है।


प्रॉब्लम शेयर करने से सब सही नहीं होता, गुड बाय; और फंदे पर लटक गई फैशन डिजाइनर मुस्कान

fashion designer muskan narang- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA (FILE PHOTO) फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के राम गंगा विहार कॉलोनी में शुक्रवार को फैशन डिजाइनर और मॉडल मुस्कान नारंग का शव घर के बेडरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मरने से ठीक एक दिन पहले मुस्कान नारंग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि उसका यह आखरी वीडियो हो लेकिन आखिर में मजाक करके सभी को उलझन में डाल दिया है।

मुस्कान के सुसाइड को लेकर उलझी पुलिस

दरअसल, थाना सिविल लाइंस इलाके के राम गंगा विहार कॉलोनी में रहने वाली 25 साल की मुस्कान नारंग ने देहरादून से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी जिसके बाद वह मुंबई में फैशन डिजाइनिंग की फील्ड में ही जॉब में कर रही थी लेकिन होली से वह अपने घर मुरादाबाद में ही रह रही थी। परिजनों के अनुसार गुरुवार को मुस्कान ने सबके साथ बैठकर खाना भी खाया था और उसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई थी। शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक मुस्कान के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब परिवार के लोग काफी देर तक कमरे के बाहर से मुस्कान को आवाज लगाते रहे, जब कोई जवाब नही मिला तो परिजनों ने बुरी आशंका के चलते जब खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो मुस्कान का शव पंखे से लटकता हुआ नजर आया। इसके बाद मुस्कान की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में जुट गई किस बात पर लड़की ने सुसाइड किया यह अभी भी जांच का विषय है।

खुदकुशी से पहले वायरल किया वीडियो
बता दें कि मुस्कान नारंग ने मौत से एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया थी जिसमें उसने सभी को घुमा दिया। पहले तो मुस्कान नारंग ने वीडियो की शुरुआत ऐसे कि जैसे कि यह उसकी आखिरी वीडियो हो।

देखें वीडियो-

उसने वीडियो की शुरुआत में बोला, "तो आज यह मेरी आखिरी वीडियो होगी शायद इसके बाद आप मुझे देख ना पाए। लोग बोलते हैं लाइफ में अपनी प्रॉब्लम शेयर करो शेयर करने से सब ठीक हो जाता है मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैंने बहुत कोशिश की सब को समझाने की कोशिश की बहनों को पेरेंट्स तो दोस्तों को लेकिन सब उल्टा मुझे समझाते हैं और यह जो आज मैं कर रही हूं सब अपनी मर्जी से कर रही हूं कोई इंवॉल्वमेंट नहीं है। तो प्लीज किसी और को ब्लेम ना करें मेरे जाने के बाद। लोग बोलते हैं तुम्हारे में सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं है। तुममें ये नहीं है, तुममें वो नहीं है। बहुत सेल्फ कॉन्फिडेंस हैं यार मुझमें। बहुत ज्यादा। आज निकल गईं हूं कार की चॉबी लेकर। बहुत समझाया सब को गाड़ी चला लूंगी लेकिन कोई नहीं मानता। सीट बेल्ट बांध ली है और चॉबी लगा रही हूं। गुड बाय गाइज।'' लेकिन इसके बाद उसने पूरी अपनी बात को घुमा दिया और मजाकिया मूड में वीडियो को खत्म किया।

यह भी पढ़ें-

नौकरी छूटने से डिप्रेशन में थी मुस्कान?
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि मुस्कान फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद मुंबई की एक कंपनी में नौकरी लगने लगी थी। होली से पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। इसके बाद वह घर आ गई थी। इसके बाद से वह परेशान चल रही थी। परिवार के लोग भी उसे काफी समझाते थे लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं होती थी।

(राजीव शर्मा की रिपोर्ट)


रात भर भी बूंदाबांदी व तेज आंधी के चलते गेहूं की कटाई प्रभावित

जिले में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। जिलके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिले में रात भर हुई बूंदाबंदी व तेज हवाओ और आंधी के चलते गेहूं की फसल की कटाई प्रभावित रही। वही दूसरी तरफ सुबह के समय आसमान साफ होने के बाद से तेज धूप निकलने से लोग तपते रहे। लेकिन शाम के समय हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया। ओर लोगों को गर्मी से थोडी राहत जरूर मिली। शुक्रवार को दिन चढते ही तापमान भी चढ़ने लगा। जिसके चलते गर्मी बढने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। इस दौरान बाजार में खरीददारी करने पहुंची महिलाओं ने सर और मुंह पर कपडा लेपेट कर गर्मी से अपनी जान बचाई। स्कूल के बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। हालंकि गत दो तीन दिनों के मुकाबले शुक्रवार को कम गर्मी रही। वही प्रतिदिन गर्मी और बारिश होने से लोग बिमार पड रहे है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में हवा के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। लगातार बदल रहें मौसम के चलते किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय गेंहू की कटाई चल रही है। लेकिन आसमान में बादल व आँधी तुफान ने किसानों की नींद हराम कर रखी है। गुरुवार को देर रात तक हुई बूंदा बांदी के चलते दिन भार गेहूं की कटाई का काम प्रभावित रहा। किसानों की गेंहू की फसल बारिस में भीग कर गिली हो गई। जिसके चलते खेत में खडी फसल भी नहीं कट सकी। हालाकिं दिन के समय धूप निकलने से लोगों को थोडी राहत जरूर मिली।


लेबल:

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

PBKS vs LSG: मोहाली में होगी रनों की बारिश, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PBKS vs LSG- India TV Hindi
Image Source : PTI/AP PBKS vs LSG

आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स अपने घरेलू मैदान मोहाली में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीमें आईपीएल 2023 का अपना आठवां मैच खेलेंगी और प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इस मैच को जीतना चाहेंगी। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले आइए एक नजर इस मैच के वेन्यू और यहां के रिकॉर्ड्स पर डालें।

पीसीए की पिच रिपोर्ट 

इस वेन्यू पर टी20ई मैच में पहली पारी का औसत 168 है। दूसरी पारी में यह घटकर 152 रन हो जाता है। आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए अच्छी होती है। सतह बल्लेबाजों की मदद करती है, लेकिन शुरुआत के कुछ ओवरो में गेंदबाजों को इस पिच पर मदद मिल सकती है। ऐसे में जो भी टीम यहां पहले गेंदबाजी करती है वह शुरुआत में कुछ विकेट निकालने पर ध्यान देती है।

क्या टॉस बनेगा बॉस?

इस वेन्यू पर खेले गए 9 टी20 मैचों में से 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। वहीं 4 बार चेज करने वाली टीम जीती है। हालांकि रिकॉर्ड इस मामले में लगभग बराबर है। लेकिन टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। क्योंकि यहां कि पिच पर पहले बल्लेबाजी करमा आसान होता है।

नंबर में समझे इस वेन्यू के आंकड़े

बेसिक टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े

  • कुल मैच: 9
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 5
  • पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 4

औसत टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े

  • पहली पारी का औसत स्कोर: 168 रन
  • औसत दूसरी पारी स्कोर: 152 रन

T20I मैचों के लिए स्कोर आंकड़े

  • उच्चतम कुल रिकॉर्ड - 211/4 (19.1 ओवर) भारत बनाम श्रीलंका द्वारा
  • उच्चतम स्कोर का पीछा किया - 211/4 (19.1 ओवर) भारत बनाम श्रीलंका द्वारा
  • न्यूनतम स्कोर का बचाव - 114/8 (20 ओवर) वेस्टइंडीज महिला बनाम भारत महिला द्वारा

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), एम शाहरुख खान, सैम क्यूरन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान


न्यूजीलैंड को हराते ही पाकिस्तान के रचा इतिहास, भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्लब में हुआ शामिल

PAK vs NZ, Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : PAKISTAN CRICKET (TWITTER) पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का दृश्य

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने जीत के साथ ही इस मैच में इतिहास रच दिया। उनकी टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ एक खास क्लब का हिस्सा बन गई है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने ये बड़ा कारनामा किया है। क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान समेत सिर्फ तीन ही टीम ऐसा करने में सफल हो सकी है।

क्या है वो खास रिकॉर्ड

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली। उनकी टीम के लिए यह एक एतिहासिक जीत रही। क्योंकि न्यूजीलैंड को हराते ही उनकी टीम ने वनडे में अपनी 500वीं जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 949 मैचों में 500 मैच जीत लिए हैं। वहीं 420 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत ने सिर्फ 500 मुकाबले जीते थे। लेकिन अब पाकिस्तान भी इस खार क्लब में शामिल हो गया है।

ODI में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टॉप 3 टीमें

टीम मैच खेले जीत हार
ऑस्ट्रेलिया 978 594 341
भारत  1029 539 438
पाकिस्तान 949 500 420

PAK की जीत के हीरो रहे फखर जमान

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले की बात करे तो इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 288 रन बनाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बना इस मैच को जीत लिया। पाकिस्तान की जीत में फखर जमान का अहम योगदान रहा। उन्होंने 114 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान के लिए इतने बड़े मैच में ऐसी पारी खेलना उनके लिए काफी ज्यादा अहम होगा।


बारिश और आंधी से जनपद की बत्ती गुल

गुरुवार की शाम अचानक खराब हुआ मौसम पावर कारपोरेशन पर भारी पड गया। तेज हवा के साथ हुई बारिश से जनपद की बत्ती गुल हो गई। शहरी और देहात क्षेत्र के करीब 55 से अधिक बिजलीघरों में ब्रेकडाउन की सूचना मिल रही है। नरा, भोपा रोड, जौली रोड और बधाईकलां पावर हाउस से सप्लाई बंद हो गई। बारिश रूकने के बाद सप्लाई में सुधार के प्रयास किए जाएगे। कई स्थानों पर हाइटेंशन लाइनों पर पेड़ों की डालियां गिरने की भी सूचना विभागीय अधिकारियों को मिली है।

गुरुवार की सुबह से ही मौसम काफी गर्म था। दोपहर में पूरा घोट हो गया और धूप तेज हो गई। कुछ देर के बाद मौसम बिगडना शुरू हो गया। शाम तक मौसम पूरी तरह से खराब हो गया। हवा चलने लगी और आकाश में काले बादल उमड आए। कुछ देर के बाद हवा तेज हो गई और झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज हवा के कारण हाईटेंशन लाइनों पर पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गई। उधर पूरे जनपद की बत्ती गुल हो गई। जौली रोड, भोपा रोड, बधाईकलां और नरा पावर हाउस से सप्लाई बंद हो गई। उधर जनपद के करीब 55 से अधिक बिजलीघरों में ब्रेकडाउन बताया जा रहा है। शाम को पूरे जनपद में अंधेरा छा गया। कई स्थानों पर एलटी लाइन के तारों के टूटने की सूचना मिली है। अधीक्षण अभियंता एसके निर्माण का कहना है कि बारिश रूकने के बाद धीरे धीरे सप्लाई को जोडा जाएगा। जहां पर फाल्ट आदि हुए है उन्हें सहीं कराने का काम किया जाएगा।

लेबल:

युवक ने एक तरफा प्यार में युवती को खिलाई जहरीली खीर

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर में एक तरफा प्यार में आरोपी ने युवती को ईद के मौके पर जहरीली खीर खिला दी। हालत बिगडने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसके परिवार पर हमला कर दिया। महिला से छेडछाड भी की। भयभीत परिजनों ने घर पर मकान बिकाऊ लिख दिया है।

मोहल्ला किदवईनगर निवासी एक महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि मोहल्ले का आमिर सुहैल उसकी ननद को पिछले काफी समय से परेशान करता चला आ रहा है। आरोपी उस पर बुरी निगाह रखता है। कई बार उसे समझाने का प्रयास भी किया गया। इस कारण आरोपी उसके परिवार से रंजिश भी रखने लगा। आरोप है कि ईद के त्यौहार पर आरोपी ने उनके घर खीर भेजी थी। खीर खाने के बाद उसकी ननद की हालत बिगड गयी और उल्टी होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी आमिर सुहैल अपने भाई नवाजिशउर्फ छोटू दो अज्ञात साथियों के साथ उसके मकान में घुस आया और आरोपियों ने उसके परिवार से मारपीट की। आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ अश्लील छेडछाड की। आरोपियों से भयभीत होकर युवती के परिजनों ने अपने मकान के बाहर मकान बिकाऊ लिख दिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।

लेबल:

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

ट्रेन के ड्राइवर को क्यों दी जाती है यह लोहे की रिंग? जानें क्या होता है इसका काम

Indian Railway,Railway Station,GK,Indian railway, railway, train, token, token exchange- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो ट्रेनों के संचालन में इस लोहे की रिंग का एक बेहद इंपॉर्टेंट रोल होता है।

Indian Railway Token Exchange: आजादी के बाद से लेकर अब तक भारतीय रेलवे में एक बड़ा परिवर्तन आ चुका है। इंडियन रेलवे तेजी से अपने सिस्टम पर नए नए अपडेट ला रही है और आधुकनिकता की ओर बढ़ रही है। हालांकि देश में अब भी कई ऐसी जगहें हैं जहां प अंग्रेजों के जमाने में उपयोग किए जाने वाले तरीके अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक सिस्टम हैं टोकन एक्सचेंज का तरीका। रेलवे में टोकन एक्सचेंज तकनीक अब धीरे धीरे खत्म हो रही है लेकिन देश के कई हिस्सों में अब भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आइए बताते हैं इसके बारे में...

आपको बता दें कि टोकन एक्सचेंज सिस्टम को लागून करने का मकसद ट्रेन को सुरक्षित अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचाना था,यानी इसका काम ट्रेनों का ठीक और सुरक्षित संचालन करना था। अंग्रेजों के दौर में ट्रैक सर्किट नहीं होता था ऐसे में टोकन एक्सचेंज के जरिए ही ट्रेन को सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाया जाता था। 

इन ट्रैक में होता था इसका इस्तेमाल

आज से करीब 50 साल पहले रेलवे में ट्रैक काफी छोटे छोटे हुआ करते थे। कई जगहों पर एक ही ट्रैक पर आने और जाने  वाली ट्रेन चलती थीं ऐसे में टोकन एक्सचेंज ही वह सिस्टम था जो ट्रेन को एक दूसरी ट्रेन से टकराने से बचाता था। 

बता दें कि टोकन एक्सचेंज में टोकन लोहे का एक बड़ा छल्ला होता है। स्टेशन मास्टर लोकोपायलट यानी ट्रेन के ड्राइवर को यह छल्ला देता है। लोकोपायलट को टोकन मिलने का यह मतलब होता है कि वह जिस ट्रैक पर गाड़ी चला रहा है वह लाइन पूरी तरह से क्लीयर है उसमें कोई और गाड़ी नहीं है। जब गाड़ी स्टेशन पर पहुंच जाती है तो ड्राइवर इस टोकन को जमा कर देता है और फिर वह टोकन उस ट्रैक पर चलने वाली दूसरी गाड़ी के ड्राइवर को दे दिया जाता है। 

ऐसे काम करता है टोकन एक्सचेंज

आपको बता दें कि टोकन एक्सचेंज में लोहे के छल्ले में लोहे की एक बॉल होती है। इस बॉल को टेबलेट कहते हैं। स्टेशन मास्टर ड्राइवर से टोकन लेकर टोकन बॉल को स्टेशन पर लगे नेल बॉल मशीन पर फिट करता है। इससे अगले स्टेशन तक रूट क्लीयर माना जाता है। अगर किसी वजह से ट्रेन स्टेशन पर नहीं पहुंचती तो इससे पिछले स्टेशन पर लगी नेल बॉल मशीन अनलॉक नहीं होगी और उस स्टेशन से कोई भी ट्रेन उस ट्रैक पर नहीं आ पाएगी। 


टाइमिंग 10 मिनट, परिवार एक, कंपनी एक लेकिन कमाई के आंकड़े अलग-अलग, पति 850 Cr तो पत्नी ने की 233 Cr रुपये की कमाई

Share Market Filmy Story- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Share Market Filmy Story

Share Market Special Story: शेयर बाजार उतार-चढ़ाव का खेल है। कभी भी पैसा लगाने से पहले रिसर्च कर लेना चाहिए। भरोसेमंद कंपनी में पैसा लगाना चाहिए। इसमें नुकसान होने की भी उम्मीद होती है। ऐसी और भी कई बातें आपको कही-सुनाई जाती है। आज हम इसके बारे में नहीं बल्कि उस कहानी के बारे में बात करेंगे जो शेयर बाजार के इतिहास में एक ही परिवार द्वारा दोहराया गया है। पहले पति और अब पत्नी ने 10 मिनट में करोड़ों की कमाई कर ली है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों की ये कमाई एक ही कंपनी में लगाए पैसों से हुई है। कुछ साल पहले पति ने 850 करोड़ रुपये बनाए थे अब उनकी पत्नी ने 233 करोड़ की कमाई की है। आइए आज की स्पेशल स्टोरी में पढ़ते हैं शेयर बाजार की फिल्मी कहानी। इसके नायक हैं- राकेश झुनझुनवाला और नायिका हैं- उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला। यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें से किसी भी रोल से आप सीख लेकर यह रिकॉर्ड खुद के नाम कर सकते हैं। 

कहानी शुरू होती है... 

तारीख थी 7 अक्टूबर 2011 की। राकेश झुनझुनवाला को मार्केट के बिगबुल की उपाधि मिल गई थी। हर रोज उनके पोर्टफोलियो के शेयर अच्छी कमाई करा देते थे, किसी दिन नुकसान भी होता था। वो कहावत है न् कि जब जंग में उतर गए हो तो हार-जीत का डर क्यों? शेयर बाजार में भी कुछ इसी तरह की कहानी होती है। किसी दिन कोई राजा तो कभी कोई रंक बन जाता है। उस दिन टाइटन कंपनी के शेयर ने 9% का उछाल दर्ज किया था, जिसके चलते उसकी कीमत बढ़कर 2,347 रुपये प्रति शेयर पहुंच गई थी। आज कंपनी के एक शेयर की कीमत 2,575.35 रुपये है। राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 4.81 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। उस दिन एक वक्त के लिए कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर 2 लाख करोड़ तक जा पहुंची थी। राकेश ने जब इस कंपनी के शेयर को खरीदा था तब एक स्टॉक की कीमत 3 रुपये के करीब थी। शेयर बाजार की भाषा में इस कंपनी के उतार-चढ़ाव को देखें तो 52 वीक का हाई 2,791 रुपये प्रति शेयर तथा 52 वीक का लो लेवल 1,825 रुपये है।

कैसे बना ये रिकॉर्ड

कहानी में बदलाव की शुरुआत मार्च 2023 में ही हो गई थी। जब रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में टाइटन के 10.50 लाख नए शेयर खरीदे थे। उसके बाद से उनके पोर्टफोलियो में टाइटन के शेयर की संख्या बढ़कर 4,69,45,970 पहुंच गई थी। अभी उसे हम प्रतिशत के अनुसार देखें तो उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 5.29 फीसदी आएगी। कल शेयर बाजार में महज 10 मिनट में टाइटन कंपनी के शेयर में 49 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे रेखा झुनझुनवाला को 233 करोड़ रुपये की कमाई हुई। टाइटन का शेयर एक समय 2,619 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था। पिछले एक महीने के कंपनी के परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो पता चलता है कि टाइटन के शेयर की कीमत लगभग 2460 रुपये से बढ़कर 2,575 रुपये प्रति शेयर हो गई है।


गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर : आज नाम वापसी, कलक्ट्रेट में पहुंचने शुरू हुए प्रत्याशी

नगर निकाय चुनाव को लेकर हुए नामांकन पत्रों की जांच के बाद गुरुवार को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। नाम वापसी के लिए कलक्ट्रेट और तहसील सदर में धीरे-धीरे प्रत्याशी पहुंचने शुरू हो गए हैं।

जनपद की 10 निकायों में 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक अध्यक्ष पद के लिए 134 और सदस्य पद के लिए 1159 उम्मीदवारों ने नामांकन क्या है। नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की गई है। जांच के बाद अध्यक्ष पद पर 132 और सदस्य पद पर 1154 प्रत्याशी रह गए हैं। आज प्रत्याशियों को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जिसके लिए कलेक्ट्रेट में नगर पालिका मुजफ्फरनगर और तहसील सदर में पुरकाजी नगर पंचायत और चरथावल नगर पंचायत नाम वापसी के लिए धीरे-धीरे प्रत्याशी आने लगे हैं।

लेबल:

मुजफ्फरनगर : पीएनबी के शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर। थाना सिखेड़ा में किसान ने कोर्ट के आदेश पर पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात निवासी किसान गुलशेर ने पंजाब नेशनल बैंक सिखेड़ा से क्रेडिट कार्ड पर दो लाख रुपये का लोन लिया थ। आरोप है कि जनवरी 2022 को उसके पास बैंक से मैसेज आया कि जो पैसे उसने ब्रांच से निकाला है वह पैसे वापस जमा करा दें। किसान ने बैंक पहुंचकर जानकारी की तो उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से उसकी जानकारी के बगैर 44,300 रुपए निकाले गए हैं। किसान का आरोप है कि उसने पैसा बैंक से नहीं निकाला है। इस संबंध में बैंक ने उसे जानकारी देने से इंकार कर दिया। इसके बाद किसान ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक हरपाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


लेबल:

दिग्गज डायरेक्ट Yash Chopra की पत्नी और रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का निधन, 74 साल में ली अंतिम सांस

twitter- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Yash Chopra and Rani Mukherjee's mother-in-law Pamela Chopra passed away

मशहूर डायरेक्ट यश चोपड़ा की पत्नी और रानी मुखर्जी की सासू मां पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है। बता दें उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इस खबर को सुनने के बाद सिनेमा जगत में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार वह पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। बता दें वह फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और अभिनेता उदय चोपड़ा की मां और रानी मुखर्जी की सास थीं। उनके निधन से बॉलीवुड सेलेब्स गहरे सदमे में हैं। 

बता दें पामेला चोपड़ा सिंगर के साथ-साथ फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं। पामेला चोपड़ा ने 'कभी कभी', 'दूसरा आदमी', 'त्रिशूल', 'चांदनी', 'लम्हे', 'डर', 'सिलसिला', 'काला पत्थर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'मुझसे दोस्ती करोगे' समेत पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में गाने गाए। वह कई फिल्म जैसे 'सिलसिला' 'सवाल', 'वीर जारा' और 'मेरे यार की शादी है' में ड्रेस डिजाइनर भी रह चुकी हैं।


Rain Alert: तपती गर्मी से इस दिन मिल सकती है राहत, दिल्ली-NCR से UP-बिहार तक होगी झमाझम बारिश

ऐप पर पढ़ें

IMD Rain Alert for UP, Bihar and Delhi-NCR: भारत के अधिकांश मैदानी इलाकों में लू का कहर जारी है। बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर सहति कई राज्य इसकी चपेट में आ चुके हैं। लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में पिछले 9 दिनों से, बिहार में पिछले 6 दिनों से, ओडिशा में पिछले 3 दिनों से और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से लू की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, आईएमडी ने एक राहत की खबर भी दी है। देश के कुछ राज्यों में अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना है।

आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मौसम का मिजाज अगले तीन दिनों में बदलने वाला है। इन राज्यों में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि उत्तराखंड में 21 अप्रैल तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ों पर होने वाली बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में 22 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा असम और मेघालय में भी बादल बरसे की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी बादल बरसने की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि बिहार, झारखंड और ओडिशा में 21 से 23 अप्रैल तक बारिश हो सकती है।

लेबल:

भारत के पास ऐसी नीतियां जो कई देशों के पास नहीं, उससे हमें बहुत कुछ सीखना है- UNICEF की स्वास्थ्य सलाहकार

यूनिसेफ (UNICEF) की वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार यूनिट करिन कलैंडर - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO यूनिसेफ (UNICEF) की वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार यूनिट करिन कलैंडर

यूनिसेफ (UNICEF) की वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार और डिजिटल स्वास्थ्य और सूचना प्रणाली की प्रमुख, यूनिट करिन कलैंडर ने भारत के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की प्रशंसा की। कलैंडर फिलहाल दूसरी G20 स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में शामिल होने के लिए गोवा में हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तकनीक का उपयोग किया और सेवाओं को बेहतर ढंग से पहुंचाया। 

Related Stories

"भारत की कहानी अनूठी है"

यूनिसेफ की वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार ने भारत के कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारत की कहानी अनूठी है। उन्होंने कहा, "देश न केवल बड़ी संख्या में लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने में सक्षम था, बल्कि उस मिशन को तेजी देने के लिए तकनीक का उपयोग करने और सेवाओं को बेहतर ढंग से पहुंचाने और वैक्सीनेशन को ट्रैक करने में भी सक्षम था।"

"भारत के पास पहले से ही एक बुनियादी ढांचा"
यूनिट करिन कलैंडर ने आगे कहा, "भारत के इतना सफल होने का एक कारण यह है कि इतना बड़ा मिशन शुरू करने के लिए इसके पास पहले से ही एक बुनियादी ढांचा था। यहां राष्ट्रीय नीतियां थीं, और डेटा सुरक्षा नीतियां थीं लेकिन कई देशों के पास ऐसा नहीं था इसलिए उन्हें शून्य से शुरुआत करना पड़ा था।" G20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत दूसरी स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक 17 अप्रैल को शुरू हुई और 19 अप्रैल को खत्म होगी। बैठक में 19 G20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित राज्यों और 22 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 180 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 

डिजिटल स्वास्थ्य को वैश्विक स्वास्थ्य में गेम-चेंजर
भारत की डिजिटल पहल को अन्य देशों में कैसे दोहराया जा सकता है, इस सवाल पर यूनिसेफ की वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार ने कहा, "स्वास्थ्य सूचना संरचना बनाने के मामले में भारत ने जो किया उससे हमें बहुत कुछ सीखना है।" एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में यूनिसेफ की वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार करिन कलैंडर ने कहा कि वह डिजिटल स्वास्थ्य को वैश्विक स्वास्थ्य में गेम-चेंजर के रूप में देखती हैं।"


BJP में शामिल हुआ बेटा, इस कद्दावर नेता ने ‘नैतिक आधार’ पर छोड़ दी अपनी पार्टी

Charanjit Atwal, Charanjit Atwal quits SAD, Shiromani Akali Dal, Punjab- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे ने बीजेपी जॉइन कर ली थी।

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि कुछ दिन पहले उनके बेटे इंदर इकबाल अटवाल बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी ने हाल ही में अकाली दल से नाता तोड़ने वाले इंदर इकबाल सिंह अटवाल को पंजाब की जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना कैंडिडेट घोषित किया है। चरणजीत सिंह अटवाल वर्ष 2004 से 2009 तक लोकसभा के उपाध्यक्ष रहे और वह एक समय पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के करीबी माने जाते थे।

Related Stories

‘मैंने अकाली दल को चिट्ठी लिखी है’

86 वर्षीय चरणजीत सिंह अटवाल ने कहा कि बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने नैतिक आधार पर अकाली दल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अकाली दल को चिट्ठी लिखी है कि मैंने आज प्राथमिक सदस्यता और अन्य जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरे बेटे इंदर इकबाल सिंह और जसजीत सिंह और मेरे भतीजे सुखजिंदरजीत सिंह अकाली दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।’

‘नैतिक रूप से अकाली दल को छोड़ना जरूरी था’
चरणजीत सिंह अटवाल ने कहा, ‘दूसरी बात यह है कि मेरा बड़ा बेटा इंदर इकबाल सिंह जालंधर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का कैंडिडेट है। नैतिक रूप से मुझे लगता है कि अकाली दल को छोड़ना जरूरी था।’ बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट के लिए मतदान 10 मई को होगा जबकि मतगणना 13 मई को होगी। जनवरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पार्टी के सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराये जा रहे हैं।


बुधवार, 19 अप्रैल 2023

IPL 2023 पर सट्टेबाजी की आंच! मोहम्‍मद सिराज ने किया बहुत बड़ा खुलासा

Mohammad Siraj - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Mohammad Siraj

IPL 2023 : आईपीएल 2023 जारी है। सभी दस टीमों के खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे रहे हैं। इस बीच आईपीएल के दौरान पूरी दुनिया के सट्टेबाज भी सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस और प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी चोरी छिपे ये धंधा खूब फलता फूलता है। सट्टेबाज प्‍लेयर्स से सम्‍पर्क करने की कोशिश करते हैं। कई साल पहले आईपीएल पर सट्टेबाजी की आंच आई थी, जो बाद में सुलगती हुई भी नजर आई थी। एक बार फिर से इसी तरह का कुछ मामला सामने आया है। आईपीएल में फॉफ डुप्‍लेसी की कप्‍तानी वाली आरसीबी के लिए खेलने वाले टीम इंडिया के स्‍टार खिलाड़ी मोहम्‍मद सिराज ने इस बारे में बड़ा और अहम खुलासा किया है, जिससे एक बार फिर से सनसनी सी फैल गई है। 

मोहम्‍मद सिराज से किया सट्टेबाज ने सम्‍पर्क 

आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक व्यक्ति के बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई यानी एसीयू से इस मामले की शिकायत की है। जो पिछले आईपीएल में काफी पैसा गंवाने के बाद अपनी टीम के बारे में अंदर की खबरें चाहता था। भारत के तेज गेंदबाज को एक फोन आया और उन्होंने तुरंत मामले की सूचना एसीयू अधिकारियों को दी है। पता चला है कि मोहम्‍मद सिराज से संपर्क करने वाला कोई बुकी नहीं था। यह हैदराबाद का एक ड्राइवर है जो मैचों पर सट्टा लगाने का आदी है। उसने बहुत पैसा खो दिया था और अंदर की जानकारी के लिए सिराज से संपर्क किया था। इसके बाद सिराज ने तुरंत इसकी सूचना दी है। इस बीच खबर है कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले भी आईपीएल पर लग चुका है सट्टेबाजी का दाग 
आपको याद ही होगा कि कुछ साल पहले एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला को सीएसके टीम के पूर्व प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के साथ स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। आपको जानकारी के लिए बता दें कि हर आईपीएल टीम में एक एसीयू अधिकारी होता है जो उसी होटल में रहता है और वहां जमीन पर सभी गतिविधियों की निगरानी करता है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए क्या करें और क्या न करें पर एसीयू वर्कशॉप जरूरी है और यदि कोई खिलाड़ी मामले की रिपोर्ट करने में विफल रहता है, तो उसके लिए प्रतिबंध लागू हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को 2021 में निलंबित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में अपने आईपीएल कार्यकाल के दौरान सूचना नहीं दी थी।

(PTI inputs)


मुजफ्फरनगर : बिजली भंडारण केन्द्र में भीषण आग, पांच घंटे में बुझी

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सुजड़ू में स्थित 66 केवी बिजली घर के पास स्थित बिजली भंडारण केन्द्र में शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गयी। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के लिए जनपद से चार गाड़ी, देवबंद से एक गाड़ी और पेपर मिलों से चार गाड़ियों को बुलाया गया। लगभग पांच घंटे में आग पर काबू पाया गया।

बुधवार तड़के सुजड़ू स्थित बिजली भंडारण केन्द्र में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। जब तक आग की सूचना विभाग के अधिकरियों को ली तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। सूचना मिलने पर एफएसओ आरके यादव दमकल की चार गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे। आग के विकराल रूप को देखते हुए देवबंद से एक गाड़ी और चार गाड़ियां पेपर मिलों से मौके पर बुलाई गईं। आग की लपटें आसमान को छूने लगी। लगभग सुबह साढ़े नौ बजे आग पर काबू पाया गया। आग से भंडारण में रखे नए बिजली मीटर, तार व अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। आग में नुकसान का आंकलन करोड़ों में किया जा रहा है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की सूचना पर पावर कारपोरेशन की एमडी चैत्रा वी व डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। बताया कि विद्युत भंडारण केन्द्र पर आग बुझाने की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। अभी कुछ दिन पूर्व भोपा रोड पर दो पेपरों मिलों में भयंकर आग लग गयी थी।

लेबल:

यूपी निकाय चुनाव: मुजफ्फरनगर में मुकाबला बेहद दिलचस्प, हारे जीते कोई भी बनेगा रिकॉड, जानें कैसे?

मुजफ्फरनगर में चुनावी रण में योद्धा उतर चुके है। राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीयों ने भी ताल ठोक दी है। मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के चुनावी संग्राम की बात की जाए तो मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। यह इसलिए कि हारे जीते कोई भी यह चुनाव अपने आप में एक रिकार्ड कायम करेगा। कारण भाजपा से लेकर सपा गठबंधन अथवा निर्दलीय प्रत्याशियों में से कोई भी जीते वह मुजफ्फरनगर की सियासत का नया अध्याय लिखेगा।

मुजफ्फरनगर पालिका परिषद के निकाय चुनाव में भाजपा ने गौरव स्वरुप की पत्नी मीनाक्षी स्वरुप पर दांव खेला है। वह इस बार चुनाव जीतती है दस साल बाद भाजपा अपनी खोयी सीट को दोबारा वापस पाने में कामयाब होगी। कारण कांग्रेस यहां लगातार दो निकाय चुनाव से जीत दर्ज करती आ रही है। दूसरे सीमा विस्तार के बाद शहर में करीब डेढ़ लाख मतदाता बढ़े है। दूसरे सपा रालोद और आजाद समाज पार्टी गठबंधन से सपा प्रत्याशी लवली शर्मा जीत दर्ज करती है तो मुजफ्फरनगर में सपा का पहला चेयपर्सन होने का गौरव भी लवली शर्मा का होगा।

कारण वर्ष 1995 में जब से सीधे जनता द्वारा पालिकाध्यक्ष चुने जाने लगे है सपा इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी है। इस बार गठबंधन का भी साथ है। बसपा ने रोशन जहां पर दांव खेला है। रोशन जहां के साथ ही पार्टी की बसपा की यह पहली जीत होगी। दूसरे कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट बिलकीस चौधरी जीत दर्ज करती है तो यह बिलकिस के साथ ही कांग्रेस की हैट्रिक होगी। कांग्रेस इससे पहले वर्ष 2012 के निकाय चुनाव से मुजफ्फरनगर में जीत दर्ज करती आ रही है। वर्ष 2012 में पंकज अग्रवाल कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरनगर का चेयरमैन बने थे। इसके बाद वर्ष 2017 के निकाय चुनाव में पार्टी में कांग्रेस से उनकी चाची अंजू अग्रवाल ने जीत हासिल की थी, हालांकि दो साल बाद वह भाजपा में शामिल हो गई थी।

इस बार भी वह भाजपा से टिकट के दावेदारों में शामिल थी लेकिन भाजपा ने मीनाक्षी स्वरूप पर दांव खेला। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करते है तो भी यह अपने आप में इतिहास होगा। इन सबसे अलग यह भी महज संयोग है कि लगातार दो बार मुजफ्फरनगर सीट महिला के लिए आरक्षित हो गयी। इसमें पहली बार ऐसा होने जा रहा है जिसमें लगातार दो बार महिला चेयरपर्सन मुजफ्फरनगर की बागडौर संभालेगी।

लेबल:

इतिहास के पन्नों में दबी Bond की वो दास्तां जिससे हिल गईं कई देशों की सरकारें, आज अरब देशों का है कब्जा

History of Bond- India TV Paisa
Photo:INDIA TV History of Bond

History of Bond: बॉन्ड का मतलब प्रतिभूति या ऋणपत्र होता है। इसे जारी कर सरकार से लेकर बड़ी कंपनियां वित्तीय संस्थान और रिटेल निवेशक से पैसे उधार लेती हैं। बॉन्ड जारी करने के बदले वह एक निश्चित ब्याज दर पर भुगतान करने का वादा करता है। ये जानकारी जारी किए गए बॉन्ड पर लिखी होती है, जिसे कूपन रेट भी कहा जाता है। आम तौर पर बड़े-बड़े बैंक सरकार द्वारा जारी किए गए बॉन्ड को खरीदते हैं। कई बार उन्हें इसका नुकसान भी उठाना पड़ता है। हाल ही में जब अमेरिका के बॉन्ड पर मिलने वाले ब्याज में कमी आई थी तो सिलिकॉन वैली जैसे बड़े बैंक दिवालिया घोषित हो गए थे। एक बार फिर बॉन्ड चर्चा में है। इस बार भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के निदेशक मंडल ने फाइनेंशियल ग्लोबल ऑपरेशन को लेकर चालू वित्त वर्ष में बॉन्ड के जरिये दो अरब डॉलर (लगभग 16,000 करोड़ रुपये) जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 में सार्वजनिक प्रस्ताव में दो अरब डॉलर तक कोष एकमुश्त या किस्तों में जुटाने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। एसबीआई ने पिछले महीने 8.25 प्रतिशत ब्याज पर टियर-1 बॉन्ड जारी कर 3,717 करोड़ रुपये जुटाए थे।

इतिहास के पन्नों में बॉन्ड की जेम्सगिरी

इतिहास के पन्नों में अगर आप बॉन्ड को खोजने की कोशिश करेंगे तो आपको करीब 2400 ईसा पूर्व जाना पड़ेगा, क्योंकि बॉन्ड का पहला प्रमाण उसी समय मिला था। मेसोपोटामिया की खुदाई में एक पत्थर मिली थी जो दो व्यक्तियों के बीच किसी खास आर्थिक उद्देश्य को लेकर जारी की गई थी। वह आज भी पेन्सिलवेनिया म्यूजियम ऑफ आर्कियोलॉजी में मौजूद है। उसके बाद बॉन्ड के बारे में ठीक-ठाक जानकारी 1100 के दशक की है। सिडनी होमर के उपन्यास 'ए हिस्ट्री ऑफ़ इंटरेस्ट रेट्स' में बताया गया है कि वेनिस ने उस समय 5% के ब्याज दर पर बॉन्ड जारी किए थे। उस समय जारी किए गए बॉन्ड से मिले पैसे का इस्तेमाल युद्ध लड़ने में रजवाड़े किया करते थे। इसके बाद से दुनियाभर में बॉन्ड के प्रचलन में तेजी देखी जाने लगी। 1863 की बात है जब इंग्लैंड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए बॉन्ड जारी किए थे। अमेरिका ने 1917 में जर्मनी के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए 3.5% के मामूली ब्याज दर पर 5 मीलियन डॉलर के बॉन्ड जारी किया था। 

Bond Market in World

Image Source : FILE

मेसोपोटामिया की खुदाई में मिला था ये बॉन्ड

बॉन्ड के आगे इंग्लैंड के राजा ने टेक दिए थे घुटने

कई देश ऐसे भी हैं जो बॉन्ड जारी करने के बाद उसपर तय किए गए ब्याज दर को चुकाने से खुद को पीछे खींच लिया था। उसमें से एक नाम इग्लैंड का भी है, जब 17वीं सदी में गद्दी पर चार्ल्स-II थे। उस समय डच शासकों का दबदबा बढ़ता जा रहा था। चार्ल्स द्वितीय के पास एक ही ऑप्शन था कि वह युद्ध छेड़ दे। इसके लिए पैसे चाहिए थे। उन्होंने मार्केट से पैसे कर्ज पर लेने की सोची। बॉन्ड जारी किए गए। उस समय आज के बॉन्ड को कोलेटराइज्ड ट्रेजरी ऑर्डर (CTO) कहा जाता था। कुछ समय बाद एक बार फिर से चार्ल्स-II ने सोना व्यापारियों से कर्ज लेनी चाही। ये बात सन् 1671 के सितंबर-अक्टूबर महीने की रही होगी। तब उन व्यापारियों ने कर्ज देने से मना कर दिया। इसका परिणाम ये हुआ कि इंग्लैंड का तख्त दिवालिया घोषित हो गया। इंग्लैंड इतिहास में पहली बार किसी राजा ने खुद को डिफॉल्ट घोषित कर दिया था। आज के परिपेक्ष्य में आप देखें तो लगभग देश बॉन्ड जारी करते हैं। बस अंतर इतना है कि तब बॉन्ड जारी करने का मुख्य उद्देश्य युद्ध लड़ना होता था, लेकिन आज के समय में ये बॉन्ड आर्थिक तौर पर खुद को मजबूत करने और विकास परियोजनाओं को नई दिशा देने के लिए जारी किया जाता है।

England prince charls 2nd

Image Source : FILE

बॉन्ड से जुड़ी ऐतिहासिक पेंटिंग, इसे इंग्लैंड के राजा चार्ल्स द्वितीय के समय का बताया जाता है।

आज बॉन्ड मार्केट पर है अरब देशों का कब्जा

पिछले कुछ दशकों में वैश्विक लोन का स्तर बढ़ा है। अगर बॉन्ड के जरिए जुटाए गए पैसों का मार्केट कैप देखें तो 2009 में 170 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर CY2021 के अंत में 305 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय बॉन्ड मार्केट ग्लोबली 500 ट्रिलियन डॉलर को पार कर चुका है। दुनिया के विभिन्न देशों में इस समय कर्ज का स्तर सेकेंड वर्ल्ड वार से भी अधिक पहुंच गया है। इकोनॉमिस्ट के एक स्टडी के मुताबिक, एक साथ 53 देश सॉवरेन बॉन्ड के चलते लिए कर्ज के बोझ से दिवालिया होने के कगार पर हैं। विश्व में आज के समय में सबसे अधिक बॉन्ड पर कर्ज देने वाले देशों में अरब कंट्री शामिल है। हमने हाल ही में देखा था कि जब क्रेडिट सूइस को सउदी अरब से कर्ज चाहिए था और इस अरब देश ने कर्ज देने से मना कर दिया तब बैंक डूब गया। बता दें ये कर्ज इन्हें जारी किए गए बैंक के बदले ही मिलने वाला था। एक बड़ा उदाहरण अडानी ग्रुप भी है, जब हिंडनबर्ग ने कंपनी पर शॉर्ट सेलिंग के आरोप लगाए तो कंपनी ने खुद की साख को बचाने के लिए अरब देशों का रूख किया था। हालांकि उन्होंने कर्ज देने से मना कर दिया था। 

कैसे काम करते हैं ये बॉन्ड?

सरकार को जब पैसों की जरूरत होती है तब वह एक निश्चित ब्याज दर पर बॉन्ड जारी करती है। यह सेम नियम प्राइवेट कंपनियों पर भी लागू होता है। कंपनियों के लिए बॉन्ड जारी कर मार्केट से पैसा उठाना सबसे बेहदर सौदा माना जाता है, क्योंकि इसपर ना ही उन्हें अपनी हिस्सेदारी बेचनी पड़ती है ना ही इक्विटी dilute करने की जरूरत पड़ती है। आजकल ये बॉन्ड सर्टिफिकेट फॉर्म के बजाय डिजिटल फॉर्म में होते हैं। इनकी मैच्योरिटी पीरियड 3 वर्ष, 5 वर्ष, 10 वर्ष की होती है। कई बार मैच्योरिटी पीरियड संस्थाएं अपने हिसाब से भी तय कर देते हैं। आमतौर पर बॉन्ड 5 से 14 फीसदी का रिटर्न देते हैं। बता दें कि मुख्य रूप से 9 अलग-अलग टाइप के बॉन्ड जारी किए जाते हैं, जिसमें सरकारी बॉन्ड, मुन्सिपल बॉन्ड, कॉर्पोरेट बॉन्ड, सिक्योर्ड बॉन्ड, अनसिक्योर्ड बॉन्ड, फ्लोटिंग इंटरेस्ट बॉन्ड, इन्फ्लेशन लिंक्ड बॉन्ड और परपेचुअल बॉन्ड शामिल हैं। बॉन्ड पर सरकार लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) नाम से 10% की दर से टैक्स चार्ज करती है। बॉन्ड में सम्पूर्ण बॉन्ड अवधि के दौरान मिलने वाले कुल रिटर्न को यील्ड टू मैच्योरिटी कहा जाता हैं।


जनपद में 1 कोरोना पॉजिटिव केस और मिला

जनपद में मंगलवार को 1 ओर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। जनपद में लगातार कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंङ फौजदार ने बताया कि कोरोना केस बढ़ने का सिलसिला जारी है, जिले में जहां सोमवार को एक भी केस कोरोना का नहीं मिला था वहां मंगलवार को फिर से 1 कोविड पॉजिटिव केस मिले हैं।

जनपद में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है भले ही देश में कोरोना से अब तक 4 मरीजों की मौत के मामले सामने आए हो लेकिन जनपद में अभी तक कोई भी मौत कोरोनावायरस हुई है यह राहत देने वाली बात है। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिकांश लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की तीनों डोज लग चुकी है। सरकार की तरफ से वैक्सिंग उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। लेकिन यदि कोरोना बढ़ता है तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। अभी जितने भी लोगों को कोरोना संक्रमण है वह सब घर पर आईसीयूलेशन में। जिनमें से अधिकांश मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। वही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में लगातार कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। भीड़भड़ वाली जगह से जाने से बचे।

लेबल:

दिल्ली की सड़कों पर निकले राहुल गांधी, चखा गोलगप्पों और तरबूज का स्वाद, देखें PHOTO

Rahul Gandhi - India TV Hindi
Image Source : TWITTER राहुल गांधी ने बंगाली मार्केट में खाए गोलगप्पे

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए थे। पहले चर्चा उनकी सांसदी जाने की थी फिर उन्हें उनके सरकारी आवास को खाली कराये जाने के नोटिस की। राहुल गांधी को 24 अप्रैल तक अपना 12, तुगलक लेन वाला आवास खाली करना था लेकिन उससे पहले ही वे अपनी मां सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ वाले बंगले में शिफ्ट हो गए। 

बंगाली मार्केट में खाए गोलगप्पे 

वहीं इसी बीच आज मंगलवार को राहुल गांधी दिल्ली की सड़कों पर घुमते और रेहड़ी-पटरियों पर खाते हुए नजर आए। राहुल गांधी ने बंगाली मार्केट में गोलगप्पे समेत कई पकवान खाए। इसके बाद वे पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद गए। जहां उन्होंने तरबूज चखा। बता दें कि रमजान की वजह से जामा मस्जिद में आम दिनों से ज्यादा भीड़ थी और इस भीड़ से राहुल गांधी ने मुलाकात भी की।  

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान खाई नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम  

वहीं इससे पहले रविवार 16 अप्रैल को कर्नाटक में राहुल गांधी ने चुनावी प्रचार के दौरान कर्नाटक के स्थानीय मिल्क ब्रांड नंदिनी के एक मिल पार्लर से आइसक्रीम खाते हुए दिखे थे। उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट करते हुए लिखा, "कर्नाटक की शान - नंदिनी इज द बेस्ट!" बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों में गुजरात के मिल ब्रांड अमूल और कर्नाटक के मिल्क ब्रांड नंदिनी का मुद्दा एक बड़ा रूप ले चुका है। 


मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

Muzaffarnagar News: गर्मी ने बढ़ाई बीमारियां, अब लू का खतरा

03 हजार मरीज रोजाना पहुंच रहे जिला अस्पताल में इलाज के लिए
मौसम विभाग ने लू चलने का जताया अनुमान

मुजफ्फरनगर। गर्मी के मौसम ने बीमारियां बढ़ा दी है। जिला अस्पताल में रोजाना तीन हजार मरीज पहुंच रहे हैं। रोजाना बढ़ता तापमान बीमारी का सबसे बड़ा कारण है। अब लू का खतरा लोगों की चिंता बढ़ रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि घर से बाहर निकलने के दौरान शरीर को पूरी तरह ढककर बाहर निकलें।

मौसम विभाग ने लू चलने की संभावना जताई है। ऐसे में बीमारी बढ़ने का खतरा भी सताने लगा है। चिकित्सकों का कहना है कि लू चलने पर लोगों को सावधानी बरतनी होगी। जिला चिकित्सालय में तैनात फिजिशियन डॉ. फैसल ने बताया कि लू चलने पर व्यक्ति के शरीर में कई तरह की बीमारियां हो जाता है।

बताया कि लू की चपेट में आने से पानी की कमी, डी हाइड्रेशन, उल्टी-दस्त और बुखार की समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए लोगों को बाहर निकलने से पहले अपना पूरा शरीर ढक लेना चाहिए। इसमें नाक को जरूर ढकना चाहिए। क्योंकि सांस के साथ गर्म हवा जाने पर फेफड़ों में भी दिक्कत होती है। मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।


सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार के
बढ़ते तापमान के चलते जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। रोजाना तीन हजार से अधिक मरीज परामर्श ले रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार के हैं। डॉ. फैसल ने बताया कि इस वक्त बुखार, खांसी, गले में खरास आदि बीमारी के मरीज ज्यादा है। लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क का इस्तेमाल आवश्यक है।


इन बातों का रखें खास ख्याल
- लू चलने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं
- बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं
- मुंह पर कपड़ा बांधकर ही बाहर निकलें
- मास्क का प्रयोग अवश्य करें
- पानी की पूर्ति के लिए मौसमी फल का सेवन करें
- आंखों के बचाव के लिए चश्मे का प्रयोग करें

माधुरी दीक्षित ने खरीदी कीमती लग्जरी कार, चंद सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार, एक्ट्रेस ने इतने करोड़ किए खर्च

Madhuri Dixit Nene- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Madhuri Dixit Nene

Madhuri Dixit Nene Porsche 911 turbo s car: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एप्पल कंपनी के CEO टिम कुक को वड़ा पाव खिलाकर सुर्खियां बटोरी हैं। उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, लेकिन आपको बता दें कि माधुरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। यह वीडियो हर स्पोर्ट्स कार लवर की धड़कने बढ़ा रहा है। क्योंकि इस वीडियो में माधुरी एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार में बैठी नजर आ रही हैं। जी हां! माधुरी और उनके पति डॉक्टर नेने शानदार स्पोर्ट्स कार खरीदी है, जिसकी कीमत 3.8 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। 

पति ने ड्राइव की कार, बगल में बैठीं माधुरी

दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहे हैं वह मुंबई की सड़कों के हैं, जहां माधुरी के पति इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार को चलाते दिख रहे हैं और एक्ट्रेस उनके बाजू में बैठकर राइड का लुत्फ ले रही हैं। वीडियो में नजर आने वाली कार पोर्शे 911 टर्बो S मॉडल है, कंपनी की साइट पर सर्च करने पर पता लगता है कि इस कार की कीमत 3 करोड़ से लेकर 3.8 करोड़ है। मतलब साफ है कि माधुरी और डॉक्टर नैने ने इस कार पर बड़ी कीमत खर्च की है। 

Ileana D'cruz बिना शादी किए बनेंगी मां, प्रेग्नेंसी पोस्ट पर फैंस ने पूछा- कौन है पिता?

रफ्तार है इस कार की खासियत 

मॉडल के बारे में पढ़ने पर पता लगता है कि माधुरी ने पोर्श की सबसे तेज चलने वाली कारों में से एक को चुना है। इस कार की विशेषता यह है कि इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह महज 2.6  सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने के लिए मशूहर है। जिसमें 3.8 लीटर, ट्विन टर्बो चार्ज्ड 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजिन है जिसमें 641 बीएचपी पावर जेनरेट करने की क्षमता है। माधुरी की नई गाड़ी का रंग सिल्वर मैट फिनिश में दिख रहा है। 


RCB को हराने के बाद एमएस धोनी का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया CSK की जीत का असली हीरो

Chennai Super Kings- India TV Hindi
Image Source : PTI Chennai Super Kings

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 8 रन से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने 226 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में 20 ओवर खेलने के बाद आरसीबी की टीम 218 रन ही बना पाई। इस मैच के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा बयान दिया।

धोनी ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ 

आरसीबी के खिलाफ 27 गेंद में 52 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शिवम दुबे की तारीफ करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दुबे ‘क्लीन हिटर’ है और उसे बस खुद पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है। धोनी ने कहा कि दुबे क्लीन हिटर है और लंबा है। वह स्पिनरों को अच्छे से खेल सकता है। उसे खुद पर भरोसा रखना होगा कि वह बीच के ओवरों में रन बना सकता है क्योंकि उसके पास प्रतिभा है। 

गेंदबाजों को भी दिया क्रेडिट

धोनी ने आगे कहा कि जब भी आप 220 के आसपास स्कोर बनाते हैं तो बल्लेबाजों को लगातार आक्रामक खेलना होता है। मैं विकेट के पीछे से इसे बेहतर देख सकता हूं कि कब क्या बदलाव आता है। अगर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी राय दे रहे हैं तो मेरे लिए यह बहुत अच्छा है। डेथ ओेवरों में युवाओं को संभालना चुनौतीपूर्ण होता है। वे सभी काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिरकार यह टीम का खेल है और कोचों को सुनिश्चित करना है कि गेंदबाज अच्छी रणनीति पर काम करें।

रोमांचक मैच जीती सीएसके की टीम

इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए। सीएसके के लिए शिबम दुबे ने 52 और डेवोन कॉन्वे ने 83 रनों की शानदार पारियां खेली।पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने बेहतरीन बैटिंग की, लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसी वजह से टीम को 8 रनों से हार झेलनी पड़ी।  


Exclusive: प्रियंका चोपड़ा के लिए दूसरे देश में जाकर झंडा गाड़ना नहीं था आसान, बताया कैसे बनीं ग्लोबल स्टार

priyanka chopra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/PRIYANKACHOPRA Priyanka chopra Exclusive interview

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आजकल अपनी अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) के प्रमोशन में बिजी हैं। अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज का दर्शकों को भी इंतजार है। 'सिटाडेल' (Citadel) में पहली बार प्रियंका चोपड़ा बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं। इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में प्रियंका ने अपनी जर्नी के बारे में बताया, जिसे जानकर उनके फैंस को भी इंस्पिरेशन मिलेगी। प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अपने पहले अमेरिकी थ्रिलर ड्रामा टेलीविजन सीरीज 'क्वांटिको' (Quantico) के लिए 11 महीने तक 18 घंटे हर दिन काम किया।

प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड जर्नी

प्रियंका चोपड़ा ने इंडिया टीवी के साथ इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने हॉलीवुड में 2015 में क्वांटिको में काम किया था जिसके बाद से अब तक करीब 10 साल होने वाले हैं और इतने समय के बाद उन्हें अब बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का मौका मिल रहा है। प्रियंका ने बताया कि उन्होंने टीवी सीरियल 'क्वांटिको' (Quantico) के लिए 11 महीने तक दिन के 18 घंटे काम किया और एक ही किरदार को निभाया। 22 एपिसोड की इस सीरीज में काम करने के बाद प्रियंका ने ब्रेक लिया और बाद में उन्होंने वहां लोगों से मिलना शुरू किया, मीटिंग्स कीं और ऑडीशन दिए। जिसके बाद उन्हें कई छोटे रोल मिले। जिन्हें करके उन्होंने अपनी पहचान बनाई और आज के समय में करीब 10 साल बाद उन्हें लीड रोल मिलने लगे हैं।

दूसरे देश में झंडा गाड़ना आसान नहीं

प्रियंका ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने वहां अपनी काबिलियत दिखाई और लोगों का विश्वास जीता, जिसके लिए बहुत मेहनत लगी। प्रियंका ने कहा कि अगर आप दूसरे देश में जाकर झंडा गाड़ रहे हैं तो ये आसान नहीं था इसके लिए बहुत मेहनत लगी है और ये मायने रखती है। प्रियंका ने कहा कि लोगों को लगता है कि अगर आपकी एक फिल्म चल गई तो आपकी बात बन गई लेकिन असल में ऐसा नहीं है। एक्टर एक फ्रीलांसर की तरह है जिसे पता नहीं होता कि उसका अगला चेक कहां से आने वाला है। 


सोमवार, 17 अप्रैल 2023

सेंसेक्स 1000 अंक टूटने के बाद 520 अंक गिरकर बंद, इन्फोसि के निवेशकों के इतने हजार करोड़ डूबे

शेयर बाजार - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भयंकर उथल-पुथल देखने को मिला। लाल निशान में खुलने के बाद शेयर बाजार में बिवकाली बढ़ने से एक समय सेंसेक्स 1000 अंक तक टूट गया। हालांकि, बाद में अच्छी रिकवरी लौटी, जिससे गिरवाट में कमी। इसके चलते बीएइसी सेंसेक्स 520.25 अंक लुढ़ककर 59,910.75 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 121.15 अंक टूटकर 17,706.85 अंक पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार का मूड इन्फोसिस ने खराब किया। खराब तिमाही परिणाम आने से इन्फोसिस का शेयर 15 फीसदी तक टूट गया। इसके चलते निवेशकों को करीब 58 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल, जब आज बाजार खुला था तो इन्फोसिस का मार्केट कैप 5,81,280 करोड़ रुपये था जो बाजार बंद होने पर 5,22,718 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों को एक दिन में 58 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठान पड़ा।


कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: BJP से इस्तीफा देकर जगदीश शेट्टार बने कांग्रेस के लिए खास, सीएम बोम्मई ने कसा तंज

ex bjl mla shettar joins congress- India TV Hindi
Image Source : ANI कर्नाटक में भाजपा को झटका, शेट्टार कांग्रेस में शामिल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक जगदीश शेट्टर  ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।  बीजेपी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया था जिससे नाराज होकर उन्होंने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उनके इस्तीफा देने के बाद राज्य कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, कर्नाटक राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने रविवार को जगदीश शेट्टार से मुलाकात की थी।  कांग्रेस ने उन्हें अपनी पार्टी में आने का ऑफर दिया था। 

कांग्रेस में शामिल हो गए शेट्टार

इसके बाद सोमवार की सुबह कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। कल भाजपा से इस्तीफा देने के बाद जगदीश शेट्टार के आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावना पहले से ही थी जिसपर अब मुहर लग गई है। इससे पहले  भाजपा की प्रधान सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद जगदीश शेट्टार ने कहा था कि वह कार्यकर्ताओं के साथ अपने अगले कदम पर चर्चा करेंगे।

जगदीश शेट्टार ने ट्वीट कर कहा था, 'पिछले कुछ दिनों के राजनीतिक घटनाक्रम से तंग आकर मैंने अपनी विधायक सीट से इस्तीफा दे दिया है और कार्यकर्ताओं के साथ अपने अगले कदम पर चर्चा करूंगा. हमेशा की तरह, मुझे आपके प्यार पर विश्वास है और आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा।"

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को कहा था कि जगदीश शेट्टार को अपमानित किया गया और भाजपा ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। वहीं, सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा, 'अपमानित करो, अपमान करो और फेंक दो! मोदी-बोम्मई ने अपमान किया है.... एक पूर्व मुख्यमंत्री, एक नेता प्रतिपक्ष, छह बार बीजेपी विधायक, एक वरिष्ठतम बीजेपी लिंगायत नेता का! बीजेपी का चाल, यही चेहरा और चरित्र! भाजपा ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है।

सीएम बोम्मई ने कहा-बड़ा पद देने का वादा किया था

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने शेट्टार को दिल्ली में एक बड़ा पद देने का वादा किया था। बसवराज बोम्मई ने हुबली में मीडिया से कहा, "जगदीश शेट्टार इस क्षेत्र में एक वरिष्ठ और महत्वपूर्ण नेता रहे हैं। जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री ने शेट्टार को दिल्ली में एक बड़ा पद देने का वादा किया था। अगर पूर्व मुख्यमंत्री बने रहते तो सब कुछ ठीक होता।" 

बोम्मई के बयान पर शेट्टार ने दिया था जवाब

इससे पहले बोम्मई ने कहा था कि कुछ उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जा रहा है क्योंकि युवा पीढ़ी को मौका दिया जा रहा है। सीएम बोम्मई द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, जगदीश शेट्टार ने एएनआई से कहा, "70 साल से अधिक उम्र के लोगों को टिकट क्यों दिया गया? त्रिपा रेड्डी 76 साल के हैं, दीपेश स्वामी 76 साल के हैं और करजोर और कई अन्य 72 साल के हैं। लेकिन मैं 67 साल का हूं।" साल ही पुराना है। मुझे क्यों बदला गया और उन्हें नहीं? उन्होंने कहा, "मैं केवल येदियुरप्पा और अनंत कुमार के नेतृत्व में विधायक का टिकट चाहता था।"

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे, जिसकी मतगणना 13 मई को होगी।


रविवार, 16 अप्रैल 2023

सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा बयान-'देखना, अब अतीक के नाबालिग बच्चों की भी हत्या हो जाएगी'

sp leader ram gopal yadav big statement- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

इटावा: अतीक और उसके भाई अशरफ की सरेआम की गई हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। रामगोपाल यादव ने कहा कि अतीक और उनके भाई अशरफ की हत्या पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से की गई है। यादव ने प्रदेश की बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से कहा था कि मिट्टी मे मिला देंगे, यह एक तरह से मुख्यमंत्री का आदेश या फरमान था। जो कुछ हुआ है यह उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है। रामगोपाल ने कहा कि इलाहाबाद में चर्चा है कि अतीक के नाबालिग बच्चों की भी हत्या हो जाएगी।

रामगोपाल यादव का बड़ा आरोप

रामगोपाल यादव ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र के खात्मे की तरफ ले जाने वाली घटना है और राजशाही में ही ऐसा होता था, जहां राजा ही सब कुछ होता था। अब देश उसी तरफ जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया ट्रायल की वजह से अतीक को मारा गया है। अतीक को तो सिर्फ एक केस में ही सजा हुई थी, लेकिन मीडिया ने अतीक को माफिया बना दिया था। 

मुख्य मंत्री के कुछ निकट के बड़े अधिकारी माफियाओं के साथ मिले हुए हैं और वही ये व्यापर कर रहे हैं। उन्हीं के हाथों यह सब होना था। अगर जांच करने वाली एजेंसी सही होगी तो बड़े से बड़े लोग फंस जायेंगे। अतीक 89, 91, 93 में निर्दलीय विधायक बने थे, फूलपुर से सपा से सांसद रहे तो क्या कोई गुंडा बदमाश इतने चुनाव जीत सकता है।

अतीक का मैं डिफेंस नही कर रहा लेकिन भारत का संविधान किसी को पकड़ कर मारने की इजाजत नहीं देता है। सरकार का काम होता है कि कानून व्यवस्था के माध्यम से लोगों को गलत है तो फांसी पर लटका दे, लेकिन पुलिस को अधिकार नहीं है कि किसी को पकड़ कर मार दे।


शनिवार, 15 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर में रेप के दोषी को 20 साल की कैद:कोर्ट ने 40 हजार लगाया जुर्माना, 5 साल बाद आया फैसला

मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने युवती से दुष्कर्म मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने दोषी को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी पर 40 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप पुंडीर ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र में घास लेने गई युवती के साथ 5 वर्ष पूर्व रेप किया गया था। पीड़िता के भाई ने घटना का मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उसकी बहन जब अपनी ताई के साथ लोकी कश्यप के खेत से घास लेने गई थी तो सचिन पुत्र अमन निवासी गांव निर्मानी ने उसे जबरन खेत में खींच लिया और उसके साथ रेप किया था। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने विवेचना कर आरोपी सचिन के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। तबसे आरोपी जेल में निरूद्ध है।

विशेष पॉक्सो एक्ट कोर्ट में हुई सुनवाई
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कुलदीप पुंडीर ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई विशेष पॉक्सो एक्ट कोर्ट संख्या 1 के जज रितेश सचदेवा ने की। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपी सचिन को रेप का दोषी माना। कोर्ट ने सचिन को 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई और 40 हज़ार का जुर्माना भी लगाया।


शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया

arvind kejriwal- India TV Hindi
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर ये पूछताछ हो सकती है। सीबीआई की तरफ से केजरीवाल को समन भेजा गया है। सीबीआई ने 16 अप्रैल को केजरीवाल को पेश होने को कहा है।

बता दें कि नई शराब नीति मामले में सीबीआई पहले ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अरेस्ट कर चुकी है। सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है।

केजरीवाल को गोवा पुलिस ने भी जारी किया समन

इससे पहले गोवा पुलिस ने भी आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल को समन जारी किया है। पुलिस ने सीएम केजरीवाल को गुरुवार 27 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। गोवा पुलिस की ओर से ये नोटिस 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक जगहों पर अवैध रूप से चुनावी पोस्टर चिपकाने और लगाने के मामले में जारी किया गया है। समन के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को पेरनेम पुलिस के सामने पेश होना होगा।


सलमान खान ने बताया कौन बोल सकता है उन्हें JAAN, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हक्काबक्का

twitter- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Salman Khan

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए चर्चा में रहते हैं। वही अब भाईजान चार साल बाद 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। हाल ही में सलमान खान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था ''अभी कपिल शर्मा शो के एपिसोड को खत्म किया है।'' तस्वीर के बैकग्राउंड में सलमान खान पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' के सेट में नजर आ रहे थे। वही अब इस शो का एक छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हुआ है। 

बता दें इस वीकेंड 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का सलमान खान प्रमोशन करते नजर आएंगे। इस वीडियो क्लिप में सलमान खान बता रहे हैं कि उन्हें किसे 'जान' बोलने का हक है। वो कहते हैं कि ये हक किसी को नहीं है। पहले ये जान बोलती हैं फिर बाद में जान ले लेती हैं। किसी को जान बोलने का हक मत देना। जान से शुरू होता है फिर थोड़ा टाइम बाद फिर जान ले लेते है। मैं इतनी खुशनासिब हूं। थोड़ा सा टाइम निकल जाता है फिर आई लव यू आता है। जैसे पता चला वो फंसा वैसे आपकी जिंदगी खत्म। जान ही अधूरा शब्द है। एक्चुअली पूरा वर्ड है जान ले लूंगी तेरी फिर उसको जान बनूंगी और फिर उसकी जान ले लूंगी।

बता दें फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' अपनी रिलीज के करीब आ रही है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल जैसे कलाकारों की टुकड़ी है। साथ ही फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं। फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा सलमान जल्द ही फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। सलमान ‘नो एंट्री 2’ में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह चिरंजीवी के 'गॉडफादर' में भी विशेष भूमिका निभाए थे। हाल ही में सलमान खान ने एक नई बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है। वर्तमान में वाहन को भारतीय बाजार में लॉन्च भी नहीं किया गया है, लेकिन लगातार मौत की धमकियों के कारण, अभिनेता ने दक्षिण एशिया के बाजार में सबसे लोकप्रिय और महंगे वाहनों का आयात किया। सलमान की इस सात सीटर एसयूवी की नंबर प्लेट 2727 है। यानी सलमान की बर्थ डेट। उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था।


अप्रैल में इस दिन खुलने वाले हैं केदारनाथ धाम के कपाट, जानिए बाबा के भक्त कब कर पाएंगे दर्शन

Kedarnath Yatra 2023- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Kedarnath Yatra 2023

Kedarnath Dham Yatra 2023: केदारनाथ जाना हर किसी का एक बड़ा ख्वाब होता है। बाबा भोलेनाथ के भक्तगण बेसब्री के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार करते हैं। दरअसल, केदारनाथ मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं। इसके अलावा केदारनाथ धाम शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। ऐसे में हर भक्त की ख्वाहिश रहती है कि वो अपने जीवनकाल में एक बार बाबा केदार के दरबार में अपना माथा टेक आए। इस मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना महादेव जरूर पूरी करते हैं। तो आइए जानते हैं केदारनाथ यात्रा 2023 से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में। 

कब खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट (when is start kedarnath yatra 2023)

केदारनाथ धाम जाने के लिए अब भक्तों को ज्यादा इतंजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही मंदिर के कपाट खुलने वाले हैं। आपको बता दें कि इस साल श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल 2023 को खुलेंगे। जानकारी के मुताबिक, इसी दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर भक्तगण बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। श्रद्धालु 25 अप्रैल से लेकर अगले 6 महीने तक केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकते हैं।

केदारनाथ मंदिर से जुड़ी परंपराएं (Kedarnath Temple Rituals)

केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने से पहले कई परंपराएं निभाया जाता है। कपाट खोलने से पहले बाबा भैरवनाथ की पूजा की जाती है, जो कि इस बार 20 अप्रैल 2023 को की जाएगी। इसके बाद 21 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी डोली ऊखीमठ से केदारनाथ धाम ले जाया जाएगाछ फिर पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को केदार धाम पहुंचेगी। इसके बाद ही अगले दिन विधि विधान के साथ केदारनाथ मंदिक कपाट भक्तों के लिए खोले जाएंगे।

(

बिहार में कल से लू के आसार, उत्तर प्रदेश में भी 42 डिग्री तक जा सकता है तापमान; जानें कब होगी बारिश

बिहार के कुछ भागों, पश्चिम बंगाल के मैदानी हिस्से, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक लू चलने की संभावना है। इस दौराना पारा 40 डिग्री के पार करने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है। इससे पहले आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ राज्यों को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने का पूर्वानुमान जताया था। वहीं, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा दिनों तक लू चलने की भी आशंका है।

आईएमडी के मुताबिक, बिहार में शनिवार से सोमवार (15 से 17 अप्रैल) तक, पश्चिम बंगाल के मैदानी भागों के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार (17 अप्रैल) तक, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में शनिवार (15 अप्रैल) तक तथा तक लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में मौजूदा समय में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है।

विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कई हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है।

इन राज्यों में कल से राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, गोवा और महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है। इसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में यह भी कहा है कि राजस्थान में 16 अप्रैल को और पंजाब में 17 अप्रैल को बारिश के आसार बन रहे हैं। 

झारखंड में झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बेहाल, कई बच्चे हुए बेहोश
झारखंड के धनबाद में झुलसा देने वाली गर्मी से शहरवासी परेशान हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री था। तपती गर्मी व उमस से लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। सुबह 10 बजे से तीखी धूप व गर्म हवा का असर दिखने लगता है। भीषण गर्मी से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। गुरुवार को भी कई बच्चे के बेहोश होने व नाक से खून निकलने की बात सामने आई।

आज और बढ़ेगी गर्मी
गर्मी से अभी राहत मिलने वाली नहीं है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं 15 अप्रैल को भी 41 डिग्री तापमान रहने की बात कही जा रही है। 16 व 27 को अधिकतम तापमान 41 डिग्री हो सकता है। अप्रैल में ही गर्मी के सभी रिकार्ड टूट रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र रांची का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। उसके बाद अगले तीन दिन इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। 16 अप्रैल तक आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। मौसम शुष्क रहेगा।

कब की जाती है लू की घोषणा
लू की स्थिति होने की घोषणा तब की जाती है, जब मैदानी इलाकों में किसी स्थान पर अधिकतम तापमान बढ़ कर कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस और पर्वतीय इलाकों में कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है, या फिर सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो जाता है।

इस साल फरवरी का महीना 1901 के बाद से सबसे गर्म रहा
वर्ष 2023 में, भारत में फरवरी का महीना 1901 के बाद से इस माह (फरवरी) का सबसे गर्म महीना रहा था। हालांकि, मार्च में सामान्य या उससे अधिक बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। मार्च 2022 ज्ञात मौसम इतिहास का सबसे गर्म महीना रहा था और पिछले 121 वर्षों में तीसरा सबसे शुष्क महीना था। उस साल अप्रैल महीना भी, 1901 के बाद से तीसरा सबसे गर्म अप्रैल महीना रहा था।

मुंबई में बेमौसम बारिश, इस साल अप्रैल में हुई सर्वाधिक बारिश
मुंबई के कई हिस्सों में गुरुवार को तड़के आंधी के साथ बेमौसम बारिश होने से शहर में उमस भरी गर्मी से राहत मिली। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आआईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में 14.8 मिलीमीटर बारिश हुई। इस साल अप्रैल में सर्वाधिक बारिश हुई है। आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि यह बारिश एक स्थानीय घटना है और शहर के केवल पश्चिमी उपनगरों में बारिश हुई। नायर ने कहा,‘सांताक्रूज मौसम केंद्र में 14.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यह शहर में अप्रैल में दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश है। इससे पहले शहर में अप्रैल में सर्वाधिक, 7.2 मिलीमीटर बारिश 22 अप्रैल, 1974 को हुई थी।’

लेबल:

‘RSS, BJP प्रॉपेगैंडा फैला रहे हैं’, देश में मुसलमानों की आबादी पर दिग्विजय ने कही बड़ी बात

Digvijay Singh, Digvijay Singh Latest, Digvijay Singh Muslim Population, Digvijay Singh News- India TV Hindi
Image Source : FILE कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह।

सागर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देश में मुस्लिम समुदाय की आबादी बढ़ने के बारे में ‘प्रॉपेगैंडा’ के विपरीत हिंदुओं की तुलना में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की संख्या तेजी से घट रही है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह इस बात को साबित भी कर सकते हैं। वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह पर तुष्टीकरण की राजनीति करने और समाज को विभाजित करने के लिए झूठे बयान देने का आरोप लगाया।

Related Stories

‘2011 के बाद के आंकड़े नहीं आए हैं’

सिंह ने गुरुवार को जनगणना कराने पर अपनी पार्टी के रुख के बारे में पत्रकारों के सवाल के जवाब में यहां यह दावा किया। सिंह ने कहा, ‘बीजेपी व संघ का प्रचार कि देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है, सरासर झूठ, गलत और अप्रमाणित है क्योंकि हिंदुओ की तुलना में अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी तेजी से घट रही है और मैं इसे प्रमाणित कर सकता हूं। जनगणना पर मेरा मानना है कि यह होनी चाहिए। OBC के आधार पर इसके नतीजे सामने आने चाहिए। अभी तक केवल 2011 की जनगणना के परिणाम उपलब्ध हैं। इसके बाद के आंकड़े अभी तक नहीं आए हैं।’

‘जनगणना राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए’
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस जाति आधारित जनगणना कराने की मांग को अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी, सिंह ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह नियम और कानून के मुताबिक है। बिहार में जाति आधारित जनगणना के बारे में आगे पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘जनगणना राष्ट्रीय स्तर पर होनी चाहिए।’ मुस्लिम आबादी पर सिंह की टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त हैं और जाति और धर्म के आधार पर समाज को विभाजित करने के लिए झूठे बयान फैला रहे हैं।

‘कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति नहीं करती’
कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट बैंक की राजनीति करने के आरोप के जवाब में दिग्विजय ने कहा, ‘कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है। वर्ष 1952 से आज तक कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति व वंचित तबके की लड़ाई लड़ती आयी है।’ संवेदनशील मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘खामोशी’ को लेकर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर तो प्रधानमंत्री किसी खिलाड़ी की उंगली में चोट लग जाने को भी बड़ी चिंता का विषय बताते हैं वहीं दूसरी ओर देश भर में खुलेआम भड़काऊ भाषण देने वालों, वैमनस्यता फैलाने वालों व जान से मारने की धमकी देने वालों के मामले में चुप्पी साध लेते हैं।

‘लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है’
मध्य प्रदेश में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को पार्टी के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सिंह ने कहा कि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीएसपी, AIMIM, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और AAP जैसे दल भी कांग्रेस के वोटों को विभाजित करने और बीजेपी की मदद करने के लिए मैदान में होंगे। उन्होंने कहा, ‘लेकिन ऐसे दल सत्ता में नहीं आ पाएंगे। लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।’


गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर

 पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए..

पड़ोसी देशों के चीनी लड़ाकू विमानों से घिरा यह देश, भारत का ‘तेजस‘ खरीदकर करेगा पलटवार!

पड़ोसी देशों के चीनी लड़ाकू विमानों से घिरा यह देश, भारत का ‘तेजस‘ खरीदकर करेगा पलटवार! - India TV Hindi
Image Source : FILE पड़ोसी देशों के चीनी लड़ाकू विमानों से घिरा यह देश, भारत का ‘तेजस‘ खरीदकर करेगा पलटवार!

Africa News: चीन अफ्रीकी देशों में अपनी पैठ बनाने लगा है। इन गरीब अफ्रीकी देशों को कर्ज देने के साथ ही आपसी लड़ाई के लिए हथियार और फाइटर जेट भी मुहैया कराता है। अफ्रीकी देश बोत्सवाना चारों ओर से ऐसे दुश्मन देशों से घिरा हुआ है, जिनके पास चीनी फाइटर जेट हैं। इन फाइटर जेट का मुकाबला करने के लिए अफ्रीकी देश बोत्सवाना को भारतीय विमान ‘तेजस‘ काफी पसंद आया है। इस ‘तेजस‘ विमान को खरीदकर वह चीनी फाइटर जेट से मुकाबला करने की तैयार कर रहा है। इसके लिए बोत्सवाना की सेना ने भारत सरकार की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ डील के लिए चर्चा भी शुरू कर दी हैै। क्योंकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल ही तेजस फाइटर जेट का निर्माण करती है। 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल ही तेजस फाइटर जेट का निर्माण करती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यदि भारत सरकार के साथ ‘तेजस‘ फाइटर जेट खरीदने की डील बोत्सवाना करता है तो यह भारत सरकार के हथियारों के निर्यात करने की दिशा में अहम कदम होगा। वैसे भारत दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों और अन्य हथियारों की सप्लाई करने लगा है। 

पुराने जंगी जेट को बदलकर ‘तेजस‘ खरीदना चाहता है बोत्सवाना

अफ्रीकन इंटेलिजेंस की रिपोर्ट की मानें तो बोत्‍सवाना की सेना ने कई बार भारत के तेजस फाइटर जेट में अपनी रुचि दिखाई है। साल 2013 से ही बोत्‍सवाना की सेना अपने पुराने पड़ चुके फाइटर जेट को बदलना चाहती है। अभी बोत्‍सवाना कनाडा के सीएफ 5ए फाइटर जेट का उपयोग करती है, जिसे बोत्सवाना ने साल 1996 में कनाडा से खरीदा था। लेकिन अपने पड़ोसी देशों से हमले का खतरा बढ़ते देख वह अपने फाइटर जेट को बदलकर पलटवार करना चाहती है। इसके लिए बोत्सवाना ने दक्षिण कोरिया के फाइटर जेट में भी रुचि दिखाई थी, लेकिन भरतीय फाइटर जेट ‘तेजस‘ की खूबियां बोत्सवाना को काफी पसंद आई है। 

नामीबिया, जिंबाब्वे के पास चीनी फाइटर जेट

बोत्सवाना के नामीबिया, जिम्बाब्वे जैसे पड़ोसी देशों के पास चीनी फाइटर जेट हैं। बोत्‍सवाना का पड़ोसी देश जांबिया मिग-21 के अत्‍याधुनिक संस्‍करण का इस्‍तेमाल कर रही है। वहीं नामिबिया ने चीन से 12 चेंगदू एफ 7एनएम विमान खरीदे हैं, जो रूस के मिग.21 की नकल है। चीन ने इसमें काफी सुधार किया है। यही जिंबाब्वे ने भी साल 2004 में चीन को एफसी1 फाइटर जेट के लिए ऑर्डर दिया था। बोत्‍सवाना ने बार-बार आरोप लगाया है कि पड़ोसी देशों की वायुसेना उसके हवाई क्षेत्र का उल्‍लंघन करती है। इससे पहले साल 1990 में दक्षिण अफ्रीका के लड़ाकू हेलिकॉप्‍टरों ने बोत्‍सवाना के मिलिट्री बेस पर हमला किया था। बोत्‍सवाना की दुश्‍मनी मुख्‍य रूप सदक्षिण अफ्रीका और जिंब्‍बावे से है। 

पहले एफ 16 विमान लेना चाहता था बोत्सवाना

बोत्‍सवाना ने इससे पहले दक्षिण कोरिया के एफए-50 विमानों को खरीदने की इच्‍छा जताई थी, पर बाद में इरादा बदल दिया। इसके अलावा बोत्सवाना अमेरिकन विमान एफ 16 खरीदना चाह रहा था, लेकिन अमेरिकन कंपनी से उसे मंजूरी नहीं मिल पाई। वहीं स्वीडन के लड़ाकू विमानों के दाम ज्यादा था। ऐसे में जंगी जेट की अच्छी, क्वालिटी, उचित मारक क्षमता तुलनात्मक रूप से कम दाम में खरीदने की बात आई, तो बोत्सवाना को भारतीय तेजस विमान सबसे उपयुक्त लगा है।