शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

नववर्ष आगमन की धूम, पुलिस रही अलर्ट मोड पर

नववर्ष 2022 की पूर्व संध्या पर शहर में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम ने शहर के होटल व रेस्टोरेंटों पर चेकिंग की। वहीं रेलवे स्टेशन पर बस स्टैंड पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी ने रात्रि में दस बजे के बाद सख्ती से नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के आदेश पुलिस को दिए हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मुजफ्फरनगर जिले की सीमा के निकट दो जनवरी को होने के कारण पुलिस अलर्ट मोड पर है।

सोमवार शाम एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर शहर के तीनों थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ शहर में गश्त करते नजर आए। पुलिस टीम ने शहर के सभी होटल, ढाबों व रेस्टोरेंटों पर चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने रात्रि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की भी चेकिंग की। रात्रि में सड़क पर खड़े होकर शराब पीने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष नजर रही। पुलिस ने शराब की दुकान के बाहर भी जमावड़ा नहीं लगने दिया। शहर के महावीर चौक, शिवचौक, प्रकाशचौक, अलामसपुर चौक, विश्वकर्मा चौक, आदि स्थानों पर पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस ने रात्रि में दस बजे के बाद सभी दुकानो को बंद कराने के आदेश व्यापारियों को दिए हैं। इसके अलावा किसी भी होटल, ढाबे व रेस्टोरेंट को भी दस बजे के बंद करने के निर्देश दिए हैं।

लेबल:

ODI सीरीज के लिए राहुल कप्तान, चोटिल रोहित बाहर, कोहली पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी

स्टोरी हाइलाइट्स

  • साउथ अफ्रीका में खेले जाएंगे तीन वनडे मैच
  • केएल राहुल को बनाया गया टीम का कप्तान

India vs South Africa, ODI Series: साउथ अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. चोटिल रोहित शर्मा वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं, ऐसे में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. जबकि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है.

चीफ सेलेक्टर्स चेतन शर्मा ने शुक्रवार की रात को टीम का ऐलान किया, साथ ही उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर उठे विवाद पर भी खुलकर जवाब दिया. 

अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज 

आपको बता दें कि शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों की लंबे वक्त के बाद वनडे टीम में वापसी हो रही है. रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में टी-20 फॉर्मेट में वापसी की थी और टी-20 वर्ल्डकप भी खेले थे. वहीं, शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज टीम की कमान संभाली थी लेकिन तब भारत ने अपनी दोयम दर्जे की टीम को दौरे के लिए भेजा था.

विराट कोहली को लेकर BCCI ने तोड़ी चुप्पी 

विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने को लेकर भी चेतन शर्मा ने चुप्पी तोड़ी. चीफ सेलेक्टर के मुताबिक, विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने से पहले उन्हें जानकारी दी गई थी. वनडे सीरीज का ऐलान तो अब हो रहा है, ऐसे में नए कप्तान के लिए भी लंबा वक्त दिया गया. 

वहीं, टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी को लेकर चेतन शर्मा ने कहा कि वर्ल्डकप से पहले विराट ने जब ऐलान किया, तब हर कोई हैरान था. सभी सेलेक्टर्स ने वर्ल्डकप तक रुकने की बात कही थी और फैसले पर विचार करने की बात कही थी.

आपको बता दें कि 19 जनवरी को पार्ल में मुकाबले के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है.  फिर 21 जनवरी को पार्ल में ही दूसरा एवं 23 जनवरी को केपटाउन में आखिरी वनडे मैच खेला जाना है.

गौरतलब है कि ये वनडे सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार कोई मैच होगा. रोहित शर्मा अब टी-20 और वनडे फॉर्मेट के कप्तान हैं. 


 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/team-india-odi-squad-south-africa-tour-kl-rahul-rohit-sharma-virat-kohli-bcci-tspo-1384266-2021-12-31?utm_source=rssfeed

लेबल:

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किए आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित

प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समस्त आशा कार्यकर्ताओं को डिजीटल हैल्थ से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों द्वारा मोबाइल फोन वितरण समारोह लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल के ने जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रॅास भवन में नगरीय क्षेत्र की आशाओं को मोबाइल फोन वितरित किये गये।

इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजीटल भारत अभियान के सशक्तिकरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 2100 आशाओं को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। जिनमें 2029 ग्रामीण क्षेत्रों की तथा 71 आशाओं को शहरी क्षेत्र की आशाओं को दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रथम चरण में 667 आशाओं को पूरे जनपद में मोबाइल फोन वितरित किये गये, जिनमें से 71 शहरी आशाओं को मोबाइल वितरित किए हैं। कार्यक्रम संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजली वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिाकारी, डा. अरविंद पंवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सैना, अर्बन कोर्डिनेटर कमल कुमार, सुशील कुमार, अश्वनी कुमार व जस्सी आदि उपस्थित रहे।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-district-panchayat-president-distributed-smart-phones-to-ashas-5460659.html

लेबल:

...तो क्या दिल्ली के बाद महाराष्ट्र और राजस्थान में भी ओमिक्रॉन का Community Spread?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र-राजस्थान में ओमिक्रॉन का Community Spread
  • मामलों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी नहीं

देश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. तीसरी लहर के संकेत स्पष्ट दिख रहे हैं और राज्यों में रोज नए रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं. अब इस बीच महाराष्ट्र और राजस्थान से चिंता में डालने वाली खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि इन दोनों राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है. अभी तक सरकार ने औपचारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन चर्चा शुरू हो चुकी है.

ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक सिर्फ दिल्ली ने ही औपचारिक तौर पर माना है कि वहां पर ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है. कहा गया है कि अब जो मामले सामने आ रहे हैं उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. अब ऐसा ही पैटर्न महाराष्ट्र और राजस्थान में भी दिखने लगा है. जिस तेजी से ओमिक्रॉन ने अपने पैर पसारे हैं, उसे देखते हुए कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका बढ़ गई है.

ये भी कहा गया है कि उदयपुर में जिस शख्स की ओमिक्रॉन की वजह से मौत हुई है, उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उस मामले अभी तक कोई कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी नहीं हो पाई है. ऐसे में अब अटकलें लगने लगी हैं कि इस नए वैरिएंट ने खतरनाक रूप ले लिया है और इसका कई क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है. 

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

राजस्थान के ओमिक्रॉन मीटर की बात करें तो अभी तक 70 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, जयपुर और उदयपुर में स्थिति ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है. वहीं महाराष्ट्र अभी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. वहां पर ओमिक्रॉन के 450 मामले सामने आ गए हैं. एक शख्स ने इस वैरिएंट की वजह से अपनी जान भी गंवा दी है. राजधानी दिल्ली में भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पाबंदियों का दौर जारी है, लेकिन स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहा है. कल दिल्ली में कोरोने के 1313 मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमण दर भी एक फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है. 

लेबल:

LIVE: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल ने दी दस्तक, आतिशबाजी से स्वागत

Happy New Year 2022 Live Updates: दुनियाभर में आज साल 2021 का आखिरी दिन है. भारत में चंद घंटों के बाद नया साल 2022 (New Year 2022) दस्तक देने जा रहा है. तकरीबन पिछले दो सालों से दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना महामारी (New Year 2022 amid Coronavirus Omicron) से जूझ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के तेजी से फैलने से महामारी से होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है. इसकी वजह से भारत, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में नए साल (Happy New Year 2022) को लेकर सरकारें काफी सतर्क हैं. भारत में दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. वहीं, अब दूसरे देशों में नए साल ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी करके नए साल का स्वागत किया गया. वहीं, भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, जापान और साउथ कोरिया में नए साल की शुरुआत होती है. 

पढ़ें, Happy New Year 2022 से जुड़े Live और Latest Updates:

लेबल:

UP IT Raids: पुष्पराज जैन, मोहम्मद याकूब... आयकर विभाग के निशाने पर इत्र कारोबारी, जानिए सपा का कनेक्शन

स्टोरी हाइलाइट्स

  • इत्र कारोबारियों के कई ठिकानों पर हुई छापेमारी
  • समाजवादी पार्टी से MLC पुष्पराज जैन के यहां भी छापा

उत्तर प्रदेश में कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर हुए एक्शन के बाद मानों इत्र कारोबारियों पर छापे की लाइन लग गई है. पीयूष जैन के ठिकानों से मिले नोटों के बंडलों की तस्वीरें अभी लोगों की आंखों में घूम ही रही थीं कि इस बीच साल के आखिरी दिन यानी आज कानपुर, कन्नौज के साथ-साथ लखनऊ और मुंबई में भी छापेमारी हो गई. सभी जगहों पर इत्र कारोबारियों के ठिकाने हैं. जानकारी के मुताबिक, सिर्फ यूपी मे ही 50 ठिकानों पर छापेमारी हुई है.

लगभग सभी छापे परफ्यूमरी (perfumery) से जुड़ा व्यापार करने वालों के यहां पड़े हैं. सभी पर टैक्स चोरी के आरोप हैं. शुक्रवार को हुई छापेमारी में सबसे बड़ा नाम पुष्पराज जैन का है. पुष्पराज जैन उर्फ पंपी समाजवादी पार्टी से MLC हैं. ये वही हैं जिन्होंने पिछले दिनों अखिलेश यादव के हाथों समाजवादी इत्र लॉन्च कराया था. पुष्पराज कन्नौज में उसी इलाके में रहते हैं जहां पीयूष जैन का पुश्तैनी घर है. इसके साथ-साथ दोनों सुगंधित कंपाउंड बनाने के ही कारोबार से जुड़े हैं. पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के अलावा भी कई इत्र कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है.

पंपी जैन के अलावा कौन-कौन कारोबारी निशाने पर

कन्नौज में ही कारोबारी मोहम्मद याकूब के यहां छापा पड़ा. याकूब के साथ-साथ लखनऊ में रहने वाले उनके भाई मोहसीन के यहां भी इनकम टैक्स विभाग के 4-5 अधिकारी पहुंचे. मोहसीन हजरतगंज में स्थित अपनी कोठी में रहते हैं. कन्नौज में इत्र के सबसे बड़े और पुराने कारोबारियों में गिने जाने वाले मलिक मियां के यहां भी छापेमारी हुई.

यह भी पढ़ें- अखिलेश बोले- नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सौहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे

छापेमारी का सिलसिला यहीं नहीं रुका. कानपुर के आनंदपुरी में इत्र कारोबारी अनूप जैन के यहां भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा. अनूप जैन उसी आनंदपुरी में रहते हैं जहां पीयूष जैन रहता है. इन्हें पीयूष जैन का करीबी माना जा रहा है. अनूप का पेट्रोल पंप भी है.

विदेश तक फैला है पंपी का कारोबार

कन्नौज के साथ-साथ पंपी जैन के मुंबई स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी हुई. पुष्पराज जैन की कम्पनी प्रगति एरोमा का रिजनल दफ्तर मुंबई में है, वहां पर भी छापेमारी हुई. बताया जा रहा है कि मुम्बई दफ्तर से दुबई, अबू धाबी समेत कई देशों में इत्र का इंपोर्ट किया जाता है. इसके अलावा मुंबई के मलाड में भी इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था. ये जगह भी पुष्पराज जैन से जुड़ी है. यहां स्थित अशोक इनक्लेव अमार्टमेंट में टीम आई थी, जो कि कुछ देर बाद लौट भी गई.

पंपी के सभी भाई करते हैं इत्र का कारोबार

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के चार भाई हैं. सवाई लाल जैन उनके पिता थे. अतुल जैन और पुष्पराज जैन परफ्यूम के बिजनेस को कन्नौज और कानपुर में देखते हैं, जबकि प्रभात जैन और पंकज जैन दोनों मुंबई में रहते हैं और मुंबई दफ्तर से व्यवसाय देखते हैं. पुष्पराज जैन उर्फ पंपी करीब 18 फर्मों या कंपनियों से जुड़े हुए हैं.

पंपी प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स पी लिमिटेड के निदेशकों में से एक हैं. 1989 में अतुल कुमार सवाईलाल जैन, प्रभातचंद्र सवाईलाल जैन, पंकज सवाईलाल जैन और पुष्पराज सवाईलाल जैन को फर्म के निदेशक के रूप में शामिल किया गया था. इस कंपनी का रजिस्टर्ड दफ्तर मुंबई में है. इसके अलावा पुष्पराज जैन उर्फ पंपी 12 और कंपनियों के निदेशक, 5 कंपनियों में पार्टनर रह चुके हैं.

समाजवादी पार्टी से MLC पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के घर छापेमारी पर राजनीति तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और यूपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पहले से पता था कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सोहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे.

इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर हुई थी छापेमारी

इससे पहले कन्नौज के ही रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर डीजीजीआई अहमदाबाद ने छापेमारी की थी. इस दौरान 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद किया गया था. बीजेपी ने पीयूष जैन का कनेक्शन सपा से जोड़ दिया था, जिस पर सपा ने कहा था कि पंपी जैन के चक्कर में बीजेपी ने अपने ही आदमी पर रेड डलवा दी थी. 

पीयूष जैन से संबंध पर क्या बोले थे पंपी जैन

सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी का नाम जब पीयूष जैन से जोड़ा गया तो उन्होंने (पंपी) ने इससे इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा था कि पीयूष जैन से मेरे कोई लेना देना नहीं है, जैन मेरे नाम के आगे लगा और जैन उसके आगे, कन्नौज में इत्र का काम होता है, सपा के लिए मैंने ही इत्र लॉन्च किया था और उससे पहले भी दो दफा कर चुका हूं.

लेबल:

UP IT Raids LIVE: अखिलेश बोले- नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सौहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे

स्टोरी हाइलाइट्स

  • समाजवादी पार्टी से MLC पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के यहां IT का छापा
  • अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी से MLC पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के घर छापेमारी पर राजनीति तेज हो गई है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और यूपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पहले से पता था कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सोहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव बोले कि बीजेपी सेंट्रल एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. अखिलेश ने कहा कि पहले (पीयूष जैन) जहां छापा पड़ा उससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी की सेंट्रल एजेंसी तब पुष्पराज जैन को ढूंढने गई थी, लेकिन छापा कथित अपने ही सहयोगी पीयूष जैन के यहां मार दिया. वह बोले कि अब बीजेपी ने अपनी खीज निकालने के लिए इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापा पड़वाया है.

अखिलेश बोले कि कन्नौज सुगंध की राजधानी है. इत्र के व्यापार से कारोबारी और किसान दोनों जुड़े हैं. इससे कई अन्य करोबार भी जुड़े हैं. लेकिन लखनऊ और दिल्ली की केंद्र सरकार कन्नौज को बदनाम करने में लगी है.

बीजेपी ने रोके सपा के काम - अखिलेश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सपा की सरकार के कामों को रोक दिया. उन्होंने कहा कि कन्नौज में इत्र का कारोबार बहुत बड़ा कारोबार है, बड़े लोगों को नौकरी, बड़े लोगों को रोजगार देता है, यहां एक परफ्यूमरी पार्क लाया गया था लेकिन उसकी सुध नहीं ली गई. लखनऊ में पैरामेडिकल कॉलेज शुरू होना चाहिए था, लेकिन काम ठप कर दिया. वह आगे बोले, 'BJP वालों ने कॉउ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेज जैसा बना था, वैसे का वैसा ही आज पड़ा हुआ है.'

समाजवादी पार्टी के साथ-साथ अखिलेश यादव ने दावा किया कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से तय थी. इसमें उनके साथ कन्नौज से MLC पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन भी शामिल होने वाले थे, लेकिन इस खबर के बाहर आते ही भाजपा सरकार ने सपा MLC के यहां छापा पड़वा दिया.

पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन के यहां रेड से जुड़ी ताजा अपडेट्स

- शुक्रवार को मुंबई के मलाड में भी इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था. ये जगह भी पुष्पराज जैन से जुड़ी है. यहां स्थित अशोक इनक्लेव अमार्टमेंट में टीम आई थी, जो कि कुछ देर बाद लौट भी गई.

- कन्नौज के बाद लखनऊ में भी इत्र कारोबारी के परिवारीजनों के घर पर छापेमारी हुई है. इनकम टैक्स की टीमों ने 2 गाड़ियों से मोहमद याकूब मलिक के भाई मोहसिन के घर पर छापेमारी की. हजरतगंज स्थित मोहसिन की कोठी पर इनकम टैक्स की टीमों की छापेमारी जारी है. स्थानीय पुलिस के साथ इनकम टैक्स के 4 अधिकारी मोहसिन के घर पहुंचे. मोहम्मद याकूब के ठिकानों पर भी छापा पड़ा है.

- पुष्पराज के ठिकानों की छानबीन में आयकर विभाग को पुष्पराज जैन और उनके परिवार से जुड़े 10 बैंक खातों का पता चला है. ये खाते मुंबई और कन्नौज में खुले हैं. इनकी डिटेल्स जुटाई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जैन ने शेयर मार्केट और बैंक में काफी पैसा जोड़ा है.

- अखिलेश यादव कन्नौज के पार्टी कार्यालय में दोपहर 12:30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे

- जानकारी मिली है कि इनकम टैक्स विभाग पुष्पराज जैन के अलावा एक अन्य इत्र कारोबारी के यहां छापेमारी कर रहा है. छापेमारी सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. इसमें कानपुर, कन्नौज, मुंबई, सूरत और तमिलनाडु के 8 ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

यह भी पढ़ें - IT Raid in UP: अखिलेश के कन्नौज पहुंचने से पहले पहुंच गई IT की टीम, सपा MLC के यहां छापेमारी

इसमें सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के कन्नौज के साथ-साथ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. जानकारी के मुताबिक, पुष्पराज जैन की कंपनी प्रगति एरोमा का रीजनल ऑफिस मुंबई में है. मुंबई दफ्तर से दुबई,अबू धाबी समेत कई देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है.

कंपनी के सभी 4 डायरेक्टर पुष्पराज जैन के भाई हैं. इसमें अतुल जैन और पुष्पराज जैन कन्नौज और कानपुर में काम संभालते हैं. वहीं प्रभात जैन और पंकज जैन मुंबई से काम देखते हैं.

- सपा ने ट्वीट में लिखा कि इससे भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है और जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है.

पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन कौन है

बता दें कि अखिलेश यादव ने 9 नवंबर को समाजवादी इत्र लांच किया था. पुष्पराज उर्फ पम्पी जैन जो कि सपा एमएलसी हैं उन्होंने यह इत्र तैयार कराया था. आज अखिलेश यादव जैन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे.

जैन के साथ-साथ मलिक परफ्यूमर्स के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है. मलिक परफ्यूमर्स के मालिक मलिक मियां के ठिकानों पर कन्नौज में छापेमारी हुई है. मलिक मियां इत्र के सबसे बड़े और पुराने कारोबारियों में गिने जाते हैं. एक और इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब (Mohammad Yakub) के यहां भी छापा मारा गया है.

पुष्पराज जैन ने कहा था, कारोबारी आगे बढ़ेंगे तो देश बढ़ेगा एक दिन पहले

आज तक को दिए इंटरव्यू में पुष्पराज जैन ने कहा था कि जब कारोबारी आगे बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा. उन्होंने कहा था कि सरकार को कारोबारियों के लिए व्यापारिक माहौल बनाना चाहिए, ताकि देश को फायदा हो. समाजवादी परफ्यूम दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि हम ये परफ्यूम सपा के ऑफिस में फ्री में बांटते हैं, इससे दुश्मनी खत्म होती है.

पुष्पराज जैन ने आज तक से कहा था कि ये कठिन समय है. ऐसे में सरकार को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे लोगों को कारोबार करने में आनंद आए. क्योंकि व्यापार समृद्ध होगा तो देश बढ़ेगा. उन्होंने कहा था कि सरकार को इत्र उद्योग को टैक्स में छूट देने पर विचार करना चाहिए.

लेबल:

IT Raid in UP: अखिलेश के कन्नौज पहुंचने से पहले पहुंच गई IT टीम, सपा MLC के यहां छापे

स्टोरी हाइलाइट्स

  • सपा MLC पंपी जैन के ठिकानों पर छापेमारी
  • अखिलेश यादव आज जाने वाले हैं कन्नौज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज पहुंचने से पहले वहां आयकर विभाग की टीम पहुंच गई है. अखिलेश जिस सपा विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, उसके घर पर ही सुबह 7 बजे आयकर विभाग के अफसरों की टीम पहुंच गई.

आयकर विभाग की इस कार्रवाई से सपा भड़क गई है. सपा ने कहा, 'पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी आयकर ने सपा MLC पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है. डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है.'

ये भी पढ़ें: पुष्पराज जैन के घर छापे से भड़की सपा, आयकर विभाग को बताया बीजेपी का 'परम सहयोगी'

सपा की रणनीति पर IT का ग्रहण!

बीते दिनों डीजीजीआई अहमदाबाद ने कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर ठिकाने पर छापेमारी की थी. इस दौरान 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीयूष जैन का कनेक्शन सपा से जोड़ा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी नेता अपनी रैली में पीयूष जैन के बहाने अखिलेश पर निशाना साध रहे हैं.

आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान घर में मौजूद हैं सपा MLC पंपी जैन

अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब देने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज जाने वाले हैं. यहां पर वह अपनी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. यानी अखिलेश जब फ्रंटफुट पर खेलने की तैयारी कर रहे थे, तभी आयकर विभाग ने सुबह-सुबह पंपी जैन के ठिकानों पर छापेमारी कर दी.

ये भी पढ़ें: रेड में जब्त करोड़ों वापस लेने कोर्ट पहुंचा पीयूष जैन, कुछ भी नहीं मिलेगा, नियम ये कहता है... 

पीयूष और पंपी में तीन समानताएं

जिस पीयूष जैन के घर से डीजीजीआई ने 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद किया था, उसमें और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी में तीन समानताएं हैं. पहला- दोनों जैन हैं, दूसरा- दोनों कन्नौज के एक मोहल्ले में रहते हैं और तीसरा- दोनों इत्र कारोबारी हैं. हालांकि स्थानीय लोग बताते हैं कि पीयूष जैन किसी पार्टी से नहीं जुड़ा है.

कौन हैं पुष्पराज जैन उर्फ पंपी

कन्नौज के इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी की गिनती अखिलेश यादव के करीबियों में की जाती है. अखिलेश यादव जब कन्नौज से सांसद बने थे, तभी पंपी उनके संपर्क में आए थे. इसके बाद 2016 फर्रुखाबाद-इटावा सीट से सपा ने पंपी जैन को उतार दिया और वह जीत गए. पंपी जैन की गिनती बड़े इत्र कारोबियों में है. 

समाजवादी इत्र लॉन्च करते अखिलेश यादव और पंपी जैन

पंपी जैन ने ही हाल में समाजवादी इत्र को लॉन्च किया था. इस लॉन्चिंग के दौरान सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा था कि इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म होगी, लेकिन पीयूष जैन के घर पर हुई छापेमारी के बाद समाजवादी इत्र पर बीजेपी ने निशाना साधना शुरू कर दिया है और कहा कि समाजवादी की बदबू सामने आ रही है.

लेबल:

अब Pushpraj Jain के घर आयकर छापा, SP के हैं MLC, लॉन्च किया था समाजवादी इत्र

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पुष्पराज जैन के घर-ऑफिस पर छापेमारी
  • सुबह 7 बजे पहुंच गई थी आईटी की टीम

IT Raid on Pushpraj Jain: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) पर कार्रवाई करने के बाद आयकर विभाग (Income Tax) ने अब पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के यहां छापा मारा है. पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं और इन्होंने समाजवादी इत्र (Samajwadi Perfume) बनाया था. 9 नवंबर को समाजवादी परफ्यूम लॉन्च हुआ था.

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे पुष्पराज जैन के घर पहुंची. पीयूष जैन की तरह ही पुष्पराज जैन भी कन्नौज के इत्र कारोबारी हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन के घर, ऑफिस समेत 50 ठीकानों पर तलाशी कर रही है. आयकर विभाग की टीमों ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी छापा मारा है. शुरुआती जानकारी में टैक्स चोरी के आरोप में ये छापेमारी करने की बात कही जा रही है.

पुष्पराज जैन के अलावा आयकर विभाग की टीम कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब (Mohammad Yakub) के यहां भी छापा मारा है. इनके अलावा मलिक परफ्यूम के मालिक मलिक मियां के भी कन्नौज में छापेमारी हो रही है. मलिक मियां कन्नौज में पुराने और बड़े इत्र कारोबारियों में गिने जाते हैं.

आज अखिलेश के साथ थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज कन्नौज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसी कॉन्फ्रेंस में पुष्पराज जैन भी शामिल होने वाले थे. बताया जा रहा है कि अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस तय समय पर ही होगी.

सपा बोली- भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है

पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी की खबरें आते ही इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी की ओर से इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा का कहना है कि अखिलेश यादव ने जैसे ही कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की, वैसी ही बीजेपी सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्रवाई शुरू कर दी. सपा ने कहा कि भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है.

पुष्पराज जैन ने कहा था, कारोबारी आगे बढ़ेंगे तो देश बढ़ेगा

एक दिन पहले आजतक को दिए इंटरव्यू में पुष्पराज जैन ने कहा था कि जब कारोबारी आगे बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा. उन्होंने कहा था कि सरकार को कारोबारियों के लिए व्यापारिक माहौल बनाना चाहिए, ताकि देश को फायदा हो. समाजवादी परफ्यूम दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि हम ये परफ्यूम सपा के ऑफिस में फ्री में बांटते हैं, इससे दुश्मनी खत्म होती है.

पुष्पराज जैन ने आजतक से कहा था कि ये कठिन समय है. ऐसे में सरकार को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे लोगों को कारोबार करने में आनंद आए. क्योंकि व्यापार समृद्ध होगा तो देश बढ़ेगा. उन्होंने कहा था कि सरकार को इत्र उद्योग को टैक्स में छूट देने पर विचार करना चाहिए.

लेबल:

Third Wave: यूपी के Corona मामलों में तेजी, बिहार-बंगाल के केसों ने भी बढ़ाई टेंशन

स्टोरी हाइलाइट्स

  • UP में 645 तक पहुंची मामलों की संख्या
  • लखनऊ में 24 घंटे के भीतर 26 केस
  • बिहार के पटना में ओमिक्रॉन संक्रमित मिला

देश के दूसरे राज्यों के साथ-साथ उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामले डराने लगे हैं. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 193 मामले सामने आए.  इसके साथ ही अब राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 645 तक पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 21 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. 24 घंटे के भीतर राजधानी लखनऊ में कोविड के 26 केस, नोएडा में 38, मेरठ 27, महराजगंज 19 और गाजियाबाद में 17 नए मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली के आंकड़े...

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के 2,128 ताजा मामले दर्ज किए हैं, जो राज्य में बुधवार को दर्ज किए गए केसों के लगभग दोगुना हैं. राज्य में आज दर्ज किए गए ताजा मामलों में से 1,090 केस अकेले कोलकाता के हैं. 

बिहार

उधर, बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर और 132 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 333 हो गई है. इसके अलावा, गुरुवार को पटना के किदवईपुरी इलाके में पहला ओमिक्रॉन का मामला सामने आया. यहां 25 वर्षीय शख्स कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित निकला है. उसका सैंपल 25 दिसंबर को दिल्ली भेजा गया था और आज शाम को रिपोर्ट आई.

झारखंड

इसके अलावा, झारखंड में बुधवार को 344 केस आने के बाद अब गुरुवार को 482 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 246 केस राजधानी रांची में ही मिले हैं. 

Omicron: दूसरी लहर से सबक, तीसरी लहर का खतरा... जानें दिल्ली, नोएडा, बिहार के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति

दिल्ली

वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं. मई के बाद राजधानी में एक दिन में मिले ये सबसे ज्यादा केस हैं. हालांकि, इस दौरान 23 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में कल 923 केस सामने आए थे. 

भारत में 82,000 एक्टिव केस

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, दुनिया भर में 2.68 करोड़ एक्टिव केस हैं. हर दिन औसत 10 लाख मामले हैं. 29 दिसंबर को दुनियाभर में कोरोना के 17 लाख केस सामने आए. अमेरिका में इसके 28.8%, ब्रिटेन में 12.5%, फ्रांस में 10.1%, स्पेन में 6.7% केस मिले हैं.  भारत में मौजूदा वक्त में कोरोना के 82,000 एक्टिव केस हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस मिले हैं.  

ओमिक्रॉन के 961 केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरी दुनिया के 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रॉन के 3,30,000 से ज्यादा सामने आ चुके हैं. अभी तक ओमिक्रॉन से 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. भारत की बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

लेबल:

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

जिला कारागार में बजा सायरन और घंटा, आसपास के इलाके में हड़कंप

रात्रि करीब साढ़े आठ बजे जिला चिकित्सालय के परिसर में सायरन और घंटे की तेज आवाज गूंजने लगी। इस सायरन और घंटे के बजते ही कारागार परिसर में बनी जेल लाइन के क्वाटरों से जेल के वार्डन हैड वार्डन समेत सभी कर्मचारी अपनी वर्दी पहनकर जेल की ओर दौड़Þते नजर आए। शहर के बीच आबादी में बनी जेल में सायरन और घंटे की आवाज दूर तक सुने जाने से लोगों में भी हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि जेल में बंदियों के हंगामे को रोकने को मॉकड्रिल की जा रही है।

जिला कारागार के अधीक्षक सीताराम शर्मा ने इस मॉकड्रिल को रखा। उन्होंने चंद अधिकारियों जेल व डिप्टी जेलर आदि से विचार विमर्श के बाद जेल के सुरक्षाकर्मियों का रेस्पांस टाइम जांचने के लिए जेल का सायरन और घंटा बजवाया। हालांकि अधिकांश जेलकर्मी रेस्पांस टाइम में खरे उतरे। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की ड्रिल करने के निर्देश हैं लेकिन मुजफ्फरनगर में यह कई वर्षों में की गई है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-siren-and-bell-rang-in-district-jail-stir-in-the-surrounding-area-5453815.html

लेबल:

Corona in Delhi: पिछले 24 घंटे में 1313 नए केस, मई के बाद सबसे बड़ा उछाल

स्टोरी हाइलाइट्स

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए
  • इससे पहले बुधवार को 923 केस आए थे सामने

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं. मई के बाद राजधानी में एक दिन में मिले ये सबसे ज्यादा केस हैं. हालांकि, इस दौरान 423 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में कल 923 केस सामने आए थे. यानी कल की तुलना में करीब 42% केस बढ़े हैं. इससे पहले दिल्ली के सीलमपुर में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर  फल मंडी और नेहरू मार्केट कल रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है. 

मेट्रो में सिर्फ 200 लोग कर पाएंगे यात्रा

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. इसी कड़ी में अब एक आठ कोच वाली मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे. सामान्य स्थिति में ये आंकड़ा 2400 यात्री तक रहता था. लेकिन अब क्योंकि सिर्फ 50 फीसदी की सिटिंग कैपेसिटी रखी गई है, ऐसे में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी.

देश में ओमिक्रॉन के 961 केस

देश में अब तक ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं. यहां अब तक 263 केस मिल चुके हैं. हालांकि, 57 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 252 केस मिले. ओमिक्रॉन के गुजरात में 97, राजस्थान मे 69, केरल में 65, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 34, आंध्र में 16, हरियाणा में 12, बंगाल में 11, मध्यप्रदेश में 9, ओडिशा में 9, उत्तराखंड में  4, छत्तीसगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा में 1, हिमाचल में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, पंजाब में 1 केस सामने आया है. 

लेबल:

Delhi Metro पर दिखने लगा Corona इफेक्ट, अब एक कोच में सिर्फ 25 यात्री कर सकेंगे सफर

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले फुल स्पीड से बढ़ रहे हैं. बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. इसी कड़ी में अब एक आठ कोच वाली मेट्रो में सिर्फ 200 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे. सामान्य स्थिति में ये आंकड़ा 2400 यात्री तक रहता था. लेकिन अब क्योंकि सिर्फ 50 फीसदी की सिटिंग कैपेसिटी रखी गई है, ऐसे में यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी.

जानकारी दी गई है कि अब मेट्रो के हर कोच में सिर्फ 25 यात्री ही ट्रैवल कर पाएंगे, इसके अलावा खड़े होकर ट्रैवल करने की भी मंजूरी नहीं रहेगी. ऐसे में यात्रियों की संख्या में तो कमी आएगी ही, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी आसान रहेगा. DMRC ने जोर देकर कहा है कि मेट्रो में सिर्फ तभी सफर किया जाए, जब ऐसा करना जरूरी रहे. कोरोना संकट के बीच मेट्रो सेवाओं का भी कम से कम इस्तेमाल करने की अपील की गई है.

कल भी DMRC ने एक आदेश में बताया था कि अब से मेट्रो स्टेशन पर 15 फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए जाएंगे. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करना जरूरी रहेगा और नियम टूटने पर एक्शन भी होगा. जानकारी के लिए बता दें कि अभी दिल्ली में येओ अलर्ट लागू है, ऐसे में सिनेमा हॉल भी बंद हैं और स्कूल कॉलेज भी क्लोज कर दिए गए हैं. मेट्रो भी सिर्फ 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी के साथ ही चल पाएगी.

दिल्ली के कोरोना मीटर की बात करें तो आज राजधानी में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. कई महीनों बाद दिल्ली में एक दिन में हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1313 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. कल राजधानी में 923 केस दर्ज हुए थे, लेकिन आज फिर ये बड़ा उछाल आ गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में पाबंदियों का दौर बढ़ सकता है क्योंकि जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे, GRAP एक्शन प्लान के जरिए पाबंदियों का दौर भी बढ़ता जाएगा.

लेबल:

दिल्ली पुलिस ने लूट के तीन आरोपी दबोचे


दिल्ली पुलिस ने कस्बे के करबला रोड से लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार कर साथ ले गई।

बताया गया है दिल्ली के देशपुरा थाना क्षेत्र में 75 लाख की लूट हुई थी। उसी लूट के मामले में दिल्ली पुलिस कस्बे के करबला रोड से गुड्डू, सलमान व शोएब को गिरफ्तार कर साथ ले गई। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों युवकों से लूट की मोटी रकम बरामद होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा पूर्व में इस लूट में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बुढ़ाना के करबला रोड पर छापा मारकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र यादव ने दिल्ली पुलिस द्वारा तीनों युवकों को गिरफ्तार कर ले जाना बताया है।

लेबल:

Corona: 33 दिन बाद एक दिन में 10,000 केस, महाराष्ट्र-दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट ने बढ़ाई चिंता

स्टोरी हाइलाइट्स

  • देश में ओमिक्रॉन के 961 केस
  • इनमें से 320 मरीज हो चुके ठीक

देश में मौजूदा वक्त में कोरोना के 82,000 एक्टिव केस हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. 33 दिन बाद एक दिन में इतने केस सामने आए. वहीं, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रहा है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दी. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 8 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है. वहीं, 14 जिले ऐसे हैं, जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5-10%. हैं. महाराष्ट्र में 9 दिसंबर को पॉजिटिविटी रेट 0.76% था, यह अब बढ़कर 2.3% हो गया है. इसी तरह से बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 1.61% था , यह बढ़कर 3.1% हो गया. इसी तरह दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.1% था, यह अब बढ़कर 1% हो गया. 

देश में ओमिक्रॉन के 961 केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरी दुनिया के 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रोन के 3,30,000 से ज्यादा सामने आ चुके हैं. अभी तक ओमिक्रॉन से 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. भारत की बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं. यहां अब तक 263 केस मिल चुके हैं. हालांकि, 57 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 252 केस मिले. ओमिक्रॉन के गुजरात में 97, राजस्थान मे 69, केरल में 65, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 34, आंध्र में 16, हरियाणा में 12, बंगाल में 11, मध्य प्रदेश में 9, ओडिशा में 9, उत्तराखंड में  4, छत्तीसगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा में 1, हिमाचल में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, पंजाब में 1 केस सामने आया है. 

दुनिया भर में 2.68 करोड़ एक्टिव केस 

लव अग्रवाल ने बताया कि दुनिया भर में 2.68 करोड़ एक्टिव केस हैं. डेली एवरेज केस 10 लाख हैं. 29 दिसंबर को दुनियाभर में कोरोना के 17 लाख केस सामने आए. अमेरिका में इसके 28.8%, ब्रिटेन में 12.5%, फ्रांस में 10.1%, स्पेन में 6.7% केस मिले हैं. 
  

लेबल:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 5वीं टेस्ट जीत, अब इतिहास रचने पर नजर

स्टोरी हाइलाइट्स

  • टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा
  • भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
  • 3 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से

India beat South Africa in Centurion Test: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से करारी शिकस्त दी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है. इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम पांचवें दिन 191 रनों पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट निकाले, जबकि मो. सिराज तथा आर. अश्विन को 2-2 विकेट मिले. 

अब टीम इंडिया की नजर दूसरा टेस्ट जीतकर पहली बार साउथ अफ्रीका को उसी के घर में टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचने पर है. दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. जबकि तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा. सेंचुरियन टेस्ट में उपकप्तान केएल राहुल मैन ऑफ द मैच रहे. 

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले 4 टेस्ट में लगातार जीत दर्ज की थी. यह 5वीं सफलता रही. इस जीत का सिलसिला साउथ अफ्रीका दौरे से ही शुरू हुआ था. जनवरी 2018 के दौरे पर आखिरी टेस्ट यानी जोहानिसबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका को 63 रनों से हराया था.

टीम इंडिया ने अपने घर में क्लीन स्वीप किया था

उसके बाद साउथ अफ्रीका टीम ने अक्टूबर 2019 में भारत का दौरा किया था. तब टीम इंडिया ने तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज का आखिरी मैच रांची में हुआ था, जिसमें भारत ने पारी और 202 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब लगातार 5वें टेस्ट में करारी शिकस्त दी है. सभी 5 टेस्ट में भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही रही है.

भारतीय टीम ने लगातार 5 टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराया

कब

कहां

जीत का अंतर

24-27 जनवरी 2018

जोहानिसबर्ग

SA को 63 रनों से हराया

2-6 अक्टूबर 2019

विशाखापट्टनम

SA को 203 रनों से शिकस्त दी

10-13 अक्टूबर 2019

पुणे

SA को पारी और 137 रनों से हराया

19-22 अक्टूबर 2019

रांची

SA को पारी और 202 रनों से हराया

26-30 दिसंबर 2021

सेंचुरियन

SA को 113 रनों से हराया


साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने पर नजर

अब भारतीय टीम की नजर साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर है. यदि टीम इंडिया सीरीज का दूसरा टेस्ट भी जीतती है, तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. यह दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा. यह मैच जीतने की पूरी संभावना है, क्योंकि यहां खेले गए पिछले टेस्ट में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी.

भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में 8वीं टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 7 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से एक में भी सफलता हासिल नहीं की. छह बार मेजबान टीम ने ही बाजी मारी है, जबकि एक बार 2010 में सीरीज ड्रॉ रही थी. पिछली बार 2018 में साउथ अफ्रीका ने मेहमान भारतीय टीम को 2-1 से हराया था. भारतीय टीम की साउथ अफ्रीका में यह 8वीं टेस्ट सीरीज है.

साउथ अफ्रीका में भारत की टेस्ट जीत

  • 123 रनों से जोहानिसबर्ग 2006/07
  • 87 रनों से डरबन 2010/11
  • 63 रनों से जोहानिसबर्ग 2017/18
  • 113 रन सेंचुरियन 2021/22

लेबल:

Omicron का फेफड़ों पर हमला कितना खतरनाक, सांस की कैसी परेशानी? एक्सपर्ट से जानें

स्टोरी हाइलाइट्स

  • ओमिक्रॉन का शरीर पर कैसा असर
  • ऑक्सीजन लेवल पर भी असर
  • वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को कम खतरा

Omicron variant: ओमिक्रॉन की बढ़ती दहशत के बीच देश भर के एक्सपर्ट्स लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. वो इस नए वैरिएंट के बारे में हर छोटी-छोटी जानकारियां लोगों तक पहुंचा रहे हैं ताकि लोग समय रहते सावधान हो सकें. डॉक्टर्स ओमिक्रॉन के व्यवहार पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और इस नए खतरे को लेकर ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटा रहे हैं.  मेदांता अस्पताल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर अरविंद कुमार ने AIR के साथ खास बातचीत में ओमिक्रॉन से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए हैं.

ओमिक्रॉन का असर सबसे ज्यादा शरीर के इस हिस्से पर- डॉक्टर अरविंद ने कहा, 'अभी तक ये देखने में आया है कि ओमिक्रॉन की वजह से बहुत हल्की बीमारी हो रही है. इनकी वजह से फेफड़ों में पैचेज भले हो रहे हों लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हो रहा है. हालांकि, ये शुरुआती डेटा है और हमें ये देखने के लिए इंतजार करना होगा कि भारी संख्या में केसेज आने पर भी ये हल्की ही बीमारी रहने वाली है या नहीं. डेल्टा में भी शुरू-शुरू में इतने गंभीर मामले सामने नहीं आए थे लेकिन जब केसेज बढ़ गए तब इनकी गंभीरता उभर कर सामने आई.'

ओमिक्रॉन के मरीजों के ऑक्सीजन मात्रा कैसी है- डॉक्टर अरविंद का कहना है कि ओमिक्रॉन के बहुत कम मरीजों में ऑक्सीजन का सैचुरेशन लेवल कम पाया गया है. शुरू में कहा जा रहा था कि इसका बिल्कुल भी असर नहीं है लेकिन इंग्लैंड में जब पहली मौत की खबर सामने आई तो हर कोई सावधान हो गया. हमारे देश में अब तक जितने मामले आए हैं उनमें बहुत कम संख्या में ऑक्सीजन लेवल कम होने की बात सामने आई है.

ज्यादातर केसेज माइल्ड हैं जिन्हें घर पर ही मैनेज किया जा रहा है. अगर लोग अस्पताल जा भी रहे हैं तो एक-दो दिन में ठीक होकर घर वापस आ जा रहे हैं. हालांकि, ये शुरुआती समय है और अभी भी हमें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. इसको माइल्ड डिजीज समझकर हल्के में लेने की गलती ना करें.

अनवैक्सीनेटेड या फिर एक डोज लगवाने वालों में स्थिति कितनी गंभीर- डॉक्टर अरविंद का कहना है कि जब हम वैक्सीन की पहली डोज लगवाते हैं तो शरीर में इम्यूनिटी बननी शुरू हो जाती है. कुछ एंटीबॉडीज बनती हैं और हमारी कुछ सेल्स एक्टिव हो जाती हैं जिसको सेल मीडिएटेड इम्यूनिटी (cell mediated immunity) भी कहते हैं.  उन्होंने कहा, 'जब हम सीमित सीमा के बाद दूसरी डोज लगवाते हैं तो उससे एंडीबॉडीज का लेवल और ज्यादा बढ़ जाता है. दूसरी डोज के दो हफ्ते बाद व्यक्ति फुली वैक्सीनेटेड (fully vaccinated) माना जाता है. एक डोज लगवाने वाले लोगों का प्रोटेक्शन लेवल कहीं कम होता है, लेकिन वो उन लोगों से थोड़ा बेहतर होते हैं जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है. पूरा प्रोटेक्शन दूसरी डोज के बाद ही मिलता है.'

 

लेबल:

Omicron in Mumbai: मुंबई में नए साल के जश्न में भंग, धारा 144 लागू, 7 जनवरी तक कोई पार्टी नहीं होगी

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक धारा 144 लागू
  • बार-रेस्टोरेंट-पब में कोई पार्टी नहीं होगी

Coronavirus Omicron in Mumbai: कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अब डराना शुरू कर दिया है. ओमिक्रॉन के चलते देश में तीसरी लहर की आहट भी शुरू हो गई है. मुंबई में बीते दिन कोरोना के 2,510 नए मामले सामने आए. इसे देखते हुए अब प्रशासन ने मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है. मुंबई में 7 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी. इसके साथ ही नए साल के जश्न मनाने पर भी रोक लगा दी गई है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रशासन ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक मुंबई में धारा 144 लगा दी है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने पर भी रोक रहेगी. रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिजॉर्ट और क्लब में 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक कोई पार्टी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-- Omicron in India: ओमिक्रॉन पर राहत भरी खबर, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला कोरोना वायरस के नए रूप का तोड़

मुंबई में अचानक से बढ़े कोरोना के मामले

मुंबई में कोरोना के मामलों में अचानक से तेजी आ गई है. बुधवार को यहां कोरोना के 2,510 नए मामले सामने आए. जबकि, मंगलवार को 1,377 केस आए थे. बुधवार को एक मरीज की मौत भी हुई और 251 मरीज ठीक हुए. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट खतरनाक तरीके से बढ़ रही है. अभी पॉजिटिविटी रेट 4% है और अगर ये 5% तक जाता है तो दिल्ली की तरह ही यहां भी पाबंदियां लगा दी जाएंगी. लोगों को बढ़ते मामलों को देखना होगा और शादी समारोह में भीड़ बढ़ाने से रोकना होगा.

बुधवार को ही सरकार ने नई कोविड गाइडलाइंस (Covid Guidelines) भी जारी कीं. इसके तहत नए साल को लेकर कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी गईं हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, हॉल या रेस्टोरेंट जैसी बंद जगहों पर 50% और खुली जगहों पर 25% सिटिंग कैपेसिटी को ही अलाउ किया जाएगा. पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ज्यादातर को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुंबई में मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है. मुंबई के डी वार्ड में पिछले एक हफ्ते में 354 मामले सामने आए. इनमें से सिर्फ 14 लोगों को ही एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि, एक चिंता की बात ये है कि 354 मरीजों में से 75 फीसदी ऐसे थे जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी.

लेबल:

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

अकील राणा जी के निवास पर कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव का किया गया स्वागत

अकील राणा;  आज मेरे निवास ‌सुजडू चुंगी आई टी आई के सामने मेरठ‌रोड‌ पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर जी का स्वागत किया गया। वारिस राणा खिलाफत चौधरी असजद एडवोकेट मीरापुर सूफ़ी वहाब शेखर जोशी अजय भारद्वाज पवन गिरी सम्भावित प्रत्यासी ‌शहर अमान राणा अज़ान राणा तौहीद फुरकान लीला शकील एस के राणा खिलाफत काला आजाद सीमली  मोनू‌ लछेडा सरताज चौधरी नवाब चौधरी पाईया  मेहराज डा अंजुम हारून ठेकेदार सादाब राणा आफताब सैफी नफीस सैफी    आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी का धन्यवाद।

लेबल:

झांसी रेलवे स्टेशन बन गया वीरांगना लक्ष्मीबाई....यूपी सरकार ने बदला एक और नाम

यूपी सरकार ने एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है.अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रख दिया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश जारी कर दिया गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि तीन महीने पहले गृह मंत्रालय को ये प्रस्ताव दिया गया था कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए. अब उसी प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया है. रेलवे स्टेशन का कोड भी अब बदल दिया जाएगा. सरकार की तरफ ये तर्क दिया जा रहा है कि स्टेशन का नाम बदलने से भी क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. बुंदेलखंड इलाके में भी इसका लाभ देखने को मिल सकता है.

वैसे राज्य सरकार ने कई मौकों पर ये स्पष्ट किया है कि जरूरत के हिसाब से नाम बदले जाएंगे. इससे पहले योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में फैजाबाद को अयोध्या, इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीन दयाल उपाध्याय नगर बना दिया गया है. इस बार फर्क ये रहा है कि सरकार ने शहर की जगह किसी रेलवे स्टेशन का नामकरण कर दिया है. चुनावी मौसम में सरकार का ये फैसला काफी अहम माना जा रहा है. 

इस सब के अलावा अब यूपी में शिक्षा आयोग ने कई मशहूर शायरों के नामों को बदलकर प्रयागराज के नाम पर कर दिया है. उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी का नाम बदलकर 'अकबर प्रयागराजी' कर दिया. साथ ही, तेग इलाहाबादी का भी नया नामकरण करके तेग प्रयागराज और राशिद इलाहाबादी को राशिद प्रयागराज कर दिया गया. लेकिन बाद में जब इस फैसले पर विवाद बढ़ा तो आयोग ने आगे आकर सफाई दी कि उनकी साइट को हैक कर लिया गया था.

लेबल:

झारखंड में 25 रुपये सस्ता होगा Petrol-Diesel, BPL कोटा में आने वाले लोगों के लिए CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

झारखंड में पेट्रोल और डीजल नए साल में 25 रुपये तक सस्ता मिलेगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन ने यह ऐलान किया है.

Breaking News

झारखंड में पेट्रोल और डीजल नए साल में 25 रुपये तक सस्ता मिलेगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन ने यह ऐलान किया है. लेकिन इस सस्ते पेट्रोल-डीजल का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन ने बताया है कि 26 जनवरी से झारखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल और डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा.

लेबल:

Arjun Kapoor Corona Positive: अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव, मलाइका का भी होगा टेस्ट

स्टोरी हाइलाइट्स

  • अर्जुन-अंशुला हुए कोरोना पॉज‍िट‍िव
  • कुछ दिन पहले क्रिसमस पार्टी में हुए थे
  • मलाइका का भी होगा कोरोना टेस्ट

कोरोना का संक्रमण बॉलीवुड तक पहुंच गया है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों क्वारनटीन हो गए हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है.

क्रिसमस पार्टी में मलाइका-अमृता संग शामिल हुए थे अर्जुन 

अर्जुन कपूर हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर क्रिसमस पार्टी मनाने गए थे. इस पार्टी में मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा और करीना  कपूर भी शामिल थीं. दोनों ही सेलेब्स क्रिसमस से कुछ दिन पहले ही कोरोना न‍िगेट‍िव हुई थीं. ऐसे में संभावना है कि अर्जुन पार्टी में संक्रमित हुए हैं.  

'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo की सेहत में सुधार, एक्सीडेंट के कई घंटों बाद आया होश, खतरे से बाहर

दूसरी ओर रिया कपूर और करण बूलानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जब करीना और अमृता के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर आई थी, तब रिया कपूर का नाम भी चर्चा में था. दरअसल, रिया ने अपने घर एक गेट-टुगेदर पार्टी रखी थी, जिसके बाद सेलेब्स के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला शुरू हुआ. उस वक्त रिया ने अपना टेस्ट करवाया और वे निगेट‍िव आईं थी. मलाइका ने भी एहतियातन अपना टेस्ट करवाया. पिछली बार कोरोना से बचने के बाद, इस बार रिया भी कोरोना से नहीं बच पाई हैं. 

अर्जुन दूसरी बार हुए हैं कोरोना पॉज‍िट‍िव 

अर्जुन के लिए कोरोना से यह दूसरी जंग है. वे पिछले साल सितंबर 2020 में भी कोरोना पॉज‍िट‍िव हुए थे. उस वक्त एक्टर ने ऑफ‍िश‍ियल स्टेटमेंट जारी कर कोरोना से अपनी लड़ाई का ब्यौरा दिया था. 

Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पूछा- लड़का होगा या लड़की? सेलेब्स ने दिया ये जवाब

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर बीटाउन के मोस्ट एडोरेबल सिबल‍िंग्स हैं. दोनों भाई-बहन एक-दूसरे के हर सुख-दुख में साथ देते नजर आए हैं. अब दोनों साथ में कोरोना पॉज‍िट‍िव भी पाए गए हैं. 

लेबल:

Omicron in Delhi: बंदिशें शुरू...मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें, परेशान यात्री बोले- बंद ही कर दो...

स्टोरी हाइलाइट्स

  • दिल्ली मेट्रो के लिए नई गाइडलाइंस जारी
  • विभिन्न मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी लाइनें

Delhi Metro Today News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के खतरे को देखते हुए येलो अलर्ट (Delhi Yellow Alert) लागू कर दिया गया, जिसके बाद मेट्रो समेत अन्य सेवाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लग गए. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Guidelines) में कुल क्षमता से 50 फीसदी यात्रियों को सवारी करने की अनुमति दी गई है, जबकि कोई भी यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेगा. मेट्रो में सीमित यात्री संख्या के बाद स्टेशनों के बाहर लंबी कतारें लग गईं. मालूम हो कि दिल्ली-एनसीआर में काम करने वाले बड़ी संख्या में यात्री मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करते हैं.

मेट्रो सेवा में कई तरह की पाबंदियां लागू होने की वजह से राजधानी में यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. बुधवार सुबह लोग दफ्तर जाने के लिए जब मेट्रो स्टेशन पहुंचे, तब उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ा. इसकी वजह से लोगों का बहुत समय भी बर्बाद हुआ. परेशान लोगों ने यहां तक कह दिया कि इससे बढ़िया तो मेट्रो सेवा को बंद कर दिया जाना चाहिए. 

मेट्रो स्टेशन के बाहर लगी लंबी कतारें
दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों के बाहर बुधवार सुबह एक जैसा ही हाल दिखाई दिया. स्टेशन के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. दफ्तर जा रहे लोगों को लाइनों में घंटेभर से ज्यादा समय तक खड़ा रहना पड़ा. इससे उन्हें दफ्तर पहुंचने में तो देरी हुई ही, साथ ही कई और तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ा. लोगों की शिकायत रही कि कई लोगों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा नहीं है और इस वजह से उन्हें मेट्रो की सेवाओं को लेना ही पड़ेगा. इससे उनका काफी समय बर्बाद हो रहा है.

Delhi Metro

यात्री बोलीं- पता नहीं कब पहुंचूंगी ऑफिस...
मेट्रो स्टेशन के बाहर लाइन में लगीं ज्योति हौजखास में एक इंस्टीट्यूट में काम करती हैं. उन्होंने अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं रोजाना एक घंटे में दफ्तर पहुंच जाती हूं, ले कन आज आधे घंटे से लाइन में ही खड़ी हुई हूं. ऐसे पता नहीं कितने बजे तक ऑफिस पहुंचूंगी. वहीं, नोएडा के सेक्टर-52 में काम करने वाले मुकेश ने बताया कि इससे अच्छा तो मेट्रो को ही बंद कर दिया जाए. वैसे ही समय काफी बर्बाद हो रहा. उधर, पेशे से इंजीनियर और नोएडा सेक्टर-62 में काम करने वाले आशुतोष ने कहा, ''मेट्रो की लाइन परेशान करने वाली है, लेकिन वर्क फ्रॉम होम से बेहतर है. वर्क फ्रॉम होम में तो आधी सैलरी ही मिलती है.''

Delhi Metro Line

दिल्ली में येलो अलर्ट पर जारी हुईं मेट्रो की गाइडलाइंस
दिल्ली में कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. डीएमआरसी ने मेट्रो को लेकर जानकारी दी कि कोरोना वायरस के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर ट्रेनों में 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ यात्रा की अनुमति होगी. किसी भी यात्री को खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए एंट्री गेटों की संख्या को भी सीमित किया जाएगा.


लेबल:

कांग्रेस छोड़कर BJP में क्यों शामिल हो रहे हैं कैप्टन अमरिंदर के वफादार?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पंजाब में कैप्टन के करीबी कांग्रेस विधायक बीजेपी में हो रहे शामिल
  • बीजेपी के साथ मिलकर पंजाब चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब में कांग्रेस के तीन मौजूदा विधायक राणा गुरमीत सोढ़ी, फतेह जंग बाजवा और बलविंदर सिंह लाडी हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं .अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन विधायकों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) में शामिल होने की जगह बीजेपी को क्यों चुना.

गुरु हर सहाय के मौजूदा कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी 21 दिसंबर को बीजेपी में शामिल हो गए जबकि वो कैप्टन अमरिंदर के वफादार रहे हैं और उनके कैबिनेट में खेल मंत्री थे. कैप्टन के इस्तीफा देने के बाद उन्हें कैबिनेट से हटा दिया गया था.

दिलचस्प बात यह है कि सोढ़ी ने कैप्टन गुट में होने के बाद भी पीएलसी में शामिल होने पर विचार नहीं किया. श्री हरगोबिंदपुर के मौजूदा विधायक बलविंदर सिंह लड्डी और कादियान से कांग्रेस के मौजूदा विधायक फतेह जंग बाजवा सहित कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है.

कांग्रेस के मौजूदा विधायक क्यों छोड़ रहे हाथ का साथ?

कयास लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भविष्य में अपनी पार्टी पीएलसी का बीजेपी में विलय कर सकते हैं. उनके करीबी नेताओं का बीजेपी में शामिल होना कैप्टन के विलय की नीति और भविष्य की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा हो सकता है.

हालांकि पंजाब लोक कांग्रेस के प्रवक्ता प्रिंस खुल्लर ने इन अटकलों का खंडन किया और दावा किया कि ये नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह से सलाह लेने के बाद बीजेपी में शामिल हुए हैं.

पंजाब लोक कांग्रेस द्वारा बताया गया एक और कारण यह है कि गठबंधन में शामिल होने वाले और पारंपरिक बीजेपी के गढ़ वाले निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता बीजेपी में शामिल होंगे तो इससे पार्टी अपने पारंपरिक वोट बैंक को बरकरार रख सकेगी.

प्रिंस खुल्लर ने यह भी कहा कि चूंकि राणा गुरमीत सोढ़ी फिरोजपुर शहर से चुनाव लड़ना चाहते थे और फतेह जंग बाजवा भी हिंदू बेल्ट से संबंधित हैं, इसलिए ये बीजेपी की पारंपरिक सीट हैं, इसलिए वे बीजेपी में शामिल हो गए.

बाजवा कैप्टन अमरिंदर सिंह के भी करीबी रहे हैं जिन्होंने उन्हें पहले पार्टी का टिकट दिलाने में मदद की थी. एक अन्य मौजूदा कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह लड्डी, जिन्होंने श्री हरगोबिंदपुर से अपना पिछला चुनाव लड़ा था वो भी कैप्टन के वफादार माने जाते हैं वो कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह के करीबी रहे हैं.

खुल्लर ने कहा, "गठबंधन सहयोगी बीजेपी, पीएलसी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के बीच एक समझ ये है कि उम्मीदवारों के चयन के लिए प्राथमिक मानदंड उनकी जीत होगी. टिकट तय करते समय गठबंधन सहयोगियों के पारंपरिक वोट बैंक को भी ध्यान में रखा जाएगा." 

सीट बंटवारे के तरीकों पर काम कर रहा बीजेपी गठबंधन

बीजेपी पठानकोट, भोआ, दीनानगर, जालंधर उत्तर, जालंधर सेंट्रल, मुकेरियां, दसूया, आनंदपुर साहिब, होशियारपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर शहर, अबोहर, फाजिल्का, फगवाड़ा और सुजानपुर सहित 23 शहरी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

जब बीजेपी और अकाली दल गठबंधन के सहयोगी थे तो बीजेपी ने शहरी इलाकों से चुनाव लड़ा और ग्रामीण इलाकों में अकाली दल का पारंपरिक वोट बैंक था.

हालांकि पीएलसी, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नेतृत्व वाले मोर्चे ने अभी तक सीटों के बंटवारे को तय नहीं किया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल सयुंक्त ग्रामीण सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.


लेबल:

गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादों को शहीदी दिवस पर याद किया

गुरुद्वारा सिंह सभा मीरापुर में गुरु गोविन्द सिंह के छोटे साहिबजादों का शहीदी दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया।इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने साहिबजादों के बलिदान की कहानी सुनाई और गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ।

मंगलवार को गुरुद्वारा सिंह सभा मीरापुर में सिखों के दसवें गुरु श्री गोविन्द सिंह के छोटे साहिबजादा जोरावर सिंह व साहिबजादा फतेह सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। इस दौरान गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन का आयोजन हुआ तथा नन्हें मुन्हे बच्चों ने छोटे साहिबजादों के बलिदान की अमर गाथा सुनाई जिससे मौजूद संगत भावुक हो गई।ज्ञानी राजिंदर सिंह ने संगत को न उड़ी की दादिये शब्द पढ़ा और संगत को शहीदी दिवस के बारे में बताया। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरता गया। भाई रणजीत सिंह ने शब्द गायन किया। इस दौरान मुख्यरूप से स. सुरेन्द्र सिंह दुआ, स. सतनाम सिंह,स. अमरजीत सिंह,स. गुरभेज सिंह हैप्पी,सर्वजीत सिंह,बलजीत दुआ,आदि मौजूद रहे।

लेबल:

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

CORONA: 24 घंटे में दिल्ली में 500 के करीब केस, मुंबई में 1300 से ज्यादा पॉजिटिव

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 24 घंटे के भीतर दिल्ली में 500 के करीब कोरोना केस
  • मुंबई में 1300 से ज्यादा पॉजिटिव मिले

राजधानी दिल्ली में कोरोना ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में 496 नए मामले सामने आ गए हैं. कई महीनों बाद दिल्ली में मामले भी ज्यादा आ रहे हैं और संक्रमण दर में भी इजाफा हो गया है. कल राजधानी में 331 मामले सामने आए थे, लेकिन अब वो रिकॉर्ड भी तोड़ दिया गया है. इस समय संक्रिय मरीजों की संख्या 1612 पहुंच गई है.

दिल्ली में कोरोना ऑउट ऑफ कंट्रोल

बढ़ते मामले की वजह से अब दिल्ली में कई पाबंदियां भी लगा दी गई हैं. इस समय राजधानी में येलो अलर्ट जारी है. इस अलर्ट की वजह से दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, स्पा बंद कर दिए गए हैं. रेस्टोरेंट भी पचास प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे. 

सीएम केजरीवाल ने आज अपने संबोधन में भी कहा है कि दिल्ली की कोरोना स्थिति पर उनकी पैनी नजर है और बदलती स्थिति को देखते हुए ही पाबंदियों पर फैसला लिया जाएगा. अभी के लिए रोज राजधानी में कोरोना मामलों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. चिंता की बात ये भी है कि अब ओमिक्रॉन के मामले भी तेज गति से बढ़ने लगे हैं. इस समय दिल्ली में ओमिक्रॉन के 165 मामले सामने आ चुके हैं.

दूसरे राज्यों का क्या है हाल?

दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना बेकाबू हो गया है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1377 नए मामले सामने आए हैं. पिछले कई दिनों से हजार से कम मामले दर्ज करने वाली मुंबई ने अब फिर वो आंकड़ा पार दिया है. बढ़ते मामलों के अलावा एक शख्स ने 24 घंटे के अंदर दम भी तोड़ दिया है. दूसरे राज्यों में भी मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. तमिलनाडु में आज 619 केस दर्ज किए गए हैं और 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. 

अब यूपी में भी कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 80 मामले सामने आ गए हैं, ये कई महीनों बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. यूपी के अलावा राजस्थान में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज अकेले जयपुर में 75 नए मामले सामने आ गए हैं. दक्षिण भारत में केरल की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. वहां पर कोविड के 2474 मामले सामने आ गए हैं. इसमें सात मरीज तो ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं.

लेबल:

मुजफ्फरनगर : नकली शराब की बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को पुलिस ने नकली शराब की बोतलों की ब्रांडेड शराब जैसी पैकिंग कर बिक्री करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस संबंध में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संवाददाताओं से कहा कि गिरोह मुजफ्फरनगर तथा आसपास के इलाकों समेत अलीगढ़ और हरिद्वार में भी सक्रिय था। यादव ने कहा कि आरोपियों के कारण सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा था। 

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग खतौली में छापेमारी की गई। पुलिस के अनुसार, छापेमारी में एक लाख से ज्यादा बोतल के ढक्कन और शराब के महंगे ब्रांड के रैपर, बार कोड और होलोग्राम समेत 6,281 बोतल बरामद की गई। पुलिस ने कहा कि सात बाइक और दो कार भी जब्त की गई। उन्होंने कहा कि गिरोह खतौली में भी सरकारी लाइसेंस वाली दुकानों पर नकली शराब की आपूर्ति कर रहा था। एसएसपी ने कहा कि गिरोह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी शराब की आपूर्ति करने की योजना बना रहा था।

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि एडीजी (मेरठ जोन) राजीव सभरवाल ने आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस दल को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। गिरोह के सरगना नरेश करनावल को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। 

लेबल:

अखिलेश ने पूछा- इत्र व्यापारी के पास पैसा कहां से आया, मोदी-शाह का जवाब- आपका ही है...

स्टोरी हाइलाइट्स

  • अखिलेश यादव को अमित शाह ने दिया जवाब
  • अमित शाह ने कहा, कानपुर में बरामद हुआ पैसा सपा का है

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद होने के बाद यूपी चुनाव से ठीक पहले राजनीति गरमा गयी है. भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद अखिलेश यादव ने सरकार से सवाल पूछा था कि बरामद हुआ पैसा किसका है. सवाल पूछने पर पहले तो गृह मंत्री अमित शाह और अब कानपुर में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जवाब दिया है.

बीजेपी के दोनों शीर्ष नेताओं ने कहा कि यह पैसा समाजवादी पार्टी का ही है. इससे पहले सीएम योगी भी बरामद हुए पैसों को पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का बदबू बता चुके हैं.

PM मोदी बोले- नोटों का पहाड़ सबने देखा

दरअसल अखिलेश यादव ने पूछा था कि छापेमारी में बरामद 194 करोड़ रुपये आखिर किसका है, सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. इसी का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कानपुर की रैली में कहा, बीते दिनों जो बक्से भर-भरकर नोट मिला है, ये लोग उसमें भी कहेंगे कि यह भी बीजेपी ने किया है.

उन्होंने कहा, 'पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार का जो इत्र छिड़क रखा था, वह सबके सामने आ गया है. लेकिन अब वो मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं और इसका क्रेडिट नहीं ले रहे. पीएम ने कहा कि नोटों का जो पहाड़ सबने देखा, यही उनकी (सपा) उपलब्धि है.'

पकड़ा गया पैसा समाजवादी पार्टी का: अमित शाह

सरकार से अखिलेश के जवाब मांगने पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी हरदोई में एक जनसभा के दौरान पलटवार किया है. उन्होंने कहा, आज उन्हें जवाब देते नहीं बन रहा क्योंकि ये पैसा समाजवादी पार्टी के इत्र बनाने वाले के यहां से निकला है.

अमित शाह ने कहा, 'अखिलेश जी हमें डराने की कोशिश न करो, हमने कालेधन को सामाप्त करने की बात की. आज रेड हो रही है तो उन्हें बेचैनी हो रही है, समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से ढाई सौ करोड़ रुपये निकले हैं.

अखिलेश ने पूछा था... किसका है पैसा

बता दें कि अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान राज्य में लगातार हो रही छापेमारी को लेकर निशाना साधते हुए पूछा था कि कानपुर में बरामद 194 करोड़ रुपये किसका है? सरकार को जवाब देना चाहिए, नोटबंदी पूरी तरह विफल रहा है.

इससे पहले इत्र कारोबारी के घर से बरामद पैसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा था.

सीएम योगी बरामद पैसों को बता चुके हैं भ्रष्टाचार का बदबू

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मिली करोड़ों की नकदी का जिक्र करते हुए योगी ने कहा था, 'सपा से जुड़ा एक शख्स 'समाजवादी इत्र' की बात करता था, जिस पर हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि ये कोई परफ्यूम नहीं, बल्कि 'समाजवादी बदबू' है. आज उनकी दीवारों और घरों से 257 करोड़ रुपये और कई किलो सोना-चांदी मिला है. यह पैसा गरीबों का है, जिसे सरकार के संरक्षण में लूटा गया.  "यह 'समाजवादी इत्र' नहीं, 'समाजवादी बदबू' है, जो प्रदेश में फैलाई जा रही है".


लेबल:

तमंचा फैक्ट्री चलाते दबोचा

बुढ़ाना पुलिस ने गांव जोला से परसौली जाने वाले कच्चे रास्ते पर जंगल में फैक्ट्री चलाते हुए गांव मंदवाड़ा निवासी फरमान को दबोच लिया। जिसके कब्जे से नो बने तमंचे व भारी मात्रा में अध-बने तमंचे व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। एसपी देहात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तो अवैध शस्त्र नही बनाए जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है। किन लोगों को हथियार सप्लाई किए गए, इसकी भी जांच की जा रही है।

लेबल:

यूपी: 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का आरोप क्यों लगा रहे हैं अभ्यर्थी? समझें

उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी सड़क पर हैं. लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास से लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री के घर तक अभ्यर्थी हर रोज प्रदर्शन कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इन अभ्यर्थियों की मांग क्या है और यह ओबीसी-एससी वर्ग की आरक्षित सीटों पर आरक्षण में घोटाले का दावा क्यों कर रहे हैं.

आसान शब्दों में समझें पूरी सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया- 

उत्तर प्रदेश में जब अखिलेश सरकार थी, तब 1 लाख 37 हजार शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के रूप में समायोजित कर दिया गया था. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और समायोजन को रद्द कर दिया गया. यानी अखिलेश सरकार ने जिन शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक बना दिया था, वह फिर से शिक्षामित्र बन गए.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 1 लाख 37 हजार पदों पर भर्ती का आदेश योगी सरकार को दिया. योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम एक साथ इतने पद नहीं भर सकते हैं. फिर सुप्रीम कोर्ट ने दो चरण में सभी पदों को भरने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद योगी सरकार ने 2018 में 68500 पदों के लिए वैकेंसी निकाली.

आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का दावा है कि सहायक शिक्षक भर्ती की पहली किस्त (68500 पदों) में 22 हजार से अधिक पद रिक्त रह गए थे. हालांकि इस भर्ती के दौरान आरक्षण को लेकर सवाल नहीं उठ रहे हैं. यानी अभ्यर्थियों का कहना है कि 68500 शिक्षकों की जो वैकेंसी निकाली गई थी, वह आरक्षण के पैरामीटर पर सही है.

कहां से शुरू हुआ विवाद?

अब बात करते हैं 69 हजार शिक्षक भर्ती की. 1.37 लाख शिक्षकों की भर्ती की दूसरे किस्त में सरकार ने 69 हजार वैकेंसी निकाली. 6 जनवरी 2019 को इस भर्ती के लिए परीक्षा हुई. इस भर्ती के लिए अनारक्षित की कटऑफ 67.11 फीसदी और ओबीसी की कटऑफ 66.73 फीसदी थी. इस भर्ती के तहत अब तक करीब 68 हजार लोगों को नौकरी मिल चुकी है.

अब सवाल उठता है कि 69 हजार भर्ती में कथित आरक्षण घोटाले की बात कहां से आई? इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है- बेसिक शिक्षा नियमावली 1981. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि इस नियमावली में साफ है कि कोई ओबीसी वर्ग का अभ्यर्थी अगर अनारक्षित श्रेणी के कटऑफ से अधिक नंबर पाता है तो उसे ओबीसी कोटे से नहीं बल्कि अनारक्षित श्रेणी में नौकरी मिलेगी. यानी वह आरक्षण के दायरे में नहीं गिना जाएगा.

क्यों आरक्षण घोटाले का लग रहा है आरोप?

यहीं से 69 हजार शिक्षक भर्ती का पेंच उलझ जाता है. दरअसल, आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का दावा है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% की जगह मात्र 3.86% आरक्षण मिला यानी ओबीसी वर्ग को 18598 सीट में से मात्र 2637 सीट मिली हैं. जबकि सरकार का कहना कि करीब 31 हजार ओबीसी वर्ग के लोगों की नियुक्ति की गई है. 

सरकार के इस बयान पर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा नियमावली-1981 का तथा आरक्षण नियमावली 1994 का हवाला देते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग के जिन 31 हजार लोगों को नियुक्ति दी गई है, उनमें से करीब 29 हजार अनारक्षित कोटे से सीट पाने के हकदार थे. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें 29 हजार ओबीसी वर्ग के लोगों को आरक्षण के दायरे में जोड़ना ही नहीं चाहिए. 

ठीक इसी तरह अभ्यर्थियों का आरोप है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में से एससी वर्ग को भी 21% की जगह मात्र 16.6% आरक्षण मिला. अभ्यर्थियों का दावा है कि 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में करीब 19 हजार सीटों का घोटाला हुआ. इसको लेकर वह कोर्ट भी गए और राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग में भी शिकायत की.

सरकार के नए फरमान का अभ्यर्थी कर रहे हैं विरोध

कई महीनों से लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सरकार ने पहले आरक्षण घोटाले के आरोपों से इनकार किया, लेकिन हाल में ही 6 हजार पदों पर आरक्षित वर्ग के लोगों को भर्ती करने का फरमान जारी किया. इसके साथ ही 17 हजार नई भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया है.

सरकार के मुताबिक, 1.37 हजार वैकेंसी में जितनी सीटें रिक्त रह गई थीं. यानी 68500 और 69000 की जो दो भर्तियों में सीटें रिक्त रह गई थीं, उनमें 6 हजार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को दी जाएगी और 17 हजार नई वैकेंसी निकाली जाएगी. सरकार के इस कदम का भी अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि दोनों भर्तियों में करीब 29 हजार रिक्त हैं.

सरकार ने क्या कहा?

बीते दिनों बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने ऐलान किया था कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की प्रक्रिया में विसंगति से प्रभावित आरक्षित वर्ग के लगभग 6000 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी तथा इसके अतिरिक्त 17000 रिक्त पदों पर नयी भर्ती होगी. 

अभ्यर्थियों की मांग क्या है?

इसके अलावा अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने 6 हजार सीटों का आरक्षण घोटाला मान लिया है, तभी वह आरक्षित वर्ग के लोगों की भर्ती कर रहे हैं, लेकिन यह घोटाला 19 हजार सीटों का है, ऐसे में हमें यह 6 हजार सीटें नहीं चाहिए, बल्कि अनारक्षित की कट ऑफ 67.11 के नीचे  ओबीसी को 27%  (18598 सीट ) तथा एससी वर्ग को 21%  (14490 सीट)  का कोटा पूरा किया जाए.

ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का स्पष्ट रूप से कहना है कि उन्हें 6000 सीट नहीं चाहिए बल्कि सरकार को चाहिए कि 6000 की सीट की जगह आरक्षित वर्ग की 19000 से अधिक सीटों पर  जो घोटाला हुआ है वह सभी सीट उन्हें उन्हें वापस दी जाए , यदि उन्हें उनकी सीट वापस नहीं दी जाती है तो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन निरंतर चलता रहेगा और वह जब तक अपने घर वापस नहीं जाएंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता.

इस पूरे मामले में आजतक से बात करते हुए आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी राजेश चौधरी का कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में जिन करीब 19 हजार लोगों की नियुक्ति बेसिक शिक्षा नियमावली-1981 तथा आरक्षण नियमावली 1994 का उल्लंघन करके हुई है, वह सभी पद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को वापस किए जाएं और उन पदों पर ओबीसी और एससी आरक्षण के हिसाब से भर्ती की जाए.

लेबल:

Omicron संकट के बीच दो नई वैक्सीन को मिली भारत में मंजूरी, Molnupiravir दवा के इस्तेमाल को भी हरी झंडी

स्टोरी हाइलाइट्स

  • भारत में कोरोना की दो और वैक्सीन को मंजूरी
  • कोरोना की दवा Malnupiravir को भी मंजूरी
  • कोर्बीवैक्स और कोवोवैक्स के इमरजेंसी यूज को मंजूरी

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में और तेजी लाने के लिए दो और वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही एक दवा के इस्तेमाल को भी हरी झंडी दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बात की जानकारी दी.

केंद्र सरकार ने ये कदम ऐसे वक्त में उठाया है जब देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने कोरोना की दो वैक्सीन कोवोवैक्स और कोर्बीवैक्स के साथ-साथ एंटी वायरल दवा Molnupiravir के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें-- PM मोदी का प्रशंसक हूं, लेकिन बच्चों को वैक्सीन देना 'अवैज्ञानिक', AIIMS के महामारी विशेषज्ञ का बयान

ड्रग्स कंट्रोलर ने सोमवार को जिन दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है, उनमें पहली वैक्सीन कोर्बीवैक्स (Corbevax) है, जिसे हैदराबाद की फार्मा कंपनी Biological-E बनाया है. कोरोना के खिलाफ ये तीसरी स्वदेशी वैक्सीन है. वहीं, दूसरी वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) है जिसे पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रही है. कोवोवैक्स को अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स ने बनाया है, जिसका मैनुफैक्चर सीरम कर रही है.

जबकि, कोरोना की दवा Molnupiravir को देश की 13 कंपनियां बनाएंगी, जिसके इस्तेमाल कोरोना के वयस्क मरीजों पर किया जाएगा. इसे अभी उन्हीं मरीजों पर इस्तेमाल किया जाएगा जिन्हें ज्यादा खतरा होगा.

सरकार के इस फैसले का सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने स्वागत किया. उन्होंने बताया कि क्लीनिकल ट्रायल में कोरोना के खिलाफ कोवोवैक्स की एफिकेसी 90 फीसदी से ज्यादा रही है.

भारत में अब तक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, रूस की स्पुतनिक-वी, जायडस कैडिला की जायकोव-डी, बायोलॉजिकल-ई की कोर्बीवैक्स और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवोवैक्स के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/coronavirus/positive-news-on-corona-virus/story/coronavirus-vaccine-corbevax-covovax-molnupiravir-emergency-approval-mansukh-mandaviya-ntc-1381976-2021-12-28?utm_source=rssfeed

लेबल:

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट

माध्यमिक शिक्षा विभाग वर्ष 2020 परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मेधावी को एक टैबलेट, 21 हजार की धनराशि का चैक देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

सोमवार को लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का शुभारंभ डीएम चन्द्रभूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, विधायक खतौली विक्रम सैनी, चेयरमैन अंजु अग्रवाल व डीआईओएस गजेन्द्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। सम्मान समारोह में सीबीएसई बोर्ड के छात्र आदित्य ऐरन को हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2020 में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने के लिए एक लाख रुपये व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।

यूपी बोर्ड के देव कुमार, छवि, अभिषेक, जयंत, वैभव शर्मा, अजय कुमार शर्मा, नीतू, हिमानी शर्मा, हर्षिता आर्य, मनीष कुमार, अथर्व गुप्ता, तनु पंवार, सम्भव शर्मा, नेहा को हाईस्कूल 2020 परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। शुभांजलि शर्मा, विपुल कुमार, आकाश शर्मा, श्रीकांत कपासिया, शाहिन, सारा, अर्जुन त्यागी, लयेबा, अभिषेक, ऋतिक चौहान को इण्टरमीडिएट परीक्षा 2020 में जिले में उत्कृष्ट स्थान पाने को टैबलेट व 21000 की धनराशि का चेक दिया गया। संचालन प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार ने किया। प्रधानाचार्य फतेह चंद, प्रधानाचार्य ललित मोहन गुप्ता, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, अभिषेक गर्ग, सन्दीप कुमार कौशिक, नेहा शर्मा, सुकवेंद्र कुमार, विजय शर्मा व श्यामवीर शर्मा आदि का सहयोग रहा।

डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने माध्यमिक शिक्षा से सम्बंधित उत्तर प्रदेश की योजनाओं व मेधावी छात्र योजना के बारे मे बताया और उन्होंने उपस्थित बच्चों को प्रेरित किया कि वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए आधुनिक राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें।

लेबल:

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

दलित समाज चुनाव में भाजपा का समर्थन करेगा: कांता कर्दम

भाजपा की राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने कहा कि भाजपा दलित समाज के हितों की रक्षा करने को कृतसंकल्प है और दलित समाज भी चुनाव में भाजपा का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दलित समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों कार्य किए हैं, जो किसी अन्य सरकार में नहीं किए हैं।

शाहपुर कस्बे के एक उत्सव हाल में भाजपाअनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में कांता कर्दम ने कहा कि एससी एक्ट में बदलाव के दौरान जो आंदोलन हुआ था, उस आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को उन्होंने सरकार से वापस लेने की संस्तुति की है। सरकार ने भी मुकदमे वापस लेने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने घोषणा की है जो दलित समाज के बच्चे पैसों के अभाव में पढ़ाई छोड़ देते हैं, उनकी आगे की पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार खर्च वहन करेगी। क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दलित बस्तियों में अनेकों विकास कार्य कराए हैं। सम्मेलन की अध्यक्षता अनुज कुमार व संचालन विजेंद्र पाल ने किया।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-dalit-community-will-support-bjp-in-elections-kanta-kardam-5429640.html

लेबल:

घर से बरामद 200 करोड़ में से एक रुपया भी पीयूष जैन को नहीं मिलेगा वापस? अगर ऐसा हुआ...

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पीयूष जैन के ठिकानों से नकद 200 करोड़ रुपये बरामद
  • आयकर विभाग का पीयूष जैन पर कस सकता है शिकंजा

कानपुर के चर्चित इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के ठिकानों से कैश (Cash) की बरामदगी से अफसरों का माथा ठकना हुआ है. कभी एक छोटे से मकान में रहने वाले पीयूष जैन के पास आज देश से लेकर विदेश तक में संपत्तियां हैं. जांच एजेंसियां जानना चाह रही हैं कि आखिर पीयूष जैन को कैसे इतनी बेतहाशा कमाई हुई. जिससे मकान की दीवारों से लेकर तह-खानों में नोटों को छिपाना पड़ा. 

दरअसल, पीयूष जैन पर कानून का फंदा कस चुका है. तमाम एजेंसियां अब पीयूष जैन के काले खजाने के तार को जोड़ने में लगी हैं. आयकर विभाग (Income Tax) की मानें तो पीयूष जैन ने बड़े स्तर पर कर चोरी की है. इसी वजह से उनके कई ऑफिस, स्टोर और कोल्ड स्टोरेज पर अधिकारियों ने रेड मारी है. कन्नौज में अभी भी जांच चल रही है. 

पीयूष जैन के ठिकानों से 200 करोड़ रुपये बरामद

पीयूष जैन के घर से जो इतनी बड़ी रकम बरामद हुई है, उसका क्या होगा? क्या पीयूष जैन को ये रकम वापस मिलेगी, या फिर पीयूष जैन को टैक्स चोरी के मामले में और रुपये चुकाने होंगे? जानकारी के मुताबिक पीयूष जैन के ठिकानों से नकद 200 करोड़ रुपये और 23 किलो सोना बरामद हुआ है. 

नोटों के बंडल को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं, आखिर कोई इतनी बड़ी रकम घर में कैसे रख सकता है? पीयूष जैन पर अभी जीएसटी की धारा 132A लगाई गई है. लेकिन इसके साथ ही आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय का भी शिकंजा कसने वाला है. 

पीयूष जैन के घर से बरामद अकूत दौलत को लेकर हमने आयकर नियमों के जानकार सौरव कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि जिस तरह से पीयूष जैन की अघोषित संपत्ति का लगातार खुलासा हो रहा है, इससे आयकर विभाग और ईडी को भी जांच में शामिल हो पड़ेगा. 

सौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल पीयूष जैन के घर से जो 200 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, इससे जांच का दायरा बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि पीयूष जैन के पास आय से बहुत ज्यादा संपत्ति है, जो टैक्स चोरी के दायरे में आता है, इसलिए आने वाले दिनों में आयकर विभाग की जांच तेज हो सकती है. 

क्या कहता है आयकर नियम?

आयकर नियम के मुताबिक अघोषित आय पकड़े जाने पर टैक्स के साथ-साथ पेनॉल्टी का भी प्रावधान है. जिसमें टैक्स स्लैब के हिसाब से 300 फीसदी तक टैक्स और पेनॉल्टी लगाया जा सकता है. नियम कहता है कि पीयूष जैन के ठिकानों से बरामद 200 करोड़ रुपये में से उसे कुछ भी वापस मिलना मुश्किल है. ऊपर से और टैक्स भरना पड़ सकता है. 
 
उन्होंने बताया कि अघोषित संपत्ति के मामले में आयकर विभाग द्वारा अधिकतम 33 फीसदी का टैक्स लगता है. जिसमें 3 फीसदी सरचार्ज होता है. उसके बाद 200 फीसदी तक पेनॉल्टी लगाया जा सकता है. इस तरह से देखें तो 200 करोड़ रुपये में 66 करोड़ रुपये टैक्स हो जाएगा और अधिकतम 132 करोड़ रुपये पेनॉल्टी लगाया जा सकता है, जो कुल 198 करोड़ रुपये हो जाता है. यानी 200 करोड़ में से 198 करोड़ रुपये वापस मिलने की उम्मीद नहीं के बराबर है. 

नियम के मुताबिक अगर पकड़ी गई संपत्ति चालू वित्त में अर्जित की गई है तो फिर उसपर कुल 84 फीसदी टैक्स और पेनॉल्टी वसूला जाएगा. लेकिन अगर यह काली कमाई बीते वर्षों की है, तो फिर उसपर 99% तक टैक्स और पेनॉल्टी वसूला जा सकता है. 

ED के निशाने पर भी पीयूष जैन 

इसके अलावा ईडी असेट्स सीज कर सकता है और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money Laundering Act) में पेनॉल्टी लगा सकता है, ऐसे में पीयूष जैन को और टैक्स भरना पड़ सकता है. क्योंकि अवैध संपत्ति के कई दस्तावेज मिले हैं. जांच एजेंसियों को पीयूष जैन के घर से 16 संपत्तियों के कागजात मिले हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि दुबई में खरीदी गई दो प्रॉपर्टी के दस्तावेज छापेमारी में मिले हैं, वही मुंबई में एक प्रॉपर्टी, दिल्ली में दो, कन्नौज में 7 और कानपुर में चार प्रॉपटी से जुड़े कागजात मिले हैं.

हालांकि अगर पीयूष जैन अपनी कमाई का सही सबूत पेश कर देंगे, तो उन्हें राहत मिल सकती है. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर 200 करोड़ रुपये को भूलने के साथ-साथ पीयूष जैन और भी टैक्स चुकाने होंगे. बता दें, कि 50 घंटे से भी ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद रविवार को पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/business/news/story/piyush-jain-raid-cash-gold-seize-gst-income-tax-rules-penalty-tuta-1381648-2021-12-27?utm_source=rssfeed

लेबल:

खालापार में दूसरी शादी कर रहे दूल्हे को पुलिस ने थाने पहुंचाया

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में दूसरी शादी करने आए दूल्हे को पुलिस ने शादी रुकवाते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसकी पत्नी ने शहर कोतवाली पुलिस को शिकायत करते हुए शादी समारोह में पहुंचकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी दूल्हे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली की रहने वाली एक महिला की छह साल पूर्व जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल निवासी मशरुर अब्बास के साथ शादी हुई थी। उसका अपना पति से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते महिला अपने मायके में चली गयी और आरोपी पति के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया। फिलहाल यह मामला दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में चल रहा है। रविवार रात्रि महिला को जानकारी मिली कि उसका पति तलाक दिए बगैर दूसरी शादी शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में कर रहा है। महिला अपने परिजनों के साथ रात्रि में शादी समारोह में पहुंच गयी।


लेबल: